
15/07/2025
धोखरा कर्माटांड़ ओवर ब्रिज में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उमेश भुईयां की मृत्यु हो गया सूचना मिलते ही भाकपा माले के कार्यकर्ता चंदन भूमिहार, राजा रवानी, मोनज रवानी और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अंश और आनंद भुईयां को एसएनएमसीएच भिजवाया। और माननीय विधायक चंद्रदेव महतो को इसकी सूचना दिया विधायक जी ने तत्परता दिखाते हुए बेहतर इलाज के लिए फोन कर डॉक्टर को आदेश दिए। दुर्भाग्य से अंश की मृत्यु हो गई, जबकि आनंद भुईयां का इलाज चल रहा है और अब वे ठीक हैं।
विधायक जी फोन से अंचल अधिकारी से बात कर मुआवजे की बात की तमाम भाकपा माले के कार्यकर्त्ता परिवार के साथ हर सुख दुख में खड़ा है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और आनंद भुईयां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
# baliapur