newsr media

newsr media न्यूज़ मीडिया

*बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब ने मनाया बांग्ला नव वर्ष।**धनबाद:* पहला वैशाख के अवसर पर ठाकुर कुल्ही स्थित नवनिर्मित स्टेडियम ...
15/04/2025

*बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब ने मनाया बांग्ला नव वर्ष।*
*धनबाद:* पहला वैशाख के अवसर पर ठाकुर कुल्ही स्थित नवनिर्मित स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब ठाकुर कुल्ही की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सादगी से बांग्ला नव वर्ष मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के पूर्व कोच स्वर्गीय अभिजीत गांगुली की आत्मा के शांति के लिए उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने मौन रखकर नमन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि हमारे पूर्व कोच एक अच्छे कोच और हमारे टीम के लिए सच्चे मार्गदर्शक थे उनका लक्ष्य था एक बेहतर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण कर खेल जगत में मुकाम हासिल करें । उनकी आत्मा के शांति हेतु हम सभी खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन पर चलकर अच्छे टीम का निर्माण करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव संतोष रजक, कोच रतीलाल हेंब्रम, मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल, डेनियल सर, मनोज सिंह, दुर्गा सिंह, अनिल सिंह, संजय, हेंब्रम, हिरो सिंह, जोगेन, पूजा, लाला, विकास, उर्मिला, मोनू, पूनम, मनीषा, आरती, सोहानी,लाली का अहम योगदान रहा।

*मैथन डैम में TAMRON की ओर से प्री वेडिंग कार्यशाला का आयोजन ।* *धनबाद:*  आज दिनांक 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को मैथन डैम...
29/03/2025

*मैथन डैम में TAMRON की ओर से प्री वेडिंग कार्यशाला का आयोजन ।*

*धनबाद:* आज दिनांक 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को मैथन डैम धनबाद मैं Tamron कंपनी की ओर से प्री वेडिंग फोटोग्राफी वर्कशॉप किया गया । इस वर्कशॉप में धनबाद, मैथन के आसपास क्षेत्र के फोटोग्राफर ने अधिक संख्या में भाग लिया। मेंटर सुजीत कुमार गुप्ता ने प्री वेडिंग के संबंध में फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी के तकनीक से सभी फोटोग्राफरों को रूबरू कराया। इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के द्वारा 5th फोटो वीडियो एक्सपो आगामी 8, 9 एवं 10 अप्रैल 2025 को हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में होने जा रहा है, जिसका पोस्टर लॉन्च किया गया।

*5th झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2025 का पोस्टर लॉन्च ।**धनबाद:*  आज दिनांक 26 मार्च 2025 दिन बुधवार को मधुलिका एनक्लेव बैंक म...
27/03/2025

*5th झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2025 का पोस्टर लॉन्च ।*

*धनबाद:* आज दिनांक 26 मार्च 2025 दिन बुधवार को मधुलिका एनक्लेव बैंक मोड, धनबाद में धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के सदस्यों ने झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के द्वारा 5th फोटो वीडियो एक्सपो आगामी 8, 9 एवं 10 अप्रैल 2025 को हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में होने जा रहा है, जिसका पोस्टर लॉन्च किया गया। अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह एक्सपो झारखंड के 16 जिलों के संगठन के द्वारा मिलकर किया जाता है। इस एक्सपो में फोटोग्राफी क्षेत्र से संबंधित सभी कंपनियां आती है और अपने-अपने प्रोडक्ट की जानकारी फोटोग्राफर को देती है , तीन दिवसीय कार्यक्रम में वर्कशॉप, सेमिनार, प्रोडक्ट शोकेस फोटोग्राफी प्रतियोगिता और फैशन शो के कई कार्यक्रम होते हैं। फोटो वीडियो एक्सपो में आने वाले सभी फोटोग्राफर्स को एक नया अनुभव प्राप्त होता है । आप सभी फोटोग्राफर इस तीन दिवसीय फोटो वीडियो एक्सपो में भाग ले और अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाएं एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दें।

*ठाकुर कुल्ही में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन।**श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन ठाकुर कुल्ही दुर्गा मंदिर में किया गया।*...
11/01/2025

*ठाकुर कुल्ही में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन।*

*श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन ठाकुर कुल्ही दुर्गा मंदिर में किया गया।*

*धनबाद:* श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्री राम मंदिर की स्थापना दिवस हिंदी तिथि पौष शुक्ल द्वादशी के अनुसार आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर ठाकुर कुल्ही में रामचरितमानस पाठ का आयोजन आचार्य प्रकाश पाठक, रंजीत पाठक एवं उनके सहयोगियों द्वारा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया । आज के कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री राज सिंहा जी की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में भोलानाथ पांडे, श्रवण चौरसिया, जयंत मिश्रा, जगन्नाथ पाठक, मनीष मिश्रा, निमाई दा, रंजीत जायसवाल, संजय मिश्रा, सुशील मिश्रा, शशिकांत पांडे, प्रसून पांडे, मनोज सिंह, विकास राय, संतोष रजक, विमल कुमार, सुनील साव, उमेश जायसवाल, अरविंद बर्नवाल, नीरज सिंह, सुमित पाठक, गणेश मंडल, अमित अरोड़ा, संतोष राम गुप्ता, कौशल कुमार, मुन्ना शर्मा, अश्वनी चौरसिया, गोपाल सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

*धनबाद:* धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन  के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में वनभोज सपारिवारिक मिलन समारोह क...
05/01/2025

*धनबाद:* धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में वनभोज सपारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन 5 जनवरी को बिरसा मुंडा पार्क में किया गया। इस आयोजन में सदस्यों के परिवार के लगभग 210 लोग शामिल हुए। पारिवारिक मिलन समारोह एवं वनभोज में मनोरंजन के लिए संगीत, बच्चों एवं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, अंत्याक्षरी एवं विभिन्न प्रकार के खेलों की व्यवस्था की गई। सभी खेलों में भाग लिए हुए बच्चों एवं महिलाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस प्रकार के पारिवारिक मिलन समारोह एवं वनभोज का आयोजन करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा और साथ ही साथ संस्था के हित में जो उचित कार्य होगा उसे भी किया जाएगा और हमारी संस्था सामाजिक कार्य में भागीदारी निभाती आई है और आगे भी निभाएगी । वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने व्यवसाय में कैसे वृद्धि लाए इस विषय पर भी चर्चा की गई।
इस आयोजन को सफल बनाने में सचिव मनीष शाह, गुड्डू गुप्ता, अनूप साहू, सुभाष सरावगी, अभिजीत भट्टाचार्य, संजय कुमार, अनिल गुप्ता, मंतोष लाल, सूरज रवानी, मनोज राठौर, रंजीत जायसवाल, पिंटू दत्ता, सुबोध महाराज, साजिद खान,सुजीत गुप्ता, पुरुषोत्तम पंडित,पप्पू, शंकर दे, सन्नी,दिनेश, शशि, ब्रजेश झा ने प्रकाश अहम योगदान दिया।

*दादा-दादी दिवस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।**धनबाद :* डी ए वी पब्लिक स्कूल अलकुसा में मंगलवार को दादा-दादी दि...
24/12/2024

*दादा-दादी दिवस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया ।*

*धनबाद :* डी ए वी पब्लिक स्कूल अलकुसा में मंगलवार को दादा-दादी दिवस के आयोजन पर नर्सरी से 2 तक के बच्चों के दादा - दादी ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में अपने दादा-दादी का हौसला बढ़ाते हुए खेलों का आनंद लिया। बैलून खेल में साक्षी कुमारी के दादाजी, बैग पैकिंग खेल में अदिति तथा दिव्यांश के दादा-दादी, बाॅल बैलेंसिंग खेल में श्लोक की दादी एवं अनमोल के दादाजी तथा बॉल इन बास्केट में अभिदेव के दादा - दादी विजयी हुए । विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दादा - दादी के हाथों द्वीप प्रज्वलित कर की गई । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती वंदना झा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभागी बनने तथा अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास करने के उत्तम संदेश दिये ।

विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने बताया कि बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के त्योहारों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय परिवार बच्चों में त्योहार से संबंधित जानकारियां देने में अपना योगदान देती है तथा इसके बीच सभी अभिभावक से मेल-जोल बढ़ाकर उनके सलाह, विचार- विमर्श की जानकारी लेते हुए अपने विद्यालय के अनुशासन व्यवस्था में परिवर्तन भी करते रहती है । प्राचार्य महोदय ने अभिभावक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय में से विद्यालय के लिए समय निकालकर यहां उपस्थित हुए हैं जिसके लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करते हैं तथा प्रत्येक आयोजन में उनके आने की इच्छा भी रखते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक ए मिश्रा, एस के साहा, चंदन सिंह, रोहित सिंह, डी के श्रीवास्तव, खुशबू गर्ग, प्रीति दास, अपर्णा मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, श्वेता सिंहा, श्वेता कुमारी एवं अन्य शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

बच्चों के अभिभावक ने कहा - विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके बच्चों की प्रतिभा को देखना तथा उनके उत्साह में शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है । विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में वे अवश्य आते हैं तथा विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आनंद लेते हैं ।

*डीएवी अलकुसा के खिलाड़ियों का डीएवी. स्पोर्ट्स के राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन*डीएवी. सीएमसी. न...
24/12/2024

*डीएवी अलकुसा के खिलाड़ियों का डीएवी. स्पोर्ट्स के राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन*

डीएवी. सीएमसी. नई दिल्ली के तत्वावधान में नई दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में आयोजित डीएवी.नेशनल स्पोर्ट्स के राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए डीएवी. पब्लिक स्कूल अलकुसा, धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किये ।
रोलर स्केटिंग में अनिकेत प्रताप सिंह ने जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य, रजत एवं स्वर्ण पदक तथा धनबाद जिला एवं झारखंड राज्य के बेस्ट प्लेयर अवार्ड, ताइक्वांडो में रिया सिंह ने जिला एवं राजकीय स्तर पर स्वर्ण पदक तथा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक, मुस्कान कुमारी एवं आदित्य सोरेन ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक, साक्षी पांडे ने कुश्ती में जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किये ।
विद्यार्थियों के शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने कहा कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी खेलकूद के क्षेत्र में राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही प्राचार्य ने भविष्य में अधिक से अधिक सफलता अर्जित करने के लिए खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास जारी रखने की सलाह दी।
विद्यालय की उपलब्धि पर प्राचार्य श्री एस मोदक ,खेल शिक्षिका सरिता कुमारी, एस साहा, ए के मिश्रा, रिंकू चतुर्वेदी, अशोक कुमार, के के मेहता, एफ के पांडे, इला घोष, सांतना कौर, संजय जायसवाल,एन प्रजापति सहित सभी शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

*धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की ओर से पूजन सामग्री का वितरण।**धनबाद:* लोक आस्था का  महापर्व छठ पूजा के...
07/11/2024

*धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की ओर से पूजन सामग्री का वितरण।*

*धनबाद:* लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन की ओर से धनबाद के ठाकुर कुल्ही छठ घाटों पर दूध , नारियल, फूल एवं फल सहित पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फोटोग्राफर्स एसोसिएशन सामाजिक दायित्वो का निर्वहन करते हुए कई सामाजिक कार्य करती रही है ।
उत्तर प्रदेश ,बिहार ,झारखंड सहित भारत के सबसे प्रतिष्ठित लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा स्वरूप पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव मनीष शाह, उपाध्यक्ष सुभाष सरावगी, सहसचिव गुड्डू गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सह कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, अनूप साहू, संजय कुमार, मनोज राठौर, मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल, साजिद खान, प्रफुल, सुनील, पुरुषोत्तम पंडित,उत्तम, आनंद, सन्नी, प्रहलाद एवं सदस्यों का अहम योगदान रहा।

06/11/2024
*छठ पूजा समिति धूमधाम से मनाएगी 27वीं वर्षगांठ।**कैमरे की निगरानी में रहेगी ठाकुर कुल्ही छठ तालाब।*श्री श्री सार्वजनिक छ...
06/11/2024

*छठ पूजा समिति धूमधाम से मनाएगी 27वीं वर्षगांठ।*

*कैमरे की निगरानी में रहेगी ठाकुर कुल्ही छठ तालाब।*

श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति ठाकुर कुल्ही धैया की ओर से ठाकुर कुल्ही, छठ तालाब में लगातार 27 वीं वर्ष लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। पूजा समिति के सचिव शशिकांत पांडे ने बताया कि समिति की ओर से पूजा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पूजा के दौरान छठ घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ गोताखोर भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पूरे तालाब की निगरानी सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जाएगी।
छठ घाट पर समिति की ओर से पूजन सामग्री जैसे गंगाजल, नारियल, अगरबत्ती,पान पत्ता, फल, दूध आदि का वितरण किया जाएगा। छठ व्रतियों के लिए घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है।
छठ पूजा की तैयारी में अध्यक्ष फोद्दार सिंह, सचिव शशिकांत पांडे, उपाध्यक्ष इंदर सिंह राज, नूनेश्वर सिंह, मीडिया प्रभारी प्रहलाद कुमार,पूजा प्रभारी इंदर सिंह राज , कोषाध्यक्ष संतलाल महथा, निर्मल कुमार, रणधीर कुमार, प्रमोद शर्मा, बबलू सिंह, विकास चौरसिया, सुभाष साव, संजय सिंहा, पूरन सिंह, त्रिलोकी विश्वकर्मा, मोहन सिंह, अमर कुमार, बाकेश कुमार, विनोद गुप्ता, मिथुन सिंह, लालमोहन, पिंटू रजवार, गणेश, कार्तिक, शंकर, बिट्टू एवं सदस्य गण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

*धनबाद के स्केटिंग सितारों ने 14वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बटोरीं कामयाबियां, विधायक राज सिन्हा ने दी बधाई।**रांची...
05/11/2024

*धनबाद के स्केटिंग सितारों ने 14वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बटोरीं कामयाबियां, विधायक राज सिन्हा ने दी बधाई।*

*रांची:* झारखंड राज्य रोलर स्केटिंग और स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता 2024-25 में धनबाद के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। पीटीएफ अकादमिक, धनबाद के छात्रों ने राज्य की 14वीं प्रतियोगिता में कई पदक हासिल किए और अपने जिले का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य झारखंड के सर्वश्रेष्ठ स्केटर्स का चयन करना था, जो आगामी 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पदक विजेताओं की सूची (आयु वर्ग के अनुसार)

5 से 7 वर्ष:

आयांश: 100 मीटर (🥈 रजत)

रौनक मिश्रा: 100 मीटर (🥉 कांस्य)

शान्वी सिंगल: 100 मीटर (🥈 रजत)

नव्या बरनवाल: 100 मीटर (🏅 स्वर्ण)

7 से 9 वर्ष:

मानविक राज भूषण: 100 मीटर (🥈 रजत), 200 मीटर (🏅 स्वर्ण)

शारण्य उपाध्याय: 100 मीटर (🥉 कांस्य), 200 मीटर (🥉 कांस्य)

आदित्य गांधी: 200 मीटर (🥉 कांस्य)

आर्यना: 100 मीटर (🥉 कांस्य), 200 मीटर (🥉 कांस्य)

जेसिका साहनी: 200 मीटर (🥉 कांस्य)

9 से 11 वर्ष:

अभ्या श्री:
100 मीटर (🥈 रजत)

अव्हनी कुमारी:
100 मीटर (🥉 कांस्य)

हरगुन कौर:
100 मीटर (🥈 रजत)
200 मीटर (🏅 स्वर्ण)

अंशुमान: 1
00 मीटर (🥈 रजत)

11 से 14 वर्ष आयु वर्ग:

1. रुद्रांश शर्मा
100 मीटर: स्वर्ण
200 मीटर: स्वर्ण
1000 मीटर: स्वर्ण

2. नव्या सेठ
1000 मीटर: स्वर्ण

3. प्रीषा ओझा
100 मीटर: रजत
200 मीटर: रजत
500 मीटर: स्वर्ण

4. अरैना त्रिवेदी
100 मीटर: कांस्य
200 मीटर: कांस्य
500 मीटर: कांस्य

14 से 17 वर्ष आयु वर्ग:

1. अनीकेत प्रताप सिंह
100 मीटर: स्वर्ण
200 मीटर: स्वर्ण
1000 मीटर: स्वर्ण

2. अभिनव राज
1000 मीटर: रजत
200 मीटर: स्वर्ण

अदिति कुमारी:
500 मीटर (🥉 कांस्य)

17 वर्ष से अधिक:
हेमंत कुमार: 100 मीटर (🏅 स्वर्ण), 200 मीटर (🏅 स्वर्ण)

*कोचों का योगदान।*

कोच अभिषेक कुमार और शिव कुमार महतो के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह सफलता हासिल की। कोचों का कहना है कि खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने इन्हें इस उच्च स्तर तक पहुंचाया है।

*विधायक राज सिन्हा ने दी बधाई।*

विधायक राज सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, "धनबाद के इन होनहार खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। ये युवा हमारे समाज के प्रेरणास्रोत हैं। राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि खेल के प्रति युवाओं में बढ़ती रुचि को देखते हुए हम अधिक संसाधनों का प्रावधान करेंगे ताकि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

इस प्रकार, धनबाद के स्केटिंग सितारों ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि वे भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं।

*ठाकुर कुल्ही दुर्गा पूजा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन।**धनबाद:* श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छठ तालाब...
13/10/2024

*ठाकुर कुल्ही दुर्गा पूजा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन।*

*धनबाद:* श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छठ तालाब, ठाकुर कुल्ही धैया की ओर से माता के भक्तो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समारोह और दुर्गा मंदिर निर्माण सहित मंदिर की सुंदरता को बढ़ाने हेतु विशेष सहयोग प्रदान करने वाले माता के भक्तों को समिति की ओर से स्मृति चिह्न तथा अंग वस्त्र भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।
दुर्गा पूजा समिति को विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु श्री नीरज सिंह एवं सप्तमी ,अष्टमी एवम नवमी भोग प्रदान करने हेतु श्री रतन उपाध्याय, श्री उमेश जायसवाल, श्री दीपक तिवारी, मनिंदर कुमार ,राजेश कुमार आनंद, सुनील शर्मा सहित विशेष सहयोग हेतु संजय गुप्ता, तजमुल अंसारी,रंजीत कुमार साव, शंभू शरण शर्मा आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह उपाध्यक्ष विमल कुमार , ओम शंकर ठाकुर, सचिव मनीष मिश्रा सह सचिव राज कुमार शर्मा मनीष पाठक, कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, संजय मिश्रा, सुमित पाठक, सुशील मिश्रा, मनोज सिंह, सुनील चौरसिया, मनीष जायसवाल, दीपक, विकास राय, संतोष रजक,बबलू सिंह, बरमेश्वर चौधरी, जयंत मिश्रा, आशीष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when newsr media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share