
15/04/2025
*बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब ने मनाया बांग्ला नव वर्ष।*
*धनबाद:* पहला वैशाख के अवसर पर ठाकुर कुल्ही स्थित नवनिर्मित स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब ठाकुर कुल्ही की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सादगी से बांग्ला नव वर्ष मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के पूर्व कोच स्वर्गीय अभिजीत गांगुली की आत्मा के शांति के लिए उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने मौन रखकर नमन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि हमारे पूर्व कोच एक अच्छे कोच और हमारे टीम के लिए सच्चे मार्गदर्शक थे उनका लक्ष्य था एक बेहतर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण कर खेल जगत में मुकाम हासिल करें । उनकी आत्मा के शांति हेतु हम सभी खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन पर चलकर अच्छे टीम का निर्माण करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव संतोष रजक, कोच रतीलाल हेंब्रम, मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल, डेनियल सर, मनोज सिंह, दुर्गा सिंह, अनिल सिंह, संजय, हेंब्रम, हिरो सिंह, जोगेन, पूजा, लाला, विकास, उर्मिला, मोनू, पूनम, मनीषा, आरती, सोहानी,लाली का अहम योगदान रहा।