YUVA JOSH- युवा जोश

YUVA JOSH- युवा जोश "एक बेहतर कल की ओर। हम सामाजिक मुद्दों पर बातचीत को बढ़ावा देते हैं

13/08/2025

इम्तियाज अंसारी जी के द्वारा 2 करोड़ का रोड और नली का टेंडर का काम वार्ड नंबर 17 में लाया गया जिसके लिए इम्तियाज अंसारी जी को धन्यवाद।
#वार्ड17

09/08/2025

बिहार में का बा?
ये दृश्य किसी नदी का नहीं है ये दृश्य बिहार की राजधानी पटना की हैं।

09/08/2025

बिहार की राजधानी पटना से लाइव ।

19/07/2025

बारिश का कहर

यह दृश्य आजाद नगर भूली का हे

19/07/2025

" #सड़क_बनी_और_टूट_गई"

ये सड़क जो आप लोग देख रहे है
ये धनबाद स्थित वार्ड 17 के आजाद नगर की है
इसका निर्माण महज कुछ महीने पहले ही हुआ है
इस सड़क की स्थिति को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना घटिया ओर काम किया गया है
आपको बताते चले कि ये सड़क का निर्माण मुगल दरबार आजाद नगर से भूली झारखंड मोड़ तक किया गया है। इस रोड को रातों रात बनाया गया ओर बहुत तेजी से इसका काम किया गया हैं इसमें कही भी आपको व्हाइट लाइन नहीं मिलेगा जो रोड में होना जरूरी है। ओर सड़क की मौजूदा हालात को देखते हुए ये सोचा जा सकता है इसका निर्माण में कितना घोटाला किया गया है।



13/07/2025

जुड़िए टीम युवा जोश के साथ ओर बनिए हर सुख–दुख का साथी ।
Team yuva josh

आज न्यू आजाद नगर में हर साल की तरह इस साल भी मिल्लत इस्लामिया कमेटी के लिए सदर, सेक्रेटरी ओर खजांची का चुनाव हुआ जिसमें ...
08/07/2025

आज न्यू आजाद नगर में हर साल की तरह इस साल भी मिल्लत इस्लामिया कमेटी के लिए सदर, सेक्रेटरी ओर खजांची का चुनाव हुआ जिसमें लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए
फिरोज खान जी को सदर,आफताब अंसारी जी को सेक्रेटरी ओर इम्तियाज अंसारी जी को खजांची चुना गया साथ ही साथ नाइफ सदर मोहम्मद बबलू अंसारी , नाइफ सेक्रेटरी मोहम्मद सरफुद्दीन चुना गया ।

07/07/2025

Azad Nagar Dhanbad 📍

05/07/2025

ये स्थिति है आजाद नगर वार्ड नंबर 17 के 4 नंबर इमामबाड़ा के समीप सड़क की जहां पे जल जमाओ की समस्या है और मुहर्रम जैसे त्योहार में भी ना किसी पार्षद प्रत्याशी न ही किसी नेता की नजर इस पर पड़ी है आखिर कहा गए सारे नेता लोग बस बोलने का नेतागिरी है या कुछ कर के दिखने का भी दम है।

Vote for md juber( tabrej khan)
04/07/2025

Vote for md juber( tabrej khan)


Vote for Kumar Gaurav
04/07/2025

Vote for Kumar Gaurav


धनबाद स्थित  Sjas Super Specialty Hospital के द्वारा आज दिनांक 30/11/2024 को मुफ्त मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया जा रह...
30/11/2024

धनबाद स्थित Sjas Super Specialty Hospital के द्वारा आज दिनांक 30/11/2024 को मुफ्त मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आंख और दांतों की मुफ्त जांच की जाएगा।

ओर जांच के दौरान जिस मरीज को मोतियाबिंद होगा उसमें से 5 मरीज का जाएगा मुफ्त में सर्जरी भी किया जाएगा।

पता –श्री राम ,नजदीक विनोद बिहारी चौक बायपास रोड धनबाद।

Address

Azad Nagar
Dhanbad
828104

Telephone

+918271221486

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YUVA JOSH- युवा जोश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share