YUVA JOSH- युवा जोश

YUVA JOSH- युवा जोश "एक बेहतर कल की ओर। हम सामाजिक मुद्दों पर बातचीत को बढ़ावा देते हैं

देश भर में चल रही SIR की प्रक्रिया गरीब जनता से वोट का अधिकार छीनने की साजिश है। इसकी आड़ में लाखों-करोड़ों लोगों से उनक...
02/12/2025

देश भर में चल रही SIR की प्रक्रिया गरीब जनता से वोट का अधिकार छीनने की साजिश है। इसकी आड़ में लाखों-करोड़ों लोगों से उनकी पहचान और उनका अधिकार छीना जा रहा है।

इस लिए S.I.R का पूरी तरीके से विरोध करे,

संसद भवन परिसर में INDIA ब्लॉक के सभी सांसदों के साथ SIR के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

"अंबेडकर नगर में नाली निर्माण कार्य शुरू!​वार्ड 17 के पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी जी के प्रयासों से आज (25....
25/11/2025

"अंबेडकर नगर में नाली निर्माण कार्य शुरू!

​वार्ड 17 के पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी जी के प्रयासों से आज (25.11.2025) नाली निर्माण का कार्य धरातल पर उतर चुका है।

​पहला चरण: मोसमी देवी जी के घर से बबलू दास जी और राजेश ठाकुर जी के घर होते हुए पिंकी जी के घर तक नाला बनेगा।

​खुशखबरी: इसका अगला महत्वपूर्ण हिस्सा (अमन सोसाइटी, इमामबाड़ा नं. 7 से पत्रकार छोटे खान जी के घर तक) भी जल्द ही शुरू होगा।

​इम्तियाज अंसारी जी की कार्यशैली से अंबेडकर नगर के लोग बेहद खुश हैं और उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

बातें नहीं, काम बोलता है!

#वार्ड17
#आजादनगर
#इम्तियाजअंसारी
#धनबादनगरनिगम

वार्ड 17 को एक ऐसा पार्षद चाहिए जो सिर्फ़ चुनाव के समय नहीं, बल्कि हर दिन जनता के बीच रहे।​"हमेशा उपलब्ध, हर पल आपकी सेव...
18/11/2025

वार्ड 17 को एक ऐसा पार्षद चाहिए जो सिर्फ़ चुनाव के समय नहीं, बल्कि हर दिन जनता के बीच रहे।

"हमेशा उपलब्ध, हर पल आपकी सेवा में।"

मोहम्मद इम्तियाज अंसारी (पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 17)

😊 यह सिर्फ़ टेंडर नहीं है, यह जनता का विश्वास है!​वार्ड 17 आज़ाद नगर में सड़क और नाली का काम स्वीकृत। अब टूटी सड़कों और जल...
08/11/2025

😊 यह सिर्फ़ टेंडर नहीं है, यह जनता का विश्वास है!

​वार्ड 17 आज़ाद नगर में सड़क और नाली का काम स्वीकृत। अब टूटी सड़कों और जल-जमाव की मुश्किलों से मिलेगी मुक्ति।

​मोहम्मद इम्तियाज़ अंसारी जी के प्रयासों को दिल से धन्यवाद!

काम बोलता है। 💪
​ #खुशहाली_की_राह

 #आपकी_आवाजवार्ड 17 की जनता, अब अपनी हर समस्या को QR कोड स्कैन करके सीधा मोहम्मद इम्तियाज अंसारी जी तक पहुँचाएँ।​"सिर्फ़...
07/11/2025

#आपकी_आवाज

वार्ड 17 की जनता, अब अपनी हर समस्या को QR कोड स्कैन करके सीधा मोहम्मद इम्तियाज अंसारी जी तक पहुँचाएँ।

​"सिर्फ़ वादा नहीं, समाधान की गारंटी!"

वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रत्यासी इम्तियाज अंसारी की सराहनीय पहल।
06/11/2025

वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रत्यासी इम्तियाज अंसारी की सराहनीय पहल।

धनबाद:इम्तियाज अंसारी की डिजिटल पहल — अब वार्ड 17 की हर समस्या होगी ऐप से हल!dhanbad Dhanbad Action | Raid ExclusiveFollow us. Follow the ...

 #लापता_की_तलाशजयनगर पेठियाबागी के  #आहिल_खान और  #तावीर_खान कल से लापता है. आखिरी बार इनके घर वालों से बात हुई थी तो बो...
08/10/2025

#लापता_की_तलाश

जयनगर पेठियाबागी के #आहिल_खान और #तावीर_खान कल से लापता है. आखिरी बार इनके घर वालों से बात हुई थी तो बोला था धनबाद में हैं। अब तक ये घर नहीं लौटे हैं। जिस नंबर से बच्चे लोग कॉल किए थे वह नंबर पर फोन लगाने पर जिसका नंबर था उसका कहना है कि वे लोग यहां से निकल गए. सूचना कहीं मिले तो 8240986079 इस नंबर पर सूचना दे
#ज्यादा_से_ज्यादा_शेयर_करें

13/08/2025

इम्तियाज अंसारी जी के द्वारा 2 करोड़ का रोड और नली का टेंडर का काम वार्ड नंबर 17 में लाया गया जिसके लिए इम्तियाज अंसारी जी को धन्यवाद।
#वार्ड17

19/07/2025

बारिश का कहर

यह दृश्य आजाद नगर भूली का हे

19/07/2025

" #सड़क_बनी_और_टूट_गई"

ये सड़क जो आप लोग देख रहे है
ये धनबाद स्थित वार्ड 17 के आजाद नगर की है
इसका निर्माण महज कुछ महीने पहले ही हुआ है
इस सड़क की स्थिति को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना घटिया ओर काम किया गया है
आपको बताते चले कि ये सड़क का निर्माण मुगल दरबार आजाद नगर से भूली झारखंड मोड़ तक किया गया है। इस रोड को रातों रात बनाया गया ओर बहुत तेजी से इसका काम किया गया हैं इसमें कही भी आपको व्हाइट लाइन नहीं मिलेगा जो रोड में होना जरूरी है। ओर सड़क की मौजूदा हालात को देखते हुए ये सोचा जा सकता है इसका निर्माण में कितना घोटाला किया गया है।



13/07/2025

जुड़िए टीम युवा जोश के साथ ओर बनिए हर सुख–दुख का साथी ।
Team yuva josh

Address

Azad Nagar
Dhanbad
828104

Telephone

+918271221486

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YUVA JOSH- युवा जोश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share