Coal City Media Dhanbad

Coal City Media Dhanbad धनबाद शहर का एक मात्र 24×7 डिजिटल मीडिया हाउस जहाँ पर मिलेगा लाइव अपडेट,लाइव वीडियो।

22/09/2025

धनबाद के केदार हील होटल के उद्घाटन पूर्व सांसद पीएन सिंह के द्वारा

22/09/2025

*खटिया में लादकर अस्पताल ले जाया गया मरीज, वायरल हुआ वीडियो*

धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़वाटांड़ पंचायत के पिपराटांड़ गांव से एक दुर्लभ तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 14 वर्षीय नभ्या कुमारी को, जो डायरिया से पीड़ित है, ग्रामीण खटिया में लादकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं।

सूचना के अनुसार, एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुँच सकी, जिससे ग्रामीणों को मजबूर होकर मरीज को खटिया में लादकर नामनगर तक पहुंचाना पड़ा। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समस्या की जानकारी टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन सड़क जैसी बुनियादी सुविधा अब तक नहीं बनी है।नयह गांव आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं कि टुंडी विधानसभा में लगातार विधायक रहने के बावजूद विकास का वास्तविक चेहरा क्या है। मथुरा प्रसाद महतो 2005, 2009, 2019 और वर्तमान 2024 से विधायक पद पर हैं, लेकिन सड़क जैसी जरूरत अभी भी पूरी नहीं हुई।

इससे पहले भी घोंसलडीह गांव में मरीजों को इसी तरह खटिया पर उठाकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के जन्मस्थल नेमारा तक सड़क सुगम और सुंदर बनाई जा सकती है, तो बाकी झारखंड के गांवों में यह सुविधा क्यों नहीं है।

ग्रामीणों का यह सवाल सीधे-सीधे झारखंड सरकार और विधायक से जुड़ा है, जो विकास के मुद्दे पर गंभीर बहस को जन्म दे रहा है।

22/09/2025

वासेपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से मिला शव।

धनबाद के वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेक पोस्ट के पास हत्या से क्षेत्र सनसनीखेज फेल गई ,जहां 22 वर्षीय युवक सोनू यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।वही पुलिस ने तलाशी के दौरान मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित सरकारी आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से शव बरामद किया। वही मौके पर पहुंचे डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। वही मृतक की पहचान मटकुरिया चेकपोस्ट के पास रहने वाले सोनू यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH), धनबाद भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

21/09/2025

कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वेल्स सरायढेला प्रेस कॉन्फ्रेंस

20/09/2025

#धनबाद के #रंगाटांड़ #शांति #टॉवर में भीषण #आग, #अफरा-तफरी का माहौल, #अग्निशमन #आग पर काबू पाने में जुटे

धनबाद के व्यस्ततम इलाके रंगाटांड़ स्थित शांति टॉवर में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घनी आबादी वाले इलाके में धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत हुई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वहीं पुलिस और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए। बिल्डिंग के अंदर फंसे कई लोगों को दमकल कर्मियों और स्थानीय निवासियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह अचानक ग्राउंड फ्लोर से धुआं निकलता दिखा। आसपास के दुकानदारों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को भी खबर दी। थोड़ी ही देर में पूरा इलाका धुएं से भर गया और स्थिति गंभीर हो गई। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। हालांकि, शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी होगी।

रेल रोक आंदोलन से प्रभावित से ट्रेनों की सूची
20/09/2025

रेल रोक आंदोलन से प्रभावित से ट्रेनों की सूची

20/09/2025

धनबाद के प्रधानखंता
रेलवे स्टेशन पर कुड़मी समाज का रेल ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू

धनबाद। कुड़मी समाज का आंदोलन शनिवार को धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है। आंदोलनकारी हावड़ा–दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रैक जाम कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.रेल परिचालन बाधित होने की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.आंदोलनकारी कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

20/09/2025

श्वेता किन्नर ने जताया जान का खतरा, सुनैना किन्नर पर आरोप,जिला प्रशासन से मांगी सुरक्षा

धनबाद. धनबाद में किन्नरों का आपसी विवाद गहराता जा रहा है. श्वेता किन्नर और सुनैना किन्नर के बीच हाल ही में बढ़े विवाद के बाद आज झारखंड प्रदेश किन्नर बोर्ड की जिला सदस्य श्वेता किन्नर गाँधी सेवा सदन में पत्रकार वार्ता में मिडिया को उन्होंने बताया कि उन्हें जान का खतरा है और जिला प्रशासन उन्हें अविलम्ब सुरक्षा मुहैया कराए. श्वेता किन्नर ने बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुछ सामान्य युवक कथिर रूप से किन्नर का वेश धारण कर लोगों को ठगने का काम करते थे.जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित तौर पर की थी.पिछले दिनों देर रात हमारे साथियों ने मिलकर बरवाअड्डा नेशनल हाईवे पर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमे 8 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा गया था.श्वेता किन्नर का आरोप है कि नकली किन्नरों को पकड़ने के खिलाफ सुनैना किन्नर अपने 10-12 सहयोगियों के साथ मिल कर जान मारने की नियत से रास्ता रोका। गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया बरवाअड्डा थाना में इसकी लिखित शिकायत भी की है। श्वेता ने जिला प्रशासन से बॉडीगार्ड मुहैया कराने की मांग की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्वेता किन्नर किन्नर समाज की दर्जनों किन्नरों को साथ लेकर पहुंची थीं.

19/09/2025

कुड़मी समाज का रेल टेका-घर छेका कार्यक्रम 20 सितंबर को, आरक्षण समर्थन में आजसू पार्टी उतरेगी मैदान में

Dhanbad, कुड़मी समाज के द्वारा आगामी 20 सितंबर को रेल टेका-घर छेका कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि कुड़मी समाज लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहा है। इसी सिलसिले में हाल ही में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा आवाहन किया गया कि आजसू पार्टी, कुड़मी समाज के इस आंदोलन को पूरा समर्थन देगी। मंटू महतो ने बताया कि रेल टेका-घर छेका कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार का ध्यान कुड़मी समाज की आरक्षण मांग की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। वार्ता में यह भी बताया गया कि कुड़मी समाज की मांग केवल आरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सामाजिक और आर्थिक अधिकारों की भी मांग कर रहे हैं। आजसू पार्टी ने साफ कहा कि वह समाज के साथ खड़ी है और हर स्तर पर उनकी आवाज उठाएगी। गौरतलब है कि कुड़मी समाज लंबे समय से पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग करता आ रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस समाज ने हमेशा मेहनत और श्रम के बल पर अपनी पहचान बनाई है, लेकिन सरकारी नीतियों में इन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।

18/09/2025

जादूगर सिकंदर लाइव टाउन हॉल धनबाद

15/09/2025

धनबाद के जीटी रोड पर नकली किन्नरों का आतंक को देखते हुए किन्नर समाज के लोगों ने नकली किन्नरों को पकड़ कर की धुनाई, किया पुलिस के हवाले ।

Dhanbad-धनबाद के सड़कों पर नकली किन्नर बनकर नेशनल हाईवे पंडुकी से किसान चौक तक किनारे ट्रक ड्राइवरों के साथ साथ राहगीरों को परेशान कर पैसे की वसूली करने की सूचना पर धनबाद किन्नर समाज के द्वारा एक दर्जन नकली किन्नरो खदेड़ा गया जिसमें आठ युवक जो पकड़ा कर पुलिस के हवाले कर दिया गया । हलांकी इस दौरान किन्नर समाज के लोगों ने पहले तो नकली नकली किन्नरों की जय कर धुनाई भी की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर झारखण्ड किन्नर कल्याण बोर्ड के धनबाद सदस्य श्वेता किन्नर भी पहुंची मिडिया को जानकारी देते हुए कहा की कुछ युवकों के द्वारा किन्नर का वेश बदल कर जीटी रोड पर लोगों को तंग करना और गलत धंधा करते हैं ।जिससे किन्नर समाज की बदनामी हो रही है । आज आठ लोगों को रंगे हाथ पकड़कर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया है, साथ ही लोगों से अपील की नकली किन्नरों से सावधान रहे।

दुर्गा पूजा से पहले धनबाद जिला पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है।वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक ही आदेश में...
15/09/2025

दुर्गा पूजा से पहले धनबाद जिला पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एक ही आदेश में 155 अवर निरीक्षकों (ASI) का तबादला एक स्थान से दूसरे स्थान, थाना, ओपी और पुलिस लाइन में कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, विभिन्न थाना से आधा दर्जन से अधिक अवर निरीक्षकों का तबादला अन्य थानों में किया गया है।
इस ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।

जानकारों का मानना है कि यह कदम दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग में तेजी लाने के लिए उठाया गया है।

Address

Bartand Bus Stand
Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Coal City Media Dhanbad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share