Coal City Media Dhanbad

Coal City Media Dhanbad धनबाद शहर का एक मात्र 24×7 डिजिटल मीडिया हाउस जहाँ पर मिलेगा लाइव अपडेट,लाइव वीडियो।

*रेलवे स्टेडियम से चोरी का खुलासा, क्रिकेट खिलाड़ी गिरफ्तार*Dhanbad ,धनबाद रेलवे स्टेडियम से चोरी हुए मसाजर बेड के मामले...
06/07/2025

*रेलवे स्टेडियम से चोरी का खुलासा, क्रिकेट खिलाड़ी गिरफ्तार*

Dhanbad ,धनबाद रेलवे स्टेडियम से चोरी हुए मसाजर बेड के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की गई संपत्ति के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक कोई और नहीं बल्कि स्टेडियम में ही प्रशिक्षणरत क्रिकेट खिलाड़ी है।

धनबाद मंडल के रेलवे स्टेडियम में चोरी की घटना सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) की टीम हरकत में आई। डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनेश्वर सिंह ने रेसुब को सूचना दी थी कि स्टेडियम से दो मसाजर बेड चोरी हो गए हैं, जिसकी कीमत करीब 36 हजार रुपये है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर विशेष गश्ती दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर धनबाद रेलवे कॉलोनी के पत्थरकोठी क्वार्टर के पीछे स्थित परित्यक्त क्वार्टर में छापेमारी की गई। वहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान निवास कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता गिरिधारी यादव, निवासी छोटा अम्बोना स्टेशन के पास, थाना कालूबथान, जिला धनबाद के रूप में हुई।

पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पिछले करीब 9 से 10 वर्षों से स्टेडियम में इम्तियाज हुसैन के क्रिकेट कैंप में प्रशिक्षण ले रहा है और इसी दौरान स्टेडियम के सभी कमरों में उसकी आवाजाही होती थी। स्टेडियम में रखे मसाजर बेड देखकर उसने चोरी की योजना बनाई और मौका पाकर दोनों मसाजर बेड चुरा लिए।

उप निरीक्षक आभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों चोरी किए गए मसाजर बेड बरामद कर लिए गए। मामले में डिविजनल स्पोर्ट्स सेक्रेटरी की शिकायत पर कांड संख्या 22/25, दिनांक 5 जुलाई 2025 को रेलवे संपत्ति (अनाधिकृत कब्जा) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच का जिम्मा उप निरीक्षक पालिक मिंज को सौंपा गया है गिरफ्तार युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद रेल संपत्ति का कुल मूल्य 36 हजार रुपये आंका गया है।

रेलवे प्रशासन ने साफ किया है कि रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर सख्त निगरानी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की चोरी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

02/07/2025

डीसी की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक,एसएसपी सहित सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित, त्यौहार में गड़बड़ी करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने की बात डीसी व एसएसपी ने कही

धनबाद न्यू टाउन हॉल में डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता और SSP प्रभात कुमार की मौजूदगी में जिला शांति समिति की बैठक मुहर्रम त्यौहार को लेकर किया गया। बैठक में प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी,शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। शांति समिति सदस्यों ने बैठक में त्यौहार को लेकर अपनी बात रखे।
डीसी व एसएसपी ने लोगाें से मुहर्रम के दौरान सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की।

डीसी ने कहा शांति समिति की बैठक की गई है।त्यौहार को लेकर निर्देश दिया गया है।सभी तरह की तैयारी कर लिया गया है।डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी भड़काऊ पोस्ट करने और सर्कुलेट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अखाड़ा के जो रूट है उसी मार्ग से चलेगी।मजिस्ट्रेट की नियुक्ति रहेगी।

एसएसपी ने कहा कि त्यौहार में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त करवाई होगी।पिछली बार जहां भी कम्युनल घटना हुई थी वैसे जगह की रिभ्यु किया गया है।अफवाह,सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर रहेगी।लोग शांति सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार को मनाए।अगर माहौल को कोई खराब करने की कोशिश करेगा उनलोगों पर कठोर कार्रवाई होगी।

02/07/2025

डॉ मिहिर
किडनी केयर हॉस्पिटल बिरसा मुंडा पार्क के समीप उद्घाटन

30/06/2025

कल मंगलवार से शराब दुकान बंद उत्पाद आयुक्त दी जानकारी

JHARIA, झरिया बाजार मेन रोड़ निवासी शिवम् बर्नवाल गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे है जिनका इलाज  वेल्लोर में चल रहा है जहा...
30/06/2025

JHARIA, झरिया बाजार मेन रोड़ निवासी शिवम् बर्नवाल गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे है जिनका इलाज वेल्लोर में चल रहा है जहा उनके इलाज में काफी खर्च हो चुका है और उनके इलाज के लिए अभी और पैसों की जरूरत है जिसे लेकर शिवम् ने झरिया विधायक रागिनी सिंह से मुलाकात कर उनसे इलाज में पैसे के अभाव के कारण असमर्थता जताते हुए उनसे इलाज हेतु सहायता की गुहार लगाई जहां रविवार को विधायक रागिनी सिंह की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख का की सहायता प्रदान की गई। वही शिवम् की आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्हें स्वयं मद से भी आर्थिक सहायता प्रदान कर भविष्य में भी हर संभव सहायता करने की बात कही ।

30/06/2025

Dhanbad धनबाद के लोयाबाद सिजुआ एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र बॉसजोड़ा 12नंबर बस्ती मे शनिवार को संतोष भुईया के घर के आंगन के चारदीवारी के समीप तेज आवाज कें साथ 10फिट से अधिक का बड़ा सा गोफ बन गया और तेजी से गैस रिसाव होने लगा. जिसके बाद घर मे रह रहे परिजन घर के बाहर आ गए. पास के भी कई घरों मे दरार हो गई पेड़ पौधे भी आग के कारण पूरी तरह सुख गये. वही गोफ बनने की घटना की जानकारी मिलते ही BCCL प्रबंधक पहुचे मगर वहा पर ग्रामीणों का आक्रोश के आगे एक नही चली बीसीसीएल प्रबंधन गोफ स्थल को भरना चाह रही थी मगर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हम लोगों को सुरक्षित पुनर्वास व मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक कही नही जाएगे. और ना ही गोफ भरने देंगे.पीड़ित संतोष भुईया एम उसके बगल के पड़ोसी शशि व बस्ती के लोगो ने बताया की हमलोग डर के साये मे अपने बीबी बच्चों के साथ रात गुजरते है हमेशा ही डर बना रहता है कही कोई अप्रिये घटना ना हो जाये..वही एक महिला ने बताया की गैस रिसाव के कारण तरह तरह की बीमारी लोगो मे हो रही घर मे रखा पानी गर्म हो जा रहा चारो तरफ आग ही लगी है ऐसे मे हमलोग कहा जाये. सरकार पुनर्वास की योजना तो बना रही है देखना है कब तक हमलोगो को सुरक्षित पुनर्वास मिलता है. फिलहाल पीड़ित परिवार पास के ही एक घर मे रह रहे

धनबाद ACB ने भूमि सुधार उप समाहर्ता  कार्यालय में रिश्वतखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा,...
26/06/2025

धनबाद ACB ने भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में रिश्वतखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा,अंचल कार्यालय से म्यूटेशन रद्द होने पर ऑडर पास करवाने को लेकर माँगी गई थी रिश्वत

धनबाद ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में कार्यरत रिश्वतखोर कम्प्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। रिश्वत की रकम के साथ पकड़े गए कम्प्यूटर ऑपरेटर को ACB टीम गिरफ्तार कर कार्यालय ले आई। ACB की कार्रवाई से भूमि सुधार कार्यालय में खलबली मच गई।ACB के कार्रवाई के बाद कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक कर्मी सभी जहां तहां भाग निकले। रिश्वतखोर कंप्यूटर ऑपरेटर से ACB की टीम पकड़े जाने के बाद पूछताछ की।भूमि सुधार कार्यालय में कागजातों को खंगाली। वही ACB डीएसपी विनोद महतो ने कहा कि शिकायतकर्ता वीर बहादुर सिंह ने शिकायत किया था कि अंचल कार्यालय से म्यूटेशन रद्द करने के बाद भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर ऑडर पास करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की माँग किया है।शिकायत के आलोक बाद ACB टीम सत्यापन में मामला सही पाया।जिसके बाद धावा दल का गठन किया गया।धावा दल जाल बिछा भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय पहुँची।शिक़ायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम देने के साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ ली।पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कार्यालय ले आया गया।2025 में ACB की टीम का यह 7वा ट्रैप है।

25/06/2025

धनबाद पुलिस ने पकड़े गए 9 अपराधियों को कराया कोर्ट मोड से जेल तक पैदल परेड

25/06/2025

कतरास हिलटॉप आउटसोर्सिंग द्वारा रैयतों को मुवाबजा, नियोजन के माँग को पूरा किये बिना चारदीवारी काम शुरू करने पर त्रिपक्षीय वार्ता,वार्ता के दौरान हिलटॉप जीएम पर बरसे, धनबाद सांसद की साफ दबंगई ,बाघमारा एसडीपीओ बाघमारा के सामने लांघ गए मर्यादा,सांसद ढुल्लू महतो कहा उठो भागो,नहीं तो चड़ाक से मारकर मुंह फोड़ देंगे

*धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण*अस्पताल स्ट्रक्चर में होंगे कई बदलाव, मैन पावर की कमी होगी द...
22/06/2025

*धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण*

अस्पताल स्ट्रक्चर में होंगे कई बदलाव, मैन पावर की कमी होगी दूर*

पेशेंट एवं उनके अटेंडेंट को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु किए जाएंगे कई सकारात्मक बदलाव*

ऑर्थो ओटी की व्यवस्था, अल्ट्रा साउंड, एक्सरे समेत कई जांच की सुविधा होगी उपलब्ध- उपायुक्त*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जिला के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी ओपीडी, एनआईसीयू, सभी वार्ड, एमटीसी सेंटर, लैब, दवा काउंटर, स्टोर रूम, आईसीटीसी कक्ष, ब्लड स्टोरेज कक्ष, वेटिंग एरिया, किचन एरिया, लॉन्ड्री एरिया, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत विभिन्न कक्ष, कार्यालय एवं वार्डो का निरीक्षण किया गया।

■इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि डॉक्टर एवं कर्मियों के बैठने की जो व्यवस्था है उसे दुरुस्त किया जाएगा। साथ हीं आम जनों की सुविधा को लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर का निर्माण बाहर करने का प्रस्ताव है ताकि अस्पताल के अंदर होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पेशेंट के साथ आने वाले अटेंडेंट को बैठने की व्यवस्था सदर अस्पताल में काफी कम है, जिसे खाली जगह पर शेड का निर्माण करा कर अच्छी व्यवस्था की जाएगी जहां मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

■ उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से भी हमें मदद मिल रही है अस्पताल को फिलहाल तीन एक्सरे मशीन भेजी गई है। जिसके लिए एक्सरे रूम बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जल्द ही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं सभी तरह के जांच सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी इस दिशा में कार्य करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आई एवं ऑर्थो की ओटी भी जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

■उन्होंने कहा कि सदर परिसर के बाहर पार्किंग की अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण गाड़ियां अस्पताल के आसपास लगी रहती है, जिससे भीड़ भाड़ की समस्या उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए एप्रोच सड़क के दोनों और पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा, जिसके एक ओर बाइक पार्किंग एवं एक ओर कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। एंबुलेंस एवं इमरजेंसी गाड़ियों को छोड़कर कोई भी गाड़ियां बैरिकेड के अंदर नहीं आएगी।

■सदर अस्पताल में इंटीग्रेटेड मॉड्यूलर किचन के निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि मॉड्यूलर किचन और उत्तम खान की व्यवस्था सदर अस्पताल में की जाएगी। इस व्यवस्था के शुरू होने से मरीजों के खान-पान की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो जाएगा। इसके बाद पेशेंट के साथ आने वाले अटेंडेंट की खाने की भी सुविधा का ख्याल रखते हुए कैंटीन का भी निर्माण का प्रस्ताव लाया जाएगा।

■उपायुक्त ने कहा कि सुविधाओं की कमी की वजह से डॉक्टर अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं। इसकी वजह से मरीजों को उत्तम सेवाएं नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। डॉक्टर से भी अपील होगी की सुविधा उपलब्ध होने के बाद अपनी एनर्जी एवं टैलेंट धनबाद के आम जनों के लिए दें, ताकि एक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हम सदर अस्पताल में नागरिकों को मुहैया करा सके।

■साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में एक सरकारी अस्पताल ऐसा होना चाहिए कि जिस पर केवल जिलावासी ही नहीं बल्कि आसपास के जिले के लोग भी भरोसा कर सके। इसी दिशा में सदर अस्पताल को तैयार किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित सभी पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

■ इसके अलावा उन्होंने ट्रॉली मैन का नाम एवं नंबर लिखने, सभी तरह के सूचना से संबंधित बोर्ड लगाने, सभी टेस्ट का नाम बोर्ड पर लगाने, स्टोर रूम में अस्थाई रैक बनाने, बाउंड्री वॉल का कार्य करने, लिफ्ट के मरम्मती करने, नर्सिंग स्टेशन बनाने समेत विभिन्न सिविल वर्क एवं अन्य कार्य हेतु उपायुक्त ने संबंधित सभी पदाधिकारी को सामान की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

■मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, सदर उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव प्रसाद, डीपीएम नीरज यादव, डीएमएफटी की टीम समेत कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।

निजी अस्पताल संचालक रखे है बिचौलिए, सरकारी अस्पताल रेफर मरीजो को एम्बुलेंस वाले करा रहे निजी अस्पताल में भर्ती,मरीज का प...
18/06/2025

निजी अस्पताल संचालक रखे है बिचौलिए, सरकारी अस्पताल रेफर मरीजो को एम्बुलेंस वाले करा रहे निजी अस्पताल में भर्ती,मरीज का पैसा खत्म होने पर छोड़ दे रहे गम्भीर हालत में,गरीब तबके के लोग हो रहे परेशान

निजी अस्पताल वाले अपना बिचौलिया हर तरफ रखे हुए है।कमीशन के चक्कर मे गम्भीर स्थिति मरीज को पैसा खत्म हो जाने पर निजी अस्पताल वाले उसी हाल में छोड़ बाहर कर रहे है।जिससे मरीज की जान पर बन जा रही या अफाहिज होने की स्थिति में पहुँच जा रहे है।गरीब तबके के लोग बिचौलियों के चंगुल में फस कर परेशान हो रहे है। बिचौलिए के कारण अब भी गरीब गुरबों को निजी अस्पतालों में खून पसीने की कमाई गंवानी पड़ जा रही है।खून पसीने से कमाए गए पैसे निजी अस्पतालों के द्वारा लूटे जाने के बाद आखिरकार उन्हें सरकारी अस्पताल का ही रुख करना पड़ता है।ताजा मामला राजेश हेम्ब्रम नाम के मरीज के साथ हुआ है।गिरिडीह सदर अस्पताल द्वारा उसे धनबाद SNMMCH गम्भीर स्थिति में रेफर किया गया था।लेकिन एम्बुलेंस वाले उसे निजी जेपी हॉस्पिटल लेकर आ गया।दो दिनों तक इलाज होने के बाद आखिरकार उसे SNMMCH में ही भर्ती होना पड़ा।इस दौरान मरीज को लगभग 56 हजार का बिल अस्पताल प्रबंधन द्वारा थमा दिया गया।अस्पताल में पैसा देने में असमर्थता बताने पर मरीज को बाहर जाने को कह दिया गया।हालांकि तब तक मरीज परिजन लगभग 30 हजार का भुगतान कर चुका था। राजेश हेम्ब्रम गांडेय विधानसभा के भेलाटाड़ का रहने वाला है।जहां की विधायक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन है।

राजेश हेंब्रम ने बताया कि उसका पैर टूट गया था।गिरिडीह सदर अस्पताल इलाज करवाने गया था।जहां से SNMMCH रेफर कर दिया गया था।सदर अस्पताल से एम्बुलेंस से SNMMCH आना था।लेकिन एम्बुलेंस वाला जेपी अस्पताल ले गया।56 हजार का बिल दो दिन में थमा दिया गया।हमारे पास इतने पैसे नहीं थे।फिर हमने छुट्टी कराने को कहा।लेकिन वह पैसे की मांग करते रहे।मीडिया की धमकी देने पर 22 हजार रुपए लिए और फिर जो बिल पेपर था वह फाड़ दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।साथ बिचौलिए पर सरकार को अंकुश लगाने की जरूरत है,ताकि गरीब लूटने से बच सके।

पिता जीवन हेंब्रम ने बताया कि गिरिडीह सदर अस्पताल से SNMNCH रेफर किया गया था।लेकिन हम नहीं जानते हैं कि एसएनएमएमसीएच कहां हैं। एंबुलेंस ड्राइवर जेपी हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कर दिया। उन्होंने अपने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से ऐसे बिचौलिए और अस्पताल संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं जेपी हॉस्पिटल के संचालक प्रदीप मंडल ने कहा कि राजेश हेंब्रम का पैर टूटा हुआ था।जिसे भर्ती किया गया था।उसने अस्पताल से जाने की इच्छा जताई।जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।पांच हजार रुपए उसने बिल के तौर पर दिए हैं।वह कहां से आया यहां कैसे आया और कहां गया इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

Address

Bartand Bus Stand
Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Coal City Media Dhanbad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share