17/07/2025
शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर्स वेलकम समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रभात कुमार,वरीय आरक्षी अधीक्षक,धनबाद ,विशिष्ट अतिथि श्री संजीव कुमार ठाकुर, हेड सिजुवा कोलियरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो पूर्व मंत्री सह विधायक,टुंडी ने किया।अतिथियों को बुके, बैज,मोमेंटो एवं सॉल देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के कुडमाली विभाग की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो ने सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की और से किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रतिवर्ष बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाता है और महाविद्यालय एक और नई मुकाम को हासिल करता है।तत्पश्चात महाविद्यालय के टॉपर बच्चों को जिन्होंने 2025 के इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रोशन किया,उन्हें एवं उनके माता-पिता को अंग वस्त्र एवं छात्रों को प्रशस्ति पत्र,प्रोत्साहन राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिनमें से विज्ञान से प्रदीप कुमार महतो,एमडी वारिस आलम,कुमकुम कुमारी,आनंद कुमार,अमित चटर्जी,वाणिज्य संकाय से यश कुमार झा,संचित सिंह,अलीशा कुमारी हेंब्रम,प्रिया कुमारी बलराम कुमार एवं कला संकाय से अनु कुमारी,श्रुति कुमारी अनामिका चंद्र,सानिया कुमारी,प्रीति कुमारी को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।वहीं इंटर 11वीं की परीक्षा के टॉपर बच्चों को एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद श्री प्रभात कुमार ने कहा कि कहानी संघर्षशील लोगों की ही बनती है।उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सभी खान के हीरे हैं। लेकिन गले का हीरा बनने के लिए उन्हें आग में तपना होगा। स्मार्टफोन,सोशल मीडिया से दूरी बनाने की नसीहत बच्चों को दी।इससे समय की बर्बादी होती है।बच्चे अपना कीमती वक्त स्मार्टफोन में जाया करते हैं। उन्हें अगर मंजिल तक पहुंचनी है तो उन्हें किताबों का सहारा लेना पड़ेगा। जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है।बिना अनुशासन के कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है और ना ही अपने जीवन को बेहतर कर सकता है।छात्र छात्राए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें ,और सफलता हासिल करें । मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के सचिव सह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो पूर्व मंत्री झारखंड सरकार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दिशा बदल सकती है शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे लोगों की जीवन में परिवर्तन आता है। समाज एवं देश का विकास होता है। शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ प्रति वर्ष प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करता है एवं नए बच्चों का स्वागत करता है। जो इस महाविधालय को श्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने इस महाविद्यालय के उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने 11वीं के छात्र-छात्राओं को बुके देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की यह परंपरा रही है कि फ्रेशर वेलकम किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो रमेश प्रसाद एवं प्रो मनोज कुमार महतो ने किया।इस मौके पर सुमित कुमार महतो,प्रकाश कुमार महतो निदेशक फागु महतो इंटर कॉलेज,श्री मधुसूदन महतो प्रशासक रवि महतो उच्च विद्यालय, अनूप चक्रवर्ती प्राचार्य फागू महतो इंटर कॉलेज कपूरिया,उत्तम कुमार महतो प्राचार्य बीबीएम महिला कॉलेज , मदन महतो, नीलकंठ नारायण महतो,रामेश्वर महतो, पूनम कुमारी,दुर्गा महतो,कीर्तिवास महतो,मदन महतो,मनोज कुमार महतो, रतीलाल टुडू,डॉ अरुण कुमार महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद,प्रो समीर कुमार महतो, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो,प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो,प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो शेखर महतो,प्रो चमन महतो ,प्रो राजकुमारी, प्रो प्रियंका कुमारी,मोहित कुमार महतो ,जितेंद्र महतो , तेंदुलकर भट्ट,चक्रधर महतो , अभिमन्यु महतो, मोहित महतो,फुल मनी देवी, लालू महतो,इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, भुनेश्वर महतो,शांति देवी ,लाजवंती देवी, अनीता देवी,फूल कुमारी,शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।