My Jharkhand News

My Jharkhand News News & Media website Reflection of Truth Follow for more latest News of Dhanbad and Jharkhand.

20/07/2025

अखिल भारतीय श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा धनबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह

अखिल भारतीय श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा धनबाद बोकारो के संयुक्त तत्वाधान में कपूरिया भाट बस्ती में किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह....

"प्रतिभा सम्मान समारोह: सम्मान और उत्कृष्टता

आज हमारे अखिल भारतीय श्री भट्ट ब्राह्मण महासभा धनबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की उत्कृष्टता और प्रतिभा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए।

#प्रतिभा_सम्मान_समारोह #उत्कृष्टता #सम्मान #विद्यालय #संस्थान"



19/07/2025

#जोहार

दिनांक 20/7/2025 दिन रविवार समय 12 बजे #जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो क्रान्तिकारी जी का आगमन केदला बस्ती में होने जा रहा हैं जिसमे आप सभी सादर आमंत्रण हैं ..!!
#रूपमहतो
#रैयत_विस्थापित_महासभा
#एकता_की_लड़ाई
#संघर्षजारी
@टाइगर_जयराम_1932
#विस्थापित_अधिकार
#मांडू विधानसभा

18/07/2025
प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान की पुत्री ने  योगा मे हासिल किया   #गोल्ड मेडल   फोटो गोल्ड मेडल   बोकारो ....
18/07/2025

प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान की पुत्री ने योगा मे हासिल किया #गोल्ड मेडल
फोटो गोल्ड मेडल

बोकारो . #बोकारो मे चल रहे #डीएभी क्लस्टर 6 खेल कुद प्रतियोगिता के योगा मे प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान की पुत्री ने गोल्ड मेडल हासिल की है . पासवान की पुत्री #निशा कुमारी टाटा डीएभी सिजुआ की छात्रा है . निशा एंव उनकी टीम ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपने विधालय का नाम रौशन की है . कई चरणो के प्रतिस्पर्धा के बाद टाटा डीएभी सिजुआ को बिजेता घोषित किया गया . बाद मे आतिथियो ने विजेता टीम को गोल्ड मेडल तथा कप देकर सम्मानित किया . विधालय के छात्राओ द्वारा गोल्ड मेडल हासिल करने पर प्राचार्य चन्द्राणी बनर्जी , प्रेस क्लब कतरास के सभी पदाधिकारी , संरक्षक एंव सदस्यो के आलावे शिक्षक एके सिंह , कवेरी राय ने इस सफलता पर निशा कुमारी को बधाई दिया है . योगा टीम मे निशा कुमारी , जैस्मीन , आचल कुमारी , अराध्य कुमारी ,बैभवी कुमारी , विध्या कुमारी , दिशा कुमारी ,पिहु कुमारी ,अंश कुमार , गौरव कुमार ,आर्यन कुमार , अनमोल कुमार , प्रतिक तथा अनु शामिल थे .

No media Cover this
18/07/2025

No media Cover this

अजब सरकार की गजब कहानी, कार के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रही धनबाद पुलिस की सुरक्षा "सिटी हॉक" बाइकJH10DC0519 बाइक का नंबर ...
17/07/2025

अजब सरकार की गजब कहानी, कार के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रही धनबाद पुलिस की सुरक्षा "सिटी हॉक" बाइक
JH10DC0519 बाइक का नंबर ...
JH10DC0519 कार का नंबर ....
एक नंबर दो गाड़ी, हाय रे हमर सोना झारखंड...
ews

शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर्स वेलकम समारोह का भव्य आयोजन किया गय...
17/07/2025

शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर्स वेलकम समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रभात कुमार,वरीय आरक्षी अधीक्षक,धनबाद ,विशिष्ट अतिथि श्री संजीव कुमार ठाकुर, हेड सिजुवा कोलियरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो पूर्व मंत्री सह विधायक,टुंडी ने किया।अतिथियों को बुके, बैज,मोमेंटो एवं सॉल देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के कुडमाली विभाग की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो ने सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की और से किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रतिवर्ष बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाता है और महाविद्यालय एक और नई मुकाम को हासिल करता है।तत्पश्चात महाविद्यालय के टॉपर बच्चों को जिन्होंने 2025 के इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रोशन किया,उन्हें एवं उनके माता-पिता को अंग वस्त्र एवं छात्रों को प्रशस्ति पत्र,प्रोत्साहन राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिनमें से विज्ञान से प्रदीप कुमार महतो,एमडी वारिस आलम,कुमकुम कुमारी,आनंद कुमार,अमित चटर्जी,वाणिज्य संकाय से यश कुमार झा,संचित सिंह,अलीशा कुमारी हेंब्रम,प्रिया कुमारी बलराम कुमार एवं कला संकाय से अनु कुमारी,श्रुति कुमारी अनामिका चंद्र,सानिया कुमारी,प्रीति कुमारी को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।वहीं इंटर 11वीं की परीक्षा के टॉपर बच्चों को एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद श्री प्रभात कुमार ने कहा कि कहानी संघर्षशील लोगों की ही बनती है।उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सभी खान के हीरे हैं। लेकिन गले का हीरा बनने के लिए उन्हें आग में तपना होगा। स्मार्टफोन,सोशल मीडिया से दूरी बनाने की नसीहत बच्चों को दी।इससे समय की बर्बादी होती है।बच्चे अपना कीमती वक्त स्मार्टफोन में जाया करते हैं। उन्हें अगर मंजिल तक पहुंचनी है तो उन्हें किताबों का सहारा लेना पड़ेगा। जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है।बिना अनुशासन के कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है और ना ही अपने जीवन को बेहतर कर सकता है।छात्र छात्राए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें ,और सफलता हासिल करें । मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के सचिव सह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो पूर्व मंत्री झारखंड सरकार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दिशा बदल सकती है शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे लोगों की जीवन में परिवर्तन आता है। समाज एवं देश का विकास होता है। शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ प्रति वर्ष प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करता है एवं नए बच्चों का स्वागत करता है। जो इस महाविधालय को श्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने इस महाविद्यालय के उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने 11वीं के छात्र-छात्राओं को बुके देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की यह परंपरा रही है कि फ्रेशर वेलकम किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो रमेश प्रसाद एवं प्रो मनोज कुमार महतो ने किया।इस मौके पर सुमित कुमार महतो,प्रकाश कुमार महतो निदेशक फागु महतो इंटर कॉलेज,श्री मधुसूदन महतो प्रशासक रवि महतो उच्च विद्यालय, अनूप चक्रवर्ती प्राचार्य फागू महतो इंटर कॉलेज कपूरिया,उत्तम कुमार महतो प्राचार्य बीबीएम महिला कॉलेज , मदन महतो, नीलकंठ नारायण महतो,रामेश्वर महतो, पूनम कुमारी,दुर्गा महतो,कीर्तिवास महतो,मदन महतो,मनोज कुमार महतो, रतीलाल टुडू,डॉ अरुण कुमार महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद,प्रो समीर कुमार महतो, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो,प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो,प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो शेखर महतो,प्रो चमन महतो ,प्रो राजकुमारी, प्रो प्रियंका कुमारी,मोहित कुमार महतो ,जितेंद्र महतो , तेंदुलकर भट्ट,चक्रधर महतो , अभिमन्यु महतो, मोहित महतो,फुल मनी देवी, लालू महतो,इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, भुनेश्वर महतो,शांति देवी ,लाजवंती देवी, अनीता देवी,फूल कुमारी,शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।




13/07/2025

कुड़मालि विषय में PG और B.ed को लेकर 15 जुलाई को पद यात्रा में कौन कौन शामिल हो रहे है,,,
एक कदम बेहतर शिक्षा और बेहतर समाज की ओर

13/07/2025
धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन कुछ समय में चल रहे थे बीमार
10/07/2025

धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन कुछ समय में चल रहे थे बीमार


आमंत्रण
10/07/2025

आमंत्रण

08/07/2025

Bartand Dhanbad से रोज सुल्तानगंज जाएगी बसें ,,भाड़ा पिछले साल से 50 से 100 रुपया अधिक...

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share