Dhanbad Meri Jaan

Dhanbad Meri Jaan dhanbad meri jaan is news and many more thing page.

*झारखंड के लाखों लोगों को नहीं मिलेगा अनाज, राशन कार्ड का E-KYC कराना बना टेढ़ी खीर*रांची: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद...
29/03/2025

*झारखंड के लाखों लोगों को नहीं मिलेगा अनाज, राशन कार्ड का E-KYC कराना बना टेढ़ी खीर*

रांची: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े राशनकार्डधारियों सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 31 मार्च की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. लेकिन अब भी राज्य के 85 लाख राशनकार्ड धारियों का ई-केवाइसी नहीं हो पाया है.

बचे हुए छह दिनों में इतनी बड़ी संख्या में राशनकार्ड धारियों का केवाईसी करना संभव प्रतीत नहीं होता है. ई-केवाइसी नहीं होने से राशनकार्ड धारी केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली अनाज योजना से वंचित रह जायेंगे.

*केवाईसी करने के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ रहा*

पॉश मशीन के टूजी होने और नेटवर्क की ससमय उपलब्धता नहीं होने के कारण एक परिवार को केवाईसी कराने में कई घंटे तक खड़ा रहना पड़ रहा है. झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े कुल लाभुक सदस्यों की संख्या दो करोड़ 63 लाख 80 हजार 652 है.

*क्या कहते हैं लाभुक*

लोग केवाइसी कराना चाहर हे हैं. लेकिन मशीन ही काम नहीं करती है. केवाईसी कराने के लिए क्या एक आदमी दिन भर खड़ा रहेगा. सरकार इस सिस्टम में बदलाव करें.

किरण कुमार, लाभुक

सरकार की मशीन ठीक नहीं है. पूरे परिवार का केवाईसी कराने आये हैं. लेकिन आधा लोगों का फिंगर प्रिंट आ रहा है. डीलर कहता है नेटवर्क में खराबी है.

कुसुम देवी, लाभुक

*रांची में 22 लाख सदस्य, 15.77 लाख का हुआ ई-केवाईसी*

रांची जिला में सदस्यों की संख्या करीब 22,00784 है. इनमें से 15.77 लाख सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है. यानि, करीब 72 प्रतिशत सदस्य ई-केवाईसी के दायरे में आ चुके हैं. वहीं, 6,22,851 अब भी हैं जिनका इ-केवाईसी किया जाना है. आंकड़ों के मुताबिक रांची में सबसे अधिक 2,24908 सदस्यों की इ-केवाईसी किया जाना शेष है. वहीं, नामकुम में 30,988 और कांके में 42252 सदस्य हैं जिनका ई-केवाईसी नहीं हो पाया है.

  list
22/10/2024

list

17/10/2024

जेएमएम की लिस्ट फाइनल, जानने के लिए देखें कमेंट बॉक्स

ये है झामुमो के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट

बरहेट- हेमंत सोरेन

गांडेय- कल्पना सोरेन

दुमका- बसंत सोरेन

नाला- रबींद्रनाथ महतो

मधुपुर- हफीजुल अंसारी

चाईबासा- दीपक बरुआ

गढ़वा- मिथिलेश ठाकुर

डुमरी-बेबी देवी

टुंडी- मथुरा महतो

गिरिडीह- सुदिव्य कुमार सोनू

सरायकेला- गणेश महली

मझगांव- निरल पूर्ति

गुमला- भूषण तिर्की

सिसई- झिग्गा सुसारण

सिमरिया- मनोज चंद्रा

चंदनकिसायारी- उमाकांत रजक

तमाड़- विकास मुंडा

लातेहार- बैद्यनाथ राम

भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव

16/10/2024

देवघर के सिविल सर्जन रंजन सिन्हा हुए गिरफ्तार, रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा रंगे हाथ

झारखंड में दो चरण में होंगे विधानसभा चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव। 20 नवंबर को धनबाद में मतदा...
15/10/2024

झारखंड में दो चरण में होंगे विधानसभा चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव। 20 नवंबर को धनबाद में मतदान ,,
23 को रिजल्ट

पहला चरण- 13 नवंबर
सीट- कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर

दूसरा चरण- 20 नवंबर
सीट- राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी।

Dhanbad, 06 मई, 2024 को गोमो के सुभाष नगर निवासी सह सरकारी शिक्षाक जाॅय होरो की दो सुपूत्री इसिता होरो व जिया होरो के धन...
07/05/2024

Dhanbad, 06 मई, 2024 को गोमो के सुभाष नगर निवासी सह सरकारी शिक्षाक जाॅय होरो की दो सुपूत्री इसिता होरो व जिया होरो के धनबाद बिरसा मुंडा पार्क के समीप हुए सड़क दुर्घटना में मौत और पोस्टमार्टम के बाद दोनो शवों को गोमो सुभाष नगर उनके आवास लाया गया जहां शव को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।

हमारा स्वच्छ साफ सुथरा
25/01/2024

हमारा स्वच्छ साफ सुथरा

झारखंड की धरती पर पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का कोयलांचल के श्री श्री राम र...
29/08/2023

झारखंड की धरती पर पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का कोयलांचल के श्री श्री राम राज मंदिर चिटाही धाम में दिनांक 03/12/2023 से 04/12/2023 दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आगमन होने जा रहा हैं।
आप सभी राम भक्त सादर आमंत्रित हैं।

झारखंड में ई.डी ने एक बार फिर से छापेमारी शुरू कर दी है.  ईडी ने रांची, धनबाद, देवघर समेत राज्य भर में 32 ठिकानों पर छाप...
23/08/2023

झारखंड में ई.डी
ने एक बार फिर से छापेमारी शुरू कर दी है. ईडी ने रांची, धनबाद, देवघर समेत राज्य भर में 32 ठिकानों पर छापेमारी की है.
सुबह से ही दुमका, गोड्डा. इसी बीच नेक्सजेन के मालिक और राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर ओरांव के बेटे विनय सिंह का घर
छापेमारी भी की गई है. ताकतें भी हैं
मंत्री रामेश्वर उराँव के आवास के बाहर तैनात। रामेश्‍वर ओरांव के घर के बाहर हंगामे का माहौल है.

23/08/2023

मुस्काराइये आप गिरिडीह नगर निगम में हैं

नगर निगम केवल वसूली करने के लिए बना हैं

झरिया के सुदामडीह में आज उत्पाद धनबाद की ओर से छापेमारी की गई मिली बड़ी सफलता।।छापामारी के दौरान करीब 4800.00 किग्रा. अवै...
22/08/2023

झरिया के सुदामडीह में आज उत्पाद धनबाद की ओर से छापेमारी की गई मिली बड़ी सफलता।।

छापामारी के दौरान करीब 4800.00 किग्रा. अवैध महुआ नष्ट किया गया एवम करीब 210.00 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया। साथ ही 7.5 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए कुल 2 अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में लिया गया।।

27 राज्यसभा सांसदों के पास है 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति हैसबसे अमीर राज्यसभा सांसद   के डॉ. बंदी पार्थ सारधी हैं। इनक...
19/08/2023

27 राज्यसभा सांसदों के पास है 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है
सबसे अमीर राज्यसभा सांसद के डॉ. बंदी पार्थ सारधी हैं। इनकी कुल संपत्ति ₹5,300 करोड़ है।

तीसरे स्थान पर की सांसद हैं। इनके पास ₹1,001 करोड़ की संपत्ति है।

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad Meri Jaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad Meri Jaan:

Share

Category