
29/03/2025
*झारखंड के लाखों लोगों को नहीं मिलेगा अनाज, राशन कार्ड का E-KYC कराना बना टेढ़ी खीर*
रांची: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े राशनकार्डधारियों सदस्यों का ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 31 मार्च की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. लेकिन अब भी राज्य के 85 लाख राशनकार्ड धारियों का ई-केवाइसी नहीं हो पाया है.
बचे हुए छह दिनों में इतनी बड़ी संख्या में राशनकार्ड धारियों का केवाईसी करना संभव प्रतीत नहीं होता है. ई-केवाइसी नहीं होने से राशनकार्ड धारी केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली अनाज योजना से वंचित रह जायेंगे.
*केवाईसी करने के लिए घंटों खड़ा रहना पड़ रहा*
पॉश मशीन के टूजी होने और नेटवर्क की ससमय उपलब्धता नहीं होने के कारण एक परिवार को केवाईसी कराने में कई घंटे तक खड़ा रहना पड़ रहा है. झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े कुल लाभुक सदस्यों की संख्या दो करोड़ 63 लाख 80 हजार 652 है.
*क्या कहते हैं लाभुक*
लोग केवाइसी कराना चाहर हे हैं. लेकिन मशीन ही काम नहीं करती है. केवाईसी कराने के लिए क्या एक आदमी दिन भर खड़ा रहेगा. सरकार इस सिस्टम में बदलाव करें.
किरण कुमार, लाभुक
सरकार की मशीन ठीक नहीं है. पूरे परिवार का केवाईसी कराने आये हैं. लेकिन आधा लोगों का फिंगर प्रिंट आ रहा है. डीलर कहता है नेटवर्क में खराबी है.
कुसुम देवी, लाभुक
*रांची में 22 लाख सदस्य, 15.77 लाख का हुआ ई-केवाईसी*
रांची जिला में सदस्यों की संख्या करीब 22,00784 है. इनमें से 15.77 लाख सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है. यानि, करीब 72 प्रतिशत सदस्य ई-केवाईसी के दायरे में आ चुके हैं. वहीं, 6,22,851 अब भी हैं जिनका इ-केवाईसी किया जाना है. आंकड़ों के मुताबिक रांची में सबसे अधिक 2,24908 सदस्यों की इ-केवाईसी किया जाना शेष है. वहीं, नामकुम में 30,988 और कांके में 42252 सदस्य हैं जिनका ई-केवाईसी नहीं हो पाया है.