
02/07/2024
धनबाद विधायक राज सिन्हा जी ने बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से कोयला भवन, कोयला नगर धनबाद में मुलाक़ात कर धनबाद विधानसभा क्षेत्र के श्रमिकों के पानी के समस्याओं अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण कराने की मांग रखी।
विधायक राज सिन्हा जी के द्वारा रखी गई मांगे...
1. बस्ताकोला क्षेत्र अन्र्तगत चाँदमारी 9 नं0 चानक का पानी ईस्ट बस्ताकोला चाँदमारी में जलापूर्ति की जाये जिसकी कुल लम्बाई 600 मीटर है।
2. पुटकी बलिहारी क्षेत्र अन्र्तगत 10 नं० पुटकी पिट से खटाल 10 नं0 को पिट वाटर सुनिश्चित किया जाये ।
3. गोधर 26 नं० बस्ती में बोर होल करा कर पाईप बिछा कर पिट वाटर का जलापूर्ति कराया जाये ।
4. गोधर छाताटांड अंचल के पिछे बोर होल कर गोधर बस्ती में जलापूर्ति कराया जाये ।
5. सिजुआ क्षेत्र के लोयाबाद कोक प्लांट ग्राउंड, पी.बी. क्षेत्र के ओ.बी. डम्प के आस-पास, एवं कुसुन्डा क्षेत्र के गोधर अंचल कार्यालय के पिछे वृक्षारोपण कराई जाये ।
6. भूली के नागरिकों को बिजली कटौती से राहत देने के सम्बन्ध में।
7. धनसार पिट के बगल स्थित तालाब का पानी सूखने की कगार पर है, जिससे करीब 6 हजार लोगों के समक्ष पानी की भीषण समस्या उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए धनसार पिट के बगल परियोजना से 2 हजार मीटर 6 इंच पाइप (पूरा सेट) धनसार परियोजना को उपलब्ध कराया जाये।
बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए विधायक राज सिन्हा को बताया की जल्द से जल्द सभी जनसमायाओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
मौके पर बालमुकुंद राम, मनोज मालाकार, राजेश गुप्ता एवं मंजीत सिंह उपस्थित रहें।