जोहार धनबाद

जोहार धनबाद जोहर Dhanbad धनबाद की पल पल की खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें जोहार धनबाद से।

 #15वे वित्त आयोग की राशि से विकसित होगा शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) फेज टू अंतर्गत के अंतर्गत फुटबॉल ग्रा...
26/09/2025

#15वे वित्त आयोग की राशि से विकसित होगा शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड)

फेज टू अंतर्गत के अंतर्गत फुटबॉल ग्राउंड, एथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक 400 मीटर,2 इनडोर बैडमिंटन कोर्ट,लॉन टेनिस कोर्ट ,बास्केटबॉल का एक कोर्ट,वॉलीबॉल का दो कोर्ट,क्रिकेट नेट प्रैक्टिस चार,कवर्ड क्रिकेट प्रैक्टिस नेट एक एवं मॉडल टॉयलेट ब्लॉक किया जाएगा निर्माण

शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) को विकसित एवं सौंदर्यीकरण के लिए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 10.50 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति उच्च स्तरीय अनुश्रवण समिति से प्राप्त होने के उपरांत शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम फेज टू अंतर्गत संबंधित कंसल्टेंट द्वारा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ,वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ,नगर आयुक्त रविराज शर्मा मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामन्ता के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रेजेंटेशन में फेज टू अंतर्गत शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड, एथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक 400 मीटर, 2 इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट ,बास्केटबॉल का एक कोर्ट ,वॉलीबॉल का दो कोर्ट ,क्रिकेट नेट प्रैक्टिस चार , कवर्ड क्रिकेट प्रैक्टिस नेट एक एवं मॉडल टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा । मुख्य भवन में जिम के साथ-साथ फिश एक्वेरियम का भी निर्माण किया जाएगा। रात्रि कालीन खेलकूद के लिए चार अदद फ्लड लाइट भी अधिष्ठापित किया जाएगा।
साथ ही दर्शक दीर्घा का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। झंडोतोलन मंच का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। उक्त प्रेजेंटेशन के पश्चात उपायुक्त धनबाद ने कहा कि नगर आयुक्त ने रणधीर वर्मा स्टेडियम को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के रूप में विकसित करने की एक बेहतरीन योजना तैयार की है । जिससे जिले के आमजन लाभान्वित होंगे।

 #दुर्गा पूजा-2025 #लुबी सर्कुलर रोड पर लाइटिंग की सजावट
24/09/2025

#दुर्गा पूजा-2025

#लुबी सर्कुलर रोड पर लाइटिंग की सजावट

 #दुर्गा पूजा-2025 #पिछले कई वर्षों से हीरापुर हरिमंदिर(दुर्गा मंडप)में पारंपरिक और विधि-विधान से की जाती है मां दुर्गा ...
23/09/2025

#दुर्गा पूजा-2025

#पिछले कई वर्षों से हीरापुर हरिमंदिर(दुर्गा मंडप)में पारंपरिक और विधि-विधान से की जाती है मां दुर्गा की पूजा आराधना

हरिमंदिर(दुर्गा मंडप)में ही होता है मां दुर्गा के प्रतिमा का निर्माण

हीरापुर हरि मंदिर में दुर्गा पूजा बंगाली रीति-रिवाजों से की जाती है, जहाँ कलश स्थापना के साथ दस दिवसीय अनुष्ठान शुरू होता है और सुबह-शाम माँ की आरती होती है। प्रतिमा का निर्माण मंडप में होता है और उसे सजाया जाता है। यहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना विधि विधान से की जाती है।

हीरापुर हरिमंदिर (दुर्गा मंडप में) मां की पूजा बंगाली परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार की जाती है। माँ दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण मंदिर के मंडप में ही होता है।
कलश स्थापना के साथ ही हरि मंदिर में 10 दिनों का अनुष्ठान शुरू हो जाता है। सुबह और शाम मां की आरती की जाती है। मान्यता है कि दुर्गा पूजा के दौरान सच्चे श्रद्धा से जो भी मांगों मां उसे पूरी करती है। पूजा के दौरान महिलाओं का सबसे ज्यादा जुटान हरि मंदिर में ही देखने को मिलता है। ढाकी के धुनों पर कई कार्यकम भी आयोजित किए जाते है। यादव समुदाय के श्रदालुओं द्वारा कंधे पर होता है मां की मूर्ति का विसर्जन
हरि मंदिर में स्थापित होने वाली मां की प्रतिमा का विसर्जन कंधे पर होता है। यादव समुदाय के लोग मिलकर मां की प्रतिमा को विसर्जित करते हैं

 #श्री श्री सार्वजनिक पुस्तकालय दुर्गा पूजा समिति माडा क्लब के द्वारा पहली बार होने जा रहा डांडिया का आयोजननवरात्र में ल...
23/09/2025

#श्री श्री सार्वजनिक पुस्तकालय दुर्गा पूजा समिति माडा क्लब के द्वारा पहली बार होने जा रहा डांडिया का आयोजन

नवरात्र में लोगों,खासकर युवतियों में डांडिया नृत्य का उत्साह देखते ही बनता है।रंग बिरंगी पोशाकों से सजी युवतियां डांडिया नृत्य खेलकर अपनी भावनाओं का इजहार करती हैं। देश के कई इलाकों में यह नृत्य लोकप्रिय हो रहा है।वही धनबाद के हीरापुर स्थित श्री श्री सार्वजनिक पुस्तकालय दुर्गा पूजा समिति माडा क्लब के द्वारा पहली बार डांडिया का आयोजन किया जा रहा है।कई वर्षों से यहां मां की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की जाती है।जागरण का भी आयोजन किया जाता है जहां दूर दराज से आकर भक्तगण मां के जागरण में शामिल होते है।इस वर्ष डांडिया का आयोजन किया जा रहा है जो 27 सितंबर को संध्या 7 से शुरू होगा।डांडिया में मुख्य आकर्षण यह है कि लाइव dj और ढोल कर युवतियां थिरकेंगी।इस डांडिया नृत्य में केवल युवतियां और महिलाएं ही भाग ले सकेंगी।

 #दुर्गा पूजा 2025 #धनबाद के भूली ए ब्लॉक के पूजा पंडाल में होंगे श्रद्धालुओं को मां अंबे व काली के विभिन्न रूपों के दर्...
22/09/2025

#दुर्गा पूजा 2025

#धनबाद के भूली ए ब्लॉक के पूजा पंडाल में होंगे श्रद्धालुओं को मां अंबे व काली के विभिन्न रूपों के दर्शन

हीरापुर,स्टील गेट,दुर्गा पूजा पंडाल के लिए तो प्रसिद्ध है ही लेकिन जिले की सर्वश्रेष्ठ दुर्गापूजा समितियों में से एक श्री-श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा व काली पूजा समिति भूली ए ब्लॉक का दुर्गोत्सव थीम आधारित पंडाल के लिए चर्चित है। इस बार यहां पुतुल थीम पंडाल में मां दुर्गा और काली दर्शन देंगी। पंडाल के शीर्ष में अष्टभुजी माता विराजमान रहेगी। जबकि निकास द्वार से लेकर पूरे पंडाल में मां दुर्गा व मां काली के विभिन्न रूपों के दर्शन होंगे। भूली के ज्योति आर्ट डेकोरेटर द्वारा 65 फीट ऊंचा व 60 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा शिल्पकार नंदन दुलाल पाल बना रहे हैं। विद्युत सज्जा की व्यवस्था भूली के फरहीन लाइट की होगी। थाना मैदान में मेला लगेगा। ब्रेक डांस, तारामाची, मौत का कुंआ, ड्रैगन के अलावा बच्चों के लिए छोटे-छोटे कई तरह के झूले होंगे। यहां पूजा का शुभारंभ 1950 में सीएमडब्लूडब्लुओ के तात्कालीन नगर प्रशासक मोहम्मद एम. के. फैज के नेतृत्व में स्वर्गीय चिनमय मुखर्जी, दामोदर लाल, अनिरुद्ध पांडेय, हलीम हलीम खान व लोयाबाद कोलियरी में काम करने वाले मजदूरों ने दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी। पूजा की शुरुआत ए ब्लॉक स्थित सीएमडब्लूडब्लूओं के गैरेज से हुई थी। बाद में सीएमडब्लूडब्लूओं द्वारा दुर्गा मंडप का निर्माण किया गया। 21 लाख पूजा का कुल बजट में से 10 लाख का पंडाल ही रहेगा। अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पूजा का कूल बजट 21 लाख रुपया है। पंडाल पर हीं 10 लाख खर्च होगा। मूर्ति 80 हजार की होगी। विद्युत सज्जा पर 5 लाख खर्च किया जा रहा है। वर्ष 2001 में एक रुपए के सिक्के के थीम पर बना पंडाल बेहद चर्चित हुआ था। वर्ष 2004 में महाभारत के अर्जुन रथ का पंडाल भी चर्चा में रहा था।धनबाद के अलावा दूर दूर से लोग पूजा पंडाल देखने आते है और मां का दर्शन करते है

21/09/2025

#महालया के उपलक्ष्य में लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी द्वारा "उत्तरण" नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

महालया के अवसर पर रविवार की शाम को स्थानीय लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "उत्तरण " नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. जी. एम. एस. धनबाद के महा निदेशक उज्ज्वल ताह, क्लब के अध्यक्ष एवं सिम्फर के पूर्व निदेशक अमलेंदु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास सांस्कृतिक सचिव डॉ. देबजानी बिस्वास , वरिष्ठ सदस्या कल्पना बनर्जी, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि ने सभी को महालया की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह एक प्राचीन क्लब है सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है सभी को शुभकामनाएं यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं मुख्य अतिथि के रूप में आया हूं।
दुर्गा मां की कृपा सब पर बने रहे।

महालया कार्यक्रम माँ दुर्गा के आगमन के संदर्भ में समाज के उपेक्षित वर्गों की समस्याओं को उजागर करने का प्रयास करता है। इस वर्ष के कार्यक्रम की कहानी एक पतिता और उसकी बेटी के जीवन पर आधारित है, जिनसे समाज में सभी घृणा करते हैं, लेकिन शास्त्रों में कहा गया है कि पतितालय की मिट्टी के बिना माँ दुर्गा की मूर्ति नहीं बन सकती। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के नृत्य, गायन और अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और सभागार में लगातार तालियाँ बजती रहीं।

क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक, कलाकार एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

 #हीरापुर  #हरिमंदिर में 7 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय  #श्री  #श्याम  #प्रभु  #गुणगान महोत्सव का आयोजनश्री श्याम जगत के व...
15/09/2025

#हीरापुर #हरिमंदिर में 7 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय #श्री #श्याम #प्रभु #गुणगान महोत्सव का आयोजन

श्री श्याम जगत के विख्यात कलाकरों द्वारा बहेगी भजनों की अमृत वर्षा

धनबाद के हीरापुर हरिमंदिर प्रांगण में एक दिवसीय श्री श्याम प्रभु गुणगान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।आयोजनकर्ता विशाल केशरी ने कार्यकम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 08:00 बजे से श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ होगा एवं संध्या 07:00 बजे से श्री श्याम जगत के विख्यात कलाकरों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी।विशेष आकर्षण में नृत्य नाटिका,छप्पन भोग,अखंड ज्योति, सवामणि व अलौकिक दरबार मुख्य होंगे।वही कार्यकम में रांची की कलाकार तस्या गुप्ता,धनबाद के कृष मित्तल व विवेक अग्रवाल और भागलपुर से राहुल सोनी जी अपनी प्रस्तुति देंगे।ज्योत पाठ कूपन हेतु +91 91558 96222 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

 #लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी के कार्यकारिणी समिति बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयधनबाद: लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्...
12/09/2025

#लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी के कार्यकारिणी समिति बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

धनबाद: लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा इस वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन क्लब परिसर के पुस्तकालय में किया गया।

बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिंहा एवं सचिव सलिल विश्वास उर्फ मोनी दा ने संयुक्त रूप से बताया की सभी क्लबों का उद्देश्य ही रहता है कला संस्कृति,खेलकूद, साहित्य व अपने धरोहर को बचाए रखना जिसके तहत 21 सितंबर।
रविवार को महालया के उपलक्ष में शाम में क्लब के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक अनुष्ठान प्रस्तुत किया जाएगा।
दुर्गा पूजा के पश्चात 11 अक्टूबर को विजया सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्लब में कला, संगीत, नृत्य एवं बांग्ला सिखाने वाले बच्चे सांस्कृतिक अनुष्ठान प्रस्तुत करेंगे एवं क्लब के सदस्यों द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा.
क्लब द्वारा खेल को बढ़ावा देते हुए क्लब के टेबल टेनिस खिलाड़ियों द्वारा 27 से 30 नवंबर को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग की अपील की गई।
वर्ष के अंत में प्रतिवर्ष की भांति खानपान का मेला "पौष पार्वण" का आयोजन का निर्णय लिया गया जो 19, 20 ,21 दिसंबर को क्लब परिसर में ही आयोजन किया जाएगा।

बैठक में लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

 #धनबाद के हीरापुर हटिया के आलू प्याज के गोदाम में लगी भीषण आग।स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू।हजारों का नुकसान
12/09/2025

#धनबाद के हीरापुर हटिया के आलू प्याज के गोदाम में लगी भीषण आग।स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू।हजारों का नुकसान

 #दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठकपूजा पंडालों में स्वच्छता बना...
11/09/2025

#दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक

पूजा पंडालों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए दिए गए दिशा-निर्देश

निगम स्तर पर एक विशेष नियंत्रण दल (रेस्पॉन्स टीम) का होगा गठन

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु नगर निगम कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर आयुक्त द्वारा पूजा पंडालों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए। विशेषकर भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में सफाई कार्य दो पालियों में सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया। नगर आयुक्त महोदय ने यह भी अवगत कराया कि आगामी सप्ताह में वे निगम के अधिकारियों के साथ स्वयं संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले पंडालों का निरीक्षण करेंगे। 

इसके अतिरिक्त, पूजा पंडालों तक पहुँच मार्गों की मरम्मती एवं प्रकाश व्यवस्था (स्ट्रीट लाइट) की सुचारु स्थिति सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

दुर्गा पूजा के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित समाधान हेतु निगम स्तर पर एक विशेष नियंत्रण दल (रेस्पॉन्स टीम) के गठन का निर्णय भी लिया गया है, जो आवश्यकतानुसार तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।

धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पासवान क्रोनिक क‍िडनी डिजीज से पीड़ि‍त हैं डाक्‍टरों ने किडनी ट्रांसप्‍लांट की जरूरत बताई ...
09/09/2025

धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पासवान क्रोनिक क‍िडनी डिजीज से पीड़ि‍त हैं डाक्‍टरों ने किडनी ट्रांसप्‍लांट की जरूरत बताई है. वह अभी वैल्लौर में इलाजरत है. किडनी ट्रांसप्लांट व दवा आदि पर करीब 20 लाख रुपये खर्च आने की संभावना है. उनकी आर्थिक स्‍थि‍त‍ि ऐसी नहीं है क‍ि इतनी बड़ी राश‍ि खर्च कर सकें. धनबाद प्रेस क्लब परिवार समाज के सभी वर्ग से दिनेश पासवान को आर्थिक सहायता की अपील करता है. ताकि वह फिर से पूरी तरह स्वस्थ हो कर हम सबके
सहायता राशि उनके बैंक खाता नंबर Dinesh kumar paswan , sbi city branch
A/C----30883084186
Ifsc code----SBIN0006948 पर भेज सकते हैं. साथ ही स्कैन कर भी राशि भेज सकते हैं.

 #चंद्र ग्रहण की तस्वीरेंफोटो जर्नलिस्ट शब्बीर हुसैन के कैमरे से
07/09/2025

#चंद्र ग्रहण की तस्वीरें
फोटो जर्नलिस्ट शब्बीर हुसैन के कैमरे से

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोहार धनबाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जोहार धनबाद:

Share

JOHAR DHANBAD

धनबाद की पल पल खबरों से उपडेट रहने के लिए जुड़े रहिये जोहार धनबाद न्यूज़ से.

जोहर धनबाद का एकमात्र उद्देश्य आप तक सटीक जानकारियां,सूचनाएं और समाचार पहुँचाना है.