जोहार धनबाद

जोहार धनबाद जोहर Dhanbad धनबाद की पल पल की खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें जोहार धनबाद से।

 #कोयलांकन नामक भव्य कला प्रदर्शनी का 12 अप्रैल से होगा आयोजन​कोयलांचल के कला प्रेमियों के लिए एक सुखद समाचार है। शिल्पर...
09/04/2025

#कोयलांकन नामक भव्य कला प्रदर्शनी का 12 अप्रैल से होगा आयोजन​

कोयलांचल के कला प्रेमियों के लिए एक सुखद समाचार है। शिल्पराज एकेडमी ऑफ फाईन आर्ट्स द्वारा आयोजित प्रथम एकल कला प्रदर्शनी "कोयलांकन का अदभुत आगाज 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30​ बजे कला भवन, लुबी सर्कुलर रोड में होने जा रहा है। इस अवसर पर बीसीसीएल के चेयरपमैन एवं प्रबंध निदेशक एवं समीरन दत्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगें।

प्रदर्शनी में शिल्प राज अकादमी के संस्थापक राजीव अग्रवाल के द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों प्रदर्शित की जाएगी, जिनमें कोयला क्षेत्र और स्थानीय जनजीवन की झलक देखने को मिलेगी। यह प्रदर्शनी 12 एवं 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30​ से सायं 08:00​ बजे तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को एक "सिट एण्ड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता स्टैंडर्ड 2 से लेकर स्टैंडर्ड 11 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र और एक सुंदर रंगीन कैटलॉग दिया जाएगा। यह आयोजन धनबाद की सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

 #समाहरणालय से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्ष...
09/04/2025

#समाहरणालय से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिका द्वारा लगाए गए पोषण स्टॉल का निरीक्षण किया एवं हर घर पर सही पोषण का संदेश पहुंचाने की शपथ दिलाई।

 #रेलवे के यात्रीगण कृपया ध्यान दे। #धनबाद से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन। मंगलवार की रात 11 बजे धनबाद से हुईं रवाना, गुरु...
09/04/2025

#रेलवे के यात्रीगण कृपया ध्यान दे। #धनबाद से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन। मंगलवार की रात 11 बजे धनबाद से हुईं रवाना, गुरुवार को पहुंचेगी एलटीटी, यात्रियों ने किया रेलवे का धन्यवाद

धनबाद से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चल पड़ी है.पहली बार मंगलवार की रात 11 बजे धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 से रवाना हुईं.मुंबई जानेवाले यात्रियों के चेहरे खिले खिले थे. इस स्पेशल ट्रेन को चलाने के लिए यात्रियों ने रेलवे का धन्यवाद किया.दरअसल,धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल में अक्सर वेटिंग रहा करती थी. टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण यात्रा नहीं कर पा रहे थे.
धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन में टिकट कन्फर्म होने से यात्रियों में काफ़ी ख़ुशी थी. सभी ने रेलवे का धन्यवाद करते हुए इस ट्रेन को नियमित करने की भी मांग की. बता दें कि धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को धनबाद से रात 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कतरास चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, पतरातू, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, इटारसी, भुसावल सहित रास्ते में सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार की दोपहर 2.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में एलटीटी-धनबाद एसी स्पेशल हर गुरुवार को एलटीटी से शाम पांच बजे खुलेगी। ट्रेन शनिवार की सुबह आठ बजे धनबाद पहुंचेगी। काफ़ी प्रयासों के बाद
धनबाद वासियों को मुंबई की ट्रेन मिली है। धनबाद समेत झारखंड के बड़े हिस्से तथा सिंगरौली-चोपन क्षेत्र के लिए भी मुंबई की ट्रेन मिल गई है। यात्रियों का बेहतर रिस्पॉन्स मिलने पर रेलवे भविष्य में फेरे बढ़ाने या नियमित करने संबंधी प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज सकती है.फिलहाल लगातार उठ रही मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है

 #हीरापुर हटिया के अखाड़ा में पुष्पा की एंट्री..धनबाद के हीरापुर व्यवसाय समिति द्वारा जहां अखाड़ा का आयोजन किया जा रहा थ...
06/04/2025

#हीरापुर हटिया के अखाड़ा में पुष्पा की एंट्री..
धनबाद के हीरापुर व्यवसाय समिति द्वारा जहां अखाड़ा का आयोजन किया जा रहा था वहीं हरिमंदिर प्रांगण में पुष्पा की एंट्री से दर्शक पुष्पा को देख कर आकर्षित हो रहे थे।

 #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर मे...
06/04/2025

#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की।

05/04/2025

#देखे वीडियो #रामनवमी के एक दिन पूर्व देर रात्रि हटिया व्यवसाय समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है अखाड़ा का अभ्यास.

रात्रि 10 बजे के बाद बजे डंका पीटने के साथ खिलाड़ी मैदान में पहुंच जा रहे हैं. रामनवमी यानी कल दिन चार बजे से महावीर मंदिर हटिया में पूजा-अर्चना शुरू होगी. पहली पगड़ी बजरंगबली को बांधने के बाद अखाड़ा के उस्ताद को पगड़ी देकर सम्मानित किया जायेगा. संध्या चार बजे से जुलूस निकाला जायेगा, जो हरि मंदिर पहुंचेगा. यहां खिलाड़ी करतब दिखायेंगे. मोहक झांकी भी निकाली जाएगी

 #रामनवमी को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांतिपू...
05/04/2025

#रामनवमी को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।

 #धनबाद में चैती छठ महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न 14 वर्षीय युवराज ने संपूर्ण नियमबद्ध तरीके से संपन्न की छठ ...
04/04/2025

#धनबाद में चैती छठ महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न

14 वर्षीय युवराज ने संपूर्ण नियमबद्ध तरीके से संपन्न की छठ महापर्व

धनबाद:धनबाद के चिरागोडा स्थित प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र युवराज सिंह ने 14 वर्ष की आयु में छठ जैसे महापर्व को सम्पूर्ण नियमबद्ध तरीके से सम्पन्न किया।युवराज दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर के 9वीं कक्षा के छात्र है।

अच्छी पढाई के साथ साथ पुजा पाठ मे विषेश रूची रखते है।पिछ्ले वर्ष भी उन्होने 13 वर्ष की आयु में छठ पर्व किया था।युवराज के पिता प्रदीप सिंह और माता जया सिंह है जो लगातार 11 वर्षो से गल्फ ग्राउण्ड धनबाद में सामुहिक विवाह का कार्यक्रम करवाते आ रहे है।और हमेशा सामाजिक कार्यों मे बढ़कर हिस्सा लेते है।

 #धनबाद एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर से रामनवमी को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग म...
04/04/2025

#धनबाद एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर से रामनवमी को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।  

रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए हैं। त्योहार में कोई खलल ना पड़े इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में रामनवमी को देखते हुए दो हजार से भी ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनीती की गई है।

 चिन्हित 90 संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल के साथ सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की व्वयवस्था की गई है।

धनबाद एसएसपी ने लोगों से शातिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर बनी हुई। किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की मंशा रखने वाले लोगों को भी एसएसपी ने चेतावनी देते हुए सावधान रहने को कहा है। फेसबुक, ट्विटर एक्स, यूट्यूब और व्हाट्सअप ग्रुप पर भी पुलिस की मीडिया सेल कड़ी निगरानी रख रही है।

इसके अलावे महोदय ने सभी अखाड़ा समितियों को निर्देशित करते हुए साफ शब्दों में कहा कि कोई भी अखाडा दल जुलुस के निर्धारित मार्ग में परिवर्तन नही करे। उन्होने डीजे नही बजाने के साथ जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी नही करने की भी चेतावनी दी है। अनुशासनहीनता करने और शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है।

समाहरणालय से निकलकर फ्लैग मार्च मेमको मोड़, सिटी सेंटर, बेकारबाँध, पूजा टाकीज रोड, नया बाजार, बैंक मोड़, धनसार, भगतडीह, झरिया थाना मोड़, इंदिरा चौक, लोदना, फूसबंगला, जोरापोखर, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, गौशाला मोड़, सिंदरी, कालीघाट, बलियापुर, कालूबथान,  चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी, निरसा, गोविंदपुर,  सरायढेला, स्टील गेट, पुलिस लाइन, हीरापुर होकर गुजरा।

फ्लैग मार्च के दौरान डीडीसी सादात अनवर, सिटी एसपी  अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी  कपील चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था  पीयूष सिन्हा, एसडीएम  राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर  सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था  नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक  अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर  संजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा  रजत मणिक बाख़ला के साथ कई अंचल निरीक्षक,  विभिन्न थाना के प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे

 #लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों और श्रद्धालुओ ने अस्तलगामी भगवान सूर्य देव को दिया अर्घ्यलोक आस्था ...
03/04/2025

#लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों और श्रद्धालुओ ने अस्तलगामी भगवान सूर्य देव को दिया अर्घ्य

लोक आस्था का महा पर्व चैती छठ के तीसरे दिन बड़ी संख्या में व्रतियों और श्रद्धालुओ ने अस्तलगामी भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दिया। छठ व्रती पानी में डुबकी लगाकर भगवान भास्कर को अर्ध दिया और अपने तथा अपने परिवार के साथ आस पास के तमाम जनों की सुख समृद्धि की कामना की.

 #रामनवमी को लेकर धनबाद में विशेष सतर्कता, जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानीधनबा...
03/04/2025

#रामनवमी को लेकर धनबाद में विशेष सतर्कता, जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी

धनबाद पुलिस द्वारा इस वर्ष रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनज़र आज जिले में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सिटी एसपी श अजीत कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 

एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार स्पष्ट रूप से कहा गया कि सभी अखाड़ा दल अपने निर्धारित मार्ग से होकर ही गुजरेंगे। सभी अखाडा समितियों को पहचान पत्र युक्त वोलिंटियर नियुक्त करने होंगे साथ ही जुलूस व अखाडा में शामिल सभी लोगों की पहचान समिति द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। सभी अखाडा दल को अपने जुलुस की वीडियोग्राफी करने और जुलूस के दौरान पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए हैँ।

सभी थाना प्रभारी अपने इलाके के आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए चिन्हित लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

राम नवमी के दौरान किसी अप्रिय दुर्घटना से बचाव के मद्देनज़र सभी अखाडा को निशान की ऊंचाई कम रखने को कहा गया है। साथ ही किसी भी तरह के खतरनाक करतब न करने की अपील भी की गई है।

जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा, पकड़े जाने पर डीजे जब्त करते हुए आखाडा समिति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। जुलुस के दौरान भड़काऊ गीत न बनाने और आपत्तिजनक नारा नही लगाने का स्पष्ट निर्देश सभी समितियों को दी गई है।

इसके अतिरिक्त नवरात्र के मद्देनज़र जिन पूजा मंडप में प्रतिमा स्थापित की गई है वहां सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल की मौजूदगी रहेगी। शांतिपूर्ण तरीके से सभी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सुरक्षा व्यवस्था के बीच तय समय पर कराने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है।

त्योहार के दौरान पुलिस की मीडिया सेल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रख रही है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक संदेश का प्रचार प्रसार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा अपील की गई है कि सामाजिक सौहार्दय बिगाड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से किए गए किसी भी संदेश अथवा कृत की जानकारी नजदीकी थाना, डायल 112 अथवा कंट्रोल रूम को 03262311217 अथवा 8210840901 पर दें । सूचना देने वाले की पहचान ग

 #जोड़ा फाटक रोड में इंडियन थेरेपी सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटनधनबाद:जोड़ा फाटक रोड ऑपोजिट गुरुद्वारा के पास, इंडियन थेरेपी...
03/04/2025

#जोड़ा फाटक रोड में इंडियन थेरेपी सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

धनबाद:जोड़ा फाटक रोड ऑपोजिट गुरुद्वारा के पास, इंडियन थेरेपी सेंटर का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें एक ही छत के नीचे नई तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ मेडिकल रिहेब सेंटर होना, क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।इस सेंटर में फिजियोथैरेपी काउंसलिंग स्पीच थेरेपी ऑक्यूपेशनल थेरेपी न्यूरोलॉजी और अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आसपास के शहरों और गांवों के लोग भी लाभान्वित होंगे। विधायक राज सिन्हा, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, डॉक्टर विभूति नाथ, डॉक्टर निर्मल डोलिया, डॉक्टर ऋतुराज, समाजसेवी दीपक पोद्दार, राजीव शर्मा, रमेश राही, गुरुद्वारा कमेटी सदस्य, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पुराना बाजार सोहराब खान,दिलीप सिंह, सोनी सिंह, और सोमनाथ पृथी उद्घाटन में उपस्थित थे।इस महत्वपूर्ण पहल के लिए कौशल अग्रवाल और प्रतीक अग्रवाल को लोगों ने बधाई दी।यह सेंटर निश्चित रूप से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा और कई ज़िंदगियों में सकारात्मक बदलाव लाएगा। बताया कि बच्चों के रिलेटेड इक्विपमेंट कान की मशीन है आदि भी उपलब्ध है।

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोहार धनबाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जोहार धनबाद:

Share

JOHAR DHANBAD

धनबाद की पल पल खबरों से उपडेट रहने के लिए जुड़े रहिये जोहार धनबाद न्यूज़ से.

जोहर धनबाद का एकमात्र उद्देश्य आप तक सटीक जानकारियां,सूचनाएं और समाचार पहुँचाना है.