Chotanagpur Times

Chotanagpur Times Established in year 1996, in the field of print media, Presently running electronics daily news by

दुर्गा पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस लाइन में धनबाद पुलिस में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने भीड...
19/09/2025

दुर्गा पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस लाइन में धनबाद पुलिस में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की तैयारी करना है। अभ्यास के बाद जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचते हैं। ऐसे में सभी को सुरक्षित माहौल मिले, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। भीड़ नियंत्रण के लिए चयनित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाएगा और जवानों को इलाके से अवगत कराया जाएगा।

सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख पंडालों के पास वॉच टावर लगाए जाएंगे। साथ ही सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, ताकि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

एसएसपी ने अपील की कि मेला घूमने आने वाले लोग अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें, जिससे जाम की समस्या से बचा जा सके।

18/09/2025

झारखंड कोचिंग विधेयक से छात्रों का पलायन बढ़ेगा

18/09/2025

जादूगर सिकंदर का जलवा 19 से टाउन हॉल में दिखेगा

18/09/2025

भुईयां समाज कल्याण समिति का एकदिवसीय धरना

विगत कुछ दिनों पहले झारखण्ड विधानसभा द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए पारित विधेयक में बहुत तरह के नियम कानून लगाये गए, जो...
18/09/2025

विगत कुछ दिनों पहले झारखण्ड विधानसभा द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए पारित विधेयक में बहुत तरह के नियम कानून लगाये गए, जो यहां के गरीब व होनहार छात्रों के भविष्य के हक में उचित नहीं है।

खासकर दंडस्वरूप 5 लाख से 10 लाख एवं सेक्यूरिटी मनी पांच लाख के साथ निर्णायक मंडली में कोचिंग संगठन के किसी भी सदस्य का भागीदारी न होना आपत्तिजनक हैं।

धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि को शिक्षा जैसी संवेदनशील मुद्दे पर फिर से एक बार सोच-समझकर विचार करना चाहिए, तक जबकि झारखण्ड में शिक्षा में हम पिछड़े हैं। ऐसे में 90 प्रतिशत से ज्यादा कोचिंग क्लास बंद हो जाऐंगे, पढ़े-लिखे हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे तब जबकि कोचिंग संस्थान जो जॉब क्रियेटर है और सरकार को हम टैक्स भी देते हैं।

सचिव श्री विकास तिवारी ने कहा कि राज्य का राजस्व तो दूसरे राज्यों में जाएगा ही, क्योंकि यहां के छात्र-छात्राएं प्रतियोगी तैयारी के लिए अन्यत्र जाने को मजबूर होंगे। ग्रामीण परिवेश के छात्रों के साथ ही राज्य के गरीब टैलेंटेड छात्रों का भविष्य कहीं न कहीं अंधेरे में गुम हो जाएगा। विनम्र आग्रह है कि सरकार कोचिंग संस्थानों को अलग नजरिये से न देखें, हमें भी राज्य के शिक्षा का अभिन्न अंग माने जो विधेयक लायी गई है वो रोजी रोजगार के साथ हीं कहीं न कहीं शिक्षा व्यवस्था को गलत तरिके से प्रभावित करेगी, क्योकि पूरे देश में जैसे निकटवर्ती राज्य बिहार, उतर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में भी ऐसे नियम नहीं हैं।

बहुत सारे कोचिंग संस्थानों के शिक्षकगण के साथ गोल धनबाद के केन्द्र निदेशक श्री संजय आनंद ने बताया कि कोचिंग विधेयक होना चाहिए, हम इस फैसलें के विरूद्ध नहीं हैं। झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधि विजनरी हैं। ऐसा विश्वास है कि फैसला एक पक्षिय न होकर न्याय संगत करेंगे ।

कोयलांचल की सांस्कृतिक राजधानी धनबाद एक बार फिर रोमांच, रहस्य और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है। शहर ...
18/09/2025

कोयलांचल की सांस्कृतिक राजधानी धनबाद एक बार फिर रोमांच, रहस्य और मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है। शहर के टाउन हॉल में 19 सितंबर से प्रसिद्ध जादूगर सिकन्दर का जादुई शो शुरू होने जा रहा है। पहली बार धनबाद पहुंचे जादूगर सिकन्दर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उनकी प्रस्तुति में कई ऐसे नए प्रयोग शामिल होंगे, जिन्हें देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे।

सिकन्दर ने बताया कि जादू भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में से एक महान ललित कला है, जिसका किसी भी तरह तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कला पूरी तरह वैज्ञानिक, तार्किक और कौशल पर आधारित है, जो दर्शकों को चकित और मंत्रमुग्ध कर देती है। उनका कहना था कि जादू सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से कई सामाजिक संदेश भी दिए जाएंगे।

19 सितंबर की शाम सात बजे शो का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, डीडीसी सादत अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा और एसडीओ राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जादूगर सिकन्दर ने बताया कि उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और दर्शकों को ‘बरमूडा ट्रायएंगल इफेक्ट’ जैसे रोमांचक और रहस्यमय जादू देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि कोलकाता और रांची में इस शो को जबरदस्त सफलता मिली है, जिसके बाद धनबाद को अगला पड़ाव चुना गया है। शो में रोमांच, रहस्य और नवीनता का अनोखा संगम होगा। सिकन्दर का कहना था कि वे अपने हर प्रदर्शन में नयापन लाने का प्रयास करते हैं ताकि दर्शकों का उत्साह और जिज्ञासा बनी रहे।

धनबाद में यह शो रोजाना दो बार प्रस्तुत किया जाएगा। पहला शो शाम 4 बजे और दूसरा शो 7 बजे से होगा। रविवार और छुट्टियों के दिन दर्शकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त शो दोपहर 1 बजे भी रखा जाएगा। दर्शक टिकट सीधे टाउन हॉल परिसर से भी खरीद सकेंगे।

जादूगर सिकन्दर का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को चौंकाना नहीं है, बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने का संदेश भी देना है। उन्होंने कहा कि जादू एक कला है, जिसे सही रूप में देखने और समझने की जरूरत है। धनबाद के लोगों के लिए यह शो एक यादगार अनुभव साबित होगा।

कोयलांचल के दर्शकों के लिए यह मौका बेहद खास है, जहां वे पहली बार जादूगर सिकन्दर के अद्भुत कारनामों को अपनी आंखों से देख पाएंगे। 19 सितंबर से शुरू हो रहे इस जादुई सफर का शहर बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं पूरी टीम के प्रबंध निदेशक गोलू सिंह ,जादूगर एस कुमार साथ ही धनबाद के स्थानीय जादूगर जूनियर एस कुमार भी मौजूद थे ।

धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। समाज के नेत...
18/09/2025

धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के बैनर तले गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी तीन सूत्री मांगों को सामने रखा। भुईयां समाज के अध्यक्ष गणेश भुईयां ने बताया कि पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां की निजी सुरक्षा बहाल करना, बीसीसीएल द्वारा हो रहे जबरन पुर्नवास पर रोक लगाना और भुईयां समाज के बच्चों का जाति एवं आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत करना शामिल है। वही गणेश भुईयां ने कहा कि भुईयां समाज चार पीढ़ियों से कोयलांचल में रहकर कोयला खनन में सहयोग करता आ रहा है, लेकिन अब उन्हीं को बीसीसीएल प्रबंधन जबरन विस्थापित करने पर आमादा है। इसके अलावा सरकार की ओर से समाज के बच्चों को जाति और आवासीय प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराए जाने से भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
समिति ने चेतावनी दी कि यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। साथ ही सरकार को ज्ञापन सौंपने की घोषणा भी की गई।

17/09/2025

धनबाद में कांग्रेस ने PM मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

17/09/2025

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

17/09/2025

आईजी ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

17/09/2025

मोदी के जन्मदिन पर विधायक राज ने लगवाया रक्तदान, शिविर सेवा पखवाड़ा शुरू

17/09/2025

ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा को अलग अंदाज में मनाया डेली पैसेंजरों ने

Address

523, CITY CENTRE , L C Road
Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chotanagpur Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chotanagpur Times:

Share

Category