Chotanagpur Times

Chotanagpur Times Established in year 1996, in the field of print media, Presently running electronics daily news by
(1)

18/12/2025

महिला सम्मान या सत्ता की मनमानी? नक़ाब खींचने पर घिरे नीतीश कुमार

18/12/2025

धनबाद स्टेशन परिसर में मनाई गई विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि

एनएसयूआई बीबीएमकेयू अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने गुरूवार को  स्व.बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल...
18/12/2025

एनएसयूआई बीबीएमकेयू अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने गुरूवार को स्व.बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज रंजन सिंह समेत सभी छात्रों ने बिनोद बिहारी महतो के जीवन और उनके योगदानों को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर एनएसयूआई के बीबीएमके यूनिवर्सिटी अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने कहा बिनोद बिहारी महतो जी ने झारखंड के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्शों को हम हमेशा याद रखेंगे।
इस अवसर पर बीबीएमके यूनिवर्सिटी अध्यक्ष राज रंजन सिंह, पी. के.रॉय कॉलेज उपाध्यक्ष आयुष सिंह, ऋषि सिंह, अंकुश, सचिन, प्रिंस, जाकिर मौजूद थे आयुष सिंह, ऋषि सिंह, अंकुश, सचिन, प्रिंस, जाकिर मौजूद थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने आज धनबाद...
18/12/2025

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने आज धनबाद बार एसोसिएशन परिसर में स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि पर उनके तेल्य चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की मौके पर ब्रजेन्द प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो एक अधिवक्ता और राजनीतिज्ञ व्यक्ति थे। स्वर्गीय स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक में से एक थे। वे 1980, 1985, 1990 में बिहार विधानसभा के तीन बार सदस्य (विधायक) और 1991 में गिरिडीह से लोकसभा के सदस्य (सांसद ) थे। उन्होंने 1956 में धनबाद में वकालत का पेशा शुरू किया। उन्होंने पंचेत डैम, मैथन डैम, सिंदरी कारखानों, आदि के कारण विस्थापित हुए लोगों के लिए कई मामले लड़े। बिनोद बिहारी महतो ने झारखंड आंदोलन के लिए कलम को हथियार बनाया था दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि कुप्रथाओं और समस्याओं पर आंदोलन किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ब्रजेन्द प्रसाद सिंह, मनोज यादव, अनवर शमीम, रमेश राय, अंसल चंद्रा, इंद्रदेव मंडल प्रमुख थे

नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में दिनांक 18 दिसंबर गुरुवार को नियमित स्वास्थ्...
18/12/2025

नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में दिनांक 18 दिसंबर गुरुवार को नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन सीएचसी सदस्य डॉ. अलका सिंह द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर प्रत्येक माह की 18 तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। शिविर के दौरान डॉ. अलका सिंह ने बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की तथा बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, दस्त एवं डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों को स्वच्छता बनाए रखने, गंदे पानी से बचने तथा उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी।

इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव अनीता अग्रवाल ने डॉ. अलका सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं समय पर उपचार सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बीमा उद्योग तथा बैंकिंग उद्योग में कार्यरत तमाम श्रमिक संगठनों के आह्वान पर  बरटांड स्थित शाखा एक परिसर  समेत हजारीबाग म...
18/12/2025

बीमा उद्योग तथा बैंकिंग उद्योग में कार्यरत तमाम श्रमिक संगठनों के आह्वान पर बरटांड स्थित शाखा एक परिसर समेत हजारीबाग मंडल अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम के तमाम शाखा कार्यालय परिसर में भारत सरकार द्वारा बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2025 को संसद में पारित करने के विरोध में द्वार प्रदर्शन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर धनबाद शाखा 1,2,3,4, गोविन्दपुर शाखा एवं एसएससेल कार्यालय परिसर में भी अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में भोजनावकाश के दौरान द्वार प्रदर्शन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बरटांड स्थित एलआईसी शाखा एक में कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के अध्यक्ष हेमन्त मिश्र ने बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2025 की कड़ी निंदा की और कामकाजी लोगों, पॉलिसीधारकों और सभी लोकतांत्रिक ताकतों से इस प्रतिगामी कानून का विरोध करने का आह्वान किया जो राष्ट्रीय हितों के लिए बहुत हानिकारक है। इस अवसर पर बेफी के साथी देवाशीष वैद्य ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के द्वारा जनहितैषी भाषा और शब्दावली का उपयोग कर एक ऐसी नीति को वैध ठहराने की कोशिश की गई है, जो वास्तव में जनहित को कमजोर करती है।

बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि  मनी  धनबाद:  नवाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक में गुरूवार को झारखंड के पीतामह  बिनोद ब...
18/12/2025

बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनी

धनबाद: नवाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक में गुरूवार को झारखंड के पीतामह बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। समाजसेवी बसंत कुमार यादव, एसी एसटी एवं ओबीसी माइनॉरिटी झारखंड प्रदेश के महासचिव गोपाल यादव, समाजसेवी डालूदा महतो हारू गोप समेत अन्य लोगों ने बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नमन कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर उपस्थित सभी ने बिनोद बाबू अमर रहे का नारा लगाया। बसंत कुमार यादव ने कहा झारखंड विनोद बाबू की परिकल्पना का प्रतिफल है उनके आदर्शों तथा उनके दिखाएं मार्गों को आत्मसात करने की जरूरत है। गोपाल यादव ने कहा पढ़ो और लड़ो' का नारा देकर झारखंड निर्माण की मांग करने वाले बिनोद बिहारी महतो एक राजनीतिज्ञ, वकील और संस्कृत प्रेमी रहे। कोयलांचल से इनका काफी जुड़ाव रहा। इनको नजदीक से जानने वाले लोग बताते हैं कि महाजनी प्रथा की समाप्ति, कोयला खदानों की वजह से विस्थापित होने वाले लोगों के आंदोलन का हमेशा नेतृत्व बिनोद बाबू किया करते रहे।

धनबाद:जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक समुदाय के  मंत्री जमा खान का धनबाद आगमन पर भा...
18/12/2025

धनबाद:
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक समुदाय के मंत्री जमा खान का धनबाद आगमन पर भाजपा नेता राम मोहन सिंह एवं संजय सिंह के आवास पर गुरुवार को गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

मंत्री जमा खान निजी कार्य से धनबाद आए हुए थे। इस अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक विषयों को लेकर आपसी संवाद हुआ। बैठक के दौरान जदयू संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा पार्टी को आगे बढ़ाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में जदयू के कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें राम स्वरूप यादव, लालू सहवादी, वीरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, सैलेश सिंह, विकास सिंह, राहुल रवानी, गणेश पांडेय, नौशाद रिज़वान,सतीश सिंह एवं जदयू नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आपसी समन्वय के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित नेताओं ने भविष्य में भी इस तरह के संवाद को जारी रखने की बात कही।

18/12/2025

निरसा के पेट्रोल पंप पर चली गोली, मालिक के बेटे सौरभ सिंह घायल

17/12/2025

धनबाद में IG सुनील भास्कर की जोनल समीक्षा बैठक, संगठित अपराध पर सख्त निर्देश

17/12/2025

प्रीबोर्ड परीक्षा को लेकर धनबाद डीसी सख्त, हर क्लास रूम का लिया जायजा

17/12/2025

केंदुआडीह में जहरीली गैस पर काबू पाने की कोशिश तेज, लिक्विड नाइट्रोजन से होगा नियंत्रण

Address

523, CITY CENTRE , L C Road
Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chotanagpur Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chotanagpur Times:

Share

Category