ख़बरें धनबाद की

ख़बरें धनबाद की धनबाद की हर छोटी बड़ी ख़बर के लिए channel को subscribe karen ,share karene. https://www.youtube.com/

THE DHANBAD NEWS
(1)

05/07/2025

धनबाद में सड़क हादसा: दो व्यवसायियों के इकलौते पुत्रों की दर्दनाक मौ,,,त, शहर में शोक की लहर

धनबाद में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के दो प्रतिष्ठित व्यवसायियों के इकलौते पुत्रों की मौ,,त हो गई। यह हादसा राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार आई20 कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

मृत,,,कों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है। साहिल, बिग बाजार स्थित रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता पुत्र था, जबकि अनमोल, जोड़ाफाटक निवासी मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह का पुत्र था। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे।

दोनों सुबह अपनी कार से निकले थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ,,त घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। SNMMCH परिसर में व्यवसायियों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ जुट गई। शहर के प्रमुख व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर शोक-संतप्त परिवारों को ढाढ़स बंधाया।

फिलहाल पुलिस ने श,,वों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना से धनबाद के व्यापारिक एवं सामाजिक जगत में गहरा शोक व्याप्त है।

03/07/2025

हजारीबाग// श्री ज्वेलर्स दुकान में गोली चलाने वाले उत्तम यादव गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार। रांची और धनबाद की तर्ज पर हजारीबाग में भी श्री ज्वेलर्स के बाहर सात राउंड फायरिंग करने वाले को पुलिस ने कराया सड़क पर परेड।

25/06/2025

ग्रामीण के घर में घुसा बाग, गांव वालों ने कमरे में कर दिया बंद ,

रांची के सिल्ली प्रखंड के मारदू गांव में एक बाघ अचानक एक ग्रामीण के घर में घुस गया. सूझबूझ दिखाते हुए ग्रामीण ने बाघ को कमरे में बंद कर दिया. कमरे में दो बच्चियां भी थीं, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. वन विभाग की टीम आकर के बाग का रेस्क्यू किया,,

25/06/2025

धनबाद पुलिस ने बाइक चोरी की अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और झरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत झरिया समेत पांच अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने झरिया क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिलों के एक बड़े स्टॉक को बरामद किया, जिनके इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात तैयार किए जा रहे थे। इन मोटरसाइकिलों को झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाकों में बेचने की तैयारी थी। एसएसपी ने बताया कि गिरोह धनबाद के साथ-साथ बिहार, झारखंड के अन्य जिलों में भी सक्रिय था। चोरी की गई मोटरसाइकिलें झरिया क्षेत्र के गैरेज में लाकर उनके पहचान चिह्न मिटाए जाते थे। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाइक खुलेआम बेची जाती थी।

20/06/2025

डीबीसी मैथन एवं पंचायत डैम का गेट खोला गया

मैथन : केंद्रीय जल आयोग के निर्देश पर डीवीसी द्वारा मैथन डैम से 15000 तो पंचेत डैम से 34000 क्यूसेक से पानी छोड़ा जा रहा है।

भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में 18 एवं 19 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, मैथन डैम का दो गेट एवं दो गैलरी को को खोला गया है।

भारतीय मौसम विभाग के निर्देश पर केंद्रीय जल आयोग ने मैथन डैम से 15000 क्यूसेक एवं पंचेत डैम से 34000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है।

19/06/2025

झारखंड में हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से चांडिल और तेनुघाट डैम के कई फाटक खोले गए.

KING'S_ORGANICआवश्यकता_हैधनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रांची, देवघर, जमशेदपुर आसनसोल, दुर्गापूर में सेल्समैन की (महिला/पुरुष) ...
19/06/2025

KING'S_ORGANIC

आवश्यकता_है

धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रांची, देवघर, जमशेदपुर आसनसोल, दुर्गापूर में सेल्समैन की (महिला/पुरुष) नीचे निए नंबर पर व्हाटसप करें (कृपया फोन न करें)

नोट : एफएमसी उत्पादों के मार्केटिंग में अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता दी जायेगी

किंग्स ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 440, रतनपुर, गोविंदपुर, धनबाद, झारखण्ड

Website: kingsorganicproducts.com, E-mail: [email protected]

9905156424

19/06/2025

झारखण्ड ,,,Weather update
झारखंड मौसम केंद्र रांची से अभिषेक आनंद ,,,

14/06/2025

मदूर मसीहा पूर्व विधायक स्वर्गीय सूर्य देव सिंह की पुण्यतिथि को लेकर झरिया कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में अखंड हरी कीर्तन का आयोजन आज शनिवार को किया गया वहीं कल रविवार को सूर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि मनाई जाएगी साथ ही इस पुण्यतिथि में सभी मजदूर व कई समाज सेवी व राजनीतिक दल केलोग उपस्थित होंगे पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देगे

12/06/2025

अहमदाबाद में विमान हादसा, PM मोदी ने दुर्घटना की जानकारी ली; अमित शाह गुजरात रवाना ,,

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। दरअसल अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 यात्री सवार थे। हादसे के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा था विमान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया का विमान एआई171 हादसे का शिकार हुआ है, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था। यह विमान बोइंग B787 एयरक्राफ्ट वीटी-एएनबी था। विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ है। ऐसे में बड़ा नुकसान होने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात सीएम और अहमदाबाद के कमिश्नर से फोन पर बात की है और उनसे हालात के बारे में जानकारी ली। एअर इंडिया ने भी हादसे की पुष्टि की है और बयान में कहा है कि वे हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

30/05/2025

14 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी से मिले प्रधानमंत्री मोदी...

तस्वीरें साझा करते हुए पीएम ने लिखा: पटना एयरपोर्ट पर देश के उभरते क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनकी क्रिकेट प्रतिभा की पूरे देश में सराहना हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएँ.

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़बरें धनबाद की posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ख़बरें धनबाद की:

Share