Sikho24

Sikho24 Binod Bihari Mahato Koylanchan University Dhanbad, bbmku ,sikho24

विश्व जल दिवस पर तस्वीरों के जरिये जल संरक्षण का दिया संदेशबीबीएमकेयू के जनसंचार विभाग में विश्व जल दिवस पर फोटो प्रदर्श...
22/03/2025

विश्व जल दिवस पर तस्वीरों के जरिये जल संरक्षण का दिया संदेश

बीबीएमकेयू के जनसंचार विभाग में विश्व जल दिवस पर फोटो प्रदर्शनी

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में विश्व जल दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के छात्र - छात्राओं ने जल से संबंधित फोटो को प्रदर्शित किया।प्रदर्शनी में प्रदर्शित तस्वीरें विभाग के विद्यार्थियों ने खुद से अपने कैमरे व मोबाइल में कैद किया था।
कार्यक्रम में जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने सभी तस्वीरों का अवलोकन किया एवं तस्वीरों की थीम और कैप्शन की जानकारी भी विद्यार्थियों से ली।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जल संरक्षण बेहद जरूरी है। जल हमारे जीवन और पृथ्वी के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण संसाधन है,जो सभी जीवों के लिए आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी कार्यक्रम में जल संरक्षण का थीम प्रस्तुत करने मात्र से ही जल संरक्षित नहीं हो जाता, बल्कि इसे असल जीवन में उतराने की आवश्यकता है।जितना हो सके हम सबको जल संरक्षित करना चाहिए। कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ विकास चंद्र ने बताया कि जल संरक्षण जरूरी है।जल ही जीवन है। आज के समय में बढ़ती जनसंख्या और औद्योगिकीकरण के कारण जल संकट की समस्या बढ़ रही है।इसलिए जल का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान सहायक प्रोफेसर हर्षित कच्छप ने जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम में विभाग की स्कॉलर अंजली कुमारी व छात्र-छात्राओं में हेमंत, वसीम, दुलाल, बजरंग, सिमरन, शिवानी, विजय, लक्ष्मण, बहादुर, सौरभ, विकास, अजीत, ईशा, रोहित, प्रीति सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

E Kalyan new update
25/08/2024

E Kalyan new update

बीबीएमकेयू के द्वितीय जेनरिक पेपर के विशेष परीक्षा में वंचित ex - regular छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित करने की मांग क...
09/07/2024

बीबीएमकेयू के द्वितीय जेनरिक पेपर के विशेष परीक्षा में वंचित ex - regular छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित करने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक को आजसू छात्र संघ ने घेरा। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने किया और इस घेराव के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव विशाल महतो मौजूद थे।
मौके पर : जिला उपाध्यक्ष सुदामा महतो, जिला मीडिया प्रभारी विजय महतो, स्नेहा कुमारी, सत्यम कुमार मिश्रा, सिमरन कुमारी, कल्पना कुमारी, शौर्या नमन सिंह, नेहा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सुमन लता हेम्ब्रम, तन्नू कुमारी, दिया गोराई, अनु कुमारी खुशबू कुमारी, अनुराज कुमार, संजीवनी कुमारी आदि।

  SECONDARY COMPARTMENTAL /IMPROVEMENT EXAM DATE SHEET
15/06/2024

SECONDARY COMPARTMENTAL /IMPROVEMENT EXAM DATE SHEET

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति अविलंब की जाय : आजसूआज दिनाँक 14 जून 2024 को अखिल झारखंड छात्...
14/06/2024

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति अविलंब की जाय : आजसू
आज दिनाँक 14 जून 2024 को अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा व प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में राज्यपाल सचिवालय में राज्यपाल के नामित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अखिल झारखंड छात्र संघ ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति जल्द से जल्द करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि राज्य के विनोबा भावे विश्वविद्यालय , बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ,कोल्हान विश्वविद्यालय, सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय , नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नही है जिससे की विश्वविद्यालय का संचालन सुचारू रूप से नही हो पा रही है। जिससे की विश्वविद्यालय में छात्र हित में अनेकों काम नहीं हो पा रही है चाहे वो प्रवेश से संबंधित हो या परीक्षा और परिणाम से संबंधित हो सही तरीके से नहीं हो पा रही है। वित्तीय कार्य ठप पड़ा है, एकेडमिक काउंसिल, सीनेट ,सिंडिकेट जैसी महत्वपूर्ण बैठक भी समय पर नही हो पा रही है।
ससमय शिक्षक एवं कर्मचारियों को वेतन तथा पेंशन नहीं मिल पा रही है और विश्वविद्यालय की NAC ग्रेडिंग भी गिर रही है।
प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि लंबे समय से पांचो विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति नही होने का खामियाजा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से छात्रों को भुगतना पड़ रहा है जिसमे बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है जंहा सिर्फ रेगुलर डयूटी के लिए प्रभारी कुलपति है जिससे कई महत्वपूर्ण निर्णय जो छात्र हित मे है वो नही हो पा रहा है। यह एक बहुत बड़ी एवं गंभीर समस्या है जिसे महामहिम के द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर छात्र हित मे उन सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति की नियुक्ति करें।
मौके पर : प्रियांशु सिन्हा, राज कुमार, सक्षम झा, राजेश कुमार, आनंद यादव, आशुतोष सिंह, बबलू मंडल, अंशुल सिंह, रितिक दुबे, विकाश कुमार, सुदामा महतो, विक्की कुमार, आदि उपस्थित थे।

ITI online Admission date extend 2024
12/06/2024

ITI online Admission date extend 2024

यूजी में एडमिशन के लिए दूसरे चरण में आवेदन शुरू तथा बचे हुए सीटों की लिस्ट जारीhttps://bbmku.ac.in/
09/06/2024

यूजी में एडमिशन के लिए दूसरे चरण में आवेदन शुरू तथा बचे हुए सीटों की लिस्ट जारी

https://bbmku.ac.in/

स्कूल, कॉलेजों से 100 मीटर के दायरे में गुटखा बिक्री पर लगी रोक, धारा 144 लागू
08/06/2024

स्कूल, कॉलेजों से 100 मीटर के दायरे में गुटखा बिक्री पर लगी रोक, धारा 144 लागू

Bbmku New Update
27/03/2024

Bbmku New Update

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikho24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sikho24:

Share