
22/03/2025
विश्व जल दिवस पर तस्वीरों के जरिये जल संरक्षण का दिया संदेश
बीबीएमकेयू के जनसंचार विभाग में विश्व जल दिवस पर फोटो प्रदर्शनी
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में विश्व जल दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के छात्र - छात्राओं ने जल से संबंधित फोटो को प्रदर्शित किया।प्रदर्शनी में प्रदर्शित तस्वीरें विभाग के विद्यार्थियों ने खुद से अपने कैमरे व मोबाइल में कैद किया था।
कार्यक्रम में जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने सभी तस्वीरों का अवलोकन किया एवं तस्वीरों की थीम और कैप्शन की जानकारी भी विद्यार्थियों से ली।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जल संरक्षण बेहद जरूरी है। जल हमारे जीवन और पृथ्वी के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण संसाधन है,जो सभी जीवों के लिए आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी कार्यक्रम में जल संरक्षण का थीम प्रस्तुत करने मात्र से ही जल संरक्षित नहीं हो जाता, बल्कि इसे असल जीवन में उतराने की आवश्यकता है।जितना हो सके हम सबको जल संरक्षित करना चाहिए। कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ विकास चंद्र ने बताया कि जल संरक्षण जरूरी है।जल ही जीवन है। आज के समय में बढ़ती जनसंख्या और औद्योगिकीकरण के कारण जल संकट की समस्या बढ़ रही है।इसलिए जल का संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान सहायक प्रोफेसर हर्षित कच्छप ने जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम में विभाग की स्कॉलर अंजली कुमारी व छात्र-छात्राओं में हेमंत, वसीम, दुलाल, बजरंग, सिमरन, शिवानी, विजय, लक्ष्मण, बहादुर, सौरभ, विकास, अजीत, ईशा, रोहित, प्रीति सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।