Dainik Johar News - Digital Media

2 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन ,13 ने लिए नामांकन पत्र ,शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकनधनबाद : शुक्रवार को विधानसभ...
25/10/2024

2 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन ,13 ने लिए नामांकन पत्र ,शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन

धनबाद : शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए धनबाद एवं सिंदरी विधानसभा के लिए नामांकन किया गया।

38 सिंदरी विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार तारा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

जबकि 40 धनबाद विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज सिन्हा ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन 13 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे।

जिसमें 38 सिंदरी विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 2 व अनुसूचित जाति / जनजाति का एक, 39 निरसा के लिए सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति / जनजाति के एक-एक, 40 धनबाद विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 2, 41 झरिया विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 2, 42 टुंडी के लिए सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति/ जनजाति के एक-एक तथा 43 बाघमारा विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।

वहीं शुक्रवार तक कुल 75 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिसमें 38 सिंदरी विधानसभा के लिए 8, 39 निरसा के लिए 7, 40 धनबाद के लिए 20, 41 झरिया के लिए 11, 42 टुंडी के लिए 17 एवं 43 बाघमारा विधानसभा के लिए 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि धनबाद जिले के सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार एवं रविवार को नामांकन नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को महिने का चौथा शनिवार एवं 27 अक्टूबर को रविवार होने के कारण दोनों दिन नामांकन नही होगा। नामांकन की प्रक्रिया पुनः सोमवार 28 अक्टूबर से शुरू होगी।

दो दिवसीय स्वीप महोत्सव का किया जाएगा आयोजन,रविवार को आर्ट-81 महोत्सव का आयोजनधनबाद : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत ब...
25/10/2024

दो दिवसीय स्वीप महोत्सव का किया जाएगा आयोजन,रविवार को आर्ट-81 महोत्सव का आयोजन

धनबाद : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को उनके एक-एक वोट का महत्व समझाने के उद्देश्य से शनिवार, 26 अक्टूबर एवं रविवार 27 अक्टूबर को रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में दो दिवसीय स्वीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को संध्या 04 बजे से रात्रि 09 तक एवं रविवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा क्वीज, कैनवस पेंटिंग, सोलो एवं ग्रुप सौंग, सोलो एवं ग्रुप डांस, मेमे इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

रविवार, 27 अक्टूबर को, आर्ट-81 महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित 81 पेंटिंग प्रदर्शित की जाएगी।

संत मैथ्यूज हाई स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजनराजगंज (धनबाद) : संत मैथ्यूज हाई स्कूल में अर्धवार्षिक मूल्यांकन...
24/10/2024

संत मैथ्यूज हाई स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
राजगंज (धनबाद) : संत मैथ्यूज हाई स्कूल में अर्धवार्षिक मूल्यांकन के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित कर गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले व वर्ग में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के तरफ से प्रमाण - पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक रबिन्द्र चंद्र दे, प्रधानाचार्य राहुल कुमार दे द्वारा छात्र छात्राओं को परिणाम के लिए शुभकामना दिया गया और आगे भी अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुरस्कृत होने वाले छात्र छात्राओं में के. जी. खुशी, सोनाली कुमारी, आशीष कुमार, अंतरा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंकित कुमार, प्रशांत किशोर, अंश कुमार, वाज़िद अली, सोनम कुमारी, रिशु गोस्वामी, सोनाली कुमारी, अनन्या गोस्वामी व अन्य बच्चे थे।

दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर उपायुक्त ने की बैठकआदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मनाएं पर्व- उपायुक्तनगर निगम क्षेत्र क...
24/10/2024

दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मनाएं पर्व- उपायुक्त

नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई सुनिश्चित करें नगर आयुक्त- उपायुक्त

ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुविधाएं कराएं उपलब्ध

छठ व दीपावली को लेकर उपायुक्त ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

विधि-व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था से जुड़े कार्यों की करें निगरानी -उपायुक्त

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत विभिन्न छठ घाटों पर किये जाने वाले इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी छठ घाटों की मरम्मति, तालाबों व नदियों की साफ-सफाई, जलकुंभी की सफाई छठ घाटों के समीप स्ट्रीट लाईटों की मरम्मति के अलावा विशेष साफ-सफाई व कचड़ा प्रबंधन को लेकर नगर आयुक्त को आवश्यक निदेश दिए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में किसी प्रकार की कमी न रहे और सभी घाटों की साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा किसी को न हो।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने छठ पर्व को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों व थानों को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यावस्था से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या न हो। आगे उपायुक्त ने छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था व विद्युत कनेक्शन से जुड़े बिन्दुओं पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।

साथ ही उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को चौबीसों घंटे एक्टिव रहने के साथ अपने-अपने विभाग के विशेष दस्ता दल को क्षेत्र में सक्रिय रखने का निर्देश दिया। साथ ही दीपावली को लेकर जिन भी दुकानदारों को पटाखे बेचने का लाइसेंस निर्गत किया गया है उनके गोडाउन की जांच अवश्य कर लें कि वह सुरक्षा मानकों का ध्यान रख रहे हैं या नहीं।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष दिवाली एवं छठ पर्व इलेक्शन के दौरान हो रहा है, इसलिए आवश्यक है कि सभी पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इस पर विशेष निगरानी रखें। सभी घाटों पर गोताखोर उपलब्ध रहें इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित हो।

मौके पर ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डायरेक्टर डीआरडीए, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, सभी डीएसपी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत थाना के अधिकारी मौजूद रहें।

6 अभ्यर्थियों ने किया नॉमिनेशन ,17 ने लिए नामांकन पत्रधनबाद : बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद,...
24/10/2024

6 अभ्यर्थियों ने किया नॉमिनेशन ,17 ने लिए नामांकन पत्र

धनबाद : बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया एवं टुंडी विधानसभा के लिए नामांकन किया गया।

38 सिंदरी विधानसभा के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की उषा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

39 निरसा के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) लिबरेशन के अरुण चटर्जी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

40 धनबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार कुमार कौशल ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

41 झरिया विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह एवं निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

42 टुंडी विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।

40 धनबाद विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 5 व अनुसूचित जाति / जनजाति का 1, 41 झरिया विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 3, 42 टुंडी के लिए सामान्य वर्ग के 4 व अनुसूचित जाति/ जनजाति का 1 तथा 43 बाघमारा विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे। जबकि 38 सिंदरी विधानसभा और 39 निरसा के लिए किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा।

#धनबाद

अंतर विद्यालय वाद - विवाद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर का उत्कृष्ट प्रदर्शनकतरास (धनबाद) : बुधवार को जिला स्तरीय व...
24/10/2024

अंतर विद्यालय वाद - विवाद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कतरास (धनबाद) : बुधवार को जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल धनबाद में हुआ। प्रतियोगिता का विषय "स्वतंत्रता एक मनःस्थिति" रहा। इस प्रतियोगिता में धनबाद के सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 15 विद्यालय से 30 प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष वाद-विवाद पतियोगिता में हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह (कतरास) की छात्रा सौम्या शर्मा सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष) का पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्वत निर्णायक मंडली ने छात्रा सौम्या की सराहना की। प्रतिभागी छात्रों को प्रेरित कर तैयारी कराने वाले आचार्य धर्मेन्द्र कुमार एवं विवेक कुमार महतो के अथक प्रयास से विद्यालय की प्रतिभागी टीम में छात्राओं स्नेहा, वैष्णवी एवं माही सौम्या शर्मा सम्मिलित हुई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप खेमका, सचिव विक्रम राजगढ़िया, प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार, उप प्रधानाचार्य श्रेया सरकार एवं समस्त विद्यालय परिवार बच्चों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगे बढते रहने का आशीर्वाद दिया।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का प्रथम रे...
24/10/2024

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन

धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभावार ईवीएम वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

रेंडमाइजेशन से पहले उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उपायुक्त के द्वारा ईवीएम वीवीपीएटी,बीयू,सीयू के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चात विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।

रेंडमाइजेशन में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र, 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आरक्षित सहित एफएलसी बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया।

मौके पर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा समेत सभी विधानसभा के आरओ, डीआईओ, मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950

प्रिंटिंग प्रेस संचालक करें आयोग के निर्देशों का पालन - उपायुक्तधनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा...
24/10/2024

प्रिंटिंग प्रेस संचालक करें आयोग के निर्देशों का पालन - उपायुक्त

धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को विधानसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सामग्री का मुद्रण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए बिना अभ्यर्थी की अनुमति कोई भी प्रिंटिंग प्रेस संचालक अभ्यर्थी का पोस्टर, बैनर, पैंपलेट इत्यादि प्रिंट नहीं करेंगे। वहीं प्रिंट की गई सामग्री पर मुद्रक का नाम, पता, प्रिंट की गई सामग्री की संख्या दर्शाना आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य है।

इसके अलावा उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के लिए आयोग के अन्य दिशा निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया।

बैठक में वरीय प्रभारी व्यय लेखा कोषांग सह उपायुक्त अन्वेषण ब्यूरो गालिब अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के अलावा विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस संचालक मौजूद थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर...
24/10/2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक

धनबाद : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।

बैठक के दौरान चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीन कोषांग में काम करनेवालों की लिस्ट जल्द से जल्द पोस्टल बैलेट कोषांग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों का शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए।

साथ ही उपायुक्त ने 85 से अधिक उम्र के नागरिक एवं दिव्यांग नागरिकों को आवश्यकता अनुसार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डेटा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने कोषांग के कार्य दायित्व को ससमय पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा के अलावा सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों मौजूद रहें।

कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950

जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनमतदाता जागरूकता कार्यक्रम के त...
24/10/2024

जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गांव-गांव, शहर-शहर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन

लो टर्न आउट वाले बूथों पर स्वीप कोषांग की है विशेष फोकस

धनबाद : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न बूथों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लो वोट टर्न आउट वाले क्षेत्र में स्वीप की गतिविधियां तेज करते हुए जगह-जगह चौक चौराहा आदि पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पॉइंट, रंगोली , मेहंदी, फ्लोर गेम, नुक्कड़ नाटक, रैली आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

साथ ही पूरे धनबाद जिला में स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरुकता के तहत चुनाव से संबंधित फ्लोर गेम, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, समेत कई अन्य गतिविधियां की गई एवं लोगों को शपथ दिलाई गई। साथ हीं लोगों में स्वीप गतिविधियों के तहत सेल्फी स्टैंड में सेल्फी भी ली। इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।

जांच के दौरान 7 अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए 92.24 लाख रुपएधनबाद : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्...
23/10/2024

जांच के दौरान 7 अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए 92.24 लाख रुपए

धनबाद : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नगद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां लगातार आने जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखकर कड़ाई से जांच कर रही है।

जांच के क्रम में बुधवार को संध्या 7:00 बजे तक महुदा, बैंक मोड़, धनसार, तोपचांची सहित अन्य थाना क्षेत्र से 7 अलग-अलग वाहनों से 92 लाख 24 हजार 181 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

इसके विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका से जांच के दौरान एक वाहन से 71 लाख 97000 रुपए तथा एक अन्य वाहन से 2,00,000 रुपए नगद एफएसटी व एसएसटी ने बरामद किया है।

वहीं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से टीम ने 8 लाख 44 हजार 431 रुपए, धनसर थाना क्षेत्र से 3 लाख 59 हजार 950 रुपए बरामद किए हैं।

साथ ही चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर ब्रिज पर बनाए गए इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर एक वाहन से 3 लाख 50000 एवं एक अन्य वाहन से 54,000 तथा तोपचांची थाना क्षेत्र से 2 लाख 18 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं।

बिना चालान बालू का परिवहन करते 2 हाइवा जब्त,बलियापुर व सरायढेला थाना में एफआईआर दर्जधनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ...
23/10/2024

बिना चालान बालू का परिवहन करते 2 हाइवा जब्त,बलियापुर व सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात बलियापुर व सरायढेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 2 हाइवा जब्त किया है।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि बीती रात 1:10 बजे से 3:00 बजे तक उनके नेतृत्व में बसंत उरांव,विजय करमाली,सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से खनिजों के अवैध खनन, परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया।

जांच के क्रम में बलियापुर थाना अंतर्गत हाइवा संख्या जेएच 10 सी.यू. 9341 को एवं सरायढेला थाना अंतर्गत हाइवा संख्या जेएच 10 बी.एल. 1282 को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते हुए जब्त किया। दोनों हाइवा को संबंधित थाना को सुपुर्द कर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Address

Dhanbad

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917480030340

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Johar News - Digital Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Johar News - Digital Media:

Share