Dhanwar Updates

Dhanwar Updates आपके क्षेत्र से जुड़ी छोटी बड़ी ख़बरों को आप तक पहुँचाने का एक प्रयास !हमसे जुड़े रहें हैं !धन्यवाद

🎉 दिवाली डबल धमाल 2025 शुरू हो गया है! 🎉प्रिय ग्राहक अब आप vivo mobile की खरीद पर उपहार के हकदार हैं, धनतेरस हो या दिवाल...
15/10/2025

🎉 दिवाली डबल धमाल 2025 शुरू हो गया है! 🎉

प्रिय ग्राहक अब आप vivo mobile की खरीद पर उपहार के हकदार हैं, धनतेरस हो या दिवाली आइए और mobile के साथ उपहार लेकर जाइए

QR कोड स्कैन करें और डबल धमाल कॉन्टेस्ट में भाग लेकर त्योहारी गतिविधियों का हिस्सा बनें।

📅 ऑफ़र अवधि: 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक

🎁 vivo स्मार्टफोन खरीदने पर स्क्रैच करें और रोमांचक उपहार जीतें!

🏆 इनाम में शामिल हैं:
🖥️ 32” एलईडी स्मार्ट टीवी (ग्रैंड प्राइज़)
🧊 रेफ्रिजरेटर
🧺 वॉशिंग मशीन
🧳 ट्रॉली बैग
☕ कॉफी मग
🔌 इलेक्ट्रिक आयरन
🔥 इलेक्ट्रिक केतली

📱 लागू मॉडल्स:
सभी ₹13,000 और उससे अधिक कीमत वाले vivo स्मार्टफोन,
(T सीरीज़ मॉडल को छोड़कर)।

📍 यह ऑफ़र केवल झारखंड रीजन के लिए लागू है।
आइए इस त्योहारी सीज़न को और खास बनाएं —

ज्यादा से ज्यादा vivo स्मार्टफोन खरीदें शानदार गिफ्ट जीतें! 💥
QR कोड स्कैन करें और अभी भाग लें!

धनवार में vivo mobile दिवाली डीलर मोटिवेशन मिट का आयोजन किया गया!बताते चलें जहां दिवाली को लेकर लोग पूरी तरह से तैयार है...
15/10/2025

धनवार में vivo mobile दिवाली डीलर मोटिवेशन मिट का आयोजन किया गया!

बताते चलें जहां दिवाली को लेकर लोग पूरी तरह से तैयार है, वही vivo ने भी अपने मैंन लाइन को इस त्यौहार साथ जोड़ने और साथ लेकर चलने के लिए एक मोटिवेशन डीलर मीट का आयोजन श्री राम वैकट हाल में किया
जहाँ vivo परिवार एक ही साथ एक ही मंच पर इस सेलिब्रेशन को एंजॉय किया
मंच का संचालन महिला एंकर के द्वारा किया जा रहा था, साथ ही महिला सिंगर रोजी के द्वारा संगीत का भी आयोजन किया गया, वहां उपस्थित, विवो डिस्ट्रीब्यूटर, @रवि कुमार, ASM रोहित केसरी, TL ,विकास राम, ट्रेनर, पुरुषोत्तम मिश्रण, बजाज Finserv के ASM ,TVS क्रेडिट fainance के Asm ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया,
ये डीलर मीट कपल पार्टी के रूप में रखा गया, जहां सभी रिटेलर्स अपने साथी पार्टनर के साथ कुछ सुनहरे पल बिता सकें,
सभी डीलरर्स को उनके सेल और सपोर्ट को देखते हुए, उन्हें सम्मानित किया गया
ये दिवाली vivo वाली

होटल के अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधाकमरे में मिलता था फुल सर्विस, आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवतिया...
14/10/2025

होटल के अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
कमरे में मिलता था फुल सर्विस,
आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवतियां

गिरिडीह - जहां देश के भविष्य को सावरा जाता है, वही बगोदर-सरिया रोड स्थित एक स्कूल और B.Ed कॉलेज के पास 10 मीटर के दायरे में होटल (कलश धाम) में देह व्यापार के लिए युवक-युवतियों को आसानी से कमरे देना और दारू पीने की केबिन जैसी सुविधाएं होना, बेहद चिंताजनक बात है.
इतने लंबे समय तक अवैध गतिविधियाँ चलने के बावजूद स्थानीय पुलिस की निगरानी में चूक कैसे हुई ?
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने होटल कलश धाम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मौके से आपत्तिजनक स्थिति में कई युवकों और युवतियों को रंगेहाथ पकड़ा है.
पुलिस द्वारा इस होटल को सील करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
लंबे समय से इस होटल में शराब और देह व्यापार का खेल चल रहा था. बड़ी संख्या में लड़कियों को लाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था...

मोबाइल दुकान में मोबाइल सेल के लिए एक लड़के की आवश्यकता है!दुकान का location Dhanwar है, लडका आसपास के क्षेत्र से होना च...
10/10/2025

मोबाइल दुकान में मोबाइल सेल के लिए एक लड़के की आवश्यकता है!
दुकान का location Dhanwar है, लडका आसपास के क्षेत्र से होना चाहिए, योग्यता 10th कम से कम होना चाहिए
सेलरी आपकी योग्यता और अनुभव के आधार पर दिया जायेगा
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करे
Call-9973477950 अजीत मोदी

चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बढ़ी सिक्योरिटी, MHA ने दी Y कैटेगरी सुरक्षा
08/10/2025

चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बढ़ी सिक्योरिटी, MHA ने दी Y कैटेगरी सुरक्षा

जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत नईटांड़ निवासी डॉ. रणधीर कुमार ने 3-5 अक्टूबर तक वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित संयुक्त ...
07/10/2025

जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत नईटांड़ निवासी डॉ. रणधीर कुमार ने 3-5 अक्टूबर तक वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस सम्मेलन का आयोजन यूनाइटेड नेशन्स हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी, ऑस्ट्रेलियन व आयरलैंड एंबेसी तथा यूनेस्को के तत्वावधान में हुआ, जिसमें 60 देशों से 150 प्रतिनिधि शामिल हुए। डॉ. रणधीर ने यूनेस्को भारत के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा, भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति, आदिवासी विरासत एवं डिजिटल शिक्षा पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील की। साथ ही मानवाधिकार हनन पर चिंता जताते हुए इसे वैश्विक पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की। सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों यूनिसेफ, ने डब्ल्यूएचओ, यूएन वुमेन, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम जैसी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व किया।

डॉ. रणधीर ने यूनेस्को से भारतीय विरासतों जैसे अशोक, मौर्य व शिवाजी महाराज की पुनर्स्थापना की भी अपील की। डॉ. रणधीर, पूर्व प्रधानाध्यापक दिनेश्वर वर्मा के पौत्र व शिक्षक दीनदयाल प्रसाद के पुत्र हैं। वे कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्टीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं एवं शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Dr. Randhir Verma

डोरंडा, पटना मुख्य मार्ग स्थित घंघरीकुरा, महुआ टांड में बोलेरो और अपाची बाइक में भयानक टक्कर हुई,बाईक में तीन लोग सवार थ...
07/10/2025

डोरंडा, पटना मुख्य मार्ग स्थित घंघरीकुरा, महुआ टांड में बोलेरो और अपाची बाइक में भयानक टक्कर हुई,बाईक में तीन लोग सवार थे, दो व्यक्ति घायल जिसमें से एक कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है

झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग ने 3 कफ़ सिरप पर लगाया प्रतिबंधखरीद बिक्री और उपयोग पर लगाया पूर्णतः रोक...( 1) COLDRIF(2) ...
07/10/2025

झारखंड सरकार के स्वास्थ विभाग ने 3 कफ़ सिरप पर लगाया प्रतिबंध
खरीद बिक्री और उपयोग पर लगाया पूर्णतः रोक...

( 1) COLDRIF
(2) Respifresh TR
(3) Relife

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक यह चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे।पह...
06/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक यह चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे।पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा।दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा।दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी और चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।

सेवा +व्यापार +मौत का समान
06/10/2025

सेवा +व्यापार +मौत का समान

06/10/2025

Address

Dhanwar
825412

Telephone

+919431586660

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanwar Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share