Dhanwar Updates

Dhanwar Updates आपके क्षेत्र से जुड़ी छोटी बड़ी ख़बरों को आप तक पहुँचाने का एक प्रयास !हमसे जुड़े रहें हैं !धन्यवाद

ऑनलाइन गेम्स के लिए अंतिम श्रद्धांजलि लिखे
22/08/2025

ऑनलाइन गेम्स के लिए अंतिम श्रद्धांजलि लिखे

🔴 आवारा कुत्तों पर   का बड़ा फैसला शेल्टर होम भेजे गए सभी कुत्ते छोड़े जायेंगे सिर्फ़ बीमार-हिंसक कुत्तों को ही शेल्टर ह...
22/08/2025

🔴 आवारा कुत्तों पर का बड़ा फैसला
शेल्टर होम भेजे गए सभी कुत्ते छोड़े जायेंगे सिर्फ़ बीमार-हिंसक कुत्तों को ही शेल्टर होम में रखा जाए...नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाए... सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को खाना देने पर बैन
SC ने सभी राज्यों को नोटिस जारी किया

कोई विदेशों में बैठा बैठाइधर भारत के ओप्पो , विवो , वन प्लस फोनो की सेटिंग चेंज कर रहा है और इधर महारथी लिख रहे है मैं अ...
22/08/2025

कोई विदेशों में बैठा बैठा
इधर भारत के ओप्पो , विवो , वन प्लस फोनो की सेटिंग चेंज कर रहा है
और इधर महारथी लिख रहे है मैं अपनी निजी जानकारी शेयर की अनुमति नहीं देता , ।
आप से मांग कौन रहा है
😂😂😂

जीएसटी रेट्स को युक्तिसंगत बनाने को लेकर मंत्री समूह (GoM) की गुरुवार को हुई एक खास बैठक में केंद्र सरकार के प्रस्‍ताव क...
21/08/2025

जीएसटी रेट्स को युक्तिसंगत बनाने को लेकर मंत्री समूह (GoM) की गुरुवार को हुई एक खास बैठक में केंद्र सरकार के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रस्‍ताव के तहत अब जीएसटी में दो स्‍लैब 5% और 18% कर दिए जाएंगे. बाकी 12% और 28 फीसदी को हटा दिया जाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय GoM ने 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की मौजूदा चार दरों वाली स्‍ट्रक्‍चर को 2 स्‍लैब से बदलने की योजना को स्वीकार कर लिया है. 5 प्रतिशत अच्छी वस्तुओं और सेवाओं के लिए, 18 प्रतिशत टैक्‍स मानक वस्तुओं के लिए होगा. वहीं तंबाकू वाले प्रोडक्‍ट्स पर 40 प्रतिशत हाई रेट लगेगा. यानी 12 और 18 प्रतिशत वाले टैक्‍स स्‍लैब खत्‍म हो सकते हैं. पैनल ने यह भी सिफारिश की है कि लक्जरी कारों पर 40% की दर से कर लगाया जाए, जो पहले 50 फीसदी से ज्‍यादा था. मंत्री समूह के सदस्यों में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा और केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल शामिल हैं.

20/08/2025

एक चरितार्थ बहुत पुराना है
(मृत्यु पर चर्चा) किसी के मृत्यु होने के बाद अंतिम संस्कार में होने वाला समस्या को देखकर कि जायेगी
आज साहू धर्मशाला में इसी को लेकर बैठक हैं!

पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय थानान्तगर्त साइबर अपराध के विरुद्ध की गई छापेमारी में 01...
20/08/2025

पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय थानान्तगर्त साइबर अपराध के विरुद्ध की गई छापेमारी में 01 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से 03 मोबाइल, 03 सिम बरामद किया गया। साइबर ठगी करने हेतु गुगल पर अपना फर्जी नम्बर पंच किए रहते है जब कोई डाक्टर के पास नम्बर लगवाने के लिए उस नम्बर पर कॉल करता है तो उसके Whatsaap पर फर्जी apk file का लिंक भेज कर उनके साथ ठगी करता था

आज भारत सरकार जम्मू कश्मीर reorganisation bill के अलावा 130 वें संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है। एक सौ तीसवां संवि...
20/08/2025

आज भारत सरकार जम्मू कश्मीर reorganisation bill के अलावा 130 वें संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है।

एक सौ तीसवां संविधान संशोधन विधेयक, 2025

प्रमुख संशोधन:

1. अनुच्छेद 75 (केंद्र सरकार – प्रधानमंत्री और मंत्रीमंडल):

यदि कोई मंत्री लगातार 30 दिन तक गंभीर अपराध (5 वर्ष या उससे अधिक की सजा वाले अपराध) के आरोप में जेल में है, तो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर उसे पद से हटा देंगे।यदि प्रधानमंत्री सलाह नहीं देते तो 31वें दिन के बाद वह मंत्री अपने आप पद से हटा हुआ माना जाएगा।

यदि प्रधानमंत्री स्वयं 30 दिन तक ऐसे आरोप में जेल में हैं, तो उन्हें 31वें दिन तक इस्तीफा देना होगा। यदि इस्तीफा नहीं दिया, तो उनका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा।

2. अनुच्छेद 164 (राज्य सरकार – मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल):

यदि कोई राज्य मंत्री 30 दिन तक जेल में है, तो राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर उसे पद से हटा देंगे।

यदि सलाह नहीं दी जाती, तो 31वें दिन से मंत्री का पद अपने आप समाप्त हो जाएगा।

यदि मुख्यमंत्री स्वयं 30 दिन तक जेल में रहते हैं, तो उन्हें 31वें दिन तक इस्तीफा देना होगा, अन्यथा उनका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा।

3. अनुच्छेद 239A (दिल्ली सरकार – मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल):

यही नियम दिल्ली की विधान सभा और मंत्रिपरिषद पर भी लागू होगा।

यदि दिल्ली का मंत्री 30 दिन तक जेल में है, तो राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री की सलाह पर उसे पद से हटा देंगे।

यदि मुख्यमंत्री 30 दिन तक जेल में रहता है, तो 31वें दिन तक उसे इस्तीफा देना होगा, वरना उसका पद स्वतः समाप्त हो जाएगा।

हजारीबाग के 6 होटलों में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में 26 युवक-युवती, कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल हजारीबाग जिल...
19/08/2025

हजारीबाग के 6 होटलों में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में 26 युवक-युवती, कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल

हजारीबाग जिले की पुलिस ने शहर में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा किया है। मंगलवार को पुलिस की टीमों ने हाइवे किनारे स्थित छह होटलों पर छापेमारी कर 26 युवक-युवतियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा है। फिलहाल इन्हें हिरासत में लिया गया है।
पुलिस की आठ विशेष टीमों ने होटल 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल टू ईट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल वर्णिका में एक साथ छापेमारी शुरू की, सभी होटल रांची-पटना हाईवे और उसके आसपास स्थित हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और कई फोटो व वीडियो सबूत जुटाए। लगभग दो दर्जन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें कुछ कॉलेज इंटर की छात्राएं भी शामिल हैं।
इस रैकेट के संचालन में शहर के कई हाई प्रोफाइल लोग लिप्त हैं। जिन होटलों में छापेमारी की गई है, उन्हें फिलहाल सील कर दिया गया है।
इस छापेमारी से हजारीबाग शहर में हड़कंप मच गया है। स्थानीय होटल संचालकों में खौफ का माहौल है।

हर साल की भाँति इस साल भी श्री मद् देवी भागवत महापुराण कथा देवी मंडप नावाडीह के प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है,  इसकी...
19/08/2025

हर साल की भाँति इस साल भी श्री मद् देवी भागवत महापुराण कथा देवी मंडप नावाडीह के प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है, इसकी शुरुआत 28-8-25 से 4-9-2025 तक होने जा रहा है, सभी श्रद्धालू गण सादर आमंत्रित हैं!

अब आपके शहर राजधनवार में डॉ युगल साव के द्वारा दातों का सफल इलाज, कम ख़र्चे में और आसान तरीके से अपने दातों का इलाज कराय...
19/08/2025

अब आपके शहर राजधनवार में डॉ युगल साव के द्वारा दातों का सफल इलाज, कम ख़र्चे में और आसान तरीके से अपने दातों का इलाज कराये,आपके नजदीकी शहर धनवार बड़ा चौक सुनील म्यूजिक के बगल में 24 घंटे सेवा उपलब्ध हैं!
कॉल- नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें
6207075503

WhatsApp या messenger से message कर अगर आपसे कोई पैसा मांग रहा है, तो पहले अपने मोबाइल फोन पर सेव किए नंबर पर कॉल कर जान...
18/08/2025

WhatsApp या messenger से message कर अगर आपसे कोई पैसा मांग रहा है, तो पहले अपने मोबाइल फोन पर सेव किए नंबर पर कॉल कर जानकारी ले फिर पैसे का लेन देन करे, जरूरी नहीं कि WhatsApp,Messenger में लगा फोटो आपके मित्र रिश्तेदार, दोस्त, या आपके करीबी, व्यापार करने वाला कोई दुकानदार जिससे आप बराबर लेनदेन करते हो, उसका हो, ठगी करने वाला हर तरह का हथकंडा अपनाता है, आपकी एक लापरवाही आपको भारी नुकसान दे सकता है, अभी धनवार बाजार के काफी लोगों के साथ ऐसा हो चुका है, अनजान लिंक को भी नहीं खोले उससे भी आपका पैसा खत्म हो सकता है, सावधान रहें सतर्क रहें!
धन्यबाद

Address

Dhanwar
825412

Telephone

+919431586660

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanwar Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share