Daily Updates From Dhar City

Daily Updates From Dhar City page is updating you from daily local news, events, upcoming updates

12/11/2023
30/10/2023

पिछले करीब 6 दशकों से मुंबई की पहचान कही जाने वाली ‘प्रीमियर पद्मिनी’ टैक्सी 30 अक्टूबर यानी आज से बंद हो जाएगी। आम लोगों में इस टैक्सी सेवा को ‘काली-पीली’ के तौर पर जाना जाता था, जो इसके रंग को दर्शाता है। नए मॉडल और ऐप-आधारित कैब सेवाओं के बाद ये काली-पीली टैक्सी अब मुंबई की सड़कों से हट जाएगी !!

30/10/2023

आरबीआई द्वारा विनियमित बैंक/ एनबीएफसी के साथ ऋण देने वाले डिजिटल ऐप्स की जुड़ाव का आधिकारिक वेबसाइट पर पता लगाकर ही उनका सत्यापन करें। एसएमएस या सोशल मीडिया से मिलने वाले लिंक से डाउनलोड करने से बचें। -RBI

29/10/2023

इजराइल-हमास जंग का आज 23वां दिन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग अब सिर्फ जिंदा बचने की कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों के पास घर नहीं बचे हैं, वो गलियों में रात गुजार रहे हैं।

28/10/2023

नवरात्रि के बाद से देशभर में प्याज के दाम अचानक बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में प्याज की कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। यहां अलग-अलग बाजारों में प्याज की खुदरा कीमतें ₹75/किलो तक पहुंच गई हैं। सरकार का अनुमान है कि कीमतों मे बढ़ोतरी नवंबर तक जारी रह सकती है।

10/10/2023

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि अगले साल 1 जनवरी से यह लागू किया जाएगा। मंदिर में हाफ पैंट, फटे जीन्स, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे।

10/10/2023

जबलपुर उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता मनोजसिंह गौतम को एमपी एमएलए कोर्ट से सुनाई गई सजा स्थगित कर दी है। गौतम अब चुनाव भी लड़ पाएंगे

04/10/2023

अयोध्या से रामेश्वरम तक लगने वाले राम स्तंभ का पहला स्तंभ आज अयोध्या पहुंच गया है। राजस्थान के माउंट आबू से रामनगरी के लिए रवाना हुआ था। फूलों से सजे ट्रक पर बने रथ के जैसे एक विशेष वाहन से यह राम स्तंभ राम नगरी लाया गया है।

04/10/2023

कोटा में पिछले 9 महीने से हो रहे कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड को रोकने के लिए टेस्ट पर रोक लगा दी थी। अब 1 महीने बाद कलेक्टर ओपी बुनकर ने टेस्ट से रोक हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि इसके लिए गाइड लाइन जारी की है।

03/10/2023

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके
उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए जोरदार झटका
पंचकूला में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
दोपहर 2:52 पर महसूस किए भूकंप के झटके
चंडीगढ़ ,जींद,पानीपत में भी भूकंप के झटके
रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2
नेपाल में था भूकंप का केंद्र

Address

Dhar
454001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Updates From Dhar City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share