Write News 24

Write News 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Write News 24, Media/News Company, Session Road Kotwali Bazar, Dharamsala.

Write News 24 is a premier news channel dedicated to delivering the latest updates and in-depth analysis across a range of topics, including politics, business, and other incidents.

यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

https://www.youtube.com/

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मिलेगा टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षणः डीसीतपोवन विधानसभा परिसर में पर्यटकों का करेंगी मार्...
03/11/2025

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मिलेगा टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षणः डीसी
तपोवन विधानसभा परिसर में पर्यटकों का करेंगी मार्गदर्शन
स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों तथा पार्किंग की सुविधा को लेकर भी की चर्चा

धर्मशाला 03 नवंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त हेमराज बैरवा कहा कि सरकार ने तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा परिसर पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। यहां पर स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त स्थान भी मुहैया करवाया गया है और पर्यटकों के आवाजाही और मागदर्शन इत्यादि का जिम्मा स्वयं सहायता समूहों की दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों को विधानसभा का इतिहास सहित अन्य जानकारियों सहित आतिथ्य सत्कार का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि पर्यटकों को हिमाचल के बारे में जानकारी दे सकें।
उपायुक्त ने कहा कि तपोवन न केवल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल है, बल्कि चिन्मयानंद स्वामी के तपोस्थल के निकट होने के कारण यह स्थान आध्यात्मिक महत्व भी रखता है। उन्होंने कहा कि परिसर में स्थित विधान भवन एक आधुनिक स्थापत्य का उत्कृष्ट उदाहरण है और यहां से धौलाधार एवं मैक्लोडगंज के अद्भुत दृश्य भी देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटक निर्धारित शुल्क पर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे, विधान भवन और दर्शक दीर्घा का अवलोकन कर सकेंगे। इससे प्राप्त धनराशि परिसर के रखरखाव में उपयोग की जाएगी।

उपायुक्त ने स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की भी समीक्षा
सोमवार को एनआईसी के सभागार में स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा शहर में सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से निजात दिलाने के लिए विभिन्न जगहों पर छोटे छोटे पार्किंग स्थल तथा वेंडिंग जोन भी चिह्न्ति करने के लिए ज्वाइंट इंसपेक्शन करवाई गई है ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। बैठक में दाड़ी में ग्रामीण हाॅट को आरंभ करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ ही मैकलोडगंज से धर्मकोट के लिए यातायात को सुचारू बनाने पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला सिटी में चरान खड्ड तथा कोतवाली में काली माता मंदिर के नजदीक नाले के चैनलाइजेशन के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चरान में समृद्वि भवन के नजदीक खड्ड के चैनलाइजेशन के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं जबकि काली माता मंदिर के नजदीक नाले के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए भी गंभीरता से प्रयास किए जाना अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा, बीडीओ अभिनीत कात्यायन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

03/11/2025

पंच भीष्म के अवसर पर कांगड़ा के जयंती माता मंदिर में रोज लग रही श्रद्धालुओं की कतारें ।
हर वर्ष इस अवसर पर जयंती माता रहता है श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र ।

03/11/2025

कांगड़ा: टांडा हस्पताल के हाल, मरीज को प्लास्टर चढ़ाने के लिए वाश बेसिन की गंदी वेस्ट पाइप से पानी लेकर किया जा रहा इस्तेमाल ।
ये वही टांडा हस्पताल है जहां करोड़ो रुपए की रोबोटिक सर्जरी की मशीन लगाई गई है, लेकिन यहां काम अभी भी जुगाड़ू ही चले हुए हैं ।

03/11/2025

धर्मशाला: जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर सड़क किनारे लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम बने सफेद हाथी ।

03/11/2025

धर्मशाला में मान पेट्रोल पंप के बाहर खड्डा बना हादसों का अड्डा, हादसे को दे रहा न्यौता यह खड्डा ।

03/11/2025

धर्मशाला में अब जल्द दौड़ते नजर आएंगे ई रिक्शा, कोतवाली बाजार में बनेंगे फुटपाथ, ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए लगेंगी ट्रैफिक लाइट्स ।
कोतवाली बाजार व्यापार मंडल ने आज जिला उपायुक्त के पास पहुंच वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं के लिए की मांग ।

ज्वाली से तेजतर्रार पत्रकार शम्मी धीमान आज मना रहे हैं अपना जन्मदिवस, Write News 24 की ओर से भी बधाई और शुभकामनाएं ।
03/11/2025

ज्वाली से तेजतर्रार पत्रकार शम्मी धीमान आज मना रहे हैं अपना जन्मदिवस, Write News 24 की ओर से भी बधाई और शुभकामनाएं ।

भारत ने महिला वनडे विश्वकप का खिताब जीता, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस जीत...
03/11/2025

भारत ने महिला वनडे विश्वकप का खिताब जीता, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस जीत पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।

02/11/2025

धर्मशाला के दाड़ी में एक घर पर निकला जहरीला (Russell's Viper) सांप, परिवार के रोंगटे हुए खड़े ।
गनीमत रही कि परिवार ने सांप को मौका रहते देख लिया, सभी सुरक्षित ।

02/11/2025

धर्मशाला: हाल ही में कुछ लोगों द्वारा लगाए गए कुणाल पथरी मंदिर की कार्यप्रणाली और धांधलियों के आरोप पर प्रधान जतिंद्र सिंह ने दिया बयान ।
प्रधान जतिंद्र सिंह ने कहा आरोप लगाने वाले आरोप सिद्ध करें नहीं तो कानूनी प्रक्रिया के लिए तैयार रहें ।

02/11/2025

धर्मशाला: सड़कों में उतरने को मजबूर हुए जिला कांगड़ा की ठेकेदार लॉबी, देखें क्या हैं कारण ।
ठेकेदार अपनी लंबित भुगतान के निपटान को लेकर बनाएंगे जिला कांगड़ा ठेकेदार संघर्ष समिति ।

Address

Session Road Kotwali Bazar
Dharamsala
176215

Telephone

+919459031301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Write News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Write News 24:

Share