Epic Escapes

Epic Escapes Travel,explore,discover✈️

25/08/2025

जिंदगी आसान तब होगी
जब दूसरों से उम्मीदें कम और खुद
पर यकीन ज्यादा हो.....!

याद रखे कि कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नहीं होता...सफलता उन्हीं लोगों के कदम चूमती है जो अंत तक प्रयास करते है..!!
25/08/2025

याद रखे कि कोई भी काम बिना
बाधा के पूरा नहीं होता...
सफलता उन्हीं लोगों के कदम चूमती
है जो अंत तक प्रयास करते है..!!

कल धूप से परेशान,आज तकलीफ,बारिश से।शिकायतें बेशुमार है,इंसान की आदत में।💕☀️🪷
24/08/2025

कल धूप से परेशान,आज तकलीफ,बारिश से।
शिकायतें बेशुमार है,इंसान की आदत में।💕☀️🪷

जहां आप कुछ नहीं कर सकते बहा एक चीज जरूर करना     कोशिश💪👍💤
21/08/2025

जहां आप कुछ नहीं
कर सकते बहा एक
चीज जरूर करना
कोशिश
💪👍💤

अकेले चलना सीख लो जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है बो कल भीतुम्हारे साथ रहे।🙏💕☀️
21/08/2025

अकेले चलना सीख लो
जरूरी नहीं जो आज
तुम्हारे साथ है बो कल भी
तुम्हारे साथ रहे।🙏💕☀️

मौन सबसे अच्छा उत्तर हे किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता...!✌️👍✨
20/08/2025

मौन सबसे अच्छा उत्तर हे
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता...!
✌️👍✨

इंसान सफल तब होता है,जब बह दुनिया को नहींबल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता  है।🕉️🇮🇳👍✨
20/08/2025

इंसान
सफल तब होता है,
जब बह दुनिया को नहीं
बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।
🕉️🇮🇳👍✨

बढ़ती हुई   समझदारी,जीवन को मौन की तरफ ले जाती है।
19/08/2025

बढ़ती हुई
समझदारी,
जीवन को
मौन की तरफ ले जाती है।

सबसे बड़ी आग एक छोटी चिंगारी से शुरू होती हे ।बही क्षमता आपके अंदर भी है,इसलिए अपने सपनों को आग लगाए।
19/08/2025

सबसे बड़ी आग एक छोटी चिंगारी से शुरू होती हे ।बही क्षमता आपके अंदर भी है,इसलिए अपने सपनों को आग लगाए।

" गलत आदमी आपके लिए कितना  मीठा  बोले एकदिन ,,,,आपके लिए बीमारी बन जाएगा,अच्छा आदमी कितना ही कड़वा बोले एक दिन "औषधी"बन ...
18/08/2025

" गलत आदमी आपके लिए कितना मीठा बोले एकदिन ,,,,आपके लिए बीमारी बन जाएगा,अच्छा आदमी कितना ही कड़वा बोले एक दिन "औषधी"बन कर काम आएगा"
💕🙏✨

कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र दिल से बनाना चाहिए उसका रंग जरूर निखरता है।🙏🫶💤💫
18/08/2025

कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र दिल से बनाना चाहिए उसका रंग जरूर निखरता है।🙏🫶💤💫

17/08/2025

समय और समझ
दोनों एक साथ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते है क्योंकि समय पर समझ नहीं आती समझ आने पर समय निकल जाता है।

Address

Village Khari Bahi
Dharamsala
176216

Telephone

+919418039401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Epic Escapes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Epic Escapes:

Share