Himachal News TIMES

Himachal News TIMES Hello & Welcome Everyone here you will get all the latest and authentic news of Himachal Pradesh in real time. news media

09/10/2025

हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- अगले सत्र से प्रदेश में 100 सीबीएसई स्कूल होंगे शुरू, भवन व वर्दी का अलग होगा रंग

09/10/2025

धर्मशाला/ मैक्लोडगंज के कमरे में मिला युवक का शव। कुछ दिनों से दुकान पर भी नहीं आया था।

👉धर्मशाला के धौलाधार की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी👉मैक्लॉडगंज सहित जिलाभर में बढ़ी ठंड, धौलाधार की चोटियां भी...
05/10/2025

👉धर्मशाला के धौलाधार की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी
👉मैक्लॉडगंज सहित जिलाभर में बढ़ी ठंड, धौलाधार की चोटियां भी सफेद हुई

03/10/2025

👉त्योहारी सीजन में अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा एचआरटीसी धर्मशाला डिपो

03/10/2025

👉धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव, DC रहे मुख्य अतिथि।
👉पुलिस ग्राउंड में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।
👉धर्मशाला में धू धू कर जली बुराई।
👉 पुलिस मैदान में लेजर शो रहा आकर्षण का केंद्र।

#दशहरा Himachal News TIMES Dharamshala Dharamshala Meclodganj Naddi, Upper Dharamshala Dharamshala धर्मशाला, Himachal Pradesh, India

03/10/2025

👉धर्मशाला में धू धू कर जली बुराई।
👉 पुलिस मैदान में लेजर शो रहा आकर्षण का केंद्र
👉धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव, DC रहे मुख्य अतिथि।
👉पुलिस ग्राउंड में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया।

#दशहरा Himachal News TIMES Dharamshala Dharamshala Meclodganj Naddi, Upper Dharamshala Dharamshala धर्मशाला, Himachal Pradesh, India

24/09/2025

👉हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधारात्मक सेवा विभाग ने तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित 7वें अखिल भारतीय प्रिजन ड्यूटी मीट में शानदार प्रदर्शन किया है।
👉जेल विभाग ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
👉विभाग की 35 सदस्यीय टीम ने 9 से 11 सितंबर आयोजित स्पर्धा में भाग लिया।
👉 विभाग के वार्डर अजय कुमार और अमित शर्मा ने डबल्स बैडमिंटन फाइनल में गुजरात को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
👉 हेड वार्डर जितेंद्र कुमार ने सोलो म्यूजिक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रजत पदक हासिल किया।
👉 इसके अलावा वार्डर रमेश कुमार ने कराटे प्रतियोगिता (अनआर्म्ड कॉम्बैट) में रजत पदक जीतकर एक और तमगा हिमाचल के नाम किया।
👉अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं) अभिषेक त्रिवेदी ने विजेताओं को डीजी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया।

24/09/2025

धर्मशाला में अवैध निर्माण के मुद्दे पर सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मेरा घर मेरा अधिकार संगठन के बैनर तले प्रभावित परिवारों ने रैली निकाली।

👉अक्टूबर माह में होने वाली छुट्टियां
18/09/2025

👉अक्टूबर माह में होने वाली छुट्टियां

18/09/2025

👉मैक्लोडगंज–धर्मकोट मार्ग धंसा, धर्मकोट और त्रियंड जाने वाले पर्यटकों की जान जोखिम में
👉मैक्लोडगंज से धर्मकोट और विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियंड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग धंस गया है, जिससे यहां से गुजरने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जान खतरे में है।
👉यह मार्ग पर्यटन और ट्रैकिंग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसके क्षतिग्रस्त होने से न केवल आवागमन बाधित हुआ है बल्कि सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

👉इसका असर पर्यटकों की संख्या पर पड़ सकता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा।

Address

Dharamsala

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal News TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal News TIMES:

Share