Write News 24

Write News 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Write News 24, Media/News Company, Dharamshala.
(1)

Write News 24 is a premier news channel dedicated to delivering the latest updates and in-depth analysis across a range of topics, including politics, business, and other incidents.

यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

https://www.youtube.com/

22/07/2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन देखिए लाइव तस्वीर क्या कहे कार्यकर्ता..

22/07/2025

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में नहीं रुक रहे खनन माफिया, घटना आज सुबह नगरोटा बगवां से बड़ोह रोड़ की ।
जहां एक तरफ भारी बरसात में प्रदेश भर में तबाही हो रही है ऐसे में उन घटनाओं से भी खनन माफिया नहीं ले रहे सीख ।
आपको बता दें कि बरसात के चलते 31 अगस्त तक खनन इत्यादि गतिविधियों पर लगाई गई है रोक ।

कुछ महीने पहले स्कूलों में नियुक्त लेक्चरर अब "अनुबंध" पर नहीं, बल्कि ट्रेनी होंगे, आखिर यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन ?
21/07/2025

कुछ महीने पहले स्कूलों में नियुक्त लेक्चरर अब "अनुबंध" पर नहीं, बल्कि ट्रेनी होंगे, आखिर यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन ?

21/07/2025

मैकलोडगंज: पर्यटन नगरी मैकलोडगंज में युवती से दुष्कर्म का मामला आया सामने, युवती ने लगाए होटल कर्मचारी पर आरोप, जानकारी दे रहे एएसपी वीर बहादुर ।

21/07/2025

धर्मशाला: खड़ा डंडा रोड़ बन गया टैक्सी चालकों के लिए नया टैक्सी स्टैंड, आए दिन लग रहा लंबा जाम ।
बेतरतीब टैक्सी लगने से आने जाने वालों को झेलनी पड़ती है लगातार परेशानी ।

21/07/2025

धर्मशाला: जब प्रशासन ने भी नहीं की मदद तब टैक्सी चालकों ने खुद उठाया बेलचा और जुट गए काम में ।
धर्मशाला के कोतवाली बाजार टैक्सी स्टैंड से रोप वे को जाने वाला रास्ता पिछले 3 साल से लैंड स्लाइड की भेंट चढ़ा हुआ था, जिसके बाद से रोप वे को जाने वाला रास्ता लगभग बंद था । वहीं प्रशासन द्वारा भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था । ऐसे में टैक्सी चालकों ने मिलकर रोप वे को जाने वाले रास्ते को खुलवाया, पाइप, सीमेंट, तिरपाल इत्यादि ले कर रिपेयर वर्क शुरू किया ।

सुक्खू की जॉब ट्रेनी पॉलिसी  से युवाओं का भविष्य अंधकार मे: अभिषेक राणा ।बोले सरकार शुरु से ही बेरोजगार के साथ छल करती आ...
21/07/2025

सुक्खू की जॉब ट्रेनी पॉलिसी से युवाओं का भविष्य अंधकार मे: अभिषेक राणा ।
बोले सरकार शुरु से ही बेरोजगार के साथ छल करती आ रही ।

सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर भर्ती पर सुक्खू सरकार की नई योजना का कड़े शब्दों पर विरोध करते हुए धर्मशाला से सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक राणा ने कहा कि इसके पीछे का मकसद अच्छे उम्मीदवार भर्ती करना नहीं बल्कि पैसे बचाना है ताकि पूरा वेतन देने से बच सकें। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार शुरु से ही बेरोजगार के साथ छल करती आई है, जिसके कारण प्रदेश के युवा सड़कों पर खाक छान रहे हैं। उन्होंने कहा कि जॉब ट्रेनी पॉलिसी ने युवाओं में गहरी चिंता उत्पन्न कर दी है। यह पॉलिसी ग्रुप ए, बी, और सी के पदों पर अनुबंध भर्ती प्रणाली को समाप्त करने के लिए लाई गई है। इसके अंतर्गत, उम्मीदवारों को दो वर्षों के लिए ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया जाएगा, लेकिन नियमितीकरण की कोई ठोस गारंटी नहीं है। ट्रेनी को पेंशन, छुट्टियां, और अन्य भत्ते जैसे नियमित कर्मचारियों के लाभ नहीं मिलेंगे, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ेगा। सतपाल सत्ती से आरोप लगाया कि भर्ती के लिए स्वायत्त निकायों और एजेंसियों की भूमिका अस्पष्ट है, जिससे भ्रष्टाचार या पक्षपात का डर हो सकता है। इसके अलावा, ट्रेनी को अतिरिक्त काम के बिना समान लाभ न मिलने से शोषण करना है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की वर्तमान सरकार इस समय में दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पीरियड को भी नियमित करने में अढाई पौने तीन साल लगा रही है तो दूसरी बार टेस्ट में कितनी देरी लगेगी। क्या बैच वाइज नियुक्ति में भी टेस्ट होगा। पालिसी का मतलब रोजगार नहीं देना है। दूसरी बार टेस्ट ले कर भी सरकार अपना खजाना ही भरेगी। नौकरी इस सरकार ने दी है बाकीअब इस पालिसी के बाद नियुक्ति पाने वाले भी इस सरकार में पक्के नही होंगे। सरकार 31 महीने में टेस्ट नहीं करवा पाई वो नियुक्ति के 24 महीने बाद क्या करवा पाएगी, इस पर प्रश्न चिन्ह है। मतलब इस सरकार में पक्की नौकरी मिलेगी ही नहीं। उन्होंने कहा जॉब ट्रेनी पॉलिसी 2025 युवाओं के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी। इसके माध्यम से पेशेवरता और प्रशासनिक सुधार लाने का दावा किया गया है, लेकिन परिणामस्वरूप युवाओं में असुरक्षा, मानसिक तनाव, और आर्थिक दबाव में वृद्धि हो सकती है। इस पालिसी से स्पष्ट है कि हिमाचल सरकार युवा विरोधी है।
ओर फैसला वापिस नही लिया तो हम सभी युवायों को लेकर आंदोलन करेंगे ।

21/07/2025

एक बार फिर मंडी सिराज में बारिश का कहर सड़क घर रास्तों में घुसा पानी

20/07/2025

धर्मशाला: शीला चौंक के साथ लगते क्षेत्र भटेड में अंतिम संस्कार के अस्तु और राख चोरी करता पकड़ा गया व्यक्ति ।
मां के अंतिम संस्कार के बाद बेटा जब अस्थियां लेने गया तब इस व्यक्ति की हरकत देख बनाई वीडियो ।
बेटे का दावा कि गलत कामों में प्रयोग करने के लिए उक्त व्यक्ति ने चुराई राख और अस्तु ।

20/07/2025

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के वार्ड नंबर 3 के गांव झंबर में धर्म चंद का मकान बारिश से गिरने की कगार पर ।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, सरकार से पुनर्वास या मकान निर्माण राशि की गुहार, आम जनता भी कर सकती है आर्थिक मदद ।

19/07/2025

धर्मशाला: जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला के कचहरी में शौचालय सुविधाओं पर क्या है आम जनता की राय, देखें वीडियो ।

19/07/2025

धर्मशाला: दूसरे दिन लगातार सराह पंचायत से पहुंचे गरीब तबके के लोग लगाए प्रधान पर आरोपों ।
कहा हम गरीबों को बीपीएल से कर दिया गया बाहर, दो मंजिला और गाड़ियों वालों को किया गया सूची में शामिल ।
बीपीएल सूची को लेकर लगातार उठ रहे सवाल ।

Address

Dharamshala

Telephone

+919459031301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Write News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Write News 24:

Share