26/12/2025
पिथौरागढ़ : छारछुम मोटर पुल से भारत-नेपाल के आपसी संबंध होंगे मजबूत : डॉ. शर्मा
भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने पांच राजनयिकों के दल के साथ छारछुम में लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माणाधीन मोटर पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राजनयिकों का दल 24 से 28 दिसंबर तक जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत के भ्रमण पर है। दल बुधवार की रात करीब 8:15 बजे कुमाऊं स्काउट्स के आईबेक्स गेस्ट हाउस धारचूला पहुंचा। सुबह दल ने नेपाल पहुंचकर दार्चुला के अधिकारियों से भेंट की। इसके बाद सुबह 10 बजे भारत-नेपाल के बीच बन रहे छारछुम पुल का जायजा लिया। राजदूत ने वहां मौजूद अधिकारियों से पुल के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने उनके समक्ष अपनी बात रखी। राजदूत डॉ. शर्मा ने कहा कि काली नदी पर मोटर पुल बनने से दोनों देशों के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही आपसी संबंध और अधिक मजबूत होंगे। बता दें कि काली नदी पर भारत-नेपाल के बीच 32.98 करोड़ की लागत से 110 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार है। इसमें नेपाल की ओर पुल को जोड़ने वाली रोड बननी रह गई है। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया मोटर पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। विदेश मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद पुल पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। बाद में दल टनकपुर को रवाना हो गया। इस मौके पर नेपाल के सहायक प्रमुख जिलाधिकारी दार्चुला विनोद दहाल, एसपी एपीएफ देवराज जोशी, डीएसपी गौरव महत, प्रमुख अनुसंधान अधिकारी गोविंद पांडे समेत भारत के लोनिवि, ग्रिफ, राजस्व विभाग, पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।