Dharchula News धारचूला समाचार

Dharchula News धारचूला समाचार Dharchula News is the only platform where you can get genuine, true, reliable and impartial news.

डिजिटल इंडिया की हकीकत: जयकोट में e-KYC के लिए सिग्नल ढूंढते जंगल-पहाड़ भटकते ग्रामीण.----------------------धारचूला (पिथ...
28/12/2025

डिजिटल इंडिया की हकीकत: जयकोट में e-KYC के लिए सिग्नल ढूंढते जंगल-पहाड़ भटकते ग्रामीण.
----------------------
धारचूला (पिथौरागढ़): डिजिटल इंडिया के दौर में सीमांत गाँव जयकोट के ग्रामीण आज भी एक मोबाइल सिग्नल के लिए जंगलों और पहाड़ी चोटियों की खाक छानने को मजबूर हैं।

राशन कार्ड e-KYC अनिवार्य, लेकिन गाँव में नेटवर्क शून्य।
नतीजा—कड़ाके की ठंड में मीलों दूर जाकर बायोमेट्रिक कराना, सिर्फ इसलिए ताकि हक का राशन मिल सके।

क्षेत्र में BSNL के टावर मौजूद, पर नेटवर्क नदारद—टावर सिर्फ शोपीस बनकर खड़े हैं।
भारत–नेपाल–तिब्बत सीमा का यह संवेदनशील इलाका आज भी संचार से वंचित है।

👉 बिना बुनियादी सुविधाओं के डिजिटल आदेश
👉 सीमांत के लोगों के साथ अन्याय

अब सवाल—डिजिटल इंडिया किसके लिए?

जन्मभूमि जयकोट धारचूला उत्तराखंड
Harish Dhami District Administration Pithoragarh PMO India BSNL India







रं खेल महोत्सव, धारचूला हाफ मैराथन 'ज्यंगमा थन' 2025-26
28/12/2025

रं खेल महोत्सव, धारचूला हाफ मैराथन 'ज्यंगमा थन' 2025-26

छारछुम मोटर पुल से भारत-नेपाल के आपसी संबंध होंगे मजबूत : शर्मा..नेपाल के राजदूत ने राजनयिकों के साथ किया निर्माणाधीन पु...
28/12/2025

छारछुम मोटर पुल से भारत-नेपाल के आपसी संबंध होंगे मजबूत : शर्मा..

नेपाल के राजदूत ने राजनयिकों के साथ किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण.


एनएच से उठ रही धूल से परेशान लोगों ने किया धारचूला में प्रदर्शन..
22/12/2025

एनएच से उठ रही धूल से परेशान लोगों ने किया धारचूला में प्रदर्शन..

पिथौरागढ़ के सिर्खा में सफल रही ट्राउट मछली की ब्रीडिंग: ट्राउट मछली के लगभग 25,000 अंडे सफलतापूर्वक निकाले गए, स्थानीय ...
22/12/2025

पिथौरागढ़ के सिर्खा में सफल रही ट्राउट मछली की ब्रीडिंग: ट्राउट मछली के लगभग 25,000 अंडे सफलतापूर्वक निकाले गए, स्थानीय किसानों को दिये जाएंगे मछली के बीज, मत्स्य पालकों की बढ़ेगी आय..
-------------------------
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में ट्राउट मछली की ब्रीडिंग सफलतापूर्वक की गई है। तहसील की चौदास घाटी के सिर्खा गांव में पहली बार किए गए इस प्रयास में ट्राउट मछली के लगभग 25,000 अंडे सफलतापूर्वक निकाले गए हैं।

केंद्रीय शीत जल अनुसंधान संस्थान भीमताल की टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रवि पतियाल के नेतृत्व में डॉ. राजेश एवं डॉ. मोनी के साथ मिलकर 25 स्थानीय लोगों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

यह कार्य महामाटी कोऑपरेटिव सोसाइटी सिर्खा के सहयोग से आयोजित किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष अतुल सिंह पायर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से शीतकाल मात्स्यिकी संस्थान भीमताल से तकनीकी जानकारी एवं मार्गदर्शन मिल रहा था। यह सफलता क्षेत्रीय मत्स्य पालन को नई दिशा देगी।

किसानों को आसानी से मिल सकेगा मछली का बीज

सिर्खा के ग्रामीणों को दिए गए प्रशिक्षण में जल गुणवत्ता प्रबंधन, हैचरी संचालन व बीज उत्पादन के विषय शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य ट्राउट बीज की उपलब्धता की बड़ी समस्या का समाधान करना है, ताकि ग्राम सिर्खा को सीड विलेज बनाकर स्थानीय किसानों को आसानी से बीज उपलब्ध हो सके। पहला प्रयास पूरी तरह सफल रहा। शीघ्र ही गांव में एक हैचरी स्थापित की जाएगी।

किसानों को बाहर से नहीं मंगाना पड़ेगा मछली का बीज

पिथौरागढ़ के जिला मत्स्य अधिकारी डॉ. रमेश सिंह चलाल ने इसे उपलब्धि बताया है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से तीन साल पहले क्लस्टर बनाया था। ब्रीडिंग की सफलता मिली है। अब बीज बाहर से नहीं मंगाने पड़ेंगे। स्थानीय स्तर पर ही मछली का बीज उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्राउट मछली से रोजगार सृजन हुआ है। यदि किसानों को स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो जाएगा तो किसान और अच्छी आय कर सकेंगे। Dheeru Bangbani Dharchula धीरु बंग्बानी धारचूला उत्तराखंड

कल दिनांक 17-12-2025 को सीमांत अनवाल समुदाय द्वारा जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम, धारचूला में आयोजित धारचूला प्रीमियर लीग (...
18/12/2025

कल दिनांक 17-12-2025 को सीमांत अनवाल समुदाय द्वारा जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम, धारचूला में आयोजित धारचूला प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। 🏏✨

🌟 गर्व का पल. उत्तराखंड का मान बढ़ा 🌟यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि चौंदास घाटी, ग्राम सभा पांगू (धारचूल...
17/12/2025

🌟 गर्व का पल. उत्तराखंड का मान बढ़ा 🌟

यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि चौंदास घाटी, ग्राम सभा पांगू (धारचूला–पिथौरागढ़) के निवासी श्री महेंद्र सिंह पतियाल जी को लोकतांत्रिक देश तिमोर-लेस्टे में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

इससे पूर्व वह ट्यूनीशिया में काउंसलर जनरल के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं। आपकी यह उपलब्धि न केवल धारचूला और पिथौरागढ़, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है।

इस प्रतिष्ठित जिम्मेदारी के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं। 🙏💐🥀
#गर्वकीबात #उत्तराखंड #धारचूला #पिथौरागढ़ #चौंदासघाटी #भारतकेराजदूत

जयकोट में सड़क व संचार व्यवस्था ठप, समाधान न हुआ तो होगा व्यापक विरोध.-----------------------जयकोट पिथौरागढ़: ग्रामसभा ज...
30/11/2025

जयकोट में सड़क व संचार व्यवस्था ठप, समाधान न हुआ तो होगा व्यापक विरोध.
-----------------------
जयकोट पिथौरागढ़: ग्रामसभा जयकोट एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़क निर्माण और संचार व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के समाधान की धीमी गति को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। इसी क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक आधिकारिक ज्ञापन सौंपते हुए "गस्कू–कुरीला मोटर मार्ग की शीघ्र बहाली तथा BSNL टावर को तत्काल संचालित किए जाने" की मांग उठाई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि पाँच दिनों के भीतर इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है, तो ग्रामीणों को धरना–प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ेगा।

निर्माणाधीन मोटर मार्ग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त..
गस्कू–कुरीला मोटर मार्ग हालिया आपदा के दौरान बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामसभा जयकोट के शुरुआती तीन बैंड पूर्णतः ध्वस्त हो चुके हैं, जिसके कारण क्षेत्र की सामान्य आवागमन प्रणाली बाधित है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान विभागीय लापरवाही के चलते जयकोट के पन्ताली तथा मल्ला गस्कू क्षेत्रों में लगभग 150 नाली भूमि तथा एक आवासीय भवन को नुकसान पहुँचा है। मार्ग अवरुद्ध होने से स्थानीय निवासियों—विशेषकर बुजुर्गों, छात्रों, गर्भवती महिलाओं और रोगियों—को गंभीर असुविधा झेलनी पड़ रही है।

BSNL टावर दो वर्ष से निष्क्रिय..
ग्रामसभा जयकोट में करीब दो वर्ष पूर्व BSNL का टावर स्थापित किया गया था, परंतु अभी तक इसे सक्रिय नहीं किया गया है। संचार सुविधाओं के अभाव में क्षेत्र पूर्णतः संचार-विहीन बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा जैसी परिस्थितियों में संपर्क व्यवस्था ठप पड़ने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने इसे विभागीय स्तर पर लापरवाही का उदाहरण बताया है।

ग्रामीणों की संयुक्त मांग..
क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा समस्त ग्रामवासियों की ओर से भेजे गए इस संयुक्त ज्ञापन में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि संबंधित विभागों को निर्देशित कर सड़क एवं संचार संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों ने चेताया है कि मांगों की अनदेखी होने पर वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।

भालुओं के हमले से जयकोट निवासी गंभीर रूप से घायल; तत्काल एयर एंबुलेंस से हल्द्वानी रेफर..जयकोट, धारचूला: धारचूला तहसील क...
21/11/2025

भालुओं के हमले से जयकोट निवासी गंभीर रूप से घायल; तत्काल एयर एंबुलेंस से हल्द्वानी रेफर..

जयकोट, धारचूला: धारचूला तहसील के जयकोट निवासी नरेंद्र सिंह कार्की पर आज सुबह करीब 9 बजे लंकारी के जंगल में अचानक तीन भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह कार्की अपने किसी काम के सिलसिले में उस रास्ते से जा रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे तीन भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर करने के लिए तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की।

घटना के तुरंत बाद, गंभीर रूप से घायल कार्की को इलाज के लिए स्थानीय निवासियों की मदद से नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में थोड़ा उपचार देने के बाद, उनकी नाजुक हालत को देखते हुए, स्थानीय निवासियों ने तुरंत मामले को उपजिलाधिकारी (SDM) धारचूला के संज्ञान में लाया और मदद की गुहार लगाई।

उपजिलाधिकारी धारचूला ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना विलंब किए तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई। घायल नरेंद्र सिंह कार्की को तुरंत हायर सेंटर हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब भालुओं ने इस क्षेत्र में नागरिकों पर जानलेवा हमला किया है। क्षेत्र में लगातार हो रही ये घटनाएं गंभीर मानव-वन्यजीव संघर्ष की ओर इशारा करती हैं, जिसने स्थानीय निवासियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है।

ग्रामीणों के जीवन पर मंडराते इस खतरे को देखते हुए, प्रशासन और वन विभाग को बहुत ही जल्दी और युद्ध स्तर पर ठोस कार्रवाई करने की ज़रूरत है। न केवल प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, बल्कि वन्यजीवों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने के लिए दीर्घकालिक समाधानों पर भी तुरंत काम शुरू करना चाहिए, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को टाला जा सके।

नारायण आश्रम मार्ग पर व्यू प्वाइंट बनाने को लेकर तथा गस्कू जयकोट नारायण आश्रम सड़क दुर्दशा पर आक्रोश जताया.
08/10/2025

नारायण आश्रम मार्ग पर व्यू प्वाइंट बनाने को लेकर तथा गस्कू जयकोट नारायण आश्रम सड़क दुर्दशा पर आक्रोश जताया.

श्रीमती मंजुला बुदियाल जी (पत्नी श्री महेंद्र सिंह बुदियाल जी) को ब्लॉक प्रमुख पद की गरिमामयी जिम्मेदारी सँभालने पर हृदय...
14/08/2025

श्रीमती मंजुला बुदियाल जी (पत्नी श्री महेंद्र सिंह बुदियाल जी) को ब्लॉक प्रमुख पद की गरिमामयी जिम्मेदारी सँभालने पर हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं सपरिवार बहुत-बहुत बधाई। आपके नेतृत्व में क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो.🌹🌹
Mahendra Singh Budiyal BJP Uttarakhand

गर्व का क्षण!कुमाऊँ मण्डल, उत्तराखंड पुलिस नैनीताल के इंस्पेक्टर श्री जितेंद्र सिंह बुढाथौकी (ग्राम सोसा, पस्ती – चौदास ...
08/08/2025

गर्व का क्षण!
कुमाऊँ मण्डल, उत्तराखंड पुलिस नैनीताल के इंस्पेक्टर श्री जितेंद्र सिंह बुढाथौकी (ग्राम सोसा, पस्ती – चौदास घाटी) को उनके अदम्य साहस और उत्कृष्ट कार्य के लिए 2025 शौर्य अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह उपलब्धि न केवल हमारी चौदास घाटी बल्कि पूरे सीमांत तहसील धारचूला, जिला पिथौरागढ़ का गौरव बढ़ाने वाली है।

हम सभी की ओर से आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ। 💐💐

Address

Dharchula
262545

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dharchula News धारचूला समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dharchula News धारचूला समाचार:

Share