Dharchula News धारचूला समाचार

Dharchula News धारचूला समाचार Dharchula News is the only platform where you can get genuine, true, reliable and impartial news.

धारचूला के नए उप जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार.
26/06/2025

धारचूला के नए उप जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार.

आदि कैलास के दर्शन को पहुंच रहे यात्रियों का गड्डों से स्वागत..
24/06/2025

आदि कैलास के दर्शन को पहुंच रहे यात्रियों का गड्डों से स्वागत..

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है हरिद्वार जनपद को छोड...
21/06/2025

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है हरिद्वार जनपद को छोड़ 12 जनपदों में होंगे चुनाव नामांकन की कार्यवाही 25 जून से 28 जून तक चलेगी प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा नामांकन नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक होगी। नाम वापसी की तिथि 2 जुलाई को होगी दो चरण में होगा पंचायत चुनाव। पहले चरण में सिंबल 3 जुलाई को मिलेंगे।10 जुलाई को प्रथम चरण का मतदान होगा। सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक होगा।दूसरे चरण में सिंबल 8 जुलाई को होंगे। दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा। 19 जुलाई को होगी मतगणना

कमलेश के हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर आंदोलन तेज, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने का किया घेराव.
17/06/2025

कमलेश के हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर आंदोलन तेज, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने का किया घेराव.

📢 सार्वजनिक संदेश – पंचायत चुनाव 2025 🗳️आगामी पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संभावित प्रत्याश...
14/06/2025

📢 सार्वजनिक संदेश – पंचायत चुनाव 2025 🗳️

आगामी पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संभावित प्रत्याशियों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। 🌼

🙏 हमें भरोसा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र की देवतुल्य और समझदार जनता सोच-समझकर निर्णय लेगी और अपने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख जैसे जनप्रतिनिधियों का चयन जिम्मेदारी से करेगी।

⚠️ याद रखिए — अगर भावनाओं, जात-पात, या झूठे वादों में बहकर कोई गलत निर्णय लिया गया, तो अगला पाँच साल "साँप-नेवले" के संघर्ष की तरह कष्टप्रद हो सकता है।

🗳️ अतः आइए, एकजुट होकर अपने गाँव के विकास, सुरक्षा और न्याय के लिए योग्य, ईमानदार और कर्मठ प्रतिनिधियों का चयन करें।

आपका एक वोट आपके गाँव की दिशा तय करेगा।

बाहरी वाहनों के विरोध में स्थानीय टैक्सियां ठप..व्यास टैक्सी यूनियन ने नहीं चलाए वाहन, यात्रियों को हुई दिक्त, कहा, बाहर...
13/06/2025

बाहरी वाहनों के विरोध में स्थानीय टैक्सियां ठप..

व्यास टैक्सी यूनियन ने नहीं चलाए वाहन, यात्रियों को हुई दिक्त, कहा, बाहरी टेक्सियों को अनुमति देने से प्रभावित हो रहा रोजगार..

आठ साल पहले सड़क स्वीकृत होकर भी पूरी नहीं बनीं.ग्रामीण बोले, सड़क तक पहुंचने को नापते हैं पांच किलोमीटर पैदल दूरी, आपदा...
11/06/2025

आठ साल पहले सड़क स्वीकृत होकर भी पूरी नहीं बनीं.

ग्रामीण बोले, सड़क तक पहुंचने को नापते हैं पांच किलोमीटर पैदल दूरी, आपदा काल में जरूरी सुविधा मिलने में होती है दिक्कत.

धारचूला अस्पताल में हो सकेगी किडनी और लीवर की जांच.
10/06/2025

धारचूला अस्पताल में हो सकेगी किडनी और लीवर की जांच.

एक शर्मनाक और अत्यंत हृदयविदारक घटना...शनिवार रात को नगर पालिका रोड में 23 वर्षीय युवक कमलेश दानू पुत्र गोवर्धन सिंह दान...
09/06/2025

एक शर्मनाक और अत्यंत हृदयविदारक घटना...

शनिवार रात को नगर पालिका रोड में 23 वर्षीय युवक कमलेश दानू पुत्र गोवर्धन सिंह दानू निवासी गलाती की बेदर्दी से चाकू से से गोदकर कर हत्या कर दी गई। हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। लोगों के द्वारा घायल कमलेश को धारचूला उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना से धारचूला क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया ।

रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की। धारचूला कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को धारा 130 बीएनएस उप धारा एक के तहत आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस उपाधीक्षक कुंवर सिंह रावत ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है लोगों ने नगर पालिका से नगर की सड़कों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की है। वही धारचूला की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी लोगों ने नाराजगी जताई लोगों ने कहा अगर धारचूला उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक होता तो शायद घायल युवक की जान बचाई जा सकती थी। बीच नगर में हुई इस हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

शांत माने जाने वाले धारचूला क्षेत्र को भय और चिंता के माहौल में डाल दिया है। एक 23 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या न केवल एक परिवार को जीवनभर का दुःख दे गई, बल्कि हम सभी को यह सोचने पर मजबूर कर गई है कि
हमारा क्षेत्र इस मोड़ पर कैसे आ पहुँचा?

स्कूल में शिक्षक नहीं और मोबाइल में नेटवर्क नहीं...धारचूला के जयकोट गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे ह...
05/06/2025

स्कूल में शिक्षक नहीं और मोबाइल में नेटवर्क नहीं...

धारचूला के जयकोट गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। डिजिटल युग में जहां देश तकनीकी तरक्की की बातें कर रहा है, वहीं यह गांव अब तक संचार सेवा से भी पूरी तरह नहीं जुड़ पाया है।

गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं, मोबाइल नेटवर्क की कमी के चलते न तो ऑनलाइन पढ़ाई संभव है और न ही किसी आपात स्थिति में सही समय पर मदद मिल पाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विकास की दौड़ में ये गांव हमेशा पीछे छूटे रहेंगे?

सरकार और प्रशासन से गुज़ारिश है कि जयकोट गांव की समस्याओं पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए, ताकि गांव के बच्चे भी एक उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें। जन्मभूमि जयकोट धारचूला उत्तराखंड

तिदांग से आगे मार्छा और सीपू जाने वाले बाहरी मजदूरों को देनी होगी जानकारी...
01/06/2025

तिदांग से आगे मार्छा और सीपू जाने वाले बाहरी मजदूरों को देनी होगी जानकारी...

डेनमार्क से आएगा ट्राउट मछली का बीज, दो महीने होगा क्वारंटीन..धारचूला के बंगबंग में किया जाएगा डेनमार्क की रेनबो ट्राउट ...
01/06/2025

डेनमार्क से आएगा ट्राउट मछली का बीज, दो महीने होगा क्वारंटीन..

धारचूला के बंगबंग में किया जाएगा डेनमार्क की रेनबो ट्राउट मछली का पालन.

Address

Darchula

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dharchula News धारचूला समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dharchula News धारचूला समाचार:

Share