07/11/2025
दोस्तों, रेडियो गुंजन धर्मशाला से आप सभी सुनेंगे एक खास कार्यक्रम, जिसमें हम बात करेंगे *कुत्तों की नसबंदी और देशी इंडीज़ को गोद लेने के महत्व पर।*
जानिए कैसे नसबंदी से हम सड़कों पर रहने वाले कुत्तों की संख्या को मानवीय तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं, और क्यों इंडीज़ को अपनाना हमारे समाज को और दयालु बनाता है।
इस खास कार्यक्रम में आप सभी जुड़ेंगे धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू टीम के सदस्य — प्रतिभा (निदेशक, धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू) और हिमानी नेगी से।