Bhagirath Jangid Abvp

Bhagirath Jangid Abvp BHAGIRATH JANGID ABVP GUDAMALANI

23/11/2024
08/03/2024
   🙏🌿🕉️
08/03/2024

🙏🌿🕉️

11/02/2024

 #जय श्री राम 🙏
29/09/2022

#जय श्री राम 🙏

🥰सुकुन ढूंढिये जनाब जिंदगी की जरूरते कभी ख़तम नहीं होगी💯       #
02/02/2022

🥰सुकुन ढूंढिये जनाब जिंदगी की जरूरते कभी ख़तम नहीं होगी💯 #

*हरीयाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं* 💐
23/07/2020

*हरीयाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं* 💐

चंद्रशेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर-थर काँपती थी, उन्होंने कहा था कि "मैं आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा" और वो स...
23/07/2020

चंद्रशेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर-थर काँपती थी, उन्होंने कहा था कि "मैं आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा" और वो सच में अपनी अंतिम सांसों तक आज़ाद रहे। उनके राष्ट्रप्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई।

ऐसे अमर बलिदानी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन।

 #नमो_नमो #कहो दिल से 2024 में भी  #मोदीजी फिर सेNarendra Modi BJP4India Narendra Modi Fans☑Amit Shah FansRashtriya Sway...
02/07/2020

#नमो_नमो
#कहो दिल से 2024 में भी #मोदीजी फिर से

Narendra Modi BJP4India
Narendra Modi Fans☑
Amit Shah Fans
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)

 #धन्यवाद, #आभार🙏🙏*मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी स्नेहीजनों, बड़े व छोटे भाईयों का स्नेह आशीष, दुलार और अपनत्व से ओत-प्...
08/05/2020

#धन्यवाद, #आभार🙏🙏*
मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी स्नेहीजनों, बड़े व छोटे भाईयों का स्नेह आशीष, दुलार और अपनत्व से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए हैं।
इन शुभकामनाओ और प्रेम का सभी को व्यक्तिगत प्रतिउत्तर देने का भरपूर प्रयास किया फिर भी इतनी बड़ी संख्या में आये संदेशों का उत्तर सभी को न दे पाया।
मै आप सभी का सामूहिक धन्यवाद करता हूँ आप सभी की प्रेम भरी शुभकामनाओं और आशीष के लिए धन्यवाद।
हम बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है और आशा करता हू कि इसी तरह आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा।
अकल्पनीय है एक दिन में इतना प्रेम और शुभकामना आशीष का बरसना।
आप सभी के द्वारा प्राप्त शुभाशीष सन्देश ने ह्रदय इतना द्रवित एवं अविभूत कर दिया है, उसे शब्दों द्वारा वर्णन करना मेरे लिए संभव नहीं है एक बार फिर से धन्यवाद।
🙏🙏
●कोरोना को लेकर , माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री की ओर से जारी की गई गाइडलाइन पर चलकर हमें इस महामारी को घर में बैठकर ही परास्त करना हैं साथ ही अन्य लोगो को प्रेरित करना हैं ! आप सभी लोकडाऊन का पुरा पालन करेंगे
👉🏻 मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगे । कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें !
◆👏🏻क्योंकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर है और मैं चाहता हूँ कि मेरा हर एक परिवार स्वस्थ रहे ।

👉🏻 जहाँ रहिए - जैसे रहिए
वहाँ - वैसे ही खुश रहिए और घर पर ही पढ़ाई जारी रखिए।

आपसे मिलना ज़रूरी नहीं, आपका होना ज़रूरी है, क्योंकि "जान है तो जहान है"
🙏🙏🙏
★👉🏻घर पर रहे स्वस्थ रहे, बस थोड़ा सयंम आपके धैर्य की हम तारीफ करते हैं सरकार द्वारा समय-समय पर कोरोना महामारी से समन्धित जारी एडवाइजरी का पालन कर

🇮🇳🚩हमारी विजय निश्चित हैं बहुत जल्द भारत कोरोना मुक्त होगा 🇮🇳🚩

🙏 यही मेरे लिए आपकी ओर से जन्मदिन पर अमूल्य ऊपहार होगा।

◆👉🏻घर पर रहे स्वस्थ रहे,
सतर्क रहें, सुरक्षितरहे
कोरोना हारेगा भारत जीतेगा !

★👉🏻जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी नहीं हारता इसलिए जिंदगी में कभी भी हिम्मत मत हारो दोस्तों दुनिया हँसती हैं तो हंसने दो जलती है तो जलने दो---विजेता तुम को ही बनना हैं!!
★👉🏻सुनने की आदत डालो दोस्तों क्योंकि ताने मारने वाला की कमी नहीं है, सब्र कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे. हसीं उड़ाने वालो के लिए भी चेहरे उतर जाएंगे
🇮🇳 !!जय हिंद!! 🇮🇳
*धीरे चले ऐ जिंदगी कुछ कर्ज चुकाने हैं कुछ फर्ज निभाने हैं और कुछ दर्द मिटाने हैं!*
🇮🇳🇮🇳 !!वन्दे मातरम् !! 🇮🇳🇮🇳
👉🏻 यही मेरी ईश्वर से आप सभी के लिए कामना हैं कि आपको व आपके परिवार को इस महामारी से बचाए ओर आप सभी का परिवार स्वस्थ रखें
🙏🙏🌱
इसी अपेक्षा के साथ आप सभी का पुनः आभार एवं धन्यवाद
💓💓

भागीरथ जांगिड़
महाविद्यालय प्रमुख ABVP गुड़ामालानी
राजकीय महाविद्यालय गुड़ामालानी

राजकीय महाविद्यालय गुडामालानी में आज एनएसएस  के शिविर का उद्घाटन  किया गया उसके बाद महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की
22/01/2020

राजकीय महाविद्यालय गुडामालानी में आज एनएसएस के शिविर का उद्घाटन किया गया

उसके बाद महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की

 #नजरिया तो नहीं  #बदलेगा हमारा,पर आने वाले वक्त में  #नजारे जरूर बदल देंगे।
01/01/2020

#नजरिया तो नहीं #बदलेगा हमारा,
पर आने वाले वक्त में #नजारे जरूर बदल देंगे।

Address

Pune
Dhorimanna
410000

Telephone

09649264143

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagirath Jangid Abvp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhagirath Jangid Abvp:

Share

Category