Nagaram Choudhary

Nagaram Choudhary Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Nagaram Choudhary, Video Creator, Dhorimanna.

15/01/2025

नागौर में जो ओवर ब्रिज बना है उसको मैं पूरा आऊंगा और जांच करवाऊंगा सांसद बेनीवाल अधिकारियों को पूरी खरी खोटी सुनाई पावर ऑफ हनुमान बेनीवाल

मैं गुनाहगार हूं खुद का, मैंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।तुम्हें जगाने के लिए। लेकिन मैं लड़ूंगा और लड़ता रहूंगा।Hanuman ...
08/12/2023

मैं गुनाहगार हूं खुद का, मैंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
तुम्हें जगाने के लिए। लेकिन मैं लड़ूंगा और लड़ता रहूंगा।
Hanuman Beniwal

08/12/2023

SC /St /obc एकता बनाओ उनको 35 ही रहने दो हमने सोचा इस दुःख की घड़ी में साथ दे पर उनके खून में जातिवाद भरा पड़ा है।

02/12/2023

*मनवा पंथड़ों दूर है आडी पड़ी है रात।*
*क्या जाणे क्या होवसी उगड़ते प्रभात।।*

*विधान सभा चुनाव परिणाम......*✍️ BJP

पलक झपकते ही फॉर्च्यूनर ऐसे निकलती है जैसे बंदूक की गोली निकलती है।हनुमान बेनीवाल की फॉर्चूनर के सुपर फास्ट ड्राइवर बड़े...
04/10/2023

पलक झपकते ही फॉर्च्यूनर ऐसे निकलती है जैसे बंदूक की गोली निकलती है।
हनुमान बेनीवाल की फॉर्चूनर के सुपर फास्ट ड्राइवर बड़े भाई प्रेम जी धोलिया को जन्मदिन के अवसर पर बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ!! RLP🔰

Prem Dholiya

22/01/2023

.

☀️'प्रेरणादायक कहानी- ध्यान से पढ़िए'☀️
______________________________________

बहुत पहले आप ने एक चिड़िया की कहानी सुनी होगी..जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था.

चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए लेकिन पेड़ उस छोटी सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था...

हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वो उसका दाना नहीं दे रहा...

भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था..फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा...

राजा ने उस नन्हीं चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वो उस तक पहुंच गई है। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी...

वो महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा तो तुम उसे गिरा देना,क्योंकि राजा बढ़ई को सजा नहीं देता..बढ़ई पेड़ नहीं काटता...पेड़ उसका दाना नहीं देता..महावत ने भी चिड़िया को डपट कर भगा दिया...

चिड़िया फिर हाथी के पास गई और उसने अपने अनुरोध को दुहराया कि अगली बार जब महावत तुम्हारी पीठ पर बैठे तो तुम उसे गिरा देना क्योंकि वो राजा को गिराने को तैयार नहीं...

राजा बढ़ई को सजा देने को तैयार नहीं...बढ़ई पेड़ काटने को तैयार नहीं...पेड़ दाना देने को राजी नहीं।
हाथी बिगड़ गया...उसने कहा, ऐ छोटी चिड़िया..तू इतनी सी बात के लिए मुझे महावत और राजा को गिराने की बात सोच भी कैसे रही है?

चिड़िया आखिर में चींटी के पास गई और वही अनुरोध दोहराकर कहा कि तुम हाथी की सूंढ़ में घुस जाओ...चींटी ने चिड़िया से कहा, "चल भाग यहां से...बड़ी आई हाथी की सूंढ़ में घुसने को बोलने वाली।

अब तक अनुरोध की मुद्रा में रही चिड़िया ने रौद्र रूप धारण कर लिया...उसने कहा कि "मैं चाहे पेड़, बढ़ई, राजा, महावत, और हाथी का कुछ न बिगाड़ पाऊं...पर तुझे तो अपनी चोंच में डाल कर खा ही सकती हूँ...

चींटी डर गई...भाग कर वो हाथी के पास गई...हाथी भागता हुआ महावत के पास पहुंचा...महावत राजा के पास कि हुजूर चिड़िया का काम कर दीजिए नहीं तो मैं आपको गिरा दूंगा....राजा ने फौरन बढ़ई को बुलाया उससे कहा कि पेड़ काट दो नहीं तो सजा दूंगा...बढ़ई पेड़ के पास पहुंचा...बढ़ई को देखते ही पेड़ बिलबिला उठा कि मुझे मत काटो.मैं चिड़िया को दाना लौटा दूंगा...!!

"निष्कर्ष....👨‍✈️

आपको अपनी ताकत को पहचानना होगा...आपको पहचानना होगा कि भले आप छोटी सी चिड़िया की तरह होंगे, लेकिन ताकत की कड़ियां कहीं न कहीं आपसे होकर गुजरती होंगी...हर शेर को सवा शेर मिल सकता है, बशर्ते आप अपनी लड़ाई से घबराएं नहीं...

आप अगर किसी काम के पीछे पड़ जाएंगे तो वो काम होकर रहेगा यकीन कीजिए. हर ताकत के आगे एक और ताकत होती है और अंत में सबसे ताकतवर आप होते हैं. हिम्मत, लगन और पक्का इरादा ही हमारी ताकत की बुनियाद है..!!

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है.

पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,फिर लोग साथ छोड़ेंगे, फिर विरोध करेंगे फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे!

रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!

थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा !!
🙏

░━━━━▣━━◤C◢━━▣━━━━━░❤‍🩹┾≛⃝Cआपका सपोर्ट★𝄞◥प्लीज पेज़◤᭄को लाइक«ﮩ٨ـﮩﮩ٨ــ🖤░━━━━▣━━◤N◢━━▣━━━━━░... और पढ़ें
03/12/2022

░━━━━▣━━◤C◢━━▣━━━━━░
❤‍🩹┾≛⃝Cआपका सपोर्ट★𝄞◥प्लीज पेज़◤᭄को लाइक«ﮩ٨ـﮩﮩ٨ــ🖤
░━━━━▣━━◤N◢━━▣━━━━━░... और पढ़ें

Address

Dhorimanna

Telephone

+919662662490

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagaram Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagaram Choudhary:

Share

Category