Rlp Team Gudamalani

Rlp Team Gudamalani Rlp official Media Rajasthan

25/08/2025
17/08/2025

जोजरी बचाओ महारैली डोली उद्बोधन TajaRam Siyag Gudamalani

19/07/2025

मुस्लिम समाज से एक विनम्र अपील – एक RLP कार्यकर्ता की कलम से ✍️

हर चुनाव में मुस्लिम समाज ने बार-बार कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया, उन्हें अपना कीमती वोट दिया।
लेकिन सोचिए… आपको बदले में क्या मिला❓

❌ ना तो सरकार बनने पर मंत्रिमंडल में बराबर की हिस्सेदारी दी गई,
❌ ना सम्मान मिला,
❌ सिर्फ़ वोट बैंक बनाकर आपको बीजेपी का डर दिखाया गया।

अब वक़्त आ गया है कि इस राजनीतिक ठगी से बाहर आया जाए।

✊ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और हमारे नेता हनुमान बेनीवाल जी का उद्देश्य हर वर्ग को बराबरी का अधिकार और प्रतिनिधित्व देना है —
चाहे वो किसी भी धर्म या समाज से हो।
हम आपको सिर्फ़ वोट नहीं, सम्मान और भागीदारी का वादा करते हैं।

🤝 भाईचारे के साथ आगे बढ़ें —
RLP को मज़बूत बनाएं, हनुमान बेनीवाल जी को समर्थन दें।
एक बार भरोसा कीजिए, आपको आवाज़ भी मिलेगी और मंच भी।

अब और नहीं इस्तेमाल… अब चाहिए सम्मान और नेतृत्व!



ुड़े_रालोपा_से

Hanuman Beniwal
Rashtriya Loktantrik Party

मनोहर राजपुरोहित नेतरा के मां के असामयिक निधन से मैं बेहद स्तब्ध और व्यथित हूं।आज मनोहर राजपुरोहित की मां न्याय की आश लि...
13/07/2025

मनोहर राजपुरोहित नेतरा के मां के असामयिक निधन से मैं बेहद स्तब्ध और व्यथित हूं।
आज मनोहर राजपुरोहित की मां न्याय की आश लिए 8 वर्ष बाद दुनिया से अलविदा हो गई।
मां की अंतिम लाइन माफ़ करना बेटा मैं तुझे न्याय दिला नहीं पाई।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने का बल दें।

इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ है।

RLP पार्टी सुप्रीमों एवं नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल जी द्वारा लोकसभा में मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपरहण प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की , ओर कई बार मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपरहण प्रकरण के मामले को लोकसभा में उठाने के बावजूद सरकार की हठधर्मिता के आगे आज भी मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपरहण प्रकरण की सीबीआई जांच की फाइल धूल खाती को सरकार गति प्रदान नहीं कर सकती है ।
माफ करना माँ आपके बेटे को हम न्याय नहीं दिला पाए!

12/07/2025

Hanuman Beniwal

12/07/2025

Pk Times Hanuman Beniwal

10/07/2025

#जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के नई मंगोलाई के निकट
एक खेत में बने खड्डे में भरे बरसाती पानी में डूबने से किसान हजुर खान जी के दो मासूम पुत्र व दो मासूम पुत्रियों का कल इंतकाल हो गया था | मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से इस घटना की जानकारी लेकर दिवंगत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने के संदर्भ में दूरभाष पर वार्ता की है |
अल्लाह मरहूमीनो को जन्नत नसीब करे एवं परिजनों को सब्र- ए- जमील अता फरमाए |

रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव के जीवित पिता को हमारे माननीय मुख्यमंत्रीजी श्रदांजलि अर्पित कर रहे है।राजस्थान के 100-200 सा...
09/07/2025

रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव के जीवित पिता को हमारे माननीय मुख्यमंत्रीजी श्रदांजलि अर्पित कर रहे है।
राजस्थान के 100-200 साल पहले शायद यहाँ की जनता के हाथो कोई बड़ा खोटा काम किया होगा जो अब भजन लाल जी जैसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर इस धरती पर भेजा है।

दो प्रेस नोट आपके साथ साझा कर रहा हु
एक ट्विट जो मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी का है जो 10:48 बजे केंद्रीय मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी के पिता को श्रदांजलि दे रहे है
दूसरा ट्विट AIIMS जोधपुर का है जो 11 बजे जारी होते है जिसमे AIIMS जोधपुर केंद्रीय मंत्री के पिता को जीवित व उपचाराधीन बता रहे है।

Address

Dhorimanna
344704

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rlp Team Gudamalani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share