13/10/2025
एथलेटिक्स खेलों का महादंगल 2025 संपन्न
खेलों से भेदभाव व छुआछूत जैसी बुराइयां समाप्त होती है-- बिश्नोई
धोरीमना
स्थानीय विद्यालय श्री मरुधर विद्यापीठ उ मा विद्यालय की मेजबानी में पिछले चार दिन से चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 /19 वर्ष छात्रवर्ग जोश एवं उत्साह के साथ संपन्न हुई ! इस प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आयोजन सचिव श्री बाबूलाल तेतरवाल ने बताया की
इस प्रतियोगिता में जिले भर से 110 विद्यालयों के कुल 804 प्रतिभागियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन कर भाग्य आजमाया है 17 वर्ष में 91 विद्यालयों के 391 प्रतिभागियों ने तथा 19 वर्ष में 87 विद्यालयों के 413 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
इसमें से 90 सरकारी विद्यालयों के 590 तथा 20 सह सरकारी विद्यालयों के 214 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं प्रधानाचार्य श्री मरुधर स्कूल ने बताया की इस महासंग्राम को सफल बनाने में एक जम्बो दल कार्य देख रहा है जिसमें ट्रेक निर्माण हेतु 15 शा शिक्षक निर्णायक के रूप में 102 एक्सपर्ट श्री भूरसिंह व टीकमाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए थे करीब 115 दल प्रभारी ,स्थानीय विद्यालय के कर्मचारी व कमेटी मेंबरकी 50 लोगों की एक टीम ,
साथ ही लगभग 50 विद्यार्थियों का एक दल पूर्ण मनोयोग से लगकर इस कार्य को देख रहे थे
टेंट लगाने वाली ,विद्युत व्यवस्था देखने वाली, भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था देखने वाली 35 लोगों की टीम भी लगी हुई थी इस प्रकार .इस आयोजन में 350 के करीब लोग सरकारी गैर सरकारी मिलकर इसको अंतिम पड़ाव पर पहुंचाने में लगे हुए हैं समापन समारोह की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दायित्व निर्वहन करते हुए श्रीमान अनंतराम विश्नोई जिला अध्यक्ष भाजपा बाड़मेर व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की ।
श्री विश्नोई ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेलों के माध्यम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है खेलों के माध्यम से एक रहने, संगठित होकर किसी कार्य को सफल बनाना है ऐसी भावना विकसित होती है बिना ऊंच नीच व बिना किसी भेदभाव से लड़कर संघर्ष को जीत लेने की भावना विकसित होती है साथ ही नियमित खेलने से मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है उन्होंने अपने उद्बोधन में कई हस्तियों का जिसमें विशेष कर हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद व मिल्खासिंह जैसे महान लोगों की काबिलियत का भी उदाहरण दिया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक धोरीमना शिक्षा विभाग केअतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल जांदू नेअपने उद्बोधन में बच्चों से गुजारिश की ट्यूशन प्रवृत्ति को छोड़कर उस समय का उपयोग खेल खेलने में करें ताकि आप सर्वांगीण रूप से विकसित होकर देश के भावी कर्णधार बने । कार्यक्रम को जयकिशन भादू अध्यक्ष जीव रक्षा संस्था बाड़मेर ने संबोधित करते हुए लोगों व बच्चों को सलाह दी कि आप छोटे-छोटे स्टेप से कार्य करें ताकि आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बालसिंह राठौड़ अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान ने बताया कि हम लोग समय-समय पर ऐसे आयोजन तन मन धन से करते हैं लेकिन सरकार से अपील है कि हमें ऐसे आयोजन हेतु उचित सहायता मुहैया करावे।
आयोजन सचिव बाबूलाल तेतरवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता की 19 वर्ष चैंपियनशिप के विजेता वीर तेजाजी नोबल एकेडमी नाद एवं 19 वर्ष के उपविजेता रहे राउमावि सुराचारणान के विद्यार्थी रहे हैं।
19 वर्ष में बेस्ट एथलीट राउमावि दीनगढ़ का विद्यार्थी भीयाराम रहा है।
इसी प्रकार 17 वर्ष में चैंपियनशिप के विजेता विवेकानंद पब्लिक स्कूल भिंयाड एवं उप विजेता राउमावि नांद के विद्यार्थी रहे हैं।
17 वर्ष के बेस्ट एथलीट देवराजसिंह विवेकानंद स्कूल भिंयाड़ का विद्यार्थी रहा है।
इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष में कुल 19 प्रकार की इवेंट में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त 142 प्रतिभागियों को शानदार मोमेंटो प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में श्री रघुनाथ राम प्रधानाचार्य लूखू श्रीमती मोहिनी प्रधानाचार्या महात्मा गांधी विद्यालय धोरीमना
प्रकाश कुलदीप प्रधानाचार्य राउमावि धोरीमना श्री वीरेंद्र बोला पंचायत समिति सदस्य,हरिराम मेघवाल सरपंच कोजा भामाशाह कल्याण सिंह राठौड़ रामसिंह खिलेरी श्री ओमप्रकाश जांगु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भीखाराम थोरी व्याख्याता भूगोल ने किया ।
अंत में आयोजन सचिव ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।