Bishnoi TV

Bishnoi TV नमस्कार जी !अब Bishnoi TV Youtube Channel के वीडियो आप ? bishnoi Tv

Shikha bishnoi को dysp बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई Bishnoi Tv की तरफ से बहुत बहुत बधाई
01/01/2026

Shikha bishnoi को dysp बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई
Bishnoi Tv की तरफ से बहुत बहुत बधाई

01/01/2026

हमारे पुरखों ने किस तरह बिश्नोई समाज की प्रतिष्ठा को बढ़ाया ?
सीस काट दिए पेड़ो के लिए

आदरणीय श्री देवेंद्र कुमार जी बिश्नोई  साहब को उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना...
01/01/2026

आदरणीय श्री देवेंद्र कुमार जी बिश्नोई साहब को उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में पदोन्नत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
💐💐💐💐
Devendra Kumar Bishnoi Indra Vishnoi

नय साल की हार्दिक शुभकामनाएं
31/12/2025

नय साल की हार्दिक शुभकामनाएं

31/12/2025

नए साल की शुरुआत अच्छे कामों से करें , New Year 2026 #2026

श्रीगंगानगर: बिश्नोई समाज की प्रतिभावान बेटी, ऐश्ले बिश्नोई ने नोएडा में आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सौंदर्य एवं प्रत...
31/12/2025

श्रीगंगानगर: बिश्नोई समाज की प्रतिभावान बेटी, ऐश्ले बिश्नोई ने नोएडा में आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सौंदर्य एवं प्रतिभा प्रतियोगिता में 'मिस टीन आइकन इंडिया' का खिताब अपने नाम कर लिया है.
ऐश्ले ने अपने अद्भुत आत्मविश्वास, प्रतिभा, शानदार रैंप प्रेज़ेन्स और प्रभावशाली व्यक्तित्व से निर्णायकों को प्रभावित किया और देशभर से आई अन्य प्रतिभागियों के बीच यह जीत हासिल की.
इस बड़ी उपलब्धि के साथ ही, ऐश्ले ने जनवरी में आयोजित होने वाली 'जूनियर मिस इंडिया' प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भी अपनी जगह बना ली है. उनकी यह सफलता युवाओं, और विशेषकर किशोरियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनी है.
बिश्नोई टीवी परिवार की ओर से ऐश्ले को इस शानदार जीत के लिए ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!

बिश्नोई समाज का गौरव: Shree Bishnoi — मेहनत से मुकाम तक का प्रेरक सिनेमा सफर— Bishnoi Samaj की ओर से विशेष प्रस्तुति | B...
31/12/2025

बिश्नोई समाज का गौरव: Shree Bishnoi — मेहनत से मुकाम तक का प्रेरक सिनेमा सफर
— Bishnoi Samaj की ओर से विशेष प्रस्तुति | Bishnoi TV
भारतीय सिनेमा में जब भी सादगी, संघर्ष और संस्कारों की बात होती है, तो बिश्नोई समाज का नाम गर्व से लिया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए Shree Bishnoi आज सिनेमा की दुनिया में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।
🌿 गाँव की मिट्टी से मुंबई के मंच तक
एक साधारण बिश्नोई परिवार से निकलकर, बड़े सपनों के साथ मुंबई पहुँचना आसान नहीं होता। लेकिन Shree Bishnoi ने हार नहीं मानी। थिएटर, छोटे रोल, वर्षों की तपस्या और निरंतर अभ्यास—यही उनकी असली पूंजी रही।
उनका मानना रहा कि “अभिनय दिखावा नहीं, जिम्मेदारी है”—और यही सोच उन्हें अलग बनाती है।
🎬 Ikkis से मिली नई उड़ान
फिल्म Ikkis में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। इस फिल्म के ज़रिए Shree Bishnoi सिर्फ पहचाने ही नहीं गए, बल्कि इंडस्ट्री में उन पर भरोसा भी बढ़ा।
आज वे उन कलाकारों में गिने जाते हैं जिन पर निर्देशक और दर्शक दोनों विश्वास करते हैं।
🌱 संस्कार, संघर्ष और सफलता
Shree Bishnoi की सबसे बड़ी ताकत है—उनके संस्कार। बिश्नोई समाज की सादगी, मेहनत और प्रकृति-प्रेम की सीख उनके व्यक्तित्व में साफ झलकती है। वे युवाओं के लिए यह संदेश हैं कि बिना शोर किए, ईमानदारी से किया गया प्रयास ज़रूर रंग लाता है।
⭐ समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा
आज Shree Bishnoi सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि बिश्नोई समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं—कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची, तो कोई भी मंच दूर नहीं।
Bishnoi Samaj और Bishnoi TV की ओर से Shree Bishnoi को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।
यह सफर सिर्फ एक कलाकार का नहीं, बल्कि पूरे समाज के गर्व का है।

31/12/2025

दीवे दी लौ वांगूं ज़िंदगी दा खेल वे 🔥 | Punjabi Chetavni Bhajan | Swami Sachchidanand Ji Aacharya

बिश्नोई समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहा। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम द्वारा समाजहित में खरीदी गई ब...
30/12/2025

बिश्नोई समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहा। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम द्वारा समाजहित में खरीदी गई बागड़ी भूमि (रोही निम्बड़ियासर) की रजिस्ट्री सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह भूमि भविष्य में समाज के मेला परिसर, श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
यह महत्वपूर्ण रजिस्ट्री समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री बिहारीलाल बिश्नोई (भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री रूपाराम बिश्नोई (महासचिव), श्री रामस्वरूप धारणियां (कोषाध्यक्ष), श्री राजाराम धारणियां (वरिष्ठ सदस्य एवं उपाध्यक्ष, साहित्य अकादमी बीकानेर), श्री विनोद धारणियां (अध्यक्ष, श्री गुरु जम्भेश्वर सेवकदल), श्री बनवारीलाल डेलू (अध्यक्ष, बिश्नोई सेवा संस्थान, नोखा) सहित समाज के अनेक प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
साथ ही मुकाम, माडिया, काकड़ा, हिम्मटसर सहित आसपास के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, भामाशाह एवं समाजबंधु भी इस पुनीत क्षण के साक्षी बने। सभी ने इस निर्णय को समाज की अमूल्य धरोहर को सुरक्षित करने की दिशा में दूरदर्शी और ऐतिहासिक कदम बताया।
अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र बिश्नोई ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, भामाशाहों, समाजबंधुओं एवं शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
— प्रस्तुतिकरण: Bishnoi TV
SamajKalyan BagdiBhumi Nimbadiyasar SocialNews

राजीपों हो गयो के दोनो के बारे में दो शब्द जरूर कहें
30/12/2025

राजीपों हो गयो के

दोनो के बारे में दो शब्द जरूर कहें

Address

Dhorimanna
Dhorimanna
344704

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bishnoi TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bishnoi TV:

Share