Bishnoi TV

Bishnoi TV नमस्कार जी !अब Bishnoi TV Youtube Channel के वीडियो आप ? bishnoi Tv
(1)

01/12/2025

जाम्भालाव मंदिर में सूत क्यों फेराते हैं? जानिए इस पावन रहस्य को | स्वामी रामशरणानंद जी महाराज

जन्नत बिश्नोई को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में मुख्य कार्यकारी समिति के निर्वाचन पर हृदय से बधाई, यह एक नए युग की शु...
01/12/2025

जन्नत बिश्नोई को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में मुख्य कार्यकारी समिति के निर्वाचन पर हृदय से बधाई, यह एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है!

डॉ सुमन बिश्नोई को चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!!💐
29/11/2025

डॉ सुमन बिश्नोई को चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!!💐

29/11/2025

राम नाम गजरो सारले सुहागन || कृष्ण रमा लें कैशा में || Latest Bhajan || Swami Ramsharananand Ji

रासीसर गांव ने रचा नया इतिहास — SS Logistics ने एक साथ 51 नए ट्रकों की डिलीवरी कर बनाया कीर्तिमानराजस्थान के बीकानेर जिल...
28/11/2025

रासीसर गांव ने रचा नया इतिहास — SS Logistics ने एक साथ 51 नए ट्रकों की डिलीवरी कर बनाया कीर्तिमान

राजस्थान के बीकानेर जिले का रासीसर गांव, जिसे प्रदेश का सबसे अधिक राजस्व देने वाला गांव कहा जाता है, ने एक बार फिर ट्रांसपोर्ट सेक्टर में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। ट्रांसपोर्ट जगत में आज का दिन मील का पत्थर साबित हुआ, जब SS Logistics ने एक साथ 51 नए ट्रकों की डिलीवरी लेकर अद्भुत रिकॉर्ड कायम कर दिया।

ओनर ओमप्रकाश मण्डा – ट्रांसपोर्ट उद्योग का सशक्त चेहरा

इस उपलब्धि के केंद्र में हैं SS Logistics के डायरेक्टर ओमप्रकाश मण्डा, जिनके पास पहले से ही 400 ट्रकों का विशाल फ्लीट है। उनकी दूरदृष्टि, प्रबंधन क्षमता और सतत विस्तार ने उन्हें न केवल रासीसर गांव बल्कि पूरे बिश्नोई समाज में एक अग्रणी व्यक्तित्व बना दिया है।

रासीसर गांव – ट्रांसपोर्ट सेक्टर का सबसे शक्तिशाली केंद्र

रासीसर गांव में बिश्नोई समाज के बंधुओं के पास मिलाकर पहले से ही लगभग 3000 ट्रक थे। इसी ट्रांसफर के साथ अब यह संख्या बढ़कर 3400 के करीब पहुँच चुकी है। इससे यह गांव न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में एक विशिष्ट, संगठित और सबसे अधिक प्रभावशाली केंद्र बन गया है।

400 ट्रकों की नई उपलब्धि

SS Logistics ने हाल ही में अपने फ्लीट को बढ़ाकर 400 ट्रकों तक पहुँचा दिया है। इसके साथ ही नई 51 ट्रकों की डिलीवरी इस गौरवशाली सफर में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है।

---

रासीसर गांव का यह कीर्तिमान समाज, प्रदेश और देश—तीनों के लिए गर्व का विषय है।

ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बिश्नोई समाज की यह अपार सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

बाड़मेर में नागाणा के नए एसएचओ अशोक विश्नोई ने संभाला पदभार।
27/11/2025

बाड़मेर में नागाणा के नए एसएचओ अशोक विश्नोई ने संभाला पदभार।

बिश्नोई समाज के ये दोनों होनहार भाई बहन वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेवारत हैं,श्रीचन्द बिश्नोई IES अधिकारी...
27/11/2025

बिश्नोई समाज के ये दोनों होनहार भाई बहन वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेवारत हैं,
श्रीचन्द बिश्नोई IES अधिकारी पद पर कार्यरत हैं और छोटी बहिन प्रिया बिश्नोई RAS पद पर कार्यरत है,
आप जैसे होनहार युवा बिश्नोई समाज को गौरवान्वित बनाते हैं!💐✨🙏🏻

जिले में उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री सुरेश जी बिश्नोई को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर कलेक्टर महोद...
27/11/2025

जिले में उत्कृष्ट कार्य का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री सुरेश जी बिश्नोई को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर कलेक्टर महोदया टीना डाबी द्वारा सम्मानित किया गया।
उनकी प्रतिबद्धता, मेहनत और बेहतरीन कार्यशैली के लिए जिला प्रशासन ने सराहना व्यक्त की।
यह सम्मान पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है।

RPS अरविंद जी बिश्नोई को Additional SP हनुमानगढ़ के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं 💐
26/11/2025

RPS अरविंद जी बिश्नोई को Additional SP हनुमानगढ़ के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं 💐

सुनने में आ रहा है इस टाइप के जैकेट बेचने वालो पर पुलिस ने कार्यवाही की है कुछ दुकानदारो को गिरफ्तार कर जैकेट जप्त किए ह...
26/11/2025

सुनने में आ रहा है इस टाइप के जैकेट बेचने वालो पर पुलिस ने कार्यवाही की है कुछ दुकानदारो को गिरफ्तार कर जैकेट जप्त किए है!
ऐसा क्या ग़लत है इस जैकेट में ❓

🎉🇮🇳 माननीय सुप्रीम कोर्ट में पैनल काउंसल नियुक्ति पर बधाई!सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट सुनील बैनीवाल, सुपुत्र जोराराम जी बैनीवा...
22/11/2025

🎉🇮🇳 माननीय सुप्रीम कोर्ट में पैनल काउंसल नियुक्ति पर बधाई!

सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट सुनील बैनीवाल, सुपुत्र जोराराम जी बैनीवाल, निवासी गाँव मिठडिया, बज्जू, को भारत सरकार द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) में Panel Counsel नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई!

उन्होंने अपनी पढ़ाई B.Com LL.B. (Hons.) देश के प्रतिष्ठित Gujarat National Law University, Gandhinagar से पूरी की है।
इसके पश्चात, वे माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के साथ Law Researcher के रूप में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

यह पूरे समाज के लिए गर्व का क्षण है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि वे इस नए दायित्व का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा और उच्चतम विधिक मूल्यों के साथ करेंगे तथा न्याय के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे।

🌟 हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
🙏🙏

Address

Dhorimanna
Dhorimanna
344704

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bishnoi TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bishnoi TV:

Share