Bishnoi TV

Bishnoi TV नमस्कार जी !अब Bishnoi TV Youtube Channel के वीडियो आप ? bishnoi Tv
(1)

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मेहराणा धोरा धाम(पंजाब) पर साप्ताहिक जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ आज से होगा। कथा  प्रतिदि...
11/08/2025

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मेहराणा धोरा धाम(पंजाब) पर साप्ताहिक जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ आज से होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक चलेगी।कथा का सीधा प्रसारण SSA यूट्यूब चैनल पर होगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

डॉ. सोनू बिश्नोई पुत्र श्री रतन जी सीगड़ निवासी जडंवाला बिश्नोइया,अपनी लगन और मेहनत सेकर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), फ...
10/08/2025

डॉ. सोनू बिश्नोई पुत्र श्री रतन जी सीगड़ निवासी जडंवाला बिश्नोइया,
अपनी लगन और मेहनत से
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), फरीदाबाद (केंद्र सरकार) में
INSURANCE MEDICAL OFFICER के पद पर चयनित हुए हैं।

यह उपलब्धि पूरे समाज के लिए गर्व का क्षण है।
आपको इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं
आने वाले जीवन में निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ।

संभल में SP कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिले स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्यसंभल, उत्तर प्रदेश — आज संभल जिले के पुलिस अधीक्षक कृ...
09/08/2025

संभल में SP कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिले स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य
संभल, उत्तर प्रदेश — आज संभल जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई से स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान स्वामी जी ने SP साहब की माँ एवं अन्य परिवारजनों से भी मुलाकात की।

SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने स्वामी सच्चिदानंद जी का भव्य स्वागत किया और आदरपूर्वक उनका अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान धार्मिक, सामाजिक व आध्यात्मिक मुद्दों पर आत्मीय चर्चा हुई।

स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने इस भेंट को सद्भावना और संस्कृति के मिलन का प्रतीक बताया।

जाम्भाणी साहित्य के युगद्रष्टा एवं त्रिपथगा साधक स्वामी कृष्णानन्द आचार्य जी की 75वीं हीरक जयंती के पावन अवसर पर आयोजित ...
08/08/2025

जाम्भाणी साहित्य के युगद्रष्टा एवं त्रिपथगा साधक स्वामी कृष्णानन्द आचार्य जी की 75वीं हीरक जयंती के पावन अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव एवं अभिनंदन ग्रंथ ‘त्रिपथगा के साधक’ का लोकार्पण समारोह आज हनुमान मंदिर हॉल, मायाकुंड, ऋषिकेश में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन जाम्भाणी साहित्य अकादमी, बीकानेर द्वारा किया गया। इस अवसर पर देशभर से संत, साहित्यकार और श्रद्धालु उपस्थित रहे। समारोह में स्वामी जी के साहित्य, साधना और समाजसेवा में अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि और अभिनंदन किया गया।

पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण YouTube Live के माध्यम से किया गया, जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन देखा और आशीर्वाद प्राप्त किया।

जाम्भाणी साहित्य ऋषि स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य को उनके 75वें जन्मदिवस हीरक जयंती अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभका...
08/08/2025

जाम्भाणी साहित्य ऋषि स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य को उनके 75वें जन्मदिवस हीरक जयंती अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने जाम्भाणी साहित्य को नई ऊंचाईयां प्रदान की और जाम्भाणी साहित्य अकादमी की स्थापना करके इस विलक्षण साहित्य को जन-जन तक पहूंचा दिया।

समाज के पूर्व गौरव सुमित बिश्नोई की कहानी एक सबक के रूप में सामने आई है। उन्होंने शिकारियों को पकड़वाकर बिश्नोई समाज के ...
05/08/2025

समाज के पूर्व गौरव सुमित बिश्नोई की कहानी एक सबक के रूप में सामने आई है। उन्होंने शिकारियों को पकड़वाकर बिश्नोई समाज के लिए एक मिसाल कायम की थी, लेकिन धीरे-धीरे वह गलत रास्ते पर चले गए। मर्डर केस में उनका नाम आने के बाद वह फरार हो गए और आज एनकाउंटर में घायल हो गए। यह घटना समाज के लिए एक सबक है कि समय रहते युवाओं को सही दिशा देना कितना जरूरी है।

विश्नोई समाज लाडली बिटिया मेनका बिश्नोई पुत्री श्री सहीराम जी गोदारा पोकरपुरा रामदेवरा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थ...
04/08/2025

विश्नोई समाज लाडली बिटिया मेनका बिश्नोई पुत्री श्री सहीराम जी गोदारा पोकरपुरा रामदेवरा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर की प्रवेश परीक्षा में पूरे भारत में अच्छी रैंक से सफलता मिलने और जोधपुर एम्स में प्रवेश मिलने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए!!

बिश्नोई समाज की धाकड़ बेटी अश्विनी बिश्नोई (भीलवाड़ा) ने एक बार फिर एथेंस में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया हैं, अश्विनी ब...
02/08/2025

बिश्नोई समाज की धाकड़ बेटी अश्विनी बिश्नोई (भीलवाड़ा) ने एक बार फिर एथेंस में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया हैं, अश्विनी बिश्नोई को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!!🇮🇳💐🏅🥇

समाज को सोचने की ज़रूरत: जब बेटी घर से भागे — दर्द, गुस्सा और जवाबदेही सबका हैधोरीमन्ना | विशेष रिपोर्टहाल ही में धोरीमन...
02/08/2025

समाज को सोचने की ज़रूरत: जब बेटी घर से भागे — दर्द, गुस्सा और जवाबदेही सबका है

धोरीमन्ना | विशेष रिपोर्ट

हाल ही में धोरीमन्ना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया। एक युवक ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी से आहत होकर, गुस्से में आकर ससुर की नाक काट दी। यह घटना केवल एक परिवार का नहीं, पूरे समाज का आईना है — जहाँ संवाद और समाधान के स्थान पर हिंसा और अपमान ने जगह ले ली।

यह केवल एक व्यक्ति की गलती नहीं थी — बेटी का घर से भाग जाना, परिवारों के बीच उचित संवाद का अभाव, और समाज का चुप रहना — सभी ने इस त्रासदी में अपनी भूमिका निभाई।

🔸 समाज के लिए सीख:
आज ज़रूरत है कि हम अपने बच्चों को संवाद, रिश्तों की मर्यादा और कानून का सम्मान करना सिखाएं। यदि किसी लड़की को किसी रिश्ते में परेशानी हो, तो वह अपने परिवार से बात करे, समाज की पंचायत का सहारा ले — भाग जाना किसी समस्या का हल नहीं है।

🔸 अभिभावकों से अपील:
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं, लेकिन उन्हें यह भी सिखाएं कि हर निर्णय सोच-समझकर लें। भागकर शादी करना न केवल घर की मर्यादा तोड़ता है, बल्कि कई बार हिंसक परिणाम भी देता है।

🔸 युवाओं से संदेश:
यदि आपकी पत्नी या कोई रिश्तेदार आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता, तो कानून का सहारा लें — हिंसा का नहीं। क्रोध में किया गया एक कदम कई ज़िंदगियाँ तबाह कर देता है।

🔸 समाज को जागना होगा:
आज वक्त है जब समाज को जागरूक होना पड़ेगा। सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं होगा — समाज को ऐसे मामलों में मध्यस्थता करनी चाहिए, गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत दिखानी होगी।

👉 समाधान संवाद से निकलता है, हिंसा से नहीं।
👉 बेटियों को शिक्षा और मार्गदर्शन देना ही असली समाधान है।

"क्या जो वर्तमान में हो रहा है, वह समाज के हित में है?"यह एक ऐसा सवाल है, जिस पर पूरे समाज को गंभीरता से विचार करना चाहि...
31/07/2025

"क्या जो वर्तमान में हो रहा है, वह समाज के हित में है?"

यह एक ऐसा सवाल है, जिस पर पूरे समाज को गंभीरता से विचार करना चाहिए। कोई भी आरोप अपने आप में एक कानूनी विषय होता है, और उसका निर्णय न्यायालय करता है — लेकिन यदि ऐसे आरोप किसी आपसी विवाद के दौरान अचानक सामने आएं, तो उनके समय और उद्देश्य पर भी सवाल उठना स्वाभाविक है।

समाज को न केवल सच्चाई को समझना चाहिए, बल्कि यह भी देखना चाहिए कि कहीं यह सब कुछ किसी गहरी साज़िश या निजी स्वार्थ का परिणाम तो नहीं। एकजुटता, विवेक और संयम आज सबसे अधिक ज़रूरी है।

Address

Dhorimanna
Dhorimanna
344704

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bishnoi TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bishnoi TV:

Share