27/07/2025
#दिबियापुर थाना पुलिस ने नौ 9 पकड़े, पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार 😳
जानकारी विस्तार से 👇🏻
थाना दिबियापुर व स्वाट की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा हाइवे किनारे लगे धातु-सुरक्षा अवरोधक( मेटल क्रैश बैरियर) को चोरी करने वाले कुल 09 चोरो को, चोरी किये हुए शत-प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार-
कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्री आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्री हरीश चन्दर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 26.07.2025 को थाना दिबियापुर व स्वाट की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा हाइवे किनारे लगे धातु- सुरक्षा अवरोधक( मेटल क्रैश बैरियर) को चोरी करने वाले कुल 09 चोरो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 65 साबुत व 380 टुकडे मैटल क्रैश बैरियर (लोह- धातु) तथा घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी व एक यामाहा R15 मोटरसाइकिल, एक टाटा ट्रक (डीसीएम) बरामद किया गया तथा शत-प्रतिशत माल बरामदगी कर संबंधित अभियोग का सफल अनावरण करने मे सफलता प्राप्त की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.07.2025 को वादी श्री अमर सिंह अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० औरैया द्वारा थाना दिबियापुर पर पत्रांक 1836/1A125 के माध्यम से लिखित सूचना दी गई कि समाधानपुर्वा से नवप्रस्ताविक मेडीकल कालेज होते हुए ककोर-कंचौसी मार्ग पर लगा क्रैश बैरियर (लगभग 600 मीटर लम्बाई) अज्ञात लोगो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके आधार पर को थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 439/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 26.07.2025 को थाना दिबियापुर व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुल 09 अभियुक्तगण- 1. विनोद कुमार सोनकर उर्फ वीके 2. निजामुददीन मँसूरी उर्फ रमजान 3. विशाल सँखवार 4. रिषभ सोनकर 5. नीशू सोनकर 6. शिवा पाल 7. मनीष कुमार 8. अभिषाक सँखवार 9. प्रदीप कुमार उर्फ छोटू को कानपुर नगर के परम पुरवा जुही स्थित एक फेक्टरी से कुल 65 साबुत व 380 टुकडा मैटल क्रैश बैरियर (लोहा) तथा घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी व एक यामाहा R15 मोटरसाइकिल, एक टाटा ट्रक (डीसीएम)सहित समय करीब 6.25 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया। पूछताछ व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)/317(4) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गई तथा घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध का तरीका- अभियुक्तगण द्वारा हाइवे किनारे लगे मेटल क्रैश बैरियर को चोरी करना ।
पूछताछ विवरण- अभियुक्त निजामुददीन ने बताया कि चोरी के प्लान को विनोद उर्फ वीके बनाता है व ट्रक मेरा है तथा मेरे साथी विनोद कुमार उर्फ वीके व रिषभ अपनी स्कूटी व मोटरसाइकिल से रैकी करते है और इसी के अनुपात मे हम पैसे आपस मे बाट लेते है। साथ ही हम सभी द्वारा दिनाँक 15/16 जुलाई 2025 की रात्रि में दिबियापुर में मेडीकल कालेज रोड पर लगे लोहे के क्रैश बैरियर को खोलकर चोरी करके ट्रक न0 UP 78 LN 5646 में लादकर यहाँ बेचने के लिए लाए थे।
हम लोगो ने इसी तरह से एक माह पहले उरई में टोल प्लाजा के पास चमारी नाला ,रिलाँयस क्रासिंग, सेंगुर नदी पुल/अण्डरपास के पास से भी कई सैकडा क्रैश बेरियर करीब 40 किमी0 की दूरी में अलग-अलग दिनाँक व समय में चोरी कर यही बेच दिये थे और चोरी के माल से मिले रूपयो को आपस में बाँट लिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. विनोद कुमार सोनकर उर्फ वीके पुत्र रामप्रकाश नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 26 वर्ष
2. निजामुददीन मँसूरी उर्फ रमजान पुत्र अली अहमद नि0 अमीरे पुरवा थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात व हाल नि0 सँगमा डबल कालौनी चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष
3. विशाल सँखवार पुत्र अनिल कुमार नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष
4. रिषभ सोनकर पुत्र अजय पाल सोनकर नि0 सरवन खेडा थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
5. नीशू सोनकर पुत्र सौखीदीन नि0 सरवन खेडा थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष
6. शिवा पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल नि0नवीपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
7. मनीष कुमार पुत्र कैलाश सँखवार नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
8. अभिषाक सँखवार पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर कानपुर देहात उम्र करीब 22 वर्ष
9. प्रदीप कुमार उर्फ छोटू पुत्र राजकिशोर नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 21 वर्ष
अपराधिक इतिहास- जानकारी की जा रही है।
बरामदगी-
1. कुल 65 मैटल क्रैश बैरियर (लोहा)
2. कुल 380 टुकडे मैटल क्रैश बैरियर ( लोहा)
3. एक टाटा ट्रक ( डीसीएम) रजि0न0 (UP 78 LN 5646)
4. एक स्कूटी होंडा एक्टिवा 125cc बिना न्मबर प्लेट ( चेचिस न0 ME4JK13CGPD035240)
5. एक मोटरसाइकिल यामाहा R15 (UP 77 AR 3393)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम- उ0नि0 श्री प्रशांत सिंह मय टीम
2. प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर- श्री रूद्र नारायण त्रिपाठी मय हमराह
नोट- पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को रु0 25,000/- के इनाम से पुरुस्कृत किया गया है।
#दिबियापुर #हमारा_अपना_दिबियापुर