हमारा अपना दिबियापुर

हमारा अपना दिबियापुर Vlog 🎥 | Street🚦🏍️| Travel 🗺️🧳🚗
News 📰 | Photography 📸 | Videography 📹
DM/Email for paid Promotions & Collab 💰📈
Use our hashtag 👇🏻

बेला रोड अग्रोहा धाम गेस्ट हाउस के सामने पेड़ हुआ जमींदोज यातायात और बिजली व्यवस्था हुई ठप      #दिबियापुर  #हमारा_अपना_...
21/08/2025

बेला रोड अग्रोहा धाम गेस्ट हाउस के सामने पेड़ हुआ जमींदोज यातायात और बिजली व्यवस्था हुई ठप #दिबियापुर #हमारा_अपना_दिबियापुर #दिबियापुर_नगर_पंचायत

https://youtube.com/shorts/AeVfBhdGrMM?feature=share✍🏻दिबियापुर 29/07/2025👉🏻 बहेरे वाली पुलिया पर दुकान का ताला तोड़कर च...
30/07/2025

https://youtube.com/shorts/AeVfBhdGrMM?feature=share

✍🏻दिबियापुर 29/07/2025

👉🏻 बहेरे वाली पुलिया पर दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने की हजारों रुपए की चोरी।
#हमारा_अपना_दिबियापुर #दिबियापुर

औरैयापुलिस गस्त की खुली पोल! अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर की गई हजारों रुपए की चोरी!दुकान का ताला टूटा ....

 #दिबियापुर थाना पुलिस ने नौ 9 पकड़े, पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार 😳जानकारी विस्तार से 👇🏻थाना दिबियापुर ...
27/07/2025

#दिबियापुर थाना पुलिस ने नौ 9 पकड़े, पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार 😳

जानकारी विस्तार से 👇🏻

थाना दिबियापुर व स्वाट की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा हाइवे किनारे लगे धातु-सुरक्षा अवरोधक( मेटल क्रैश बैरियर) को चोरी करने वाले कुल 09 चोरो को, चोरी किये हुए शत-प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार-
कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्री आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्री हरीश चन्दर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 26.07.2025 को थाना दिबियापुर व स्वाट की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा हाइवे किनारे लगे धातु- सुरक्षा अवरोधक( मेटल क्रैश बैरियर) को चोरी करने वाले कुल 09 चोरो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 65 साबुत व 380 टुकडे मैटल क्रैश बैरियर (लोह- धातु) तथा घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी व एक यामाहा R15 मोटरसाइकिल, एक टाटा ट्रक (डीसीएम) बरामद किया गया तथा शत-प्रतिशत माल बरामदगी कर संबंधित अभियोग का सफल अनावरण करने मे सफलता प्राप्त की ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.07.2025 को वादी श्री अमर सिंह अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० औरैया द्वारा थाना दिबियापुर पर पत्रांक 1836/1A125 के माध्यम से लिखित सूचना दी गई कि समाधानपुर्वा से नवप्रस्ताविक मेडीकल कालेज होते हुए ककोर-कंचौसी मार्ग पर लगा क्रैश बैरियर (लगभग 600 मीटर लम्बाई) अज्ञात लोगो द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके आधार पर को थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 439/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना दिनांक 26.07.2025 को थाना दिबियापुर व स्वाट/सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुल 09 अभियुक्तगण- 1. विनोद कुमार सोनकर उर्फ वीके 2. निजामुददीन मँसूरी उर्फ रमजान 3. विशाल सँखवार 4. रिषभ सोनकर 5. नीशू सोनकर 6. शिवा पाल 7. मनीष कुमार 8. अभिषाक सँखवार 9. प्रदीप कुमार उर्फ छोटू को कानपुर नगर के परम पुरवा जुही स्थित एक फेक्टरी से कुल 65 साबुत व 380 टुकडा मैटल क्रैश बैरियर (लोहा) तथा घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी व एक यामाहा R15 मोटरसाइकिल, एक टाटा ट्रक (डीसीएम)सहित समय करीब 6.25 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया। पूछताछ व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)/317(4) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गई तथा घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अपराध का तरीका- अभियुक्तगण द्वारा हाइवे किनारे लगे मेटल क्रैश बैरियर को चोरी करना ।
पूछताछ विवरण- अभियुक्त निजामुददीन ने बताया कि चोरी के प्लान को विनोद उर्फ वीके बनाता है व ट्रक मेरा है तथा मेरे साथी विनोद कुमार उर्फ वीके व रिषभ अपनी स्कूटी व मोटरसाइकिल से रैकी करते है और इसी के अनुपात मे हम पैसे आपस मे बाट लेते है। साथ ही हम सभी द्वारा दिनाँक 15/16 जुलाई 2025 की रात्रि में दिबियापुर में मेडीकल कालेज रोड पर लगे लोहे के क्रैश बैरियर को खोलकर चोरी करके ट्रक न0 UP 78 LN 5646 में लादकर यहाँ बेचने के लिए लाए थे।

हम लोगो ने इसी तरह से एक माह पहले उरई में टोल प्लाजा के पास चमारी नाला ,रिलाँयस क्रासिंग, सेंगुर नदी पुल/अण्डरपास के पास से भी कई सैकडा क्रैश बेरियर करीब 40 किमी0 की दूरी में अलग-अलग दिनाँक व समय में चोरी कर यही बेच दिये थे और चोरी के माल से मिले रूपयो को आपस में बाँट लिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. विनोद कुमार सोनकर उर्फ वीके पुत्र रामप्रकाश नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 26 वर्ष
2. निजामुददीन मँसूरी उर्फ रमजान पुत्र अली अहमद नि0 अमीरे पुरवा थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात व हाल नि0 सँगमा डबल कालौनी चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष
3. विशाल सँखवार पुत्र अनिल कुमार नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष
4. रिषभ सोनकर पुत्र अजय पाल सोनकर नि0 सरवन खेडा थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
5. नीशू सोनकर पुत्र सौखीदीन नि0 सरवन खेडा थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष
6. शिवा पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल नि0नवीपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
7. मनीष कुमार पुत्र कैलाश सँखवार नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 19 वर्ष
8. अभिषाक सँखवार पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर कानपुर देहात उम्र करीब 22 वर्ष
9. प्रदीप कुमार उर्फ छोटू पुत्र राजकिशोर नि0 जलालपुर नागिन थाना गजनेर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 21 वर्ष
अपराधिक इतिहास- जानकारी की जा रही है।
बरामदगी-
1. कुल 65 मैटल क्रैश बैरियर (लोहा)
2. कुल 380 टुकडे मैटल क्रैश बैरियर ( लोहा)
3. एक टाटा ट्रक ( डीसीएम) रजि0न0 (UP 78 LN 5646)
4. एक स्कूटी होंडा एक्टिवा 125cc बिना न्मबर प्लेट ( चेचिस न0 ME4JK13CGPD035240)
5. एक मोटरसाइकिल यामाहा R15 (UP 77 AR 3393)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम- उ0नि0 श्री प्रशांत सिंह मय टीम
2. प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर- श्री रूद्र नारायण त्रिपाठी मय हमराह

नोट- पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को रु0 25,000/- के इनाम से पुरुस्कृत किया गया है।
#दिबियापुर #हमारा_अपना_दिबियापुर

26/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज दिबियापुर
विरोधियों को रास नहीं आ रहे नगर पंचायत के विकास कार्य -नपं अध्यक्ष
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत की टीम दृढ़ संकल्पित -नपं अध्यक्ष
कुछ विरोधी तत्व नगर पंचायत के कार्यों को दिखा रहे हैं नगर पंचायत कर्मियों की गुंडागर्दी- नपं अध्यक्ष
फुटपाथ दुकानदारों और रेहड़ी वालों के सहयोग से ही चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान - नपं अध्यक्ष
विरोधी तत्व रेहड़ी, पटरी और फुटपाथ के दुकानदारों को वर्गलाकर करना चाहते हैं नगर पंचायत कर्मियों को बदनाम- नपं अध्यक्ष
विरोधियों की सारी हरकतें हमारे संज्ञान में नपं अध्यक्ष
जानबूझकर ऐसे स्वरचित वीडियो वायरल कर रहे जिनसे हो नगर पंचायत कर्मियों की बदनामी -नपं अध्यक्ष

23/07/2025

दिबियापुर नगर पंचायत के कर्मचारी तानाशाही करने पर मजबूर।
आखिर किसके सह पर हो रहा ये काम।
जिम्मेदारों का क्यों नहीं आया आधिकारिक बयान रोड पर रेडी पटरी लगाए खाने पीने के सामान को कचरे की गाड़ी में भर कर ले जा रहे कर्मी।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल।
#दिबियापुर #हमारा_अपना_दिबियापुर

दिबियापुर नगर निवासी पूर्व विधायक शेखर तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा      #दिबियापुर  #हमारा_अपना_दिबियाप...
26/05/2025

दिबियापुर नगर निवासी पूर्व विधायक शेखर तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा #दिबियापुर #हमारा_अपना_दिबियापुर #शेखर_तिवारी

 #दिबियापुर – नगर में भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्र प्रेमियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारतीय शौर्य तिरंगा यात्रा दिन...
21/05/2025

#दिबियापुर – नगर में भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्र प्रेमियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारतीय शौर्य तिरंगा यात्रा दिनांक 22 मई दिन बृहस्पतिवार सुबह 09 बजे निकली जाएगी
एकत्रीकरण स्थान - नारायणी मडंपम दिबियापुर
आप सभी सम्मानित राष्ट्र प्रेमियों आमंत्रित हैं
#हमारा_अपना_दिबियापुर

 #दिबियापुर प्रदेश सरकार के माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा जी से  नगर पंचायत दिबियापुर राघव म...
20/05/2025

#दिबियापुर प्रदेश सरकार के माननीय नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा जी से नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा जी ने शिष्टाचार भेंट की।
मौके पर माननीय मंत्री जी से दिबियापुर नगर के समग्र विकास को लेकर सार्थक चर्चा भी हुई। #हमारा_अपना_दिबियापुर

Address

Phaphund Chaurah
Dibiyapur
206244

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा अपना दिबियापुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share