
19/07/2025
#सहार #बिधूना मार्ग #चौड़ीकरण कार्य शुरू।
#जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
जानकारी #विस्तार से...
जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बिधूना-सहार मार्ग के नवीन चौड़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत पोल स्थानान्तरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें जिससे रोड पर मिट्टी आदि का कच्चा कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को कहा कि निर्माण कार्य का सतत् निरीक्षण करते रहे और मिट्टी भराव के उपरांत पक्का (गिट्टी/डामर) का कार्य गुणवत्ता के साथ कराये जिससे वाहनों के आवागमन पर सड़क क्षतिग्रस्त न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मिट्टी के कार्य को रोलर आदि से मजबूती के साथ समतल कराया जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह सहित संबंधित ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।