Goverdhan Poonia Ghirdoda Mitha

  • Home
  • Goverdhan Poonia Ghirdoda Mitha

Goverdhan Poonia Ghirdoda Mitha फॉलो जरूर कीजिये_आपका स्वागत है 👈
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक़्त बदलना सीखो 🥰

आशीर्वाद लेने आया हूँ 🙏 इस कलयुग मे इनका ही आशीर्वाद चाहिए              #दर्शन  #आशीर्वाद  ゚ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏तू चाहे चंचलता कह ले...
11/07/2025

आशीर्वाद लेने आया हूँ 🙏 इस कलयुग मे इनका ही आशीर्वाद चाहिए #दर्शन #आशीर्वाद ゚
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
तू चाहे चंचलता कह ले,
तू चाहे दुर्बलता कह ले,
दिल ने ज्यों ही मजबूर किया, मैं तुझसे प्रीत लगा बैठा।
👓👓👓👓👓👓👓👓
यह प्यार दिए का तेल नहीं,
दो चार घड़ी का खेल नहीं,
यह तो कृपाण की धारा है,
कोई गुड़ियों का खेल नहीं।
तू चाहे नादानी कह ले,
तू चाहे मनमानी कह ले,
मैंने जो भी रेखा खींची, तेरी तस्वीर बना बैठा।
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
मैं चातक हूँ तू बादल है,
मैं लोचन हूँ तू काजल है,
मैं आँसू हूँ तू आँचल है,
मैं प्यासा तू गंगाजल है।
तू चाहे दीवाना कह ले,
या अल्हड़ मस्ताना कह ले,
जिसने मेरा परिचय पूछा, मैं तेरा नाम बता बैठा।
विज्ञापन
😇😇😇😇😇😇😇😇
सारा मदिरालय घूम गया,
प्याले प्याले को चूम गया,
पर जब तूने घूँघट खोला,
मैं बिना पिए ही झूम गया।
तू चाहे पागलपन कह ले,
तू चाहे तो पूजन कह ले,
मंदिर के जब भी द्वार खुले, मैं तेरी अलख जगा बैठा।
👇👇👇👇👇👇👇
मैं प्यासा घट पनघट का हूँ,
जीवन भर दर दर भटका हूँ,
कुछ की बाहों में अटका हूँ,
कुछ की आँखों में खटका हूँ।
तू चाहे पछतावा कह ले,
या मन का बहलावा कह ले,
दुनिया ने जो भी दर्द दिया, मैं तेरा गीत बना बैठा।
मैं अब तक जान न पाया हूँ,
क्यों तुझसे मिलने आया हूँ,
तू मेरे दिल की धड़कन में,
मैं तेरे दर्पण की छाया हूँ।
तू चाहे तो सपना कह ले,
या अनहोनी घटना कह ले,
मैं जिस पथ पर भी चल निकला, तेरे ही दर पर जा बैठा।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍
मैं उर की पीड़ा सह न सकूँ,
कुछ कहना चाहूँ, कह न सकूँ,
ज्वाला बनकर भी रह न सकूँ,
आँसू बनकर भी बह न सकूँ।
तू चाहे तो रोगी कह ले,
या मतवाला जोगी कह ले,
मैं तुझे याद करते-करते अपना भी होश भुला बैठा।

सारे शौक अपने आप मर जाते हैं, 🙏🙏🙏🙏जब बात अपने घर की जिम्मेदारी उठाने की आती हैं 🥰@👇👇👇👇👇👇👇👇👇@
24/06/2025

सारे शौक अपने आप मर जाते हैं, 🙏🙏🙏🙏
जब बात अपने घर की जिम्मेदारी उठाने की आती हैं 🥰
@
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
@

20/06/2025

कहते हैं की इंसान जो भी भलाई करता है उसका फल उसको इसी जन्म मे मिल जाता हैं 🌹🌹🌺🌺


20/06/2025
19/06/2025

🌿🌿🌿☘️☘️☘️🍀🍀🍀🪴🪴

तस्वीर बोलती नहीं हैं लेकिन बयांन बहुत कुछ कर देती हैं 🌹🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
16/06/2025

तस्वीर बोलती नहीं हैं लेकिन बयांन बहुत कुछ कर देती हैं 🌹
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

16/06/2025

रिश्तों मे दरार दूर रहने से नहीं...... झूठ बोलने से आती हैं

Goverdhan Poonia Ghirdoda Mitha

13/06/2025

सफर अधूरा रह जाता हैं
जिन्दगी पूरी हो जाती हैं
हे भगवान,
✈️🛫🛬🛩 अहमदाबाद दुर्घटना

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goverdhan Poonia Ghirdoda Mitha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Goverdhan Poonia Ghirdoda Mitha:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share