Desi Darpan News

Desi Darpan News Pawan Ahlawat
subscribe to my YouTube channel
https://youtu.be/PGUUPM3PZSg?si=aGJwlNMHd2cbqKHZ

रोहतक: टिकाना संत् बाबा सांवल शाह, रोहतक के द्वारा आयोजित सलाना यज्ञ समागण एवं भण्डारा के उपलक्ष्य में एक  प्रैस कांफ्रै...
24/10/2025

रोहतक: टिकाना संत् बाबा सांवल शाह, रोहतक के द्वारा आयोजित सलाना यज्ञ समागण एवं भण्डारा के उपलक्ष्य में एक प्रैस कांफ्रैस का आयोजन किया गया। प्रैस कांफ्रैस को समहामण्डलेश्वर स्वामी राघवेन्द्र भारती जी, एल.पी.एस. बोसार्ड के एम.डी. राजेश जैन, बाबा सुखा शाह ने संबोधित करते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत महापुरुषों की याद में वार्षिक सम्मेलन एवं भण्डारा टिकाना संत बाबा सांवल शाह महाराज जी के आर्शीवाद से रविवार 26 अक्टूबर को भिवानी रोड पर स्थित दि रेडिऐंट गार्डन में बड़ी धूमधाम से होने जा रहा है। उन्हांेने बताया की प्रातः 10 बजे सतसंग प्रांरभ, दोपहर 1 बजे सतसंग उपरांत विशाल भण्डारा लगाया जायेगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संगीतकार हेमन्त बृजवासी अपने कालाकारों के साथ भगवान का गुणगाण करेंगे। इस कार्यक्रम में साधू संत जलंधर, कलानौर, रोहतक, दिल्ली, हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, पानीपत से सभी संत एवं शहरों के गणमान्य व्यक्ति, केन्द्र सरकार एवं हरियाणा से विशेष रूप से नेतागण कार्यक्रम में पधार रहे हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण भी सम्मेलन में भाग लेंगे। समारोह को लेकर तैयारियां जारी है। हैंगर टैंट लगाए जा रहे है जिसमें एयर कंडिशनर भी लगाये जायेंगे।
कार्यक्रम में श्री श्री 1008 आचार्य महामण्लेश्वर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज, निरंजनीय अखाड़ा हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी रविन्द्रपुरी जी महाराज,महन्त बाबा मदन शाह जी महाराज, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश जैन, सेवादार बाबा गौरव शाह जी महाराज, स्वामी शंकरानंद जी महाराज पधारेंगे। शहर में जगह जगह सम्मलेन को लेकर स्वागत गेट बनाये गये है और स्टेज पर गुलाब, चमेली व सफेद फूलों की पुष्प वर्षा की जायेगी। बड़ी एल.ई.डी. लगाई जायेगी।
इस अवसर पर नरेंद्र गहलावत, वीरेन्द्र चौहान , विजय विज , दीपक नागपाल , कालू हुरिया, कपिल खत्री , नवीन सचदेवा मौजूद रहे।

24/10/2025

टिकाणा सत बावा सांवल शाह रोहतक में
सालाना यज्ञ समागम

 #पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने स...
24/10/2025

#पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को किया काबू। पकड़े गए आरोपी से 2160 रुपए की नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद।

24/10/2025

Solid body

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव माननीय श्री ओमप्रकाश धनखड़ ...
23/10/2025

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव माननीय श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।

ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों व संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाने में ऐसे ही अपना योगदान देते रहें।

21/10/2025

रोहतकवासियों को मिली बड़ी सौगात! धार्मिक स्थलों के लिए शुरू हुईं 5 नई AC बसें, पूर्व मंत्री बोले — मेरे बेटे की बढ़ती लोकप्रियता से विधायक घबराए Amit Shah Dr. Rajshri Singh Deepender Singh Hooda Monika Haryanvi Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज #पुलिस #दीपावली

20/10/2025

जिला वासियों को #पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने दी #दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। Dr. Rajshri Singh Amit Shah

20/10/2025

आप सभी देश व प्रदेशवासियों को समाजसेवी चंचल नांदल की तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं Abhay Chautala ka Deewana Desi Darpan News Dr. Rajshri Singh

20/10/2025

आप सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को रोहतक जिला परिषद चेयरमैन मंजू हुड्डा की तरफ से दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं Nayab Saini BJP Haryana

20/10/2025

आप सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को रोहतक ब्लॉक सीमित चेयरमैन खुशी राम हुड्डा सांघी की तरफ से दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं BJP Haryana Nayab Saini

20/10/2025

समाजसेवी रणजीत सिंह अहलावत डीघल की तरफ से सभी को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं Desi Darpan News Dr. Rajshri Singh Arvind Kejriwal Deepender Singh Hooda

20/10/2025

आप सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को इनेलो राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष विनेश कन्हेली की तरफ से दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं Abhay Singh Chautala Sunaina Chautala Youth INLD Abhay Chautala ka Deewana Dr. Rajshri Singh Abhay Singh Chautala

Address

Dighal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi Darpan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share