Reviewology

Reviewology ● 𝙈𝙤𝙫𝙞𝙚 𝙍𝙚𝙫𝙞𝙚𝙬●𝘽𝙤𝙡𝙡𝙮𝙬𝙤𝙤𝙙 𝙣𝙚𝙬𝙨 ● 𝙒𝙚𝙗 𝙎𝙚𝙧𝙞𝙚𝙨 𝙍𝙚𝙫𝙞𝙚𝙬 . 𝙗𝙞𝙤𝙜𝙧𝙖𝙥𝙝𝙮 & 𝙢𝙖𝙣𝙮 𝙢𝙤𝙧𝙚
(2)

25/07/2025

Sarzameen Review सरजमीन: फौजी का दर्द और देशभक्ति

25/07/2025

वेनिस में दो बीघा ज़मीन का ऐतिहासिक प्रीमियर BEST फिल्मों में से एक!

बॉलीवुड में कदम रखना जितना ग्लैमरस दिखता है, हकीकत में उतना ही चुनौती भरा होता है. कई कलाकारों ने इंडस्ट्री के काले सच, ...
25/07/2025

बॉलीवुड में कदम रखना जितना ग्लैमरस दिखता है, हकीकत में उतना ही चुनौती भरा होता है. कई कलाकारों ने इंडस्ट्री के काले सच, खासतौर पर कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. अब इस लिस्ट में मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन अभिनेत्री जेमी लीवर का नाम भी जुड़ गया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जेमी ने एक डरावना किस्सा साझा किया है. जिसमें एक शख्स ने उन्हें ऑडिशन के बहाने जाल में फंसाने की कोशिश की थी. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद डर गईं थी, और उसके बाद उन्होंने जो कुछ बताया वो काफी डराने वाला है.
जेमी ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में वह खुद ही अपने काम संभालती थीं, उन्होंने किसी मैनेजर को नहीं रखा हुआ था. एक दिन उन्हें किसी शख्स का कॉल आया, जिसने दावा किया कि वह एक बड़े इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए उन्हें कास्ट करना चाहता है, क्योंकि जेमी उस किरदार में बिल्कुल फिट बैठती हैं.
जिसके बाद जेमी से कहा गया, कि इसके लिए उनका एक ऑडिशन होगा, जो वीडियो कॉल पर लिया जाएगा. जेमी बोलीं इस तरह के अवसर हमारे लिए बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं, इसी वजह से मैंने इस ऑडीशन के लिए हां बोल दिया था.
इस के बाद जेमी को वीडियो कॉल का लिंकआया. जेमी ने कॉल शुरू की, लेकिन दूसरी साइड से जिसकी वीडियो कॉल आई थी, उसने अपना वीडियो बंद रखा हुआ था, उसने बहाना बनाया कि वह सफर में है.
इस वजह से वो वीडियो ऑन नहीं करेगा, फिर जेमी से कहा गया, कि यह एक बोल्ड किरदार है. जिसमें जेमी को ऐसा एक्ट करना होगा कि वो किसी 50 साल के आदमी को इंप्रेस कर रही हों.
जेमी ने बताया कि मैंने उनसे कहा कि मुझे स्क्रिप्ट दो, जिसके बाद मैं एक्ट कर सकूंगी उस स्क्रिप्ट के हिसाब से, तो उनसे कहा गया कि आप बिना स्क्रिप्ट के ही एक्टिंग करके दिखाइए.
ये बातचीत यहीं नहीं रुकी, सामने से एक डिमांड और रखी गई, उस आदमी ने कहा कि आप इस सीन के लिए अपने कपड़े उतार सकती हैं, यानी उस शख्स ने जेमी से कपड़े उतारने तक की बात कर दी.
इस पर जेमी ने साफ कहा, कि वह ऐसा कुछ स्क्रिप्ट के बिना नहीं करेंगी, लेकिन सामने वाला टस से मस नहीं हुआ. उसने कहा, 'कोई स्क्रिप्ट नहीं है, जो कहना है कहो, जो करना है करो...'
इतनी देर में जेमी काफी कुछ समझ चुकी थी, कि ये शायद उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है. इसलिए उन्होंने बिना समय गवाय कॉल को डिसकनेक्ट कर दिया.

अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत में लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिसके चलते वो लगभग बेरोजगार हो गए थे। फिर फिल्म ‘जंजीर...
25/07/2025

अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत में लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिसके चलते वो लगभग बेरोजगार हो गए थे। फिर फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर की टर्निंग पॉइंट बनी।

हाल ही में 'हुक ग्लोबल' को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि वो और सलीम बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ बनाने का श्रेय नहीं ले सकते। उन्होंने ये जरूर माना कि उन्हें जंजीर के लिए बच्चन को लेने के लिए काफी लड़ाई लड़नी पड़ी थी, क्योंकि उस वक्त उन्हें कॉमर्शियल तौर पर कमजोर माना जाता था।

जावेद अख्तर ने कहा,
बहुत कम लोग थे जो उनका बहुत सम्मान करते थे, तब भी जब उनकी लगातार 11 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, जैसे जया, जो उस समय उसकी पत्नी नहीं थी, लेकिन उस समय जया बहादुरी जानती थीं कि अमिताभ क्या कर सकते हैं। उन्हें उनके टैलेंट पर पूरा भरोसा था। ऋषिकेश मुखर्जी को भी अमिताभ के टैलेंट पर बहुत भरोसा था, इसलिए वो उन्हें बार-बार काम देते रहे।
जावेद अख्तर ने ये भी कहा,
हमने उन्हें एक फ्लॉप फिल्म में देखा था, लेकिन हमें दिखा कि यह एक ज्वालामुखी है, जो कभी भी फट सकता है। वह अपनी सबसे खराब फिल्मों में भी बहुत अच्छे थे। फिल्म खराब थी, स्क्रिप्ट खराब थी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी कमजोर था, लेकिन उनका काम शानदार था। हमें पूरा विश्वास था कि यह एक बड़ा सितारा है जिसे बस सही मौके की तलाश थी।
जावेद अख्तर ने बताया कि उस वक्त अमिताभ बच्चन डॉक्टर, शायर जैसे सौम्य किरदार निभा रहे थे, लेकिन फिल्म ‘परवाना’ में उन्होंने एक डार्क किरदार निभाया था। एक सीन में जब वो ओम प्रकाश पर गुस्सा करते हैं, तो उनकी आंखों में जो आग थी, वो उन्हें चौंका गई। उस इंटेंसिटी को देख वो समझ गए कि वही ‘जंजीर’ के असली विजय हैं।
जंजीर की स्क्रिप्ट सुनाने का किस्सा बताते हुए जावेद ने बताया,
मुझे पूरा भरोसा था कि इस रोल को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। हम बस एक बार ही मिले थे। मैंने उन्हें कॉल किया और कहा- ‘एक स्क्रिप्ट है, मिलकर सुनाना चाहता हूं।’ वह तुरंत तैयार हो गए क्योंकि उनके पास काम नहीं था। मैंने पूरी स्क्रिप्ट सुनाई। वह मुझे हैरानी से देखने लगे और बोले- ‘क्या आपको लगता है मैं ये रोल निभा सकता हूं?’ मैंने कहा- ‘इस देश में आपसे बेहतर कोई ये नहीं कर सकता।'
फिल्म जंजीर, अमिताभ के करियर की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद सलीम-जावेद ने 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्में लिखीं जिनमें अमिताभ नजर आए और वो हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार बने।

आज के दौर में फिल्मों में नजर आने वाले लीड एक्टर्स दाढ़ी-मूंछ रखने लगे हैं क्योंकि कई सालों से यही ट्रेंड चल रहा है. ज्य...
25/07/2025

आज के दौर में फिल्मों में नजर आने वाले लीड एक्टर्स दाढ़ी-मूंछ रखने लगे हैं क्योंकि कई सालों से यही ट्रेंड चल रहा है. ज्यादातर एक्टर्स ऐसा ही करते हैं लेकिन एक समय था जब फिल्मी सितारे दाढ़ी या मूंछ नहीं रखते थे. वो फिल्मों में क्लीन शेव ही नजर आते थे और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग होती थी. 80 के दशक में अनिल कपूर ने भी डेब्यू किया था और उनका क्लीन शेव आपने सिर्फ एक ही फिल्म में देखा होगा जिसका नाम ‘लम्हे’ (1991) है. हालांकि, उस फिल्म में भी अनिल कपूर बिना मूंछों के सिर्फ आधी फिल्म में ही दिखे थे.
ऐसा क्यों होता था कि अनिल कपूर बिना मूंछों के नजर ही नहीं आते थे. क्या उनका मन नहीं करता था कि वो भी दूसरे एक्टर्स की तरह बिना मूंछों के दिखें क्योंकि क्लीन शेव होना तो उस समय का फैशन था. लगभग 2 साल पहले अनिल कपूर अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे थे. यहां अनिल कपूर ने अपने मूंछ रखने के रहस्य से पर्दा उठाया था.
शो में अमिताभ बच्चन ने अनिल कपूर से पूछा था कि उन्हें कभी क्लीन शेव रहने का ख्याल नहीं आया? बाकी हीरो तो वैसे ही रहते थे लेकिन आपने शुरू से मूंछें रखीं, किसी ने आपको हैंडसम बोल दिया था या कोई और राज है? इसपर अनिल कपूर ने जवाब देते हुए कहा था, ‘मेरा जो चेहरा था उस समय एक बच्चे की तरह था. मैं जहां भी काम मांगने जाता था तो लोग मुझे बोल देते थे तुम तो बच्चे जैसे हो और काम नहीं मिल पाता था. उस जमाने में एक्टर्स दाढ़ी-मूंछे नहीं रखते थे.
‘अमिताभ बच्चन साहब, हिंदुस्तान के सबसे बड़े स्टार, हैं और रहेंगे. आपकी आवाज, आपकी पर्सनैलिटी और मैं पतला-सिकुड़ा चैंबूर का, बाल लंबे-लंबे, छोटी-छोटी आंखें तो जहां मैं जाता था मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था. फिर मैंने सोचा अब क्या करूं तब मैंने सोचा कि दाढ़ी-मूंछ रख लेता हूं, शायद कोई काम मिल जाए, जिससे मैं कुछ मैन टाइप का लग सकूं, बच्चे जैसा नहीं. दाढ़ी-मूंछ उगाने के बाद मैंने आवाज में भी बदलाव किया और फिर प्रोड्यूसर्स के पास जाता था, फिर धीरे-धीरे काम मिलने लगा और मैं हीरो बन गया.’
1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘वो 7 दिन’ से अनिल कपूर ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के डायरेक्टर उनके पिता सुरिंदर कपूर और भाई बोनी कपूर थे. वहीं इस फिल्म को बापू नाम के डायरेक्टर ने बनाया था. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा पद्मिनी कोल्हापुरी और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदारों में नजर आए थे. ये एक हिट फिल्म थी और इसके बाद अनिल कपूर ने कई बेहतरीन फिल्में कीं.

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिवील किया जाएगा। आदित्य चोपड़ा की यशराज ...
25/07/2025

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिवील किया जाएगा। आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का ट्रेलर सुबह 10.08 बजे रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को 200-400 करोड़ के बजट में तैयार किया है। मूवी इसी साल 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
राइटर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतारः फायर एंड एश की रिलीज का इंतजार हो रहा है। मूवी इसी साल 19 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 250 मिलियन डॉलर है। जोई सल्डाना, सैम वथिंगटन, स्टीफन लैंग, कैट विंसलेट की इस फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिवील किया जाएगा।
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि गौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय के साथ भाग्यश्री बोसे, सत्यदेव कांचराना, कौशिक मेहता लीड रोल में हैं। तेलुगु में रिलीज हो रही इस फिल्म का बजट 130 करोड़ है।
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसका निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंक हैं। वहीं, आमिर खान कैमियो करते नजर आएंगे। 14 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म का बजट 350-400 करोड़ है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। इसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 29 अगस्त या 5 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म का बजट 40-50 करोड़ बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों को 4 फिल्मों के टीजर देखने मिलेंगे। ये फिल्में हैं- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा, फरहान अख्तर की 120 बहादुर और टाइगर श्रॉफ की बागी 4।

24/07/2025

गुरु दत्त की फ़िल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ 55' क्या स्त्री विरोधी है?

बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 में होगा। इस शो में सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगे। ऐसे में बिग बॉस 1...
24/07/2025

बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 में होगा। इस शो में सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगे। ऐसे में बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान मेकर्स से कितनी फीस ले रहे हैं, इसकी सारी डिटेल सामने आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो की 15 हफ्तों तक होस्टिंग करने के लिए सलमाम खान लगभग 120-150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। ऐसे में उनकी हर हफ्ते की फीस करीब 8-10 करोड़ रुपए होगी। हालांकि, यह पिछले सीजन की तुलना में काफी कम है; पहले उन्हें कथित तौर पर 250 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि बिग बॉस 17 के लिए उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपए फीस दी गई थी।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल बिग बॉस 19 के घर में 'रिवाइंड' थीम होगी। हालांकि, इस थीम के फायदे और नुकसान के बारे में मेकर्स ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। पहले कुछ सीजन में बिग बॉस के घर का हिस्सा रहा 'सीक्रेट रूम' इस सीजन में वापसी करने वाला है। कहा जा रहा है कि यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। यह पांच महीने तक चल सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पहले कुछ रिपोर्ट्स ने कहा था कि सलमान खान पहले तीन महीनों के लिए शो की होस्टिंग करेंगे और फिर इसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स आखिरी के दो महीने तक शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो कई रिपोर्ट्स का दावा है कि इस शो में गौतमी कपूर, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसु और धनाश्री वर्मा जैसे सेलेब्स नजर आएंगे। इसके साथ ही शो के मेकर्स ने धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, अपूर्वा मखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनाश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान और मिकी मेकओवर से संपर्क किया है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान के गाड़ी पर जुर्माना लगा है. ये खबर हर किसी को हैरान कर रही है. हुआ ये है कि...
24/07/2025

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान के गाड़ी पर जुर्माना लगा है. ये खबर हर किसी को हैरान कर रही है. हुआ ये है कि दोनों की लग्जरी कारों ने बेंगलुरु में टैक्स कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दे दिया है. इस चलते बिजनसमैन केजीएफ बाबू पर 38 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. अगर आप सोच रहे हैं कि कारोबारी की गाड़ी पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान कैसे फंस रहे हैं. तो चलिए पूरा मामला समझाते हैं.
हुआ ये कि केजीएफ बाबू एक बिजनसमैन हैं जिनकी गाड़ी पर बेंगुलरु आरटीओ ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. उन्होंने ये लग्जरी कार अमिताभ बच्चन और आमिर खान से खरीदी थी. मगर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा ही नहीं हुआ और अभी भी ये गाड़ियां बच्चन और आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड हैं.
NDTV’ की खबर के मुताबिक, स्क्रैप डीलर से अरबपति बने यूसुफ शरीफ उर्फ केजीएफ बाबू की गाड़ी पर रोड टैक्स का भुगतान न किए जाने पर दो रोल्स रॉयस कार को लेकर 38 लाख का जुर्माना लागाया है. इनमें से एक कार (MH 02-BB-0002) अमिताभ बच्चन से खरीदी गई थी , और दूसरी (MH11-AX-0001) आमिर खान से खरीदी गई थी.
परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक, अगर कोई गाड़ी कर्नाटक के बाहर रजिस्टर है और उसे यहां लगातार एक साल से ज्यादा चलाया जा रहा है, तो उसके मालिक को रोड टैक्स भरना होता है. विभाग ने शरीफ पर खान से खरीदी गई रोल्स रॉयस के लिए 19,83,367 रुपये और बच्चन से खरीदी गई दूसरी रोल्स रॉयस के लिए 18,53,067 रुपये का जुर्माना लगाया है. आरटीओ के अनुसार, KGF बाबू ने रोल्स-रॉयस फैंटम 2021 से बेंगलुरु में है और दूसरी 2023 में खरीदी थी.

सैयारा' फीवर इन दिनों जोरों पर चल रहा है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फ...
24/07/2025

सैयारा' फीवर इन दिनों जोरों पर चल रहा है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म साल 2025 का हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है और जल्द फिल्म ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल होने के लिए बढ़ रही है. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के गानें सभी फैंस को खूब गुदगुदा रहे हैं. इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजन अहान पांडे ने डेब्यू किया है और डेब्यू के साथ ही दर्शकों के बीच छा गए हैं. क्या आप जानते हैं कि फिल्म का टाइटल ट्रैक किसने गाया है. बॉलीवुड के हिट सिंगर्स अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल जैसी सिंगर्स को छोड़ मोहित सूरी ने दो नए आर्टिस्ट को जगह दी, जिन्होंने मुंबई आने के 13वें दिन ही इतिहास बना दिया.
हम बात कर रहे हैं 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर्स की. 'सैयारा' में दो नए कलाकार यानी अहान पांडे और अनीत पड्डा को आपने देख लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक के साथ कश्मीर के दो कलाकारों ने अपना डेब्यू किया है.
ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी हैं. इस गाने के साथ फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इससे पहले फहीम अब्दुल्ला ने अपने गाने 'इश्क' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
उनका ये गाना यूट्यूब पर करीब 1 साल पहले रिलीज किया गया था, जिसे 252 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अब फहीम अब्दुल्ला सैयारा के टाइटल ट्रैक से फैंस के बीच धूम मचा रहे हैं.
फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सैयारा के टाइटल ट्रैक के पीछे की कहानी सुनाई थी. इसी दौरान अर्सलान निजामी ने खुलासा किया कि वह कश्मीर में सिविल इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें बचपन से ही गाने लिखने और म्यूजिक बनाने का शौक था.
इसी शौक के लिए वह सिविल इंजीनियर की नौकरी छोड़कर कश्मीर से मुंबई आ गए. वह सिर्फ 14 दिन के खर्चे का पैसा लेकर मुंबई आए थे. लेकिन, उनका नसीब अच्छा था कि 13वें दिन उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हुई और इस तरह 'सैयारा' की नींव रखी गई.
बता दें, 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने आवाज दी है और म्यूजिक अर्सलान निजामी और तनिष्क बागची का है. इस गाने के लिए फहीम अब्दुल्ला की आवाज को चुनने का श्रेय भी तनिष्क बागची को जाता है, जिन्होंने मोहित सूरी को उनके बारे में बताया था.
'सैयारा' की ही तरह इसके टाइटल ट्रैक को भी खूब पसंद किया जा रहा है. ये यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. 10 करोड़ से से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यह एक ही पेड़ के दो फल हैं, जो देओल परिवार में जन्में. धर्मेंद्र के बड़े बेटे Sunny Deol और छोटे Bobby Deol. माता-पिता क...
24/07/2025

यह एक ही पेड़ के दो फल हैं, जो देओल परिवार में जन्में. धर्मेंद्र के बड़े बेटे Sunny Deol और छोटे Bobby Deol. माता-पिता के प्रेम के अलावा बॉबी देओल बड़े भाई के भी खूब लाडले हैं. आज भी दोनों में कोई अंतर नहीं, पर सिर्फ उनके नजरिए से. अगर आपको दोनों का करियर ग्राफ दिखाया जाए, तो फिर सनी देओल बहुत आगे दिखते हैं. और शायद अभी कुछ सालों तक ऐसा ही चलने वाला है. वहीं बॉबी देओल के करियर पर नजर दौड़ाई जाए, तो खूब झटके खाए पर अब हालात कुछ सुधर रहे हैं. उम्मीद है आने वाले कुछ सालों में भाई सनी देओल को ही पीछे छोड़ दें या बराबरी तो कर ही लेंगे. जानती हूं मैंने यह बहुत बड़ी बात कह दी. शायद कुछ लोगों को इससे आपत्ति हो. या फिर कुछ इसे जमीन-आसमान का अंतर बता दें. पर जिस वजह से कहा है, वो है- Anurag Kashyap की ‘बंदर’. जिसे विदेशी ऑडियंस के लिए ‘मंकी इन ए केज’ नाम दिया गया है.
जी हां, अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म बनाकर तैयार कर चुके हैं. जिसे 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए चुना गया है. जिसकी शुरुआत 4 सितंबर, 2025 को हो रही है. फिल्म को ऑफिशियली सेलेक्ट किया गया है. इस फिल्म में Bobby Deol लीड रोल में हैं. फिल्म का पहला पोस्टर भी आ चुका है. जिसकी तस्वीर, बॉबी के लुक पर इस बार बात नहीं होगी. यहां सिर्फ एक बड़े कदम पर बात होगी, जो इस एक्टर ने अपने करियर के लिए लिया है. क्यों और कैसे वो इस फिल्म के जरिए लंबी रेस का घोड़ा बनना चाहते हैं. जानिए
बॉबी देओल के डूबते करियर के लिए Animal वरदान साबित हुई. जिसमें वो खूंखार विलेन बनकर उतरे और दुनियाभर से 915 करोड़ छाप लिए. पर शुरुआत उससे पहले ही हो गई थी. वेब सीरीज ‘आश्रम’ से लोगों ने उन्हें एक अलग तरह से देखना शुरू कर दिया था. नेगेटिव रोल करके भी दर्शकों पर पॉजिटिव छाप छोड़ दी. यूं तो लंबे वक्त से लगातार एक ही तरह का काम कर रहे हैं. जहां भी देखा और सुना सिर्फ खलनायकी दिखी. पर बॉबी देओल अब कुछ नया करने निकल पड़े हैं. जो उनके लिए सिर्फ फायदेमंद ही साबित नहीं होगा, बल्कि यह लॉन्ग टर्म प्लान उन्हें सनी देओल के बराबर लाकर खड़ा कर देगा.

# बॉबी देओल अब कमर्शियल फिल्मों से हटकर कुछ नया ट्राई कर रहे हैं. जो पहले कभी नहीं किया. दरअसल अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ पूरी तरह से एक कमर्शियल फिल्म नहीं है. बल्कि सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड है. एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसपर रेप का झूठा आरोप लग जाता है. अब इसका 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पर प्रीमियर होगा. क्योंकि अनुराग कश्यप ने पहले ही अपने करियर में ढेरों बेमिसाल फिल्में दी हैं. और उनकी क्रिएटिविटी तो हर कोई जानता ही है, तो बॉबी देओल के लिए एक नया और बेहतरीन एक्सपीरियंस भी होने वाला है. साथ ही आगे के लिए बेहतर साबित होगा. हाल फिलहाल में सनी देओल ने ऐसा कुछ नहीं किया है. उनकी जितनी भी फिल्मों को देखेंगे, वो पूरी तरह से कमर्शियल ही हैं. चलिए पहले दोनों भाइयों की पिछली 5 फिल्मों की बात करते हैं.

शुरुआत करते हैं सनी देओल की ‘जाट’ से. जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसने दुनियाभर से 118 करोड़ की कमाई की थी. वहीं उससे पहले यानी 2023 में ‘गदर 2’ आई थी. जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 686 करोड़ रुपये रहा था. उससे पहले ‘चुप’ और ‘ब्लैंक’ सिनेमाघरों में डूब गई. जहां एक पिक्चर ने 19 करोड़, तो दूसरी फिल्म ने 8 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं सनी पाजी की ‘भैयाजी सुपरहिट’ का भी बुरा हाल हो गया था. इस फिल्म ने 8 करोड़ का बिजनेस किया था.
वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल की पिछली 5 फिल्में हैं. जिसमें से आखिरी दो साउथ फिल्में थी. ‘डाकू महाराज’ 125 करोड़ के साथ एक बड़ी फिल्म साबित हुई थी. वहीं ‘कंगुवा’ उनकी पहली साउथ की फिल्म थी, जो 106 करोड़ ही कमाई कर पाई थी. हालांकि, उससे पहले 915 करोड़ी ‘एनिमल’ का दुनियाभर में तगड़ा क्रेज देखा गया था. खासकर जब बात एक्टिंग की होती है, तो पूरी तरह से पास हुए थे. इसके अलावा ‘लव हॉस्टल’ (जी5) और ‘क्लास ऑफ 83’ (नेटफ्लिक्स) पर स्ट्रीम हुई थी. अब इन 10 फिल्मों में कुछ थिएटर में आईं, तो कुछ ओटीटी पर. पर सारी की सारी कमर्शियल फिल्में. यूं तो इससे पहले भी दूर तक लिस्ट में नॉन कमर्शियल पिक्चरों पर नजर नहीं गई.
जब ‘एनिमल’ आई, उसके बाद से Bobby Deol को एक-एक कर कई बड़ी फिल्में मिली हैं. और जिन भी दो फिल्मों में उन्होंने काम किया. उसमें भी एक ही तरह का रोल कर रहे थे. अब जो आने वाली हैं, उसमें भी सिर्फ नेगेटिव रोल है. लगातार उनपर सवाल उठ रहे थे कि एक ही तरह का काम कर रहे हैं. कुछ नया ट्राई नहीं करना चाहते और जो कर रहे हैं, वो भी उनके करियर को लंबे समय तक नहीं खींच पाएगा. ऐसा फैसला उनके लिए किसी खतरे से कम नहीं होता. पर अब अनुराग कश्यप के साथ जिस फिल्म के लिए जुड़े हैं. उससे उन्हें फिल्म को देखने, समझने और परखने का एक नया नजरिया मिलेगा. भाई सनी देओल वाली लीग छोड़कर बॉबी देओल अभय देओल वाले रास्ते पर निकल पड़े हैं. आपको भी याद होगा कि अभय देओल ने साल 2009 में अनुराग कश्यप के साथ DEV D की थी, जो एक नॉन कमर्शियल फिल्म थी.

अब इसका मतलब यह नहीं है कि बॉबी देओल कमर्शियल फिल्मों में नहीं दिखेंगे. वो काम करेंगे, जो कि पहले ही कई फिल्में साइन कर चुके हैं. पर खास बात यह है कि उन्होंने इस सक्सेस के बावजूद नॉन कमर्शियल फिल्म को चुना है. जो अक्सर एक्टर्स करते नहीं हैं. अगर पहले नहीं किया है तो. खुद को कमर्शियल फिल्म से हटाना एक बड़ा फैसला है.
बॉबी देओल चाहते, तो कमर्शियल फिल्म से हटने के लिए न कह सकते थे. क्योंकि इस वक्त उन्हें फिल्में मिल रही हैं. ठीक ठाक चर्चा में भी हैं. पर उन्होंने हर चीज को छोड़कर खुद को चैलेंज करने का फैसला लिया है. जो कि बड़ा कदम कहा जा रहा है. वो इससे खुद को साबित कर रहे हैं कि कमर्शियल फिल्मों के साथ ही बीच-बीच में ऐसी एक बढ़िया फिल्म में काम करेंगे. जो पर्सनल ग्रोथ के लिए जरूरी है. साथ ही इससे क्लियर होता है कि बॉबी देओल अब एक बड़े प्लान के साथ काम कर रहे हैं. इस फैसले से वो नजीर पेश करेंगे कि एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. साथ ही जिन भी लोगों ने उनके फैसलों पर सवाल उठाया था, उन्हें गलत साबित करना भी कई दफा जरूरी हो जाता है. हालांकि, वो कमर्शियल फिल्म से हट रहे हैं, पर पूरी तरह से नहीं. दरअसल अनुराग कश्यप ऐसी फिल्में बनाते ही नहीं है, जो पूरी तरह नॉन कमर्शियल हो. तो वो थोड़ी कमर्शियल होती है न होकर भी.
बॉबी देओल और अनुराग कश्यप की जब फिल्म ‘बंदर’ रिलीज होगी, तो उसके बाद क्या होगा? यह सवाल खुद उनके मन में भी होगा. और होना भी चाहिए कि इसके बाद किस तरह की फिल्म पर काम करेंगे. उसका जवाब अभी से एकदम क्लियर है. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के दिमाग में उन्हें लेकर एक अलग छवि बनेगी. बॉबी देओल को अच्छे रोल मिलेंगे, जो बतौर एक्टर उन्हें स्थापित करने में और मदद करेंगे. दरअसल बॉबी देओल अपनी दूसरी पारी की तैयारी कर हैं, जिसमें वो पहले ही ऐसे रोल करने की तरफ बढ़ रहे हैं. जो एक वक्त पर फायदा पहुंचाते हैं.
जैसे अमिताभ बच्चन, जो एक बड़ा नाम हैं और लगातार बड़ी-बड़ी फिल्में मिल रही हैं. पर उन्होंने भी अपनी दूसरी पारी में छोटी-छोटी फिल्में भी की हैं. जैसे- पीकू और पिंक. लेकिन उनका औरा कम नहीं हुआ है.

बेशक फिल्मों की कमाई कम हो, पर बॉबी देओल को आगे चलकर इससे अच्छे रोल्स मिलेंगे. जो दूसरी पारी के लिए बेहद अहम होगा. तो अभी से खुद को उस स्थिति के लिए ढालना भी बेहद जरूरी है, जो प्लानिंग एक्टर अभी से कर रहे हैं. कमर्शियल फिल्मों के बीच में इस तरह की एक-एक फिल्म भी करते रहे, तो लॉन्ग टर्म के लिए मामला सेट हो जाएगा.
शायद मेरी इस बात से बहुत लोग सहमत न हो. इसलिए पहले ही क्लियर कर देते हैं कि कमाई के मामले में बॉबी देओल का सनी देओल के आसपास पहुंचना भी मुश्किल है. क्योंकि इतने साल से की गई बड़ी फिल्मों को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. पर सनी देओल का एक स्टारडम है, कभी न कभी आगे चलकर उन्हें भी एक्शन से हाथ पीछे खींचने ही होंगे. वो 67 साल के हो चुके हैं और आगे किसी तो फिल्म में बाप वाले रोल करेंगे ही. या यूं कहूं कि न चाहते हुए भी एक वक्त बाद एक्टर्स को करने पड़ते हैं. अगर आप न कहते हैं तो फिर फिल्मों से हाथ धोना पड़ेगा.
अब अगर आप सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों को देखेंगे, तो इसमें आपको ‘बॉर्डर 2’, ‘रामायण: पार्ट 1 एंड पार्ट 2’, ‘लाहौर 1947’, ‘बाप’, ‘जाट 2’ दिखती है. जो फिलहाल के लिए ठीक भी हैं, क्योंकि उनके लिए मार्केट में माहौल सेट है. बस एक ही ऐसी फिल्म है, जो फैमिली ड्रामा होगी- सफर. पर इसमें भी एक्शन दिखाई देगा ही. लेकिन कब तक सनी पाजी एक्शन करेंगे? 70, 75 साल तक… इसके बाद चीजें मुश्किल होती हैं और एक्टर को दूसरे रोल के लिए खुद को तैयार करना होता है. इसे ही फिल्मी करियर की दूसरी पारी कहा जाता है. इसलिए बॉबी देओल यह तगड़ी प्लानिंग अभी से करके चल रहे हैं. अगर बाद में जाकर जरूरत पड़ती है, तो फिर वो पूरी तरह से खुद को तैयार किए बैठे हैं. ऐसी फिल्मों का फायदा यह है कि वो सनी देओल से लंबा अपना करियर खींचकर ले जा सकते हैं. एक ही तरह के रोल नहीं मिलेंगे, उन्हें दूसरे तरीके से भी देखा जाएगा.

अगर इस वक्त मैं आपसे सवाल करूं कि बॉबी देओल को एक्शन और विलेन का रोल न दे. तो फिर क्या? शायद किसी के दिमाग में उन्हें दूसरे तरह के रोल में देखने की कोई छवि नहीं बनती. पर बंदर वाली फिल्म के बाद पक्का बनेगी, एक अच्छा एक्टर बनने और क्रिएटिविटी की ओर उनका कदम बहुत अच्छा साबित होगा. वैसे भी एक अच्छा एक्टर बनकर खुद को स्थापित करना ही सबसे अहम है.

अक्सर साउथ सिनेमा की हिट फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनाया जाता है. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि सलमान खान, अजय देवगन, ...
23/07/2025

अक्सर साउथ सिनेमा की हिट फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनाया जाता है. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े-बड़े सितारे साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाकर बॉलीवुड में छा जाते हैं. हालांकि आज हम बात करेंगे एक ऐसे साउथ के सुपरस्टार की, जिसकी फिल्मों के रीमेक बनाकर आमिर और अजय को सुपरहिट फिल्में मिली हैं. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सूर्या हैं. अपनी दमदार अदाकारी के दम पर एक्टर ने लाखों लोगों का दिल जीता है. आज यानी 23 जुलाई को सूर्या अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
‘विक्रम वेधा’, ‘जय भीम’, ‘सिंघम’, ‘रक्त चरित्र’ जैसी फिल्मों को सूर्या ने सुपरहिट बनाया है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम सूर्या को उनके पिता एक्टर बनाना नहीं चाहते हैं. सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को तमिल सुपरस्टार शिवकुमार और पत्नी लक्ष्मी के घर हुआ. सूर्या के भाई कार्तिक शिवकुमार भी मशहूर एक्टर हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पद्म शेषाद्री बाला भवन स्कूल और सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की. आगे की पढ़ाई उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से की.
सूर्या का असली नाम सरवनन शिवकुमार है. उन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले नौकरी भी की है. वह कपड़ों की कंपनी में काम काम किया करते थे. हालांकि महज 20 साल की उम्र में ही उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘आसाई’ ऑफर हो गई थी. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. सूर्या ने ये कदम अपने पिता के चलते उठाया था. दरअसल वह अपने पिता से अलग पहचान बनाना चाहते थे. अपनी इसी सोच के साथ सूर्या ने महज 736 रुपये की सैलेरू के साथ कपड़ा कारखाने में काम करना शुरू कर दिया.
एक इंटरव्यू के दौरान में सूर्या ने कहा था कि जब मैं पढ़ाई कर रहा था, एक एक्टर के बेटे के रूप में, लोग मुझसे पूछते थे कि क्या मैं अपने पिता के साथ काम करना चाहूंगा. लेकिन मेरे पिता हमेशा कहते थे कि किसी भी काम की शुरुआत से पहले, एक डिग्री हासिल करें और अपना करियर खुद बनाएं. यानी वह पढ़ाई को भी अहमियत देने की बात कहते थे.
पिता और एक्टर शिवकुमार ने अपने बेटे सूर्या के सामने खुद का बिजनेस शुरू करने की इच्छा जाहिर की थी. क्योंकि पहले से ही सूर्या कपड़े के बिजनेस में थ, तो उनका यही विचार था कि वो ऐसा ही कुछ अपना बिजनेस भी शुरू करें. लेकिन किस्मत के जोर के आगे भला किसकी चलती है. साल 1997 में फिल्म ‘नेरुक्कु नेर’ से सूर्या ने महज 22 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया. शुरुआत के 4 साल उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन बाद में सूर्या ने इंडस्ट्री में अपने कदम जमा ही लिए. उनकी फिल्म सरफिरा, गजनी और सिंघम के हिंदी में अक्षय कुमार, आमिर खान और अजय देवगन रीमेक बना चुके हैं.

Address

Digras

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reviewology posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reviewology:

Share

Category