
24/05/2023
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की याद में भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण कराया है. मंदिर के निर्माण में शख्स ने जिंदगी भर की पूरी कमाई लगा दी. बीपी चन्सौरिया नाम के इस शख्स का कहना है कि उनकी पत्नी की इच्छा थी कि वो ये मंदिर बनवाएं. चन्सौरिया एक रिटायर्ड टीचर हैं. मंदिर को सजाने और मूर्तियां लगाने के लिए मुस्लिम कलाकारों ने काम किया है. राजस्थान के मूर्तिकारों ने तीन साल में भव्य मंदिर तैयार किया है.