ALOK News BIHAR 24x7

ALOK News BIHAR 24x7 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ALOK News BIHAR 24x7, Media/News Company, Dipnagar.

 #पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार पूर्णिया जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा,अपराध न...
27/06/2025

#पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार पूर्णिया जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा,अपराध नियंत्रण एवं अपराधिक रोकथाम के दृष्टिकोण से सभी वित्तीय संस्थाओं का निरीक्षण पूर्णिया पुलिस के द्वारा किया गया l Bihar Police Department, Govt. of Bihar District Administration, Purnea Prohibition,Excise & Registration Department, Bihar Information & Relations Department, Government of Bihar Bihar Tak

 #मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21, 22, 23 और 26 में रेलवे द्वारा कई घरों को तोड़ा जा रहा था और रास्ता अवरुद...
26/06/2025

#मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21, 22, 23 और 26 में रेलवे द्वारा कई घरों को तोड़ा जा रहा था और रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा था। जैसे ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को इसकी जानकारी मिली तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के DRM से वार्ता की।

#हमने स्पष्ट रूप से आग्रह किया कि रास्ता बंद न किया जाए और लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए। इसके लिए वैकल्पिक समाधान निकालने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। हमारा प्रयास है कि विकास कार्य जनहित को ध्यान में रखकर हो, न कि आम जनता की तकलीफ़ बढ़ाकर। #पूर्णिया #दिल्ली Modi Amit Shinha .P.Nadda Vinod Tawde Bharatiya (BJP) BJP Bihar Samrat #समाजसेवी

















26/06/2025

#पूर्णिया पुलिस के द्वारा Anti-Drug Awareness Week के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2025 एवं पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण कार्रवाई के संबंध में जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस किया गया।

दिनांक 19.06.2025 को संपूर्ण जिला में मोटर गैरेज जाँच अभियान चलाया गया जिसमें चोरी के दो मोटरसाइकिल जप्त करते हुए एक गैरेज संचालक को गिरफ्तार किया गया।

> दिनांक 19.06.2025 एवं 20.06.2025 को दोपहर बाद संपूर्ण जिला में विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया गया जिसमें कुल 2118 वाहनों के जाँच के उपरांत 363 वाहनों पर यातायात नियमों के उलंघन के आरोप में 5,25,500 रूपया का जुर्माना किया गया।

➤ दिनांक 20.06.2025 को बायसी थानान्तर्गत डंगराहा ओ०पी० के द्वारा 4000 लीटर कोडिन युक्त सिरप सहित एक ट्रक को जप्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया।

➤ International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking के अवसर पर पूर्णिया पुलिस के द्वारा Drug & Illicit Trafficking के विरुद्ध Anti-Drug Awareness Week मनाते हुए Operation Prahar-2025 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दिनांक 23.06.2025 के सुबह पुलिस कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी, दिनांक 24.06.2025 को पूर्णिया के विभिन्न स्कूलों में नूक्कड़ नाटक एवं संवाद के माध्यम से छात्रों को Drug के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। दिनांक 25. 06.2025 को पुर्णिया के किलकारी बाल विद्यालय में Drawing Competition आयोजित किया गया तथा आज खुश्कीबाग में नशा पीड़ित व्यक्तियों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया।

> दिनांक 21.06.2025 को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस केन्द्र में एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदया सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मी भाग लिये।

➤ दिनांक 25.06.2025 को मुफस्सिल थाना के द्वारा 870.120 लीटर विदेशी शराब सहित एक ट्रेक्टर को जप्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
Home Department, Govt. of , Purnea ,Excise & Registration , Bihar Information & Relations , #दिल्ली of Bihar @फ़ॉलोअर्स @टॉप फ़ैन

 #दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta  के नेतृत्व में आज दिल्ली सचिवालय में कांवड़ समितियों का अभिनन्दन समारोह आयोज...
26/06/2025

#दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती Rekha Gupta के नेतृत्व में आज दिल्ली सचिवालय में कांवड़ समितियों का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया | Modi Amit Shinha .P.Nadda Vinod Tawde Bharatiya (BJP) BJP Bihar Samrat #समाजसेवी

















 #ऑपरेशन लंगड़ा गोली का जवाब गोली से फुल फॉर्म में बिहार पुलिस, 11 दिन में ठोक डाले इतने क्रिमिनल, ताबड़तोड़ एक्शन की लि...
25/06/2025

#ऑपरेशन लंगड़ा गोली का जवाब गोली से फुल फॉर्म में बिहार पुलिस, 11 दिन में ठोक डाले इतने क्रिमिनल, ताबड़तोड़ एक्शन की लिस्ट देखिये

#बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा ने एक बार फिर सुर्खियों में है. बुधवार दोपहर मरीन ड्राइव पर जेपी गंगा पथ के पास बिहार पुलिस की STF और कुख्यात के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ हुई जिसमें अपराधी के पैर में गोली मारी गई. बीते 11 दिनों में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कई एनकाउंटर हुए हैं जो अपराधियों में खौफ और जनता में चर्चा का विषय बन गया है

#बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर शुरू किए गए ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अब तक कई एनकाउंटर किए हैं. इस अभियान का मकसद कुख्यात अपराधियों को पकड़ना और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करना है. बिहार पुलिस ने पिछले तीन दिनों में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दानापुर और दरभंगा में ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कीं जिससे अपराधियों में दहशत का माहौल है

#ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी टांगों में गोली मार रही है, ताकि वे भविष्य में अपराध न कर सकें. बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमारा लक्ष्य अपराधियों को गिरफ्तार करना है, लेकिन अगर वे भागने या हमला करने की कोशिश करते हैं तो हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ती है. इस अभियान में अब तक कोई अपराधी मारा नहीं गया है, लेकिन कई घायल हुए हैं जिससे अपराधियों में खौफ बढ़ा है. बीते 10 दिन में ही कई एनकाउंटर हो चुके हैं जिसकी सूची नीचे दी गई है.
एनकाउंटर की सूची देखिये (14-25 जून 2025)
पटना (14 जून): खुशरूपुर में एक हत्या के आरोपी को पुलिस ने घेरा, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी.
#मुजफ्फरपुर (16 जून): लूट और डकैती के एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, पैर में गोली लगी.
#वैशाली (16 जून): अपहरण के मामले में वांछित अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, गोलीबारी में घायल.
#दानापुर (17 जून): चोरी और लूट के आरो में मुठभेड़, एक अपराधी घायल.
#दरभंगा (18 जून): हत्या और रंगदारी के एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, पैर में गोली लगी.
#पटना (25 जून): हत्या के दो मामलों के आरोपी का पटना पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली
Police Home Department, Govt. of District Administration, Purnea ,Excise & Registration , Bihar Information & Public Department, Government of Tak #प्रदेश
#महादलित

 #पूर्णिया जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह  की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में शामिल हुआ।...
25/06/2025

#पूर्णिया जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में शामिल हुआ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर अपने विचार साझा किए।
इस बैठक में माननीय विधयाक श्री विजय खेमका , कृष्ण कुमार ऋषिदेव प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा के बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।





























 #पूर्णियाँ  #बनभाग स्थित भाजपा कार्यालय में आदरणीय जिला अध्यक्ष Manoj Kumar Singh के अध्यक्षता में  #आपातकाल के काले अध...
25/06/2025

#पूर्णियाँ #बनभाग स्थित भाजपा कार्यालय में आदरणीय जिला अध्यक्ष Manoj Kumar Singh के अध्यक्षता में #आपातकाल के काले अध्याय का 50 वर्ष को लेकर आयोजित #सेमिनार में शामिल हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद् के उप नेता आदरणीय श्री Rajendra Prasad Gupta जी का स्वागत किए

कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान हुए लोकतंत्र के दमन,संविधान की अवहेलना और जनता की पीड़ा पर विस्तार से चर्चा की गई।सेमिनार के उपरांत वहाँ पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किए।यह आयोजन लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प को पुनः दोहराने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।

Jaiswal BJP Bihar Kumar Samrat Choudhary Vinod Tawde Kumar Tiwari Narendra Modi .P.Nadda Amit Shah Dr. Prem Kumar Rai BJP Purnia Pandey Janata Party (BJP)

 #माननीय मुख्यमंत्री श्री   Kumar संवाद भवन, पटना में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक वास्तुविदों का नियुक्ति-पत्...
25/06/2025

#माननीय मुख्यमंत्री श्री Kumar संवाद भवन, पटना में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सहायक वास्तुविदों का नियुक्ति-पत्र वितरण किया। सेवा बहाली के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दिया साथ ही उन्होंने ने कहा कि
#प्रदेश के युवाओं को नौकरी व रोजगार मिले, इसके लिए एनडीए सरकार द्वारा निरंतर मिशन मोड पर कार्य जारी है।

#मिशन_रोजगार
Modi Amit Shinha .P.Nadda Vinod Tawde Bharatiya (BJP) BJP Bihar Samrat #समाजसेवी





 #पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सीतामढ़ी आगमन पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। सांसद ने जताया सबों का आभार।    #बिहार       ...
25/06/2025

#पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सीतामढ़ी आगमन पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। सांसद ने जताया सबों का आभार। #बिहार Modi Amit Shinha .P.Nadda Vinod Tawde Bharatiya (BJP) BJP Bihar Samrat #समाजसेवी











 #बिहार चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला , जी हाँ पूर्णिया के जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया में संवाददाता...
25/06/2025

#बिहार चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला , जी हाँ पूर्णिया के जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 25 जुलाई तक मतदाता सूचि पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा । जिसमे 2003 के बाद वोटर लिस्ट में नाम दर्ज हुए मतदाताओं का पुनरीक्षण किया जाएगा । बीएलओ सभी मतदाताओं के पास पहुच कर उनसे नागरिकता के वैध प्रमाणपत्र लिए जाएंगे । यह प्रक्रिया तीन बार की जाएगी । उन्होंने दावा आपत्ति के लिए भी समय निर्धारण की बात कहीं । जिला अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के तौड़ पर शुरू किया गया है । जिसका उद्देश्य वैध मतदाताओं की पहचान करना है । Administration, Purnea R.J.D - #राष्ट्रीय जनता दल Indian Congress - BIHAR Dal (United) Bihar Modi Amit Shinha .P.Nadda Vinod Tawde Bharatiya (BJP) BJP Bihar Samrat #समाजसेवी





 #मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ का संचालन बहुत ही अच्छे ढंग से हो रहा है...
24/06/2025

#मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ का संचालन बहुत ही अच्छे ढंग से हो रहा है। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ द्वारा संचालित कैंटीन के माध्यम से 40 रूपए प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। अब हमलोगों ने 40 रूपए के स्थान पर 20 रूपये प्रति थाली की दर से गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी गई है।
‘दीदी की रसोई’ का प्रति थाली न्यूनतम खर्च लगभग 40 रूपए है इसलिए 20 रूपए प्रति थाली की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा जीविका को उपलब्ध कराई जाएगी। सस्ता एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध होने से बाह्य मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा होगी। राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हमलोगों ने इस व्यवस्था को राज्य के सभी समाहरणालयों, अनुमण्डल कार्यालयों, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया है और इसके लिए अधिकारियों को निदेशित कर दिया गया है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिल सके। Modi Amit Shinha .P.Nadda Vinod Tawde Bharatiya (BJP) BJP Bihar Samrat #समाजसेवी










राष्ट्रपति भवन  अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।    Modi Amit Shinha  .P.Nadda Vinod Tawde B...
24/06/2025

राष्ट्रपति भवन अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। Modi Amit Shinha .P.Nadda Vinod Tawde Bharatiya (BJP) BJP Bihar Samrat #समाजसेवी












Address

Dipnagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ALOK News BIHAR 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share