Cow Faan Club

Cow Faan Club !! गावो विश्वस्य मातरम् - वन्दे गौ मातरम् !!

विश्व की पहली गोमूत्र डेरी गुजरात में बनासकांठा जिले के भाभर गांव में शुरू हुई जिसमें प्रतिदिन 10000 लीटर गोमूत्र को प्र...
11/12/2024

विश्व की पहली गोमूत्र डेरी गुजरात में बनासकांठा जिले के भाभर गांव में शुरू हुई जिसमें प्रतिदिन 10000 लीटर गोमूत्र को प्रोसेस किया जा रहा है जिससे विभिन्न प्रकार की खेती में प्रयोग होने वाली दबाएं बनाई जा रही हैं और ₹5 लीटर में गोमूत्र खरीदा जा रहा है कंपनी का कहना है कि हम कुछ समय बाद इसे ₹50 लीटर तक खरीदेंगे
जय गौ माता की

जन्मदिन, सालगिरह, सेवानिवृति, गृह प्रवेश, नये वाहन की खरीदी पर, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर गायों को हरा चारा, हरी सब्जी आदि...
06/12/2024

जन्मदिन, सालगिरह, सेवानिवृति, गृह प्रवेश, नये वाहन की खरीदी पर, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर गायों को हरा चारा, हरी सब्जी आदि खाद्य पदार्थ की सवामणी बेसहारा गौवंश के लिए भी लगाएं ।

16/11/2024

Rajsthan Me Sabse Bdii Gaushala Dhekne Ka Mzaa Aa Gyaa

Jay Gaumata
22/10/2024

Jay Gaumata

16/10/2024
जब तक धरती पर गाय है, तभी तक मानवता हैं। मानवता के लिए गौमाता को बचाना होगा।
31/08/2024

जब तक धरती पर गाय है, तभी तक मानवता हैं। मानवता के लिए गौमाता को बचाना होगा।

"गाय  और  नारी "                                 गौ का त्याग और परोपकार भाव नारी जीवन में भी वान्छित है । गाय की सरलता ,...
13/08/2024

"गाय और नारी "
गौ का त्याग और परोपकार भाव नारी जीवन में भी वान्छित है । गाय की सरलता ,स्नेह अपने वत्स के प्रति कर्त्तव्य-परायनता, निष्ठा नारी के अपनी सन्तान के प्रति स्नेह व त्याग का ही रूप है । गाय दुग्ध की मधुर धाराओं से जहाँ अपने वत्स का पालन करती है वहीं मानव का भी अनिर्वचनीय हित सम्पादन करती है । इसी प्रकार नारी अपने आँचल के दुध से अपनी सन्तान को जीवन प्रदान करती हुई स्नेह रस धारा से समाज को सिन्चित करती है । दोनों का जीवन समाज को अधिक से अधिक देने और कम से कम लेने को बना है । आप गाय बची खुची बासी रोटी, अपने अन्न से निकला हुआ भूसा, दाल में से निकला छिलका प्रदान करते हैं, वह बदले में जो देती है वह क्या निरूपम नहीं? कोई हमें बता तो दे संसार में इसकी तुलना में प्राप्त होने वाले किसी पदार्थ का नाम, जो स्वाद, गुण तथा मानव हित में इसके समान हो । नारी भी सबको खिलाकर ही स्वयं खाने का उत्तर-दायित्व लिए हुए है ।

भारतवर्ष के उज्जवल भविष्य का पुननिर्माण गोवंश की रक्षा,गोसेवा,गो संवर्धन, व गोमाता के आशीर्वाद पर ही आधारित हैं।
12/08/2024

भारतवर्ष के उज्जवल भविष्य का पुननिर्माण गोवंश की रक्षा,गोसेवा,गो संवर्धन, व गोमाता के आशीर्वाद पर ही आधारित हैं।

09/08/2024

डीसा तालुका के 5 युवाओं की टीम ने पिछले 2 साल में 1000 से ज्यादा किसानों और 2000 बोर से ज्यादा रिचार्ज विधि से जमीन पर पानी वापसी👍👍ऐसे युवा साथियों के लिए लाइक👍👍किसी किसान मित्र को खेती के बारे में जानकारी चाहिए तो पानी संरक्षण टीम संपर्क के लिए (97145 15115 - आनंदभाई जाट, डीसा) क्रेडिट BBC News Gujarati

गोमाता का भारतवर्ष में हो सम्मानतब होगा अपना भारत देश महान
02/08/2024

गोमाता का भारतवर्ष में हो सम्मान
तब होगा अपना भारत देश महान

गाय हमारे आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक व स्वास्थ्य की धुरी रही है।  सम्रद्धि की जननी, चलता-फिरता औषधालय, धार्मिक आस्था का आध...
29/07/2024

गाय हमारे आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक व स्वास्थ्य की धुरी रही है। सम्रद्धि की जननी, चलता-फिरता औषधालय, धार्मिक आस्था का आधार स्तम्भ कहा गया । पर इस तरफ से अपना ध्यान हटा लिया इसलिए ही आज हम हर प्रकार से दुखी हैं । गोवंश को पुनः अपने जीवन में स्थान देने की आज महती आवश्यकता है ।

‪जय धरती मां जय गौ माता, गूंज रहा है मंत्र महान।‬‪सुखद सुमंगल विश्व कामना, जीव मात्र का हो कल्याण।।‬‪गौ-माता भारतीय संस्...
22/07/2024

‪जय धरती मां जय गौ माता, गूंज रहा है मंत्र महान।‬
‪सुखद सुमंगल विश्व कामना, जीव मात्र का हो कल्याण।।‬

‪गौ-माता भारतीय संस्कृति का आधार है। आइए सब मिलकर गौमाता के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लें।

Address

At/01 Sherpura Post Kansari
Disa
385535

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cow Faan Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cow Faan Club:

Videos

Share