News Update Jharkhand 24x7

News Update Jharkhand 24x7 न्यूज अपडेट झारखंड खबर मतलब हमेशा ब्रेकिंग न्यूज।

कल दिनांक 10 जुलाई 2025 को अपराह्न 1:00 बजे से मयूराक्षी कलामंच (प्रखंड कार्यालय के बगल) में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव...
09/07/2025

कल दिनांक 10 जुलाई 2025 को अपराह्न 1:00 बजे से मयूराक्षी कलामंच (प्रखंड कार्यालय के बगल) में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 का उदघाटन समारोह होगा l

07/06/2025

अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं तो हो जाएं सावधान दुमका में नकली कोल्ड ड्रिंक मिल रही है जिसे पीने पर आपकी सेहत पर काफी गहरा असर पड़ सकता है देख हमारी इस खबर को और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

दुमका में एअरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी को अज्ञात अपराधियो ने मारी गोली। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ के निकट गुरुव...
06/06/2025

दुमका में एअरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी को अज्ञात अपराधियो ने मारी गोली। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ के निकट गुरुवार की शाम करीब आठ बजे बाइक सवार युवक को अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना देने पर पुलिस मौके पहुंची एवं घायल को इलाज हेतु सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं कमर में गोली फंस जाने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. घायल युवक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव का उमेश कुमार यादव (30) है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक एयरटेल पेमेंट बैंक में काम करता है. वह हंसडीहा से काम कर सरैयाहाट लौट रहा था. इसी दौरान झारखंड मोड़ स्थित आम बगान के निकट अपराधियों ने बाइक का पीछा करते हुए पीछे से उसे गोली मारकर उससे बैग छीनने का असफल प्रयास किया. गोली कमर में लगने के कारण बाइक सवार युवक बाइक को छोड़कर भाग कर एक घर के पास गिर गया. इस दौरान अपराधी वहां से भाग निकले। सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

दुमका खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने गुप्त सूचना के आधार पर डुप्लीकेट स्प्राइट का बड़ा खेप पकड़ा है।जरमुंडी थ...
05/06/2025

दुमका खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने गुप्त सूचना के आधार पर डुप्लीकेट स्प्राइट का बड़ा खेप पकड़ा है।जरमुंडी थाना क्षेत्र में इन दिनों eस्प्राइट नाम का ठंडा की बिक्री जोरो से चलने की सूचना मिल रही थी इसी दौरान दो दुकान से कई सामान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जप्त किया है। वही एक ओमनी वाहन से eस्प्राइट नाम का ठंडा भी बरामद किया गया इन सभी सामानों को जप्त कर करवाई की तैयारी चल रही है।

20/05/2025

IAS विनय चौबे को एसीबी की टीम में हिरासत में लिया।

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
20/05/2025

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

17/05/2025

बड़ी खबर गिरिडीह

आपसी विवाद मे पत्नी की गला रेतकर हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार, इलाके मे सनसनी का माहौल

गिरीडीह । जिले के बैंगाबाद थाना क्षेत्र के कजरो फिटकोरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय आसमा खातून के रूप में की गई है, जो अपने ससुराल में सोई हुई थी। घटना रात में हुई जब किसी बात को लेकर आसमा और उसके पति मकसूद अंसारी के बीच विवाद हो गया।

विवाद के बाद मकसूद ने रात के अंधेरे में धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों के दो बच्चे हैं—एक लड़का और एक लड़की—जो अब मां से हमेशा के लिए जुदा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बैंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति मकसूद अंसारी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मकसूद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

16/05/2025

दुमका तालझारी पुलिस ने 5 साइबर अपराधी से एक बाइक कई स्मार्टफोन और एटीएम बरामद किया है एसपी प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी अपराधी को जेल भेज दिया।

16/05/2025

जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारी में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय संचालन में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है और इस संबंध में ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को आवेदन देकर विद्यालय संचालन में सुधार कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय संचालन में काफी अनियमितता बरती जा रही है। शिक्षक अपनी मर्जी से विद्यालय आते जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और तो और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कई महीनों से मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मनमानी से विद्यालय का हाल-बेहाल है। मध्यान भोजन योजना की राशि एवं चावल का आवंटन रहने के बावजूद बच्चों को एमडीएम से वंचित रख कर भूखे प्यासे विद्यालय की छुट्टी से पूर्व ही घर भेज दिया जाता है। एमडीएम बंद रहने का कारण पूछे जाने पर सचिव द्वारा आवंटन नहीं रहने की बात कही जाती है जो सरासर ग़लत प्रतीत होता है क्योंकि सरकार का यह सख्त आदेश है कि विद्यालय कार्य दिवस में किसी भी हाल में एमडीएम बंद नहीं किया जा सकता है।
वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो जमालुद्दीन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

14/05/2025

दुमका नगर थाना क्षेत्र में नाली विवाद को लेकर सनकी युवक ने महिला का स.र ध.ड़ से किया अलग।नगर थाना क्षेत्र के केवट पाड़ा के कब्रिस्तान रोड में नाली विवाद को लेकर एक सनकी युवक ने एक महिला का तलवार से काटकर स.र ध.ड से अलग कर दिया । घटना के सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। घटना को अंजाम देने वाला युवक का नाम छोटू बताया जा रहा है जबकि मृतक की पहचान मनोज कुमार सिंह की पत्नी विमला देवी है। लंबे समय से ‌नाली विवाद पड़ोसी से चल रहा था विवाद आज इतना बढ़ गया की घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि घटना के बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है।

दुमका में बुद्ध पूर्णिमा व सुख शान्ति और समाधान श्रद्धा और अहिंसा के दूत गौतम बुद्ध जी के अवतरण दिवस पर पीपल का पौधारोपण...
12/05/2025

दुमका में बुद्ध पूर्णिमा व सुख शान्ति और समाधान श्रद्धा और अहिंसा के दूत गौतम बुद्ध जी के अवतरण दिवस पर पीपल का पौधारोपण और उनके तैलयचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज दो सत्रों में महात्मा बुद्ध जी के अवतरण दिवस पर दिन कुरूवा शहरी जलापूर्ति योजना डब्लू टी पी कैम्पस में पीपल पेड़ का पविधी विधान से पूजा अर्चना कर पौधारोपण किया गया।जिसमें ठाकुर श्याम सुन्दर सिंह,अशोक कुमार राउत, सिविल सोसायटी दुमका के सचिव संदीप कुमार जय बमबम, झंटु कुमार साहा,विनय कुमार सिंह, विमल मंडल,विभिषण मंडल,विवेक, तरुण,नवीन,सविता देवी आदि उपस्थित थे।दूसरे सत्र में वीर कुंवर सिंह चौक दुर्गा मंदिर प्रांगण में गौतम बुद्ध जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली देकर श्रद्धासुमन अर्पण का कार्यक्रम संध्या 7 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसाद स्वरूप खीर का भोग अर्पित किया जाएगा।

समाजसेवी ठाकुर श्यामसुन्दर सिंह  माता के मृत्यु दिनांक - 05 मई को होने के बाद उनका अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी घाट मे...
10/05/2025

समाजसेवी ठाकुर श्यामसुन्दर सिंह माता के मृत्यु दिनांक - 05 मई को होने के बाद उनका अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी घाट में सम्पन्न होने के दूसरे दिन से ही एक मुहीम बनाकर 11 दिनों तक प्रत्येक दिन पेड़ लगाने का संकल्प लिया और आज उन्होंने हिजला ग्रामीण जलापूर्ति WTP कैम्पस में दो आंवला का पौधा लगाया ग्रंथों में बताया गया है कि पितृपक्ष या किसी की स्मृति में पेड़-पौधे लगाए जाए तो पितरों का आशीर्वाद मिलता है। काशी के ज्योतिषाचार्य और धर्म शास्त्रों के जानकार पं०गणेश मिश्र मुताबिक आंवला में देवताओं का वास होता है। वहीं ठाकुर श्याम सुन्दर सिंह का कहना है कि उनकी इस पहल का उद्देश्य न केवल अपनी मां की स्मृतियों को संजोना है बल्कि समाज को एक संदेश भी देना है ताकि प्रत्येक व्यक्ति पेड़-पौधा लगाये जिससे यह धरती हरी-भरी रहे और पर्यवरण का संतुलन बना रहे। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में ठाकुर श्यामसुंदर सिंह जी के साथ अशोक कुमार राउत, संदीप कुमार जय बमबम,झंटु कुमार साहा, विभिषण मंडल आदि उपस्थित थे।

Address

Bhagalpur Road Dumka
Dumka
814101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Update Jharkhand 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share