News Update Jharkhand

News Update Jharkhand हर झारखंडी की आवाज ना झुके हैं ना झुकेगा। न्यूज़ चैनल को सपोर्ट करें। फॉलो और लाइक करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें धन्यवाद आप सबों का झारखंडी चैनल।

दुमका के बड़ा बांध छठ पूजा समिति ने आयोजन से खुद को किया अलगछठ घाट निरीक्षण के दौरान एसडीओ और समिति सदस्यों के बीच विवाद...
26/10/2025

दुमका के बड़ा बांध छठ पूजा समिति ने आयोजन से खुद को किया अलग

छठ घाट निरीक्षण के दौरान एसडीओ और समिति सदस्यों के बीच विवाद बना वजह
समिति ने उपायुक्त को पत्र देकर कहा“एसडीओ के अभद्र व्यवहार से आहत होकर आयोजन से अलग होने का निर्णय लिया गया है। #छठ #दुमका

■ *छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश*■ *सुरक्षा, सफाई और व्यवस्था पर ज...
25/10/2025

■ *छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश*

■ *सुरक्षा, सफाई और व्यवस्था पर जोर — उपायुक्त ने कहा, श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों सर्वोपरि*

छठ महापर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने आज जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ दुमका जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था,अग्निशमन, सुरक्षा प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक निदेश दिया।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण कर ली जाएँ। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक है, अतः श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने समिति को निर्देश दिया कि घाटों पर अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि विधि-व्यवस्था संधारण एवं निगरानी में आसानी हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पानी में रस्सी या अन्य उपयुक्त व्यवस्था की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को पानी की गहराई की जानकारी रहे और किसी प्रकार की अनहोनी की संभावना न हो।कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों पर गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी घाटों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित रहे, ताकि आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने घाटों तक जाने वाले मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष पूर्ण रूप से सक्रिय रहेगा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, ताकि पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि सभी छठ घाटों पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। #दुमका

23/10/2025

#दुमका हवाई अड्डे के परिसर में आग लग गई। प्रवेश द्वार को बंद रखा गया है। आग की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की दो गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

*ब्रेकिंग न्यूज*दुमका। दुमका के हंसडीहा में सड़क हादसे में तीन युवाओं की हुई मौत। महादेवगढ़ के पास हुई दुर्घटना।
11/10/2025

*ब्रेकिंग न्यूज*
दुमका। दुमका के हंसडीहा में सड़क हादसे में तीन युवाओं की हुई मौत। महादेवगढ़ के पास हुई दुर्घटना।

11/10/2025

झारखंड में चौकीदार बहाली में खुलेआम दुमका के अभ्यर्थी से मांगा घुस वीडियो वायरल

09/10/2025

I got over 10 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

दुमका पुलिस की बड़ी सफलता: अगवा युवक सकुशल बरामद, पांच अपहर्ता गिरफ्तार।फिरौती के लिए किया गया था अपहरण, कार-बाइक और पांच...
07/10/2025

दुमका पुलिस की बड़ी सफलता: अगवा युवक सकुशल बरामद, पांच अपहर्ता गिरफ्तार।
फिरौती के लिए किया गया था अपहरण, कार-बाइक और पांच मोबाइल बरामद।

दुमका (नगर) थाना अंतर्गत गाँधी मैदान के समीप रिलायंस मार्ट के पास से रंजीत कुमार दास, पे०-हीरा महरा, पता- सा०- गोबरशाला, थाना- पथरअड्डा ओ०पी०, जिला- देवघर के पुत्र राजीव रंजन को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के तौर पर पाँच लाख रूपये का माँग किया गया। साथ ही धमकी दिया गया कि फिरौती की रकम नहीं देने पर इनके पुत्र राजीव रंजन को जान से मारकर फेंक दिया जाएगा, इस संबंध में वादी रंजीत कुमार दास के लिखित आवेदन के आधार पर दुमका (नगर) थाना काण्ड संख्या 180/25, धारा 140(2)/3(5) BNS 2023 अन्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, दुमका महोदय के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी महोदय सदर दुमका के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। घटना में संलिप्त पाँच आपराधकर्मियों क्रमशः (01) मानस दास (02) सुबोजीत मण्डल (03) संतोष कुमार मण्डल उर्फ राजा मण्डल (04) नामित कुमार राणा (05) अंशु कुमार उर्फ मक्खी को तकनीकी तौर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं अपराधकर्मियों के गिरफ्त से अपहृत को बरामद किया गया। इन्होंने अपने-अपने दोष स्वीकारोक्ति ब्यान में अपना-अपना दोष स्वीकार किये हैं। अभियुक्तों के द्वारा घटना में प्रयुक्त कार व मोटरसाईकिल तथा फिरौती की माँग करने में उपयोग किया गया मोबाईल को विधिवत रूप से जप्ति सूची तैयार कर जप्त किया गया है।
गिरफ्तार अभियक्तों का नाम-पता :-
(01) मानस दास, उम्र 19 वर्ष, पे०- स्व० राजेश कुमार दास, पता- हिजला रोड, डंगालपाड़ा, पुराना दुमका, थाना- दुमका (नगर), जिला- दुमका।
(02) सुबोजीत मण्डल, उम्र- 25 वर्ष, पे० उज्ज्वल मण्डल, पता- हरनाकुण्डी, कालीमण्डा, थाना- मुफस्सिल, जिला- दुमका। (03) संतोष कुमार मण्डल उर्फ राजा मण्डल, उम्र 27 वर्ष, पे०- किशेर मण्डल, पता- रसिकपुर, सोनुआडंगाल, थाना- दुमका (नगर), जिला- दुमका।
(04) नामित कुमार राणा, उम्र 21 वर्ष, पे०- विष्णु राणा, पता-पुराना दुमका केवटपाड़ा, थाना- दुमका (नगर), जिला- दुमका। (05) अंशु कुमार उर्फ मक्खी, उम्र 19 वर्ष, पे०- सत्यनारायण यादव, पता- बक्सीबाँध, थाना- दुमका (नगर), जिला- दुमका।
जप्त सामान की विवरणी :-
01. फिरौती की माँग करने में प्रयुक्त पाँच (05) मोबाईल को जप्त किया गया।
02. अपहरण की घटना को कारित करने में उपयोग में लाया गया काला रंग का MAGNITE (NISSAN कम्पनी) कार जिसका पंजियन संख्या JH04AC 6950 को जप्त किया गया।
03. अपहरण की घटना को कारित करने में उपयोग में लाया गया होरनेट गाड़ी संख्या JH04S 3551 को जप्त किया गया।
छापामारी में शामिल पलिस पदाधिकारी :-
01. श्री बिजय कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सदर, महोदय दुमका ।
02. श्री जगन्नाथ धान, पु० नि० सह थाना प्रभारी, दुमका (नगर) थाना।
03. श्री अजित कुमार, थाना प्रभारी, जामा थाना।
04. श्री राजीव रंजन-1, पु०अ०नि०, दुमका (नगर) थाना।
05. श्री अनुज कुमार, पु०अ०नि०, दुमका (नगर) थाना।
06. श्री रोहित साव, पु०अ०नि०, दुमका (नगर) थाना।
07. श्री राजीव रंजन-02, पु०अ०नि०, दुमका (नगर) थाना।
08. श्री रोहित साव, पु०अ०नि०, दुमका (नगर) थाना।
09. श्री रविशंकर कुमार, पु०अ०नि०, दुमका (मुफस्सिल) थाना।
10. श्री अशोक मिश्रा, स०अ०नि०, दुमका (नगर) थाना।
11. हव0 प्रकाशचन्द्र मुर्मू दुमका (नगर) थाना।
12. आ0 674 रामचरण मराण्डी, दुमका (नगर) थाना।
13. आ० अमित कुमार, दुमका।

03/10/2025

Durga puja visarjan

02/10/2025

#दुमका में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक महिला नाले के तेज बहाव में बह गई, जिसे स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश शुरू कर दी परंतु महिला को बचाया नहीं जा सका।

24/09/2025

स्थानीय प्रशासन से जब भरोसा टूटा तो ग्रामीणों ने खुद पड़ा बालू लगा ट्रक देख हमारी यह खास रिपोर्ट।

09/09/2025

नेपाल के Gen Z प्रोटेस्ट ने ऐसा हिंसक रुख अपना लिया है कि वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल तक को सड़क पर दौड़ा दिया गया. काठमांडू की सड़कों पर गुस्साई भीड़ ने कुछ नहीं देखा और वित्त मंत्री को पीटकर अपनी भड़ास निकाली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं

Address

Dumka
814101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Update Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share