
12/06/2021
#सीतामढ़ी : जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल सीतामढ़ी द्वारा जमला परसा स्थित बागमती के बाएं तटबंध का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों,माछुआरा आदि से मिलकर तटबंध के संबंध में फीडबैक लिया एवम उपस्थित बागमती प्रमंडल के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने तटबंध की नियमित रूप से निगरानी का भी आदेश दिया,साथ ही बाढ़ की स्थिति में कटाव, रेन कट आदि की संभावनाओ को लेकर उपस्थित अधिकारियों एवम स्थानीय ग्रामीणों से भी विचार विमर्श किया। उन्होंने निरीक्षण संबधित विस्तृत प्रतिवेदन भी जिलाधिकारी को सौपा। उक्त अवसर पर बीडीओ सुप्पी,अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।