06/08/2024
RJD प्रवक्ता का अभी एक वीडियो निगाह के सामने से गुजरा,
निगाह वीडियो के बैकग्राउंड पर गई,
अमूमन हम लोग घर में जब वीडियो बनाते हैं,
तो सबसे बेहतर जगह का चुनाव बैकग्राउंड के लिए करते हैं,
ये शायद प्रियंका भारती के घर की सबसे बेहतर जगह होगी,
जिसके घर की सबसे बेहतर जगह की दीवार पर भी प्लास्टर ना हो, तो बाकी का क्या कहा जाए,
लेकिन तमाम विपरीत हालात के बाद भी प्रियंका ने शिक्षा हासिल की,
और आज हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में Tv डिबेट
में देश विरोधी पार्टियों की खाल खींचती हैं,
वो शानदार प्रवक्ता हैं,
और मुझे लगता है कि में एक नेत्री के तौर पर उनका उज्जवल भविष्य है,
प्रियंका वंचित तबके की मजबूत आवाज साबित होंगीं