Akash kumar- आकाश कुमार

Akash kumar- आकाश कुमार बात विकास की! बात पंचायत की ! बात आवापुर उत्तरी
पंचायत! वार्ड नंबर 06!

27/10/2025

🌅 लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर आप सभी को संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌅 🙏

डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की यह अद्भुत परंपरा हमारे जीवन में भक्ति, आस्था और समर्पण का प्रतीक है।
छठी मइया और सूर्य देव की कृपा से हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उजाला बना रहे। 🌞

बिहार के राजनीति में परिवारवाद का पिटारा लगभग सभी दलों एक समान है। बस राजतंत्र और लोकतंत्र में इतना ही फर्क है कि वहां र...
24/10/2025

बिहार के राजनीति में परिवारवाद का पिटारा लगभग सभी दलों एक समान है। बस राजतंत्र और लोकतंत्र में इतना ही फर्क है कि वहां राजा का बेटा राजा होता था और यहां नेता का बेटा नेता !!
#बिहार_विधानसभा_चुनाव #बिहार

24/10/2025

#बिहार_विधानसभा_चुनाव
पिछले दो चुनाव और जातिय समीकरण को ध्यान में रखते हुए इस बार जिसे भी सुरसंड कि गद्दी चाहिए उसे 80,000/ मतों का आंकड़ा पार करना होगा। इस बार हार और जीत का फासला लगभग 15 से 18 हजार के बीच का होगा।। समीकरण के हिसाब से एक उम्मीदवार को अभी भी 25 से 30 हजार वोटों की और दरकार है जो बहुत ही मुश्किल है उम्मीद है कोई मेहनती उम्मीदवार ही अपना विधायक होगा।।
नोट:- ये मेरा अपना क़्यास है ।।

Janata Dal (United) ने सुरसंड से Nagendra Raut  को अपना उम्मीदवार बनाया है।। मुबारकबाद ❤️❤️
16/10/2025

Janata Dal (United) ने सुरसंड से Nagendra Raut को अपना उम्मीदवार बनाया है।।
मुबारकबाद ❤️❤️

16/10/2025

सुरसंड वालो आप लोग सो सकते हैं R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल फैसला नहीं ले पा रही है। फालतू पोस्ट पर ध्यान न दें उम्मीद है कल रात तक क्लिक हो जाए ।।

16/10/2025

Janata Dal (United) का फैसला यक़ीनन क़बिल-ए-तारीफ है न किसीका की पैरवी काम आई न किसीका का पैसा सब धरा का धरा रह गया। आला कमान ने सुरसंड कि जनता से आवाज़ से आवाज़ मिलने का काम किया क्योंकि दोनों गठबंधन से लगातार क्षेत्रिय की आवाज़ बुलंद हो रही थी ।।
एक ने तो सुन लिया एक सामान्य से वर्कर को टिकट दे कर ये साबित किया है कि पैरवी, शोहरत, दौलत,ओहदा से बढ़ कर भी कुछ है जिसे हम वक्त और सब्र कहते हैं।।
अब देखना ये के राजद अपने ज़मीनी कार्यकर्ता और सुरसंड कि जनता के उम्मीद पर खड़ी उतरती है या नहीं क्योंकि इस खेमे से भी एक ज़मीनी कार्यकर्ता और क्षेत्रिय की मांग है।
R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav

13/10/2025

NDA में सिट बंटवारे का हुआ ऐलान

JDU - 101
BJP - 101
LJP(R)- 29
RLM - 06
HAM - 06

05/10/2025

मनी मेराज को हो गया जेल
ग़ाज़ियाबाद ले जा रही UP पुलिस
अब क्या होगा mani meraj का

26 सुरसंड , विधानसभा क्षेत्र का हुआ सस्पेंस खत्म भाई रोशन होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार।
30/09/2025

26 सुरसंड , विधानसभा क्षेत्र का हुआ सस्पेंस खत्म भाई रोशन होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार।

29/09/2025

विजय तिलक 🇮🇳

आज भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ़ नहीं, बल्कि हर भारतीय का दिल जीत लिया।

तिलक वर्मा और Kuldeep Yadav के जबरदस्त प्रदर्शन ने इस विजय को ऐतिहासिक बना दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का तिलक!🇮🇳🏏  के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 5 विकटों से ऐत...
29/09/2025

भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का तिलक!🇮🇳🏏

के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 5 विकटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई।

हमारे खिलाड़ियों द्वारा आज का शानदार प्रदर्शन देशवासियों को सदैव स्मरणीय रहेगा। समस्त राष्ट्र को आप सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।

आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।

#जनसेवा_का_संकल्प

19/09/2025

🏫 “शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान – यही है असली पहचान”

Address

Dumra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akash kumar- आकाश कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share