Akash kumar- आकाश कुमार

Akash kumar- आकाश कुमार - Love You Ma ��

06/08/2025

बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी का निधन दुःखद। बिहार के अतिरिक्त वे जम्मू-कश्मीर, गोवा एवं मेघालय के भी राज्यपाल रहे थे। उन्होंने राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेवारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था। उनके निधन से देश ने एक बड़े व्यक्तित्व को खो दिया है। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

05/08/2025

टीम इंडिया को दिल से बधाई! 🇮🇳🏏

जिस तरह शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और ये सीरीज़ बराबर की — वो काबिल-ए-तारीफ है।

हर खिलाड़ी ने जज्बा दिखाया, संघर्ष किया और भारतीय क्रिकेट के नए युग की झलक पेश की।

इस संघर्ष, नेतृत्व और जुनून को सलाम! 👏🔥

शुभकामनाएं टीम इंडिया को आने वाले हर मुकाबले के लिए।

04/08/2025

नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा।

वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।

नीतीश कुमार
Cm bihar

30/07/2025

हाल के घटना क्रम में में भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव वाले मामले में मेरे हिसाब से उस सचिव को बर्खास्त कर उसको उसकी मर्यादा याद दिलाने की जरूरत है कि जनप्रतिनिधि का सम्मान कैसे किया जाता है उसको और उसके जैसे अपने आपको भगवान समझने वाले सरकारी कर्मचारी को याद दिलाना जरूरी है, उस पंचायत सचिव का धूर्तपाना और उसके भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक पीड़िता जिसका पति मर गया हो उसको इस घूसखोर पंचायत सचिव की मनमानी से परेशान होकर एक अदने से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए विधायक की पैरवी की जरूरत पड़ गया हो

जूता निकाल के पीटने लायक है यह पंचायत सचिव

25/07/2025

100-100 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछा के गंगा का पानी जब नालंदा , और नवादा जा सकता तो हमारे सीतामढ़ी में स्थित लखनदेई और बागमती का पानी भी घर घर तक क्यों नहीं पहुंचाया जा सकता , क्योंकि आज जो सूखे की स्थिति उतर बिहार की है आने वाले भविष्य में और भी खराब होगी ऐसे में सरकार को मानसून के समय आने वाली पानी को बड़े बड़े जलाशय में और अन्य जल स्त्रोत में भंडार कर लोगों के घरों तक जल की पूर्ति कर जल की समस्या से निजात दिलाते ऐसा करने से न केवल जलापूर्ति होगी बल्कि बाढ़ पर नियंत्रण के साथ साथ भूजल का दोहन भी रुकेगा

25/07/2025

■ अपने शीर्ष नेतृत्व को खुश रखने के लिए बिहार विधानसभा में भाजपा, राजद के सदस्य जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे है !! य़ह कहीं से उचित नहीं है !! नैतिक राजनीत के दृष्टिकोण से वरिष्ठता और अनुशासन का ख्याल रखना अति आवश्यक है !! आप अपने पार्टी (दल) के कार्यकर्ताओं को क्या सीख देंगे ?? यही की दलीय प्रतिशोध में मर्यादा को खत्म करके अपने स्वार्थ की पूर्ति करते रहो !! शर्म कीजिए और युवाओ को अच्छी सीख दीजिए !!

क्या आपको पता “ पंचायत “ वेबसीरीज के मास्टर जी अपने सीतामढ़ी से..??
24/07/2025

क्या आपको पता “ पंचायत “ वेबसीरीज के मास्टर जी अपने सीतामढ़ी से..??

17/07/2025

बिहार के एक करोड़ 68 लाख परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री।
मोदी जी के नेतृत्व में और अंत्योदय के संकल्प को लेकर बिहार की एनडीए सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आदेश पर बिहार के जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री देने का निर्णय लिया है ।
सभी गरीबों के तरफ से माननीय नीतीश कुमार जी को और माननीय नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद ‌।

15/07/2025

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं निर्दोष फंसे नहीं और दोषी बच्चे नहीं मुझे सीतामढ़ी प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है कि वह दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी दो व्यक्ति के विवाद में तीसरा भी लाभ उठा सकता है देवेंद्र भाई कुछ भी हो लेकिन किसी की हत्या नहीं करवा सकते किसी के साथ आप का संबंध है तो सुख में भी रहे और दुख में भी जय हिंद
#देवेंद्रसाहसीतामढ़ी

13/07/2025

सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद शहर के बीचों बीच जमीन व्यवसायि पुटू खाना की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी उनके घर के पास तो क्या अब यह मान लेना चाहिए कि अपराधियों के भय से सीतामढी के व्यापारियों को सीतामढ़ी छोड़ कर किसी अन्य जगह व्यवसाय करना चाहिए



11/07/2025

भगवान शिव की आराधना के पवित्र माह सावन के शुभारम्भ की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा हम सभी पर बनी रहे।

ॐ नमः शिवाय !

10/07/2025

आज बिहार बंदी के दो ही आकर्षण रहे 🥸
एक पप्पू यादव और दूजा कन्हैया 😎😎

दोनों को ही धक्के मार के उतार दिया गया 😆😆

Address

Dumra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akash kumar- आकाश कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share