
09/06/2025
सुकमा, छत्तीसगढ़।
नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आकर कांटा डिवीजन के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे जी शहीद हो गए।
वे रायपुर के निवासी थे और भारत बंद के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा का जायज़ा लेने पैदल गश्त पर निकले थे।
इस ब्लास्ट में SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और TI सोनल ग्वाला भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
शहीद एसपी की खबर मिलते ही उनकी टीम के जवान फूट-फूट कर रो पड़े।
देश ने एक जांबाज़ अफसर खो दिया... उनकी शहादत को कोटि‑कोटि नमन। 🙏