Kranti Times C.G.

Kranti Times C.G. हमेशा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का सम्मान हो!

20/09/2024

Shocking! Tirupati Temple में बन रहे लड्डू में हो रहा था गोमांस की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल, लैब रिपोर्ट में खुलासा

19/09/2024

लोहारीडीह (कवर्धा) मामले में आम आदमी पार्टी ने जांच समिति गठन किया
#छत्तीसगढ़

19/09/2024
19/09/2024

Good News: Petrol और Diesel के दाम कीमतें घटना तय, काउंटडाउन शुरू!

31/08/2024

यूपी में लगातार बलात्कार की घटना घट रही है पर मीडिया जंगल के भेड़िए की खबर २४ घंटा दिखा रहा है

30/08/2024

संसद से ले के सड़क तक
मंदिर से ले के पुल तक
सब टपक रहा है
बीजेपी में भ्रष्टाचार क्या चरम पर है ?

29/08/2024

डिजिटल इंडिया ने के नाम पर इंस्टाग्राम में जो असलीलता परोसा जा रहा है इस प्रतिबंध लगना चाहिए आप लोगो की क्या राय है ?

छत्तीसगढ़ 27 अप्रैल बॉलीवुड के सितारे देव शर्मा पहुंचे छत्तीसगढ़ की धरती पर महोबिया फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ब...
26/04/2024

छत्तीसगढ़ 27 अप्रैल
बॉलीवुड के सितारे देव शर्मा पहुंचे छत्तीसगढ़ की धरती पर महोबिया फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही श्री_रामायण_कथा
इसके प्रोड्यूसर प्रकाश महोबिया एवं संजय बुंदेला जी हैं एक युवा प्रोड्यूसर होने के नाते उन्होंने बॉलीवुड की करीब 120 लोगों की टीम को छत्तीसगढ़ बुलाया और इस फिल्म की शूटिंग 28 तारीख से शुरू करने की घोषणा की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं अभिषेक सिंह जो बॉलीवुड मैं काम कर चुके हैं एवं छत्तीसगढ़ में लगातार कई फिल्में देने के बाद उनकी यह पहली हिंदी पिक्चर फिल्म है इस फिल्म की हीरोइन अंजलि अरोड़ा 28 तारीख को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी साथ ही रजनीश दुग्गल बॉलीवुड के बड़े सितारे वह भी 28 तारीख को पहुंचेंगे इस फिल्म के कैमरामैन कुनाल कदम हैं जो बॉलीवुड के जाने-माने कैमरामैन में से एक हैं
म्यूजिक देव आशीष ने दिया है लिरिक्स जयदेव जोनवाल जी का है श्री रामायण कथा की शूटिंग लगभग 40 दिन छत्तीसगढ़ की वादियों में फिल्माया जाएगा इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनुप के.दस है एवं लाइन प्रोड्यूसर राजू हिरवानी है
#श्री_रामायण_कथा

श्री राम जी की कृपा से आज हनुमान जयंती के दिन महोबिया फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फीचर फिल्म श्र...
23/04/2024

श्री राम जी की कृपा से आज हनुमान जयंती के दिन महोबिया फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फीचर फिल्म श्री रामायण कथा की शूटिंग अप्रैल 28 से छत्तीसगढ़ में शूटिंग शुरू होने वाली है इसी मौके पर आज हनुमान जयंती के दिन फर्स्ट लुक पोस्टर मीडिया से सांझा किया प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश मौर्य एवं संजय बुंदेला जी हैं इस फिल्म की कहानी सचिन सिंह ने लिखी है एवं इस फिल्म का म्यूजिक देवा आशीष जी ने दिया है इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनूप दास है एवं लाइन प्रोड्यूसर राजू विरवानी है इस फिल्म के मुख्य किरदार निभा रहे हैं देव शर्मा जो भगवान राम के किरदार में दिखेंगे अंजलि अरोड़ा सीता के किरदार में दिखेंगे एवं रजनीश दुग्गल रावण के मुख्य किरदार में दिखेंगे फिल्म के ज्यादातर कलाकार छत्तीसगढ़ से हैं कुछ मुख्य कलाकार मुंबई से हैं एवं तकनीकी टीम मुंबई और छत्तीसगढ़ की है अभिषेक सिंह से जब हमारी बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म को करीब 2 साल से वह प्लान कर रहे थे और जब प्रकाश मौर्य जी ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को सुनी तो वह बोले की रामायण तो बहुत बार देखी और सुनी जा चुकी है इसमें ऐसा नया क्या है तब अभिषेक जी ने बताया और उनकी बात से प्रकाश मौर्य जी प्रोड्यूसर सहमत हुए और इस फिल्म को एक अलग तरह के एंगल से पिक्चराइज किया जा रहा है रामायण को रामायण के ही एक मुख्य किरदार के थ्रू मेरिट कराया जा रहा है जो आप सिनेमा घर में जाने के बाद ही समझ पाएंगे और इसकी खूबसूरती भी उसी में है प्रकाश मौर्य जी ने बताया कि जिस प्रकार से स्क्रिप्ट और मुंबई की बेहतरीन वीएफएक्स टीम एवं कैमरामैन कुणाल कदम ने छत्तीसगढ़ मुंबई और अयोध्या के जबरदस्त लोकेशन में प्लान की है आज हनुमान जयंती के दिन फर्स्ट लुक टीजर पोस्ट लॉन्च किया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से जो कि अपने आप में एक अलग तरह का क्रिएशन नजर आ रहा है अभिषेक सिंह डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर प्रकाश मौर्य ने पूरी टीम का धन्यवाद किया और भगवान राम से आशीर्वाद लिया और इस काम को जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ मुंबई और अयोध्या में शूटिंग के बाद अगले साल 2024 में हर एक सिनेमा घर में लगभग 6 भाषाओं में रिलीज करने का संकल्प लिया है
#श्री_रामायण_कथा

https://youtu.be/iS0xgqVRh4E?si=8wFok4QkJPJFpcY2कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर आज मेरी मां कर्मा फिल्म छत्तीसगढ़ के लगभग सभी...
05/04/2024

https://youtu.be/iS0xgqVRh4E?si=8wFok4QkJPJFpcY2
कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर आज मेरी मां कर्मा फिल्म छत्तीसगढ़ के लगभग सभी सिनेमाघर में रिलीज हुई है भक्तगण ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमा घर में जाकर इस फिल्म को देखें और आने वाली पीढ़ी को मां कर्मा की महिमा के बारे में बताएं दिखाएं और समझाएं इससे आने वाले पीढ़ी को प्रेरणा भी मिलेगी और जो एक युवा वर्ग है जो इन सब चीजों से धीरे-धीरे दूर हो रहा है उनका ज्ञान और महिमा का अनुभव होगा मेरी मां कर्मा

Popcorn Films Present "Meri Maa Karma" Releasing in 5th April 2024An Popcorn Films Productionभक्त कर्मा माता के ऊपर बनी साहस और सम्मान की कहानी, पॉपकॉर्न फिल...

Address

NH 6, Nehru Nagar
Durg
490020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kranti Times C.G. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kranti Times C.G.:

Share