
05/09/2025
अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशला-कया ।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
गुरु वह दीपक हैं, जिनसे हर राह रोशन होती है,
आपके चरणों से ही जीवन की सच्ची सीख मिलती है।
शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो विद्यार्थी के सपनों को उड़ान देते हैं।
उनकी सीख हमें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का साहस और प्रेरणा देती है।
गुरु केवल ज्ञान नहीं बाँटते बल्कि अपने आचरण से हमें आदर्श जीवन जीना सिखाते हैं।
भारत के महान दार्शनिक और शिक्षा के प्रतीक "डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन" की जयंती को ही हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।वे न केवल एक आदर्श शिक्षक थे बल्कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी शिक्षा के महत्व को सर्वोपरि मानते रहे।
उनकी स्मृति में यह दिन सभी शिक्षकों के योगदान को समर्पित है।
हिंदी छात्र संघ "दर्पण" की ओर से आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।