News ENB

News ENB Jagtar Smalsar From Ellenabad

16/01/2025

जगजीत सिंह के डलेवाल आमरण अनशन को 52वां दिन हो गया है

खनौरी मोर्चे पर 111 किसानों का जत्था सुखजीत सिंह हरदोझंडे की अगुवाही में आमरण अनशन पर बैठा हुआ है जिसको आज दूसरा दिन हो गया है

*** विधान सभा चुनाव --- सिरसा पुलिस एक्शन मोड पर ******सिरसा पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक कुल करीब...
27/09/2024

*** विधान सभा चुनाव --- सिरसा पुलिस एक्शन मोड पर ******

सिरसा पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक कुल करीब साढे 4 करोड़ रुपए की नगदी, मादक पदार्थ, शराब, हथियार व अन्य सामान जब्त किया।

जब्त की गई संपत्ति में 1 करोड़ 43 लाख 89 हजार रुपए की नगदी तथा 1 करोड़ 5 लाख 82 हजार रुपए के मादक पदार्थ भी शामिल है ।

जगतार समालसर
सिरसा, 27 सितंबर : आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंध किए गए हैं वहीं पर जिला सिरसा पुलिस द्वारा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में चलाए जा रहा अभियान गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। सिरसा पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्य नजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की करीब 40 दिन की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने अब तक कुल करीब 4 करोड 50 लाख 71 हजार 310 रुपए की नगदी , स्वर्ण आभूषण, मादक पदार्थ ,शराब तथा अवैध हथियार जब्त किए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला सिरसा पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से एक्शन मोड पर आ गई है तथा विभिन्न गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है । उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस द्वारा अब तक कुल 1 करोड़ 43 लाख 89 हजार 250 रुपए की नगदी जब्त की गई है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान 1 किलो 470 ग्राम स्वर्ण आभूषण जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपए है भी जब्त किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 28 लाख 72 हजार 950 रुपए कीमत की विभिन्न प्रकार की 17079 लीटर शराब बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने 5 किलो 252 ग्राम अफीम , 120 किलो 748 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त, 863 ग्राम 337 मिलीग्राम हैरोइन बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1करोड 5 लाख 82 हजार 565 रुपए है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा अवैध असलाधारको के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 17 पिस्टल तथा 16 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 11 लाख 63 हजार 200 रुपए आंकी गई है । उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जुआ तथा सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ चलाई गए विशेष अभियान के दौरान सिरसा पुलिस ने इस अवधि पकड़े गए लोगों के कब्जे से 5 लाख 33 हजार 345 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अवधि के दौरान 5 कार तथा 10 मोटरसाइकिल तथा एक ट्रक भी जब्त किया गया हैं, जिनकी कीमत करीब 42 लाख 80 हजार रुपए आंकी की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सिरसा पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है ।वहीं पर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी अपील की है कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के बारे में निसंकोच होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।

21/09/2024

...

https://youtu.be/tbnghc4T70k?si=nBhJCstmQi_0g5il
07/08/2024

https://youtu.be/tbnghc4T70k?si=nBhJCstmQi_0g5il

क्या कुमारी शैलजा देगी नायब सिंह सैनी को टक्कर? poltices # kumari selja congrass bjp vidhan sabha election 2024..

सीबीएसई रिजल्ट ----- दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम रहे भगत पब्लिक स्कूल संतनगर के विद्यार्थी   जिले में प्रथम स्थान हास...
13/05/2024

सीबीएसई रिजल्ट ----- दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम रहे भगत पब्लिक स्कूल संतनगर के विद्यार्थी

जिले में प्रथम स्थान हासिल करना गर्व की बात ----प्रिंसिपल नवप्रीत सिंह भंगू

जगतार समालसर
ऐलनाबाद, 13 मई
आज सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें भगत पब्लिक स्कूल संतनगर के बच्चों का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा। स्कूल के विद्यार्थी सुखमन सिंह पुत्र जसपाल सिंह करीवाला ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ अर्पण कौर पुत्री सुरजीत सिंह गाँव करीवाला ने 96.2 प्रतिशत अंक , अबीर कौर पुत्री नवप्रीत सिंह गाँव संतनगर ने 95.8 प्रतिशत, गगनप्रीत कौर पुत्री आत्मा सिंह भूल्लर गाँव करीवाला ने 94.6 प्रतिशत अंक, मनीष पुत्र सुभाष चंद्र गाँव केहरवाला ने 92.2 प्रतिशत अंक, अमृतपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह गाँव संतनगगर ने 91.6 प्रतिशत अंक, रविन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह गाँव संतनगर ने 91.6 प्रतिशत अंक, आलमपाल सिंह पुत्र रूप सिंह गाँव संतनगर ने 89.8 प्रतिशत अंक व मनीत कौर पुत्री प्रगट सिंह गाँव संतनगर ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर ऐलनाबाद व रानियां खंड का नाम रोशन किया। स्कूल निदेशक नवप्रीत सिंह भंगू ने बताया कि स्कूल के अनेक विद्यार्थीयों ने कई विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए है। आज परीक्षा परिणाम देखने के बाद बच्चे खुशी से झूम उठे। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ डांस करके खुशी प्रकट की । स्कूल के प्रिंसीपल नवप्रीत सिंह भंगु ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बच्चों के साथ खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि जिले में प्रथम स्थान हासिल करना उनके स्कूल के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर स्कूल संचालक हरजिंदर सिंह भंगु , प्रिंसिपल नवप्रीत सिंह भंगु , कर्मजीत कौर व स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ऐलनाबाद के दो नगर पार्षद व दो परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल       नपा चेयरमैन राम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में दिन प्रत...
12/05/2024

ऐलनाबाद के दो नगर पार्षद व दो परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल

नपा चेयरमैन राम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन बढ रहा कांग्रेस का जनाधार

ऐलनाबाद, 12 मई ( जगतार समालसर) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार दिन प्रति दिन जोर पकड़ता जा रहा है। इस दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा भी पार्टी बदलने का रुझान तेज़ हो रहा है। नपा चेयरमैन राम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की युवा टीम शहर में लगातार प्रचार अभियान चला रही है जिसके चलते शहर में कांग्रेस पार्टी का जनाधार लगातार बढता जा रहा है।आज वार्ड नंबर 10 के नगर पार्षद पवन जाजू और वार्ड नंबर 2 की नगर पार्षद कविता सहित शहर के नरेंद्र गिदडा और महेश धानुका परिवार अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर नगर पालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, कांग्रेस नेता सुरिंदर बंसल, अमरपाल सिंह खोसा, नितिन सोमानी, राय सिंह भांभू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कांग्रेस में शामिल हुए इन लोगों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन राम सिंह सोलंकी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐलनाबाद क्षेत्र में लोग अन्य पार्टियां को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के दो पार्षदों के पार्टी में शामिल होने से शहर में कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी।

10/05/2024

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कांग्रेस व आप कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

जगतार समालसर
ऐलनाबाद , 10 मई : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने की खुशी में आज ऐलनाबाद के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय के इंचार्ज धर्मपाल गुप्ता, जयपाल मान, नपा चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, जगदेव सिंह बराड़, सुखविंदर सिंह सामा, हैरिसन विलियम, शिव कुमार पांडिया,जीत सिंह खालसा, राजू रोमाणा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस व आप कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह जमानत बीजेपी के सबसे बड़ी हार के यज्ञ में आहुति डालने का काम करेगी और इंडिया गठबन्धन को और मज़बूती मिलेगी।

******  पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर ******आगामी 13 फरवरी के संभावित दिल्ली कुच को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड ...
10/02/2024

****** पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर ******

आगामी 13 फरवरी के संभावित दिल्ली कुच को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर -- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

*सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*

सिरसा, 10 फरवरी ( जगतार समालसर) आगामी 13 फरवरी को संभावित दिल्ली कुच को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल मांगा गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां सिरसा पहुंच चुकी है, और शीघ्र ही कुछ और अर्ध सैनिक बालों की टुकड़ियों के भी पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को पुरी तरह चौकस रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज जिला की पुलिस लाइन में जाकर जिला पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों को संबोधित किया तथा कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें, तथा कानून तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कानून से खिलवाड़ करेगा या किसी व्यक्ति की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्ता पाई गई तो उसके खिलाफ जहां कानूनी कार्रवाई होगी वहीं पर उसका पासपोर्ट तथा शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल करवाया जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असामाजिक तथा शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ड्रोन कैमरों की सहायता से जिला भर में संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी । उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से आह्वान किया है, कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आम जन पूर्ण सहयोग करें तथा किसी भी सूरत में शरारती व असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा इसके लिए साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया तथा इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

05/02/2024

**** ट्रैक्टर मार्च को लेकर लखविंद्र सिंह औलख ने गांवों में किया जनसंपर्क ***

राष्ट्रीय नेता जगजीत सिंह डलेवाल, जरनैल सिंह चहल, अभिमन्यु कोहाड़ गांव झोरड़ रोही में किसानों को करेंगे संबोधित

सिरसा , 5 फरवरी ( जगतार समालसर ) 13 फरवरी दिल्ली कूच को लेकर 7 फरवरी को विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जिसके उपलक्ष्य में सोमवार 5 फरवरी को लखविंद्र सिंह औलख की अगुवाई में भारतीय किसान एकता बीकेई की टीम ने सुबह रघुआना ढाणियों सहित गांव रघुआना से जनसंपर्क अभियान शुरू कर गांव आनंदगढ़, रोहिड़ावाली, खयोंवाली, चकेरियां, जलालआना, जगमालवाली, कालांवाली, तख्तमल, तिलोकेवाला, दादू, पक्का, कमाल तथा शाम को गांव कुरूंगावाली में लोगों से मिलकर ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेने का न्यौता दिया। इस दौरान लखविंद्र सिंह औलख ने मांगों को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि 7 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च सुबह 10.30 बजे रोड़ी से चलेगा व फग्गू, रोहन, मलड़ी, भीवां, थिराज होते हुए 12.15 बजे झोरड़ रोही गुरुद्वारा साहिब में पहुंचेगा। वहां राष्ट्रीय नेता जगजीत सिंह डलेवाल, अभिमन्यु कोहाड, जरनैल सिंह चहल किसानों को संबोधित करेंगे और ट्रैक्टर मार्च का हिस्सा बनेंगे। लंगर की व्यवस्था भी झोरड़ रोही गांव में की गई है। यहां से ट्रैक्टर मार्च भादड़ा, सुखचैन, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली, ओढ़ां, चकेरियां, जलालनाआना होते हुए अनाज मंडी कलांवाली में पहुंचेगा। औलख ने आंदोलन की मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार को किसानों की फसलों की खरीद पर एम एस पी गारंटी कानून बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के कर्जे माफ किए जाएं, पिछले दिल्ली आंदोलन दौरान अधूरी रहती मांगें जैसे लखीमपुर खीरी कत्ल कांड का इंसाफ किया जाए, अजय मिश्रा को मंत्री मंडल में से बर्खास्त किया जाए। किसान आंदोलन दौरान शहीदों के परिवारों को मुआवजा देने सहित नौकरी दी जाए, मनरेगा में प्रतिवर्ष 200 दिन रोजगार दिया जाए, मेहनताना 700 प्रतिदिन किया जाए व मनरेगा को खेती व्यवसाय से जोड़ा जाए, नरमे सहित सभी बीजों में सुधार किया जाए आदि मांगों को पूरा किया जाए। इस दौरान लखविंद्र सिंह ने हर गांव में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने ट्रैक्टरों सहित 7 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह भंगू, पिन्दा काहलों, तेजू मेहता, राजू रघुआना, लाभ सिंह, दर्शन सिंह, बाबा जीत सिंह, गुरतेज सिंह, पाल सिंह, भरत गोदारा, अजय श्योराण, मनजीत सिंह, जगदेव सिंह, हरजिंदर सिंह, राजू सिंह, अजय गोदारा किसान शामिल रहे।

*****  जिला पुलिस का सीलिंग प्लान *****सीलिंग प्लान" के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला की पंजाब के साथ लगती स...
05/02/2024

***** जिला पुलिस का सीलिंग प्लान *****

सीलिंग प्लान" के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला की पंजाब के साथ लगती सीमा पर स्थित पुलिस नाकों को चेक किया

सिरसा, 5 फरवरी ( जगतार समालसर) जिला में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारीकी से चेक करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें। मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज सीलिंग प्लान के दौरान जिला की पंजाब सीमा के साथ लगते पुलिस नाकों पर तैनात जवानों को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सदर सिरसा,सिविल लाइन, सिटी सिरसा तथा रोड़ी थाना क्षेत्रों में जाकर पुलिस कर्मचारियों की कार्य कार्य प्रणाली को जाना तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए कि पुलिस नाकों के अलावा साथ लगती पंजाब सीमा तथा संदिग्ध मार्गों पर भी पुलिस गस्त बढ़ाएं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज सदर थाना सिरसा तथा रोड़ी थाना क्षेत्र की पंजाब के साथ लगते सीमा पर स्थापित पुलिस नाको को चेक किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली को जांचा तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने नाको पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान कड़ी सावधानी व सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पंजाब सीमा के साथ लगते नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नाके पर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की बारीकी से चेक किया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंजाब सीमा के साथ लगते नाकों पर पूरी चौकसी बरती जाए तथा संदिग्ध मार्गों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए ।

Address

Ward Number 13, Sirsa Road, Ellenabad
Ellenabad
125102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News ENB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share