Khabar Enb Haryana

Khabar Enb Haryana Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khabar Enb Haryana, Media, huda colony, Ellenabad.

02/01/2024

65 वर्ष की उम्र में 25 वर्ष के दिखने वाले सुरों के बेताज बादशाह शाम शर्मा ...

01/01/2024

पुलिस कार्यप्रणाली से असंतुष्ठ सिरसा के फ़रियादी पहुंचे ऐलनाबाद में ADGP श्री कांत जाघव के पास अपनी फ़रियाद ले कर ।

29/12/2023

आदित्य देवीलाल बने सीओएसएएमबी के चेयरमैन

सिरसा, 29 दिसंबर। बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल को सीओएसएएमबी का राष्ट्रीय चेयरमैन बनाया गया है। चेयरमैन बनाये जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद किया।

आदित्य देवीलाल ने चेयरमैन बनाये जाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहा कि मुझे जो दायित्व मिला उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करूँगा।

गौरतलब है कि आदित्य देवीलाल वर्तमान में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर भी कार्य कर रहे हैं। उनकी कार्य कुशलता को देखते हुये सरकार ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है। सीओएसएएमबी पूरे देश के मार्किटिंग बोर्डों की उपरी संस्था है

21/12/2023
20/12/2023

खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद को हुए जमानती वारंट जारी ।

हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने पुलिस कप्तान सिरसा को वारेंट तामील करवा आयोग के समक्ष पेश होने के दिए निर्देश

ऐलनाबाद 19 दिसम्बर (ब्यूरो ) हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने जन सूचना अधिकारी साधिकार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा आर टी आई एक्ट के तहत आवेदक द्वारा मांगी गई सूचना न देने के आरोप मे कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए व्यक्तिगत रूप से चंडीगढ़ उनके कार्यालय में पेश होने का आदेश पारित किया था ओर ऐसी तलबी के अनेक बार नोटिस जारी किए । अंतिम नोटिस के मुताबिक खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को 12 दिसम्बर राज्य सूचना आयुक्त माननीय जय सिंह के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया गया लेकिन उक्त अधिकारी ने आयोग के आदेशों की कोई परवाह नही की ओर ऐसे आदेशो की पालना नही की । राज्य सूचना आयुक्त ने आर टी आई एक्ट के सेक्शन 18 (3) में प्रदत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जो कि सिविल प्रोसिजर कोड 1908 में सन्दर्भित है ,के तहत पुलिस कप्तान सिरसा को उक्त अधिकारी के जमानतीय वारंट जारी कर 21 दिसम्बर को उनके कार्यलय में उनके समक्ष पेश होने के आदेश पारित किए है । पुलिस कप्तान सिरसा ने इसकी अनुपालना के लिए थाना प्रभारी ऐलनाबाद को निर्देश दे उक्त अधिकारी को वारेंट तामील करवाने के निर्देश दिए है ।काबिलेगौर है कि सूचना का अधिकार जाग्रति मंच के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र सरदाना ने ऐलनाबाद के खंड विकास अधिकारी से कुछ बिंदुओं पर सूचनाए मांगी और पूछा गया कि जब वर्ष 2019 में हरियाणा के सरपंचो का कार्यकाल खत्म हो गया था और तकरीबन 18 वर्ष तक पंचायत के चुनाव नही हुए थे तो उस समय के दौरान ऐलनाबाद खण्ड के प्रतेयक गांव में कुल कितने विकास कार्य हुए थे और यह विकास कार्य कौन से अधिकारी की देखरेख ने हुए थे, आदि की सम्पूर्ण जानकारी मांगी थी । इसके इलावा एडवोकेट सरदाना ने यह भी पूछा था कि खण्ड विकास कार्यालय में बनाए गए एक मीटिंग हाल पर कितनी सरकारी धन राशि खर्च हुई थी ओर ऐसे अलग से मीटिंग हाल का भवन निर्माण की कौन से अधिकारी ने प्रशाशनिक स्वीकृति दी थी ।
इस प्रकार सरदाना द्वारा मांगी जानकारी खण्ड विकास अधिकरी कार्यालय द्वारा प्रदत्त न करने पर सरदाना ने इसकी एक्ट के अनुसार प्रथम अपीलीय अधिकारी को की । लेकिन परिणाम फिर वही ढाक के तीन पात रहा । उसके बाद सरदाना ने राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया ओर आर टी आई एक्ट 2005 के सेक्शन 19 (3) के तहत द्वितीय अपील की । जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य सूचना आयोग ने आवेदक द्वारा सूचनाएं देने के लिए आदेश पारित किया और अपना पक्ष रखने के लिए चंडीगढ़ अपने कार्यालय में तलब किया लेकिन खण्ड विकास अधिकारी ने राज्य सूचना आयोग के आदेश की भी कोई परवाह नही की जिसके चलते न ही तो आवेदक को किसी प्रकार की पूर्ण सूचनाए प्रदत की गई और न ही आयोग के समक्ष पेश हुए । राज्य सूचना आयोग ने अब सख्ती दिखाते हुए खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ उक्त आदेश पारित कर जमानतीय वारंट के आदेश पारित कर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद को माननीय जय सिंह बिश्नोई सूचना आयुक्त द्वारा अपने कार्यालय में 21 दिसम्बर को अपने चंडीगढ़ कार्यालय में तलब किया है। देखना बाकी है कि उक्त अधिकारी जमानतीय वारंट की भी परवाह कर आयोग के समक्ष पेश होते है फिर या नही इस बात का पता 21 दिसम्बर को ही लगेगा ।

केक काट कर नही बल्कि खण्ड स्तरीय सत्संग करवा  पोती  का मनाया जन्मदिन।    ऐलनाबाद 20 दिसम्बर (सुरेन्द्र सरदाना ) आधुनिकता...
20/12/2023

केक काट कर नही बल्कि खण्ड स्तरीय सत्संग करवा पोती का मनाया जन्मदिन।

ऐलनाबाद 20 दिसम्बर (सुरेन्द्र सरदाना ) आधुनिकता की अंधी दौड़ में आजकल अधिकांश लोग अपने बच्चो का जन्म दिन बड़े बड़े होटलों में पार्टी का आयोजन कर उनका जन्म दिन मनाते है और केक काटते है। लेकिन बुधवार दोपहर को ऐलनाबाद के ही अमरजीत सिंह ने अपनी पोती का जन्म दिन केक काट कर नही बल्कि परमपिता परमात्मा को याद करने के बहाने खण्ड स्तरीय सत्संग का आयोजन कर यह दिन मनाया । अमरजीत सिंह ने अपने निवास स्थान पर उनकी पोती रसमीत कौर के जन्मदिन को लेकर एक सत्संग का आयोजन करवाया जिसमे सैंकड़ो की संख्या में लोगो ने शिरकत की । सत्संग का आगाज भागा वालिया रुहा जो चल सत्संग विच भजन के माध्यम से किया और हाज़िर अनेक कविराजो ने अपनी हाज़री लगाई । इस के इलावा सतगुरु जी प्रेम तेरा वडभागी जीव पावे, बन बैठी प्रधान कुड़े नी तेनु खबर नहीं ,ये नर तन जो मिला है तुझको यह गंवाने के काबिल नहीं है,सत्संग आया करो नाम ध्याया करो भजनों के माध्यम से वातावरण भगति मय हो गया और उपस्तिजनों ने भावविभोर हो भजनों का आनंद लिया । सत्संग की समाप्ति पर ग्रंथ में से पाक पवित्र वचन सुनाए गए ।

फोटो -1:-जन्म दिन मनाने के लिए सत्संग में एकत्रित हुई संगत

छाया :-सुरेन्द्र सरदाना

Address

Huda Colony
Ellenabad

Telephone

+919416258208

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Enb Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Enb Haryana:

Share

Category