News Point

News Point Pls Follow The Page For Supar Fast News

अगर किसी को ऐलनाबाद आना हो तो सोच समझ कर आये किसी के साथ कोई हादसा हो जाये तो प्रशासन की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी  क्यों...
21/07/2025

अगर किसी को ऐलनाबाद आना हो तो सोच समझ कर आये किसी के साथ कोई हादसा हो जाये तो प्रशासन की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी क्यों की प्रशासन अभी सो रहा है या कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है

#विकाश_है_प्रधान_मजा_लो

एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की बड़ी कार्रवाईपुलिस द्वारा युवक से अवैध हथियार बरामद,12 बोर पिस्तौल व 4 कारतूस बरामद, राजस्थान...
20/07/2025

एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की बड़ी कार्रवाई

पुलिस द्वारा युवक से अवैध हथियार बरामद,
12 बोर पिस्तौल व 4 कारतूस बरामद, राजस्थान से हथियार खरीदने का किया खुलासा

जिला सिरसा पुलिस दोबारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक से अवैध हथियार बरामद कर उसे काबू किया है। EASI/HC परमजीत सिंह नं. 640/सिरसा अपनी टीम सहित गश्त के दौरान बिजली बोर्ड के पास पहुंचे तो एक संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। शक के आधार पर उसे काबू कर पूछताछ की गई, तो उसकी पहचान वीर सिंह उर्फ निक्का पुत्र प्रीतम सिंह निवासी वार्ड नं. 4 ऐलनाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी युवक से एक 12 बोर देशी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके बारे में वह कोई लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार व कारतूस तलवाड़ा झील, राजस्थान के एक व्यक्ति से से खरीदे थे।मामले में आरोपी के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में आर्म एक्ट आर्म्स की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग का आगामी अनुसंधान थाना ऐलनाबाद द्वारा किया जा रहा है। प्रबंधक थाना ऐलनाबाद उप नि • प्रगट सिंह ने बतलाया कि आरोपी को कल अदालत मे पेश किया जाएगा व पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी वह गहन पूछताछ की जाएगी ताकि अवैध हथियारों की आपूर्ति से जुड़े नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

*सीआईए पुलिस ऐलनाबाद की बड़ी कार्रवाई *अवैध हथियार, कारतूस,3 लाख 32 हजार रूपये नकदी व फर्जी नंबर प्लेट लगी फॉर्च्यूनर सह...
19/07/2025

*सीआईए पुलिस ऐलनाबाद की बड़ी कार्रवाई *
अवैध हथियार, कारतूस,3 लाख 32 हजार रूपये नकदी व फर्जी नंबर प्लेट लगी फॉर्च्यूनर सहित दो आरोपी काबू

जिला पुलिस सिरसा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपराध शाखा ऐलनाबाद प्रभारी निरीक्षक धर्मबीर सिंह के निर्देशानुसार ASI सुखदीप सिंह के नेतृत्व में गांव नाईवाला क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान दो आरोपियों – देवेंद्र सिंह उर्फ हीरा पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी नाईवाला तथा राधा कृष्ण उर्फ राधे पुत्र ओमप्रकाश निवासी दूढियावाली, जिला सिरसा – को अवैध हथियार, कारतूस, भारी नकदी तथा फर्जी नंबर प्लेट लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित काबू किया गया। तलाशी के दौरान देवेंद्र सिंह से एक 32 बोर पिस्टल मय मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जबकि राधा कृष्ण की जेब से 32 बोर की रिवॉल्वर मय 6 जिंदा कारतूस बरामद हुई, जिस पर "MADE IN U.S.A." अंकित था। इसके अतिरिक्त, फॉर्च्यूनर गाड़ी के डैशबोर्ड से 315 बोर के 10 जिंदा कारतूस तथा ₹3,82,000/- रुपये की नकदी (500 व 200 के नोटों में) बरामद हुई। गाड़ी की जांच में पाया गया कि उस पर HR26EQ-4209 नंबर प्लेट लगी थी तथा चेसिस नंबर से छेड़छाड़ की गई थी। बरामद पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, नकदी तथा वाहन को मौके पर विधिवत सील कर जब्त किया गया। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना रानियां में अभियोग नंबर 364 दिनांक 19.07.25 धारा 303(2), 317(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS व आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1)(a), 54 व 59-A के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी अनुसंधान थाना रनिया पुलिस द्वारा किया जा रहा है, प्रबन्धक थाना रानियां नि0 दिनेश कुमार ने बताया आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि अवैध शस्त्र की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जायेगी

18/07/2025

गांव तलवाडा खुर्द के प्रतिनिधि सरपंच के परिवार पर लगे मारपीट के आरोप ऐलनाबाद थाना मे मामला दर्ज

Big  breaking news22 क्विंटल 45 किलो डोडा पोस्त तस्करी मामले में मुख्य आरोपी रामचन्द्र उर्फ रामु बावरी गिरफ्तार – 4 दिन ...
17/07/2025

Big breaking news

22 क्विंटल 45 किलो डोडा पोस्त तस्करी मामले में मुख्य आरोपी रामचन्द्र उर्फ रामु बावरी गिरफ्तार – 4 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर

सीआईए स्टाफ सिरसा की बड़ी सफलता, तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने के लिए गहन पूछताछ जारी

सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है।दिनांक 20 अप्रैल 2025 को थाना डिंग पुलिस ने डिंग रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 22 क्विंटल 45 किलो डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक चालक विकास कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी सतबीर सिहं व जगदीप सिहं सहित पुलिस अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन इस तस्करी रैकेट का मुख्य सरगना रामचन्द्र उर्फ रामु बावरी पुत्र श्योनारायण निवासी हरिपुरा, थाना सांगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) पुलिस की गिरफ्त से दूर था। सी0आई0ए0 प्रभारी उप नि0 प्रेम कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ सिरसा की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सुनियोजित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी रामचन्द्र उर्फ रामु बावरी को राजस्थान से काबू करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को मुकदमा नंबर 108/24, धारा 15C/25/29 NDPS एक्ट थाना डिंग में नामजद किया गया था। पुलिस टीम ने
आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैया कि अब तक की पुछताछ से सामने आया है कि इसके खिलाफ कुल 06 अभियोग जिनमे 04 Commercial Quantity (वाणिज्य मात्रा ) के अभियोग दर्ज है जिसमे 01 अभियोग 10 किलो अफीम का भटिंडा मे दर्ज, एक अभियोग थाना सदर डबवाली मे 5 क्विंटल चुरा पोस्त व 01 अभियोग थाना संगरिया मे 64किलो चुरा पोस्त का दर्ज है । इसके अलावा दो अभियोग medium Quantity के डबवाली मे दर्ज है । उप नि0 प्रेम कुमार ने प्रभारी सीआईए डबवाली के दौरान भी आरोपी रामचन्द्र उर्फ रामु बावरी पुत्र श्योनारायण निवासी हरिपुरा, थाना सांगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) को NDPS केस मे गिरफ्तार किया था । आरोपी रामचन्द्र उर्फ रामु बावरी भटिंडा मे दर्ज10किलो अफीम के मामले मे फरार चल रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान और डोडा पोस्त की सप्लाई चेन का पता लगाया जाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद डोडा पोस्त हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार
छापेमारी कर रही है।

16/07/2025

#इनेलो #सुप्रीमों चौ िंह_चौटाला को #जान से #मारने की मिली #धमकी। #कर्ण_चौटाला के #नंबर पर भेजा #वॉइस_मेसेज,हमारे #काम में #अड़चन ना बनें आप के #पिता वरना #नफे_सिंह_राठी के पास भेज देंगे #कर्ण_चौटाला ने #चंडीगढ़ #सेक्टर_3 #थाना मे कराई #शिकायत दर्ज

सिरसा साइबर क्राइम पुलिस का शातिर साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश चार आरोपी काबूसिरसा साइबर थाना पुलिस ने एक बेहद शातिर स...
16/07/2025

सिरसा साइबर क्राइम पुलिस का शातिर साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश चार आरोपी काबू

सिरसा साइबर थाना पुलिस ने एक बेहद शातिर साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी करते थे और फिर पेमेंट ऐप्स से बड़ी ठगी को अंजाम देते थे। शिकायतकर्ता संतलाल पुत्र उमराव निवासी चकां, थाना रानियां ने शिकायत दी थी कि 15 .05. 2025 को वह नेहरू पार्क, सिरसा में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने आया था, जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया। अगले दिन उसके खाते से ₹40,000, ₹20,000 व ₹1,500 की तीन ट्रांजेक्शन कुल 61500/- रुपये कट चुके थे। शिकायत पर साइबर थाना सिरसा
में अभियोग संख्या 51 दिनांक 12.07.2025 धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई। तकनीकी जांच व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी संजीत पुत्र धर्मवीर वासी म.न.6/22 फ्रेंडस इन्कलेव सैक्टर 6 सी ब्लाक सुल्तानपुरी, दिल्ली हाल गाँव साजन कापडो तहसील व थाना नारनौद जिला हिसार,, धर्मबीर पुत्र दल सिंह वासी साजन पाना कापडो, तहसील व थाना नारनौद जिला हिसार, ईश्वर पुत्र भीमा वासी साजन पाना कापडो, तहसील व थाना नारनौद जिला हिसार व दिलबाग पुत्र रणधीर, साजन पाना कापडो, तहसील व थाना नारनौद जिला हिसार को गिरफ्तार किये गये है । पूछताछ में मुख्य आरोपी संजीत ने खुलासा किया कि ऐप की सहायता से चोरीशुदा मोबाइल का लॉक तोड़ता और उसमें सेव पेमेंट ऐप्स के पासवर्ड निकाल कर ठगी करता था। पैसे दुसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे। आरोपीयान को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी व पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि साईबर ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। जिला पुलिस सिरसा आमजन से अपील करती है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें व मोबाईल चोरी होने की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन
पर दें।

चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय के शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई का पुनर्गठन, प्रो.अशोक कुमार बने प्रधानऐलनाबाद - स्थ...
16/07/2025

चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय के शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई का पुनर्गठन, प्रो.अशोक कुमार बने प्रधान

ऐलनाबाद - स्थानीय राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद में हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता महाविद्यालय के गणित के प्राध्यापक प्रो.दलीप सिंह द्वारा की गई। इस मीटिंग में स्थानीय इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें प्रो.अशोक कुमार को प्रधान, प्रो. सुरेश कुमारी को उपप्रधान, डा. सुगन सिंह को सचिव, प्रो.राजवीर को वित्त सचिव, डा. जोगिन्द्र सिंह को संगठन सचिव तथा मीडिया सलाहकार पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सज्जन कुमार ने नवनियुक्त स्थानीय इकाई को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नवनियुक्त इकाई के प्रधान प्रो. अशोक कुमार ने कहा की प्राध्यापकों के हकों के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।एक प्रध्यापक की गरिमा को बनाकर रखा जाएगा और यह इकाई हमेशा प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेग। इस मौके पर प्रो.दिलीप सिंह, प्रो. कुलजीत कौर,डॉ. सुगन सिंह, श्रीमती सुरेश कुमारी, डॉ. साधा सिंह, डा. जोगिन्द्र सिंह, प्रो. सावन कुमार,प्रो. राजेश, प्रो. अशोक कुमार, प्रो.राजवीर आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

कितना सुंदर मौसम है आपके यहां मौसम कैसा है कमेंट में जरूर बताएं
15/07/2025

कितना सुंदर मौसम है आपके यहां मौसम कैसा है कमेंट में जरूर बताएं

14/07/2025

व्हीकल चोरी गिरोह का पर्दाफाश – दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
सिरसा पुलिस की सतर्कता से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद, संगठित गिरोह का खुलासा

ये ऐलनाबाद है प्रधान या ध्यान से आना नगरपालिका आपके स्वागत मे त्यार खड़ी है 😂😂😂
14/07/2025

ये ऐलनाबाद है प्रधान या ध्यान से आना नगरपालिका आपके स्वागत मे त्यार खड़ी है 😂😂😂

विश्व हिंदू प्रसिद्ध बजरंग दल ने एक आवश्क बैठक का किया आयोजनविश्व हिंदू प्रसिद्ध बजरंग दल की ऐलनाबाद के एक निजी पब्लिक स...
14/07/2025

विश्व हिंदू प्रसिद्ध बजरंग दल ने एक आवश्क बैठक का किया आयोजन

विश्व हिंदू प्रसिद्ध बजरंग दल की ऐलनाबाद के एक निजी पब्लिक स्कूल मैं जिला बैठक रखी गई बाहर से आए हुए विभाग संगठन मंत्री प्रवीण जी कार्तिकेय विभाग संयोजक सुशील जी बागड़ी गौरव जी शर्मा वह ऐलनावाद के पदाधिकारी सदस्य गण ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के दीप प्रचलित पुष्प अर्पण कर 3 घंटे की लगभग मीटिंग 100 के करीब संख्या पहले जो संगठन कार्य कर रहा है उसकी जानकारी आगे हमें क्या करना है उसकी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई कहां गया जाति पाति को छोड़कर हम सब मिलकर रहें क्योंकि हम सब हिंदू हैं हिंदू की कोई जाति नहीं होती एकता में अनेकता है कार्यकर्ताओं के नए दायित्व की घोषणा नरेंद्र जी चावला प्रखंड सह सत्संग प्रमुख ,रमेश जी शर्मा सेवा प्रमुख ,कालूराम जी वर्मा संपर्क प्रमुख ,चिंटू बंसल गौ रक्षा प्रमुख ,श्रीमती रजनी राजपाल दुर्गा वाहिनी संयोजिका, महावीर जी सहारण रनिया प्रखंड अध्यक्ष सभी टीम मिलकर संगठन का विस्तार करेंगे संगठन के लिए काम करेंगे मीडिया प्रभारी देवेंद्र गोयल

Address

Ellenabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Point:

Share