19/07/2025
*सीआईए पुलिस ऐलनाबाद की बड़ी कार्रवाई *
अवैध हथियार, कारतूस,3 लाख 32 हजार रूपये नकदी व फर्जी नंबर प्लेट लगी फॉर्च्यूनर सहित दो आरोपी काबू
जिला पुलिस सिरसा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपराध शाखा ऐलनाबाद प्रभारी निरीक्षक धर्मबीर सिंह के निर्देशानुसार ASI सुखदीप सिंह के नेतृत्व में गांव नाईवाला क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान दो आरोपियों – देवेंद्र सिंह उर्फ हीरा पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी नाईवाला तथा राधा कृष्ण उर्फ राधे पुत्र ओमप्रकाश निवासी दूढियावाली, जिला सिरसा – को अवैध हथियार, कारतूस, भारी नकदी तथा फर्जी नंबर प्लेट लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित काबू किया गया। तलाशी के दौरान देवेंद्र सिंह से एक 32 बोर पिस्टल मय मैगजीन व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जबकि राधा कृष्ण की जेब से 32 बोर की रिवॉल्वर मय 6 जिंदा कारतूस बरामद हुई, जिस पर "MADE IN U.S.A." अंकित था। इसके अतिरिक्त, फॉर्च्यूनर गाड़ी के डैशबोर्ड से 315 बोर के 10 जिंदा कारतूस तथा ₹3,82,000/- रुपये की नकदी (500 व 200 के नोटों में) बरामद हुई। गाड़ी की जांच में पाया गया कि उस पर HR26EQ-4209 नंबर प्लेट लगी थी तथा चेसिस नंबर से छेड़छाड़ की गई थी। बरामद पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, नकदी तथा वाहन को मौके पर विधिवत सील कर जब्त किया गया। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना रानियां में अभियोग नंबर 364 दिनांक 19.07.25 धारा 303(2), 317(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS व आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1)(a), 54 व 59-A के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी अनुसंधान थाना रनिया पुलिस द्वारा किया जा रहा है, प्रबन्धक थाना रानियां नि0 दिनेश कुमार ने बताया आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि अवैध शस्त्र की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जायेगी