28/09/2024
ब्रेकिंग
निधौली कलां
बाढ़ पीड़ित अनशन पर बैठे किसान की दुख सुनने के लिए जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह आल्हा अधिकारियों के साथ पहुंचे रात्रि 8:30 पर अनशन पर बैठे किसानों को उनके घर ले जाकर गांव में जिला अधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने खाना खिलाकर स्माप्त करवाया
अनशन पर बैठे किसानों को 5 दिन मेंबारिश के पानी की समस्या का निराकरण करने के आश्वासन के साथ अनशन समाप्त जिलाधिकारी ने कहा फसल औ घरों को मैं हुआ नुकसान को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाएगा कोई भी किसान का नुकसान नहीं किया जाएगाl