YC News

YC News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from YC News, Media/News Company, Gaganpuri, Etah.

28/09/2024

ब्रेकिंग
निधौली कलां
बाढ़ पीड़ित अनशन पर बैठे किसान की दुख सुनने के लिए जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह आल्हा अधिकारियों के साथ पहुंचे रात्रि 8:30 पर अनशन पर बैठे किसानों को उनके घर ले जाकर गांव में जिला अधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने खाना खिलाकर स्माप्त करवाया
अनशन पर बैठे किसानों को 5 दिन मेंबारिश के पानी की समस्या का निराकरण करने के आश्वासन के साथ अनशन समाप्त जिलाधिकारी ने कहा फसल औ घरों को मैं हुआ नुकसान को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाएगा कोई भी किसान का नुकसान नहीं किया जाएगाl

जय गुरुदेव गुरु पूर्णिमा का दो दिवसीय कार्यक्रम में 20.7.2024  को  प्रभुजी और गुरुदेव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी 21.7.2...
11/07/2024

जय गुरुदेव
गुरु पूर्णिमा का दो दिवसीय कार्यक्रम में 20.7.2024 को प्रभुजी और गुरुदेव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी 21.7.2024 को ॐ श्री योग योगेश्वर प्रभु रामलाल व चंद्र मोहन महाराज का महाभंडारा होगा आरती का आयोजन एवं 21.7.2024 को 56 भोग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसके लिए आप आमंत्रित हैं और अगर कोई गुरु भाई आपके नजदीक है तो उसे भी कार्यक्रम का निमंत्रण अवश्य प्रदान करें आपका योगदान से ही गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम हर वर्ष संभव हो चुका है इसलिए दोनों दिन उपस्थित होकर प्रभु और गुरु के इस कार्यक्रम में आप लोग सहयोग अवश्य बनाए रखें

ओम श्री प्रभु नमः

श्री सिद्ध गुफा योग शिक्षण केंद्र निधौली कला एटा यूपी

11/07/2024

जय गुरुदेव
गुरु पूर्णिमा का दो दिवसीय कार्यक्रम में 20.7.2024 को प्रभुजी और गुरुदेव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी 21.7.2024 को ॐ श्री योग योगेश्वर प्रभु रामलाल व चंद्र मोहन महाराज का महाभंडारा होगा आरती का आयोजन एवं 21.7.2024 को 56 भोग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसके लिए आप आमंत्रित हैं और अगर कोई गुरु भाई आपके नजदीक है तो उसे भी कार्यक्रम का निमंत्रण अवश्य प्रदान करें आपका योगदान से ही गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम हर वर्ष संभव हो चुका है इसलिए दोनों दिन उपस्थित होकर प्रभु और गुरु के इस कार्यक्रम में आप लोग सहयोग अवश्य बनाए रखें

ओम श्री प्रभु नमः

श्री सिद्ध गुफा योग शिक्षण केंद्र
निधौली कला एटा यूपी

प्रभु कृपा वाईसी पब्लिक हा. से. स्कूल निधौली कलां (एटा) यूपी अपने स्वयं के भवन में स्थापित श्री प्रभु धाम मौo मौहरान निध...
05/07/2024

प्रभु कृपा
वाईसी पब्लिक हा. से. स्कूल निधौली कलां (एटा) यूपी अपने स्वयं के भवन में स्थापित श्री प्रभु धाम मौo मौहरान निधौली कलां "ॐ श्री योगेश्वर प्रभु रामलाल व चंद्र मोहन महाराज" की कृपा से संभव हो चुका हैl

प्रभु कृपा वाईसी पब्लिक हा. से. स्कूल अपने स्वयं के भवन में स्थापित श्री प्रभु धाम मौo मौहरान निधौली कलां  "ॐ श्री योगेश...
05/07/2024

प्रभु कृपा
वाईसी पब्लिक हा. से. स्कूल अपने स्वयं के भवन में स्थापित श्री प्रभु धाम मौo मौहरान निधौली कलां "ॐ श्री योगेश्वर प्रभु रामलाल व चंद्र मोहन महाराज" की कृपा से संभव हो चुका हैl

भगवान रामचंद्र जी की जन्म भूमि के लिए कस्बा से प्रथम प्रयास करने वाले महापुरुष हमारे श्री शांति स्वरूप गुप्त जी  को शत-श...
20/01/2024

भगवान रामचंद्र जी की जन्म भूमि के लिए कस्बा से प्रथम प्रयास करने वाले महापुरुष हमारे श्री शांति स्वरूप गुप्त जी को शत-शत नमन तथा 92 वर्षीय रामकृपाल गुप्ता सम्मान पाकर भगवान राम के पुनीत कार्य को पूरा होते हुए आंसू छलके

कर सेवकों का सम्मान समाजसेवी मानवेंद्र सिंह चौहान ब्लॉक समन्वयक द्वारा नगर पंचायत निधौली कलां में कर सेवकों के घर पर पहुंचकर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें खंड बौद्धिक प्रमुख रामकिशन रामू कौशिक सहयोगी रूप में कार्य कियाl

05/12/2023

Weather News: यूपी के 20 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, लखनऊ में बरसे बादल, इन शहरों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मिगजाम' का प्रभाव
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 4.4 डिग्री बढ़कर 30.2 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में उच्चतम तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बहराइच में 32 और गोरखपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 9.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

डग्गेमार बसों के मालिक की व्यवस्थाओं का खुलासा करने वालों संभ्रांत लोगों पर दबाव बना रहे हैं मौजूदा शासन प्रशासन के लिए ...
30/11/2023

डग्गेमार बसों के मालिक की व्यवस्थाओं का खुलासा करने वालों संभ्रांत लोगों पर दबाव बना रहे हैं मौजूदा शासन प्रशासन के लिए डग्गेवार वाहनों की दबंगई

30/11/2023

किसान क्रांति दल लोकसभा की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा :ठाकुर भानु प्रताप सिंह
उ प्र के एटा का जलेसर:–
किसानो की समस्याओं के निराकरण न कर पाने के चलते भाजपा से मोह भंग हो गया है अब भारतीय किसान यूनियन भानू के संगठन से बने किसान क्रांति दल भारत की सभी 543 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी जिनके चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी अपना अपना आवेदन किसान क्रांति दल की वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन आने के उपरांत ही चयन प्रक्रिया प्रारंभ होगी उक्त जानकारी किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने गृह आवास नगला सुखदेव में दी
उन्होंने कहा उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव एवं 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था की भारतीय जनता पार्टी किसानों के दर्द को समझ कर किसान आयोग का गठन करेगी 5 साल व्यतीत होने के बाद भी किसान आयोग का गठन नहीं हो सका और ना ही समस्याओं का निराकरण हुआ अब भाजपा से पूरी तरह से मोह भंग हो गया है चुनावोकी तैयारी चल रही हैं भारतीय किसान यूनियन भानू से वह अन्य राजनीतिक पार्टियों से बाहरी मात्रा में कार्यकर्ता किसान क्रांति दल से जुड़ रहे हैं और चुनावो की तैयारी भी कर रहे हैं पार्टी प्रत्याशी की जांच करा कर ही जिटाऊ प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी किसान क्रांति दल पहली बार चुनावी समर में उतरेगी मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश से दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों का चयन भी हो चुका है सीटों पर तैयारी चल रही है किसान अब किसी भी राजनीतिक पार्टी का गुलाम बनकर नहीं रहेगा किसानों मजदूरों शोषितों की पार्टी अब किसान क्रांति दल के नाम से बन चुकी है और इसी से चुनाव लड़ेगी
प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू योगेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव ऋषभ प्रताप सिंह रामप्रताप सिंह मनजीत प्रताप सिंह सहित अन्य किसान नेता मौजूद थे

25/11/2023

यूपी में 3 दिन बाद कड़ाके की ठंड:

कल से बारिश का पूर्वानुमान, 42 जिलों में 13°C से कम तापमान
~~~~~~~~~
यूपी में 28 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। शुक्रवार को 42 जिलों का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से नीचे आ गया। वहीं, अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग की तरफ से 26 नवंबर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश होने के साथ ही शीतलहर भी शुरू हो सकती है।

*26 और 27 नवंबर को बारिश का अनुमान*

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, 26 और 27 नवंबर को यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यूपी में ठंडी हवाएं आना शुरू हो गई हैं। नवंबर की विदाई और दिसंबर की शुरुआत ठंड के साथ होगी। दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज होगी। वहीं दिसंबर में शीतलहर चलेगी।

22/11/2023
22/11/2023

Address

Gaganpuri
Etah
NIDHAULIKALAN

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YC News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YC News:

Share