Etah Live

Etah Live News Website

 fans Digital Computer Institute
21/04/2025

fans Digital Computer Institute

आज नए साल के अवसर पर DIGITAL COMPUTER INSTITUTE ROBOTICS AND AI शांति नगर एटा पर परम आदरणीय श्री अमित कुमार राय जी CO Ci...
01/01/2025

आज नए साल के अवसर पर DIGITAL COMPUTER INSTITUTE ROBOTICS AND AI शांति नगर एटा पर परम आदरणीय श्री अमित कुमार राय जी CO City ETAH के द्वारा छात्र छात्राओं को दस कंप्यूटर एवं बीस बैग व सर्टिफिकेट वितरित कराए गए जिसमें संस्था संचालक शादाब अब्बास , पत्रकार मोशिन रशीद जी , पत्रकार संजीव गुप्ता जी मौजूद रहे।

दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठा मैं, खिड़की से बाहर देख रहा था। कानों में हेडफोन्स थे, लेकिन मन कहीं ...
18/12/2024

दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठा मैं, खिड़की से बाहर देख रहा था। कानों में हेडफोन्स थे, लेकिन मन कहीं और। मुंबई जाकर परिवार के कहने पर एक "संपन्न लड़की" से मिलने जाना था। पर दिल में बस एक ही नाम था - प्रिया।

प्रिया मेरी कॉलेज की दोस्त थी, तीन साल से हम साथ थे। वो तेज़, समझदार और आत्मनिर्भर थी। लेकिन हमारे रिश्ते को मेरे घरवालों ने कभी स्वीकार नहीं किया। वजह? उसकी जात अलग थी।

ट्रेन तेज़ी से आगे बढ़ रही थी, तभी मेरी नजर सामने बैठे एक कपल पर पड़ी। दोनों की हंसी और बातचीत में एक खास अपनापन था। उनकी उम्र करीब 40-45 साल रही होगी। मैंने खुद को रोक नहीं पाया और पूछ लिया, "आपकी शादी अरेंज थी या लव?"

पुरुष मुस्कुराए, "लव मैरिज। लेकिन आसान नहीं था। हमारे घरवालों ने शुरुआत में मना कर दिया था। समाज और जात का हवाला दिया। पर हम डटे रहे। हमने उन्हें समझाया कि रिश्तों की बुनियाद प्यार और भरोसे पर होनी चाहिए, न कि जात-पात पर। धीरे-धीरे सब ठीक हो गया।"

उनकी पत्नी ने आगे कहा, "आज 20 साल हो गए हैं। हमारे बच्चों को हमने यही सिखाया है कि अपने पार्टनर का चयन दिल से करें, समाज से नहीं।"

उनकी बातें सुनकर मुझे हिम्मत मिली। मैंने उसी वक्त फैसला कर लिया कि अब परिवार को प्रिया के बारे में बताना है। प्यार को जात-पात के दायरे में बांधना गलत है।

जब हम अपने जीवन के फैसले खुद ले सकते हैं, तो प्यार का फैसला भी हमारा ही होना चाहिए।
"प्यार की ताकत जात से बड़ी होती है, बस हिम्मत की जरूरत है।"

गौर से देखो, क्या दिख रहा है, कमेंट में बताओ
05/10/2024

गौर से देखो, क्या दिख रहा है, कमेंट में बताओ

02/07/2024

हाथरस सतसंग में हुआ
बेहद दर्दनाक हादसा
भगदड़ में लगभग 90 लोगो की गई जान
बहुत ही दुखद

फ्री कंप्यूटर वितरित समारोह दिनांक 24/06/24 को रजीव गांधी यूथ कंप्यूटर साक्षरता मिशन डिजिटल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट शान्ति ...
25/06/2024

फ्री कंप्यूटर वितरित समारोह
दिनांक 24/06/24 को रजीव गांधी यूथ कंप्यूटर साक्षरता मिशन
डिजिटल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट शान्ति नगर एटा पर छात्र छात्राओं को सेंटर संचालक शादाब अब्बास ने द देशभक्त फाउंडेशन के द्धारा 15 छात्र छात्राओं को फ्री कंप्यूटर वितरीत किए गए जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे साथ ही सेंटर स्टाफ गोपाल, मुस्कान, हिमांशु, अजय, लालू, सोनी, भी मौजूद रहे
कंप्यूटर वितरीत किए जाने वाले छात्र छात्राएं
प्रवेंद्र,खुशी, मनीष, दीपक, सचिन, मोहन, प्रांशु, हर्षिता, विक्रम, राम किशोर, विशेष, प्रांशु कुमार, तीव्र कुमार, शशिकांत, को कम्प्यूटर वितरीत किए।

शादाब अब्बास
प्रबंधक सचिव
द देशभक्त फाउंडेशन
संचालक
राजीव गांधी यूथ कंप्यूटर साक्षरता मिशन
डिजिटल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट
शान्ति नगर एटा

07/05/2024

Hello Etah
क्या चल रहा है?

कंप्यूटर कोर्स करें और पाएं New Computer Free वो भी पूरे 6 महीने Warranty के साथ और CCC Free साथ ही एक bag 🛍️ free I'd c...
02/05/2024

कंप्यूटर कोर्स करें और पाएं New Computer Free वो भी पूरे 6 महीने Warranty के साथ और CCC Free साथ ही एक bag 🛍️ free I'd card 🪪 free आज ही register करें
Call 9897477725 ,8477823277

18/04/2024

क्या है इस चुनाव में Etah का मूड।

इस बार किसकी चुन रहा है एटा, कमेंट में बताइए।

अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ.....Stay Tuned
12/04/2024

अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ.....

Stay Tuned

Address

Marahara Gate
Etah
207001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Etah Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share