SHINE NEWS

SHINE NEWS Thanks for showing interest in our NEWS Bulletins. Please Like & Share our Page for more updated new NEWS

28/10/2025

कासगंज थाना सहावर पुलिस द्वारा चार दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या की घटना में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद,

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में 46 IAS अफ़सरों के किए गए तबादले !!
28/10/2025

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में 46 IAS अफ़सरों के किए गए तबादले !!

27/10/2025

कासगंज - सहावर थाना के मोहल्ला झंडा मे प्रेमी की हत्या से ह्ड़कंप,

प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को बुलाकर की प्रेमी की निर्मम हत्या,

प्रेमी की चाकूओ से गोदनें के बाद तड़पा-तड़पाकर की हत्या,

मृतक युवक के शरीर पर कई चाकुओं के निशान भी बताये जा रहें है,

प्रेमिका - प्रेमी को लेकर पहुंची अस्पताल मे तब तक प्रेमी तोड़ चूका था दम,

प्रेमिका का रो रो कर बुरा हाल,

27/10/2025

फिरोजाबाद - थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 566/25 में वांछित अभियुक्त कन्हैया को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस व चोरी / लूट की मोटर साइकिल बरामदगी सहित गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने क्या कहा सुनिए

26/10/2025

कासगंज - सहावर थाना के मोहल्ला झंडा मे प्रेमी की हत्या से ह्ड़कंप,

प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को बुलाकर की प्रेमी की निर्मम हत्या,

प्रेमी की चाकूओ से गोदनें के बाद तड़पा-तड़पाकर की हत्या,

मृतक युवक के शरीर पर कई चाकुओं के निशान भी बताये जा रहें है,

प्रेमिका - प्रेमी को लेकर पहुंची अस्पताल मे तब तक प्रेमी तोड़ चूका था दम,

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जाँच पड़ताल जारी,

25/10/2025

कासगंज-थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 23.10.2025 की शाम को थाना क्षेत्रान्तर्गत लहरा रोड पर गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में वांछित 04 अभि0 गण को किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी रायफल, 01 मैग्जीन 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित, 05 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 03 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद

विवरण दि0 23.10.2025 की शाम को थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत लहरा रोड़ पर गाड़ी पार्किग को लेकर हुये विवाद में हुयी मारपीर व फाइरिग की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा मनोज कुमार पुत्र राजपाल सिंह नि0 मौ0 रामसिंहपुरा कस्वा व थाना सोरों जनपद कासगंज की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सोरों मु0अ0सं0 560/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस बनाम मुकीश अहमद आदि 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया व एक अन्य अभियोग मु0अ0सं0 559/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/125/352 बीएनएस व धारा 7 सीएलए पंजीकृत कर विवेचना की गयी,

कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा,

मुकदमा उपरोक्त में वांछित 04 अभि0गण (1) नाजिम पुत्र रियाज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज (2) शहनाज पुत्र सिराज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज (3) मुकीश अहमद पुत्र मौहम्मद रियाज नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज (4) सादाब पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी रायफल, 01 मैग्जीन 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित, 05 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 03 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किये हैं,

गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 560/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस में धारा 3/25/27/30 आयुध अधि0 की वृद्धि कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ,

गिरफ्तार अभि0गण का विवरण

(1) नाजिम पुत्र रियाज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
(2) शहनाज पुत्र सिराज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
(3) मुकीश अहमद पुत्र मौहम्मद रियाज नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
(4) सादाब पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज

आपराधिक इतिहास-
मुकीश अहमद,
(1) मु0अ0सं0 56/16 धारा 419/420 भादवि व 18(सी),18(ए), 27,28 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधि0 थाना सोरों कासगंज
(2) मु0अ0सं0 559/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/125/352 बीएनएस व धारा 7 सीएलए थाना सोरों जनपद कासगंज
(3) मु0अ0सं0 560/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज ।

बरामदगी
• 01 लाइसेंसी रायफल,
• 01 मैग्जीन 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित,
• 05 खोखा कारतूस 315 बोर,
• 01 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर,
• 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर
• 03 खोखा कारतूस 32 बोर

पुलिस टीम
•जगदीश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम,

25/10/2025

SAHARANPUR POLICE CRACKDOWN

सहारनपुर-थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड़ गौकशी के मुकदमें में वांछित 01 गौकश/अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर , 01 खोखा/ 03 जिंदा कारतूस .315 बोर एंव घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद,

दिल्ली - उपराष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
25/10/2025

दिल्ली - उपराष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

दिल्ली - पीएम Narendra Modi से सीएम योगी MYogiAdityanath ने की शिष्टाचार मुलाक़ात,
25/10/2025

दिल्ली - पीएम Narendra Modi से सीएम योगी MYogiAdityanath ने की शिष्टाचार मुलाक़ात,

दिल्ली - राष्ट्रपति से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथराष्ट्रपति भवन मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सीएम योगी नें की म...
25/10/2025

दिल्ली - राष्ट्रपति से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

राष्ट्रपति भवन मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सीएम योगी नें की मुलाकात की!

लखनऊ - उत्तर प्रदेश शासन नें अलग अलग नियुक्ति की, आदेश जारी!
25/10/2025

लखनऊ - उत्तर प्रदेश शासन नें अलग अलग नियुक्ति की, आदेश जारी!

मुंबई - बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का किडनी की वीमारी के चलते हुआ निधन,सतीश शाह 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है!
25/10/2025

मुंबई - बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का किडनी की वीमारी के चलते हुआ निधन,

सतीश शाह 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है!

Address

Etah

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 12am - 11:58am

Telephone

+919457617776

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHINE NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHINE NEWS:

Share