SHINE NEWS

SHINE NEWS Thanks for showing interest in our NEWS Bulletins. Please Like & Share our Page for more updated new NEWS

04/09/2025

कासगंज थाना सिकन्दरपुर वैश्य, पटियाली,एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही, हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभि0गण घटना के अन्दर 12 घंटे पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार,

अभियुक्त के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद,

थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवाबगंज नगरिया में दो पक्षों के मध्य पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में हाथापाई के बाद धारधार हथियार से किया गया था प्रहार,

घटना का संक्षिप्त विवरण अवगत कराना है कि दिनांक 03.09.2025 को थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवाबगंज नगरिया के बाजार में राजकुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने

गांव के ही इरशाद पुत्र कबीर से उधार दिये रुपये मांगे तो इरशाद उपरोक्त राजकुमार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा,

राजकुमार द्वारा विरोध करने पर इरशाद के भाई असलम व शमशुल भी मौके पर आ गये और राजकुमार व उसके दोस्त टिंकू पुत्र नाथूराम के साथ मारपीट करते हुए,

धारधार हथियार से प्रहार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया राजकुमार उपरोक्त की उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई,

घटना के सम्बन्ध में मृतक राजकुमार के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा,

मु0अ0सं0 241/25 धारा 103(1)/352/115(2) बीएनएस बनाम इरशाद आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया,

कासगंज-पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा उपरोक्त में,

वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया,

गठित पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्राप्त इनपुट के आधार पर पटियाली से,

उस्मानपुर जाने वाले रास्ते पर बूढी गंगा पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई,

तो अभि0गण द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ग्राम उस्मानपुर के जंगल की तरफ भागने लगें,

पुलिस टीम द्वारा अभि0गण का पीछा करते हुए उनके द्वारा की गई फायरिंग से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई,

जिसमें उपरोक्त घटना में वांछित 02 अभि0गण 1. असलम 2. शमशुल उर्फ शुल्ला पुत्रगण कबीर निवासी ग्राम नवाबगंज नगरिया थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज पैर में गोली लगने से घायल हो गये,

पुलिस टीम द्वारा दोनों अभि0गण को घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया है,

अभि0गण के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है अभि0गण की जीवन रक्षा के दृष्टिगत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है,

अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,

घायल/गिरफ्तार अभि0गण का विवरण,
1. असलम पुत्र कबीर निवासी ग्राम नवाबगंज नगरिया थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
2. शमशुल उर्फ शुल्ला पुत्र कबीर निवासी उपरोक्त,

बरामदगी,
• 02 अवैध तमंचे,04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास अभि0 असलम उपरोक्त
1. मु0अ0सं0- 190/2025 धारा 115(2)/125/190/191(2)/351(3)/352 बीएनएस थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
2. मु0अ0सं0- 241/25 धारा- 103(1)/352/115 (2) बीएनएस थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज,

आपराधिक इतिहास अभि0 शमशुल उर्फ शुल्ला उपरोक्त,
1. मु0अ0सं0- 190/2025 धारा 115(2)/125/190/191(2)/351(3)/352 बीएनएस,

थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
2. मु0अ0सं0- 241/25 धारा- 103(1)/352/115 (2) बीएनएस थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज,

पुलिस टीम,
• चंचल सिरोही,थानाध्यक्ष थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज मय पुलिस टीम,

•लोकेश भाटी,प्रभारी निरीक्षक थाना पटियाली जनपद कासगंज मय पुलिस टीम,

•प्रेमपाल सिंह,प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस जनपद कासगंज मय टीम,

• चंचल कुमार, प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम,

03/09/2025

दिल्ली - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
GST में अब सिर्फ 2 स्लैब होंगे- 5% और 18%
12% और 28% का स्लैब खत्म किये गए,
लग्जरी कारें और तंबाकू उत्पादों समेत अन्य पर किया गया 40% GST,

छेना,पनीर,पाउडर दूध पर शून्य GST,जूते, चप्पल और कपड़े सस्ते होंगे,हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस GST फ्री,घोषणाएं देश भर मे 22 सितंबर से होंगी लागू,

इस बदलाव से दैनिक उपयोग की कई जरूरी चीजें सस्ती हो होंगी,
मक्खन, जूस, सूखे मेवे, दूध,पीने का पानी, नमकीन, जूते, कपड़े, दवाइयां, मेडिकल इक्विपमेंट, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, सीमेंट, पेंट, टाइल्स, बिस्कुट, मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, बाइक और कार आदि।
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने लग्जरी और हानिकारक चीजों पर 40% टैक्स लगाने का बड़ा फैसला भी किया,तंबाकू,सिगरेट,शराब,ऑनलाइन गेम,सॉफ्ट ड्रिंक, लग्ज़री कारें

03/09/2025

कासगंज-सिकंदरपुर वैश्य थाना के गांव नवावगंज नगरिया मे युवक की हत्या,

पैसे को लेकर लेनदेन दो पक्षो मे हुआ विवाद,

विवाद मे एक पक्ष ने दूसरे एक युवक के साथ की मारपीट व धारदार हथियार से की हत्या

दूसरे घायल का अस्पताल मे चल रहा इलाज-SP कासगंज

SP कासगंज अंकिता शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची,

आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों को किया गया रवाना-SP कासगंज

दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 26 जजों की नियुक्ति की सिफारिश की,26 मे से 14 न्यायिक अधिकारी ब...
02/09/2025

दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में 26 जजों की नियुक्ति की सिफारिश की,26 मे से 14 न्यायिक अधिकारी बाकी 12 अधिवक्ता हैं शामिल,अनुमोदित नामों की सूची जारी की,

लखनऊ- UP में 2 PPS अफसरों के किये गए तबादले,
02/09/2025

लखनऊ- UP में 2 PPS अफसरों के किये गए तबादले,

नई दिल्ली- IRS अफसरों को CBI में दी गईं तैनाती
02/09/2025

नई दिल्ली- IRS अफसरों को CBI में दी गईं तैनाती

02/09/2025

एटा-नगरी विद्युत वितरण खंड पर किया गया प्रेस वार्ता का आयोजन,

आने वाले 6 महीने में 100% परसेंट स्मार्ट मीटर होंगे प्रीपेड मीटर,

प्रेस वार्ता आयोजन में स्मार्ट मीटर के संबंध में,

सुनिए क्या कहा अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र ने,

दिल्ली - प्रधानमंत्री   ने एक्स  पर किया पोस्ट, लिखाग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल-PM12:30 बजे योजना का शुभा...
02/09/2025

दिल्ली - प्रधानमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट, लिखा
ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल-PM
12:30 बजे योजना का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

दिल्ली -UP कैडर के IPS संजय सिंघल ने DG SSB का पदभार ग्रहण किया!
01/09/2025

दिल्ली -UP कैडर के IPS संजय सिंघल ने DG SSB का पदभार ग्रहण किया!

लखनऊ - उत्तर प्रदेश विधान परिषद की समितियों की नियुक्ति!
01/09/2025

लखनऊ - उत्तर प्रदेश विधान परिषद की समितियों की नियुक्ति!

लखनऊ - यूपी मे 13 PCS अफसरों के किये गए तबादले,
01/09/2025

लखनऊ - यूपी मे 13 PCS अफसरों के किये गए तबादले,

लखनऊ-यूपी में 8 IPS अफसरों के किये गए तबादले,
31/08/2025

लखनऊ-यूपी में 8 IPS अफसरों के किये गए तबादले,

Address

Etah

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 12am - 11:58am

Telephone

+919457617776

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHINE NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHINE NEWS:

Share