25/10/2025
कासगंज-थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 23.10.2025 की शाम को थाना क्षेत्रान्तर्गत लहरा रोड पर गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में वांछित 04 अभि0 गण को किया गिरफ्तार,
गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी रायफल, 01 मैग्जीन 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित, 05 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 03 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद
विवरण दि0 23.10.2025 की शाम को थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत लहरा रोड़ पर गाड़ी पार्किग को लेकर हुये विवाद में हुयी मारपीर व फाइरिग की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा मनोज कुमार पुत्र राजपाल सिंह नि0 मौ0 रामसिंहपुरा कस्वा व थाना सोरों जनपद कासगंज की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सोरों मु0अ0सं0 560/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस बनाम मुकीश अहमद आदि 04 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया व एक अन्य अभियोग मु0अ0सं0 559/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/125/352 बीएनएस व धारा 7 सीएलए पंजीकृत कर विवेचना की गयी,
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा,
मुकदमा उपरोक्त में वांछित 04 अभि0गण (1) नाजिम पुत्र रियाज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज (2) शहनाज पुत्र सिराज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज (3) मुकीश अहमद पुत्र मौहम्मद रियाज नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज (4) सादाब पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी रायफल, 01 मैग्जीन 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित, 05 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 03 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किये हैं,
गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 560/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस में धारा 3/25/27/30 आयुध अधि0 की वृद्धि कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ,
गिरफ्तार अभि0गण का विवरण
(1) नाजिम पुत्र रियाज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
(2) शहनाज पुत्र सिराज अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
(3) मुकीश अहमद पुत्र मौहम्मद रियाज नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
(4) सादाब पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम कादरवाडी थाना सोरों जिला कासगंज
आपराधिक इतिहास-
मुकीश अहमद,
(1) मु0अ0सं0 56/16 धारा 419/420 भादवि व 18(सी),18(ए), 27,28 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधि0 थाना सोरों कासगंज
(2) मु0अ0सं0 559/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/125/352 बीएनएस व धारा 7 सीएलए थाना सोरों जनपद कासगंज
(3) मु0अ0सं0 560/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज ।
बरामदगी
• 01 लाइसेंसी रायफल,
• 01 मैग्जीन 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित,
• 05 खोखा कारतूस 315 बोर,
• 01 लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर,
• 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर
• 03 खोखा कारतूस 32 बोर
पुलिस टीम
•जगदीश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम,