04/09/2025
कासगंज थाना सिकन्दरपुर वैश्य, पटियाली,एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही, हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभि0गण घटना के अन्दर 12 घंटे पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार,
अभियुक्त के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद,
थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवाबगंज नगरिया में दो पक्षों के मध्य पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में हाथापाई के बाद धारधार हथियार से किया गया था प्रहार,
घटना का संक्षिप्त विवरण अवगत कराना है कि दिनांक 03.09.2025 को थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवाबगंज नगरिया के बाजार में राजकुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने
गांव के ही इरशाद पुत्र कबीर से उधार दिये रुपये मांगे तो इरशाद उपरोक्त राजकुमार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा,
राजकुमार द्वारा विरोध करने पर इरशाद के भाई असलम व शमशुल भी मौके पर आ गये और राजकुमार व उसके दोस्त टिंकू पुत्र नाथूराम के साथ मारपीट करते हुए,
धारधार हथियार से प्रहार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया राजकुमार उपरोक्त की उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई,
घटना के सम्बन्ध में मृतक राजकुमार के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा,
मु0अ0सं0 241/25 धारा 103(1)/352/115(2) बीएनएस बनाम इरशाद आदि 02 नफर पंजीकृत किया गया,
कासगंज-पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा उपरोक्त में,
वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया,
गठित पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्राप्त इनपुट के आधार पर पटियाली से,
उस्मानपुर जाने वाले रास्ते पर बूढी गंगा पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई,
तो अभि0गण द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ग्राम उस्मानपुर के जंगल की तरफ भागने लगें,
पुलिस टीम द्वारा अभि0गण का पीछा करते हुए उनके द्वारा की गई फायरिंग से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई,
जिसमें उपरोक्त घटना में वांछित 02 अभि0गण 1. असलम 2. शमशुल उर्फ शुल्ला पुत्रगण कबीर निवासी ग्राम नवाबगंज नगरिया थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज पैर में गोली लगने से घायल हो गये,
पुलिस टीम द्वारा दोनों अभि0गण को घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया है,
अभि0गण के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है अभि0गण की जीवन रक्षा के दृष्टिगत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है,
अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,
घायल/गिरफ्तार अभि0गण का विवरण,
1. असलम पुत्र कबीर निवासी ग्राम नवाबगंज नगरिया थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
2. शमशुल उर्फ शुल्ला पुत्र कबीर निवासी उपरोक्त,
बरामदगी,
• 02 अवैध तमंचे,04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास अभि0 असलम उपरोक्त
1. मु0अ0सं0- 190/2025 धारा 115(2)/125/190/191(2)/351(3)/352 बीएनएस थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
2. मु0अ0सं0- 241/25 धारा- 103(1)/352/115 (2) बीएनएस थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज,
आपराधिक इतिहास अभि0 शमशुल उर्फ शुल्ला उपरोक्त,
1. मु0अ0सं0- 190/2025 धारा 115(2)/125/190/191(2)/351(3)/352 बीएनएस,
थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
2. मु0अ0सं0- 241/25 धारा- 103(1)/352/115 (2) बीएनएस थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज,
पुलिस टीम,
• चंचल सिरोही,थानाध्यक्ष थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज मय पुलिस टीम,
•लोकेश भाटी,प्रभारी निरीक्षक थाना पटियाली जनपद कासगंज मय पुलिस टीम,
•प्रेमपाल सिंह,प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस जनपद कासगंज मय टीम,
• चंचल कुमार, प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम,