Pooja vashishth

Pooja vashishth हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.😎

29/12/2024

तुम क्या जानोगे सेटिंग वाले लोगों का दर्द ग़ालिब...
रिन साबुन से ज्यादा सफाई देनी पड़ती है बाबूओं को ll
🤦🤦😆😂😂🫣

29/10/2024

लोग कहते हैं त्योहार फीके हो गए हैं,
लेकिन सच तो यह है कि व्यवहार फीके हो गए हैं।
😊😊

12/10/2024

वो तो अब बदमाशी करनी छोड़ दी मैने
नहीं तो तुम्हारे जैसे कार्टून हम पेन्सिल से बनाकर रबर से मिटा दिया करते थे!!...
😝😝🤣😂😂🙈😂

13/09/2024

इंसान हमेशा तकलीफों में ही कुछ न कुछ सीखता है,
खुशी में तो वो पुराने सबक भी भूल जाता है।
😊😊👍

23/11/2023
21/08/2023

आसान नहीं है अपने ज़ज्बातों का

किसी को एहसास दिला पाना

बड़ा ही मुश्किल काम है

किसी के दिल में उतर जाना 😊😊

14/07/2023

अकेले पन को इतना अकेला बनाया मैंने,,
अपना किस्सा खुद अपने आपको सुनाया मैंने।।
😊👍

26/06/2023

मालुम है की ख्वाब झूठे और ख्वाहिशे अधूरी है।

पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी ज़रूरी है।

23/05/2023

मेरे गुनाहों का हिसाब न लगाना जनाब ,
किताब तुम्हारी भी ज्यादा साफ नही है !!
😊😊👍

05/05/2023

क्यों नहीं महसूस होती उन्हें मेरी तकलीफ ,
जो कहते थे तुम्हें हम बहुत अच्छे से जानते हैं।।
😴😊😊

22/04/2023

वादों की तरह तेरा इश्क़ भी आधा रहा,
मुलाकातें कम रहीं, इंतजार ज्यादा रहा..!
🍁✨👌👌

21/03/2023

हर समस्या के तीन समाधान हैं
इसे स्वीकार करें, या फिर बदलें ,या इसे छोड़ दें।
😊😊

Address

Etawah

Telephone

+917906230542

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pooja vashishth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pooja vashishth:

Videos

Share