Etawah News

Etawah News Etawah News

30/08/2024
जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद के थाना बढ़पुरा एवं थाना पछायगांव क्षेत्रान्तर्गत चम्बल के क...
08/07/2024

जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद के थाना बढ़पुरा एवं थाना पछायगांव क्षेत्रान्तर्गत चम्बल के किनारे बसे ग्राम का निरीक्षण कर ग्रामवासियों को आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

 ांच_अवैध_कॉलोनियों_पर_चली_जेसीबी इटावा जिले में बिना नक्शे पास कराए की जा रही आवासीय प्लाटिंग को पुलिस-प्रशासन की टीम न...
07/07/2024

ांच_अवैध_कॉलोनियों_पर_चली_जेसीबी

इटावा जिले में बिना नक्शे पास कराए की जा रही आवासीय प्लाटिंग को पुलिस-प्रशासन की टीम ने पहुंचकर ढहाया। इकदिल और फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने कुल पांच कॉलोनियों पर जेसीबी चलवाई। इससे अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों में खलबली मच गई।

शहर में धड़ल्ले से बिना नक्शा बनवाए आवासीय प्लाटिंग का काम किया जा रहा है। इसकी शिकायत डीएम अवनीश राय से की गई थी। डीएम के निर्देश पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने एसडीएम विक्रम राघव, सीओ सिटी अमित सिंह की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गुरुवार दोपहर टीम सबसे पहले फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के सुंदरपुर में धर्मेश्वरी आवासीय कॉलोनी में पहुंचे। यरां नक्शे से जुड़े कोई प्रपत्र न दिखा पाने पर अधिकारियों जेसीबी से प्लाटिंग के लिए कराई गई बाउंड्री आदि को तुड़वा दिया।
इसके बाद सुंदरपुर में ही कैंचीधाम सरोजनी हाउसिंग सोसयटी में पहुंचकर भी कार्रवाई की। टीम थोड़ी देर बाद इकदिल थाना क्षेत्र में राम आवासीय कॉलोनी वमनपुर भगवतीपुर बृजधाम आवासीय कॉलोनी कछपुरा, एसबी आवासीय कॉलोनी वमनपुर भगवतीपुर भी पहुंची। यहां पर भी नक्शे से जुड़े कोई प्रपत्र न दिखाए जाने पर सभी जगह जेसीबी से निर्माण तुड़वाया गया।
एसडीएम विक्रम राघव ने बताया कि जिन पांच जगहों पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। उसका कुल क्षेत्रफल लगभग 6.5 हेक्टेयर था। इसकी कीमत लगभग 36 करोड़ रुपये है। इससे करीब एक करेाड़ रुपये की क्षति हुई है। एडीएम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई होती रहेंगी। बिना नियमों का पालन किए जितनी जगह प्लाटिंग हो रही है। उन सभी जगहों पर कार्रवाई होगी।

06/07/2024

Etawah, Etawah : इटावा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के शिवरा गांव में दुल्हन लेकर घर आये दूल्हे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस न.....

06/07/2024

Uttar Pradesh, India : राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, सामने आया वीडियो #हाथरस

जिम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. शुभमन गिल के टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने ...
06/07/2024

जिम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. शुभमन गिल के टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए जिम्बाब्वे को 115 रन पर ही रोक दिया. रन चेज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा सिर्फ 4 गेंदे ही खेल सके और बिना खाता खोले ही चलते बने. डक आउट होने के बाद फैंस अभिषेक शर्मा की तुलना दिग्गज धोनी से करने लगे.

रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा आधुनिक तकनीक से लैस होगी। सुरक्षा का ऐसा खाका खींचा जा रहा है जिससे रामलला के भक्तों को असु...
09/07/2023

रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा आधुनिक तकनीक से लैस होगी। सुरक्षा का ऐसा खाका खींचा जा रहा है जिससे रामलला के भक्तों को असुविधा न हो। रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का नया प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी शासन की ओर से सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक बल) को सौंपी गई थी।

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर की मां शांतिरानी चक्रवर्ती अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका...
09/07/2023

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर की मां शांतिरानी चक्रवर्ती अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका शुक्रवार निधन हो गया है। मिथुन के छोटे बेटे नमोशी ने इस खबर की पुष्टि की। बता दें कि तीन साल पहले एक्टर के पिता बंसत कुमार चक्रवर्ती इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। अब एक्टर के सिर से मां का साया भी उठ गया है।

'तेरे लिए जान भी दे दूंगा': प्रेमी ने किया नदी में कूदने का ड्रामा, प्रेमिका ने दे दिया धक्का
09/07/2023

'तेरे लिए जान भी दे दूंगा': प्रेमी ने किया नदी में कूदने का ड्रामा, प्रेमिका ने दे दिया धक्का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ से चार राज्यों के दौरे की शुरुआत करेंगे। अपने 36 घंटे के दौरे में पीएम मोदी छत्ती...
07/07/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ से चार राज्यों के दौरे की शुरुआत करेंगे। अपने 36 घंटे के दौरे में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में 50 हजार करोड़ की 50 से ज्यादा योजनाओं की शुरुआत करेंगे। आठ जुलाई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल और फिर वहां से राजस्थान के बीकानेर जाएंगे।

Address

Etawah

Opening Hours

Monday 9am - 5am
Tuesday 9am - 5am
Wednesday 9am - 5am
Thursday 9am - 5am
Friday 9am - 5am
Saturday 9am - 5am
Sunday 9am - 5am

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Etawah News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share