Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स

  • Home
  • India
  • Etawah
  • Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स
*शंकर-पार्वती के मांगलिक मिलन को सनातन संस्कृति में विवाह परंपरा का प्रारंभ माना गया*▶️इटावा उमेघा  आई हॉस्पिटल पर डॉo ग...
01/10/2025

*शंकर-पार्वती के मांगलिक मिलन को सनातन संस्कृति में विवाह परंपरा का प्रारंभ माना गया*

▶️इटावा उमेघा आई हॉस्पिटल पर डॉo गौरव दुबे समस्त स्टाफ द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन करवाया

ब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी इटावा
इटावा। शारदीय नवरात्र के पहले दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने श्रद्धाभाव से मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगीं। शहर स्थित सिद्धपीठ कालीबांहन मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। घरों में भी भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और कलश स्थापना करके व्रत रखा।नवरात्र के रोज से ही आराधना अनवरत और उत्साह पूर्ण चलती रही। देवी का यह स्वरूप नारी शक्ति और मातृ शक्ति का सजीव चरित्र है। स्कंदकुमार की माता होने के कारण इनका नाम स्कंदमाता पड़ा। गणेशजी देवी के मानस पुत्र हैं और कार्तिकेयजी गर्भ से उत्पन्न। तारकासुर को वरदान था कि वह शंकरजी के शुक्र से उत्पन्न पुत्र द्वारा ही मृत्यु को प्राप्त हो सकता है। इसी कारण देवी पार्वती का शंकरजी से मंगल परिणय हुआ। इससे कार्तिकेय पैदा हुए और तारकासुर का वध हुआ। शंकर-पार्वती के मांगलिक मिलन को सनातन संस्कृति में विवाह परंपरा का प्रारंभ माना गया। कन्यादान, गर्भ धारण इन सभी की उत्पत्ति शिव और पार्वती प्रसंगोपरांत हुई।पिछले कई दिनों से सनातन धर्मप्रेमी देवी मां की भक्ति में लीन नजर आए। घर से लेकर मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना का दौर चला। भक्तों ने घरों में विधि विधान के साथ कलश स्थापना की। कुछ ने अखंड ज्योति भी जलाई। दिन भर उपवास रखा। साथ ही कई भक्तों ने नौ दिन के उपवास पूरा किया। आज श्रद्धा भाव का अंतिम चरण था जिसके कारण आज अर्द्ध रात्रि से ही शहर स्थित सिद्धपीठ कालीबांह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में विराजमान देवी प्रतिमा के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लगी रहीं। मंदिर परिसर में लगे मेले में भक्तों ने जमकर खरीददारी की। देर रात देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
इटावा उमेघा आई हॉस्पिटल पर डॉo गौरव दुबे समस्त स्टाफ द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन करवाया और भूखे को भोजन करवा कर दान दक्षिणा भी दी,और साई डेंटल क्लीनिक बलराम सिंह चौराहे पर डॉo अतुल चौधरी ने नवरात्रों के पावन पर भंडारे का आयोजन करवाया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी प्राप्त कर अपने को धन्य समझा।

शारदीय नवरात्र के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा ब्यूरो रिपोर्ट- डॉoराहुल तिवारी इटाव...
01/10/2025

शारदीय नवरात्र के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट- डॉoराहुल तिवारी इटावा

इटावा-शारदीय नवरात्र के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने श्रद्धाभाव से मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगीं। शहर स्थित सिद्धपीठ कालीबांह मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। घरों में भी भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और कलश स्थापना करके व्रत रखा।नवरात्र के आज सप्त्में स्वरूप माता की आराधना होगी। देवी का यह स्वरूप नारी शक्ति और मातृ शक्ति का सजीव चरित्र है। स्कंदकुमार की माता होने के कारण इनका नाम स्कंदमाता पड़ा। गणेशजी देवी के मानस पुत्र हैं और कार्तिकेयजी गर्भ से उत्पन्न। तारकासुर को वरदान था कि वह शंकरजी के शुक्र से उत्पन्न पुत्र द्वारा ही मृत्यु को प्राप्त हो सकता है। इसी कारण देवी पार्वती का शंकरजी से मंगल परिणय हुआ। इससे कार्तिकेय पैदा हुए और तारकासुर का वध हुआ। शंकर-पार्वती के मांगलिक मिलन को सनातन संस्कृति में विवाह परंपरा का प्रारंभ माना गया। कन्यादान, गर्भ धारण इन सभी की उत्पत्ति शिव और पार्वती प्रसंगोपरांत हुई।दिन सनातन धर्मप्रेमी देवी मां की भक्ति में लीन नजर आए। घर से लेकर मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना का दौर चला। भक्तों ने घरों में विधि विधान के साथ कलश स्थापना की। कुछ ने अखंड ज्योति भी जलाई। दिन भर उपवास रखा। साथ ही कई भक्तों ने नौ दिन के उपवास की शुरुआत की। अर्द्ध रात्रि से ही शहर स्थित सिद्धपीठ कालीबांह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में विराजमान देवी प्रतिमा के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लगी रहीं। मंदिर परिसर में लगे मेले में भक्तों ने जमकर खरीददारी की। देर रात देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।

24/09/2025

इटावा लायन सफारी में देखने आए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

इटावा- गोमती 12419 ट्रेन का ब्रेक जाम हुआ, ब्रेक जाम होने से उठा धुएं का गुबार, धुंआ देखने के बाद यात्रियों में मची अफरा...
17/09/2025

इटावा- गोमती 12419 ट्रेन का ब्रेक जाम हुआ, ब्रेक जाम होने से उठा धुएं का गुबार, धुंआ देखने के बाद यात्रियों में मची अफरा-तफरी, 18 मिनट तक खड़ी रही गोमती सुपरफास्ट ट्रेन, जांच के बाद ट्रेन की गई रवाना, रेलवे स्टेशन भरथना के अप लाइन का मामला।

इटावा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार बदस्तूर जारीडिप्टी रेंजर पर कातिलाना हमले के मुख्य आरोपी अंशु चौहान पुलिस मुठभेड़ में...
16/09/2025

इटावा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार बदस्तूर जारी

डिप्टी रेंजर पर कातिलाना हमले के मुख्य आरोपी अंशु चौहान पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

हिस्ट्रीशीटर अंशु चौहान समेत दो किए गए गिरफ्तार
अंशु चौहान के खिलाफ हत्या समेत 9 अपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस मुठभेड़ में अंशु चौहान अपने साथी संजय तिवारी के साथ था,दो अवैध हथियार और 2 जिन्दा ओर 2 मुर्दा कारतूस बरामद किए गए बकेवर प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक अपराधी की गोली लगने से बाल बाल बचे अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर चलाई गोली
इटावा जिले के बकेवर इलाके में पुलिस ने की मुठभेड़
11 सितम्बर को इटावा जिले में लवेदी इलाके में डिप्टी वन रेंजर भानु प्रताप सिंह को कतलाना हमला करके घायल करने के मामले में हिस्ट्रीसीटर अंशु चौहान अपने साथियों के साथ में चल रहा था फरार

इटावा में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गयाब्यूरो  रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी इटावा इटाव...
01/09/2025

इटावा में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी इटावा

इटावा-जिला महिला चिकित्सालय इटावा में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया, मा० विधायक इटावा सदर, श्री अरुण कुमार गुप्ता (अन्नू) जिलाध्यक्ष भाजपा, एंव श्रीमती सावित्री कठेरिया पूर्व विधायक भर्थना श्री विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, डा० अनिल कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, डा० पारितोष शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय के साथ-साथ अन्य कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा० विधायक सदर के द्वारा जिला चिकित्सालय इटावा में नवजात कन्याओं के उपयोगार्थ बेबी किट व धात्रिओं के लिये ड्राई फ्रूट्स व फल वितरित किये गये तथा केक काटकर बच्ची का जन्मदिवस मनाया तथा शुभकामनायें दी गई।कन्या जन्मोत्सव के अवसर उपस्थित बालिकाओं के परिजनों का महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

18वीं वार्षिक यूपीटीबीसीसी-कॉन 2025 का सफल समापन ब्यूरो रिपोर्ट डॉo राहुल तिवारी इटावाइटावा-सैफई उत्तर प्रदेश ट्यूबरक्लो...
31/08/2025

18वीं वार्षिक यूपीटीबीसीसी-कॉन 2025 का सफल समापन
ब्यूरो रिपोर्ट डॉo राहुल तिवारी इटावा

इटावा-सैफई उत्तर प्रदेश ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन 18वीं वार्षिक कांफ्रेंस “यूपीटीबीसीसी-कॉन 2025” का दो दिवसीय आयोजन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। देशभर से आए 300 से अधिक श्वसन रोग एवं टीबी विशेषज्ञों ने इसमें शिरकत की।कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एस.के. कटियार व पद्मश्री प्रो. डॉ. दिगंबर बेहरा ने किया। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन एवं रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह का वीडियो संदेश प्रदर्शित किया गया। कुलपति ने इस आयोजन को “टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए मील का पत्थर” बताते हुए आयोजक,टीम रेस्पिरेटरी विभाग एवं प्रोफेसर डॉ आदेश कुमार के प्रयासों की सराहना की और देशभर से आए विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एस.के. कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको मिलकर टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना है इन छोटे-छोटे प्रयासों के साथ लोग जागरुक बनेंगे, जल्द ही माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना पूरा होगा और हमारा देश टीबी मुक्त होगा।ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रो. डॉ. आदेश कुमार ने कांफ्रेंस में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया व आभार भी व्यक्त किया और बताया कि कॉन्फ्रेंस में"डॉ राजेंद्र प्रसाद ऑरऐशन अवार्ड" देश के प्रतिष्ठित श्वसन रोग विशेषज्ञ पद्मश्री प्रो. डॉ दिगंबर बेहरा,व "डॉ रॉबर्ट कोच ऑरऐशन अवार्ड" प्रो. डॉ. वीके जैन को प्रदान किया गया है। मैं कहना चाहूंगा हम सब भाग्यशाली हैं जिन्हें ऐसे मार्गदर्शकों का निर्देशन समय-समय पर मिलता रहता है।सम्मेलन की प्रमुख झलकियाँ कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यशालाएं, व्याख्यान, सेमिनार और पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए। इसमें टीबी, अस्थमा, फेफड़ों का कैंसर, छाती की सर्जरी, स्लीप मेडिसिन, ब्रोंकोस्कोपी, थोरेकोस्कोपी, फेफड़ा प्रत्यारोपण सहित फेफड़ों की अन्य गंभीर बीमारियों पर चर्चा हुई।इससे छात्रों, शोधकर्ताओं और चिकित्सकों को नवीनतम शोध व उन्नत इलाज प्रबंधन की जानकारी प्राप्त हुई।देशभर के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों की भागीदारी कॉन्फ्रेंस में शामिल प्रमुख वक्ता थे। प्रो.डॉ.एस.के.कटियार,पद्मश्री प्रो. डॉ. दिगंबर बेहरा,प्रो. डॉ. वी.के. जैन,प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद,प्रो. डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी,प्रो. डॉ. सुधीर चौधरी,प्रो. डॉ. संतोष कुमार,प्रो. डॉ. आदेश कुमार,डॉ. टी.पी. सिंह,प्रो. डॉ. आदित्य कुमार गौतम,स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. शैलेंद्र भटनागर,प्रो. डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह तथा अन्य अनेक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रो. डॉ. आदित्य कुमार गौतम, ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह, प्रो. डॉ. पी.के. जैन, को-ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रो. डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ,डॉ. प्रशांत डॉ सोमनाथ, डॉ नम्रता एवं विश्वविद्यालय के अनेक संकाय सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।

इटावा -आज जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत शुक्ला  ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बेयरहाउस का बाहरी ...
28/08/2025

इटावा -आज जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत शुक्ला ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण किया गया। तत्समय जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा जनपद के सैफई, जसवन्तनगर, फ्रेंड्सकालौनी थाने में अपनी सेवाएं देने बाले उपनिरीक्षक संत कुमार कुंतल को फर्रुखाबाद मे...
26/08/2025

इटावा जनपद के सैफई, जसवन्तनगर, फ्रेंड्सकालौनी थाने में अपनी सेवाएं देने बाले उपनिरीक्षक संत कुमार कुंतल को फर्रुखाबाद में सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है।

इटावा-उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई पत्रकारों से वार्ता में कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने विश्वविद्य...
25/08/2025

इटावा-उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई पत्रकारों से वार्ता में कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं की दी जानकारी

ब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी इटावा

आज सैफई-मे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के प्रशासनिक भवन स्थित ई०सी० हॉल में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्र एवं जनपद भर से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े अनेक पत्रकारगण उपस्थित रहे।प्रेस वार्ता के दौरान कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के उपरांत बीते 15 दिनों में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने हाल ही में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से हुई भेंट का विवरण देते हुए बताया कि इस दौरान उन्होंने आगामी 100 दिनों के लिए निर्धारित लक्ष्यों को मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदान किए गए। कुलपति महोदय ने इन लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।उन्होंने विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय अनुसंधान एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। साथ ही, शासन द्वारा विश्वविद्यालय के समीप आवंटित 5 एकड़ भूमि पर डेंटल कॉलेज के विस्तार एवं मल्टी-लेवल वाहन पार्किंग के निर्माण की योजना की जानकारी दी। कुलपति महोदय ने शीघ्र ही एक उन्नत IVF सेंटर की स्थापना किए जाने की भी घोषणा की।इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अगले 6 माह में 500 बेडेड सुपर स्पेशलिटी IPD की शुरुआत कर दी जायेगी और 300 बेडेड स्त्रीरोग अस्पताल को भी जल्द से जल्द शुरू कराने को लेकर प्रयास जारी रहेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में सोलर लाइट स्थापित करने की योजना भी साझा की गई, जिससे विद्युत व्यय में कमी लाई जा सकेगी।स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से कुलपति महोदय ने अस्पताल में दवा वितरण प्रणाली को विकेंद्रीकृत करने की बात कही तथा शीघ्र ही अमृत फार्मेसी एवं जन औषधि केंद्र की स्थापना की घोषणा की। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु एक विशेष काउंटर स्थापित करने की योजना भी प्रस्तुत की गई, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और अन्य रोगियों को सुविधा मिल सके।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में ड्रेनेज प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे लगाने की योजना पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही, कुलपति महोदय ने अपनी महत्त्वाकांक्षी योजना ‘रोगी कल्याण समिति’ की घोषणा की, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय की आय को रोगी कल्याण कोष में समर्पित कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
उन्होंने भविष्य की योजना के तहत विश्वविद्यालय में एक एपेक्स ट्रामा सेंटर स्थापित करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की भी जानकारी दी। यह ट्रामा सेंटर नई दिल्ली एवं लखनऊ जैसे महानगरों की तर्ज पर अत्याधुनिक आपातकालीन सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण जनसंख्या को विशेष लाभ प्राप्त होगा।
प्रेस वार्ता के अंत में कुलपति महोदय ने समस्त पत्रकार बंधुओं का इस संवाद में सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया और विश्वविद्यालय के सकारात्मक विकास में मीडिया की सक्रिय भूमिका हेतु सहयोग की अपील की।

23/08/2025
23/08/2025

इटावा एस एस पी की जनता से अपील

जनपद में कई जगह देर रात्रि उड़ाये जा रहे ड्रोन की खबरें एवं धारदार हथियारों को लेकर मोहल्ले में अज्ञात लोगों की घूमने की खबरों पर एसएसपी इटावा ने जनपद वासियों से की अपील।

👉🏻इटावा के SSP ने आम जनता से अपील की है कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें, यह कोई चोर-डकैतों का रैकेट नहीं है।

यदि रात में इस तरह की कोई भी चीज दिखाई देती है, तो तत्काल 112 पुलिस या स्थानीय पुलिस को सूचना दें। हमारी टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी।

👉🏻SSP ने अफवाह फैलाने वाले लोगों को आगाह करते हुए इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Address

UP
Etawah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स:

Share