Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स

  • Home
  • India
  • Etawah
  • Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स
उत्कृष्ट रहा पंडित रामनरेश एक्सीलेंट इंटर कॉलेज का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणामब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिव...
29/04/2025

उत्कृष्ट रहा पंडित रामनरेश एक्सीलेंट इंटर कॉलेज का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम

ब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी

इटावा-एक्सीलेंट इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में अमन भदौरिया ने 91.66% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कार्तिक भारद्वाज एवं वर्षिता ने 90% एवं 86.5% अंक प्राप्त करके क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।इंटरमीडिएट में पूर्णिमा त्रिपाठी ने 83% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पायल भदौरिया और अनुष्का यादव ने 82.4% तथा 81% अंक प्राप्त करके क्रमशः दूसरा एवं तीसरा अंक प्राप्त किया।। विद्यालय के प्रबंधक राज नारायण शुक्ला जी ने बताया कि हाई स्कूल में 90 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और इंटर मीडियम में भी 97% बच्चे सफल हुए जिसमें अधिकतम विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।विद्यालय परिवार सभी मेधावी छात्रा एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

17/04/2025

📍 इटावा जिले को मिला नया नेतृत्व!
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने आज इटावा की कमान संभाल ली।

🗞️ पहली बार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को साफ़-साफ़ बताया –
🔹 जन समस्याओं का त्वरित समाधान
🔹 विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाना
🔹 शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष ध्यान
🔹 जनभागीदारी और पारदर्शिता के साथ प्रशासनिक कार्य

#जनता_की_आवाज़

बीधूपुरा के नवीन विद्यालय भवन का हुआ भव्य उद्घाटनब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारीउच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपूरा ,ब्लाक बढ...
16/04/2025

बीधूपुरा के नवीन विद्यालय भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी
उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपूरा ,ब्लाक बढ़पुरा में आज उसके नवीन विद्यालय भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया जी माननीय विधायक सदर इटावा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार जी,खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा श्री वीरेंद्र सिंह जी व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री बबुआ ठाकुर उपस्थित रहे ।छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।अतिथियों द्वारा विद्यालय के एक्टिविटी बुक एल्बम का भी विमोचन किया गया |जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी| माननीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान ,डीबीटी योजना, कायाकल्प कार्यक्रम व अन्य जनकल्याण योजनाआओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की विशेष प्रशंसा व सराहना कर भविष्य में विद्यालय परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों को शॉल, शील्ड ,अंग वस्त्र व एक-एक जीवित पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।श्री मनोज कुमार द्वारा सभी अतिथियों, विभिन्न शिक्षक साथियों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन श्रीमती ज्योति वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलदार अली,शीबा नाज,अशोक कुमार,का विशेष सहयोग रहा।

सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रेलवे स्टेशन इटावा में निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन इटावा- निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोज...
13/04/2025

सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रेलवे स्टेशन इटावा में निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन

इटावा- निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्रसिद्ध वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ममता सिंह MBBS MS,DGO के द्वारा किया गया l इस शिविर में करीब 75 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया तथा डॉ ममता सिंह के द्वारा इनका निशुल्क परीक्षण किया गया तथा मुफ्त दवा दी गई। व मुक्त जांच भी की गई l इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का उद्देश्य हमारे समाज में गरीब महिलाएं को स्त्री रोग एवं गर्भावस्था से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सहायता मिल सके और उनको उचित इलाज मिल सके तथा इस शिविर में पंजीकरण कराने पर नॉर्मल डिलीवरी , सिजेरियन, बच्चेदानी व रसौली के ऑपरेशन पर विशेष छूट दी गई है।इस तरह का आयोजन समय-समय पर सुशीला हॉस्पिटल के द्वारा कराया जाता रहा है l सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह के द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन आयोजित किए जाएंगे जिससे कि गरीब जनता को मुफ्त सलाह एवं जांच और दवाइयां मिल सके इसमें बहुत दूर-दूर से मरीज अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए यहां पर आए और उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया l

उप जिलाधिकारी चकरनगर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपुरा के नवीन भवन का किया उद्घाटनब्यूरो रिपोर्ट इटावा बढ़पुरा- उच्च प्र...
12/04/2025

उप जिलाधिकारी चकरनगर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपुरा के नवीन भवन का किया उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट

इटावा बढ़पुरा- उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपूरा ब्लाक बढ़पुरा में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखा गया उपलक्ष्य था उसके नवीन विद्यालय भवन का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी चकरनगर श्री ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी भरथना श्री सर्वेश कठेरिया,व खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा श्री वीरेंद्र सिंह जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय का परिचय दिया गया तथा बताया कि विद्यालय के नवीन भवन निर्माण से विद्यार्थियों की शिक्षा में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा।छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।अतिथियों द्वारा विद्यालय में नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे एनएमएमएस,इंस्पायर अवार्ड तथा विभिन्न गतिविधियों इको क्लब,मेहंदी प्रतियोगिता,रंगोली ,खेलकूद प्रतियोगिता आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस वर्ष कक्षा 8 पास करने वाले सभी बच्चों को विदाई के रूप में यादगार स्मृति चिन्ह दिए गए।अतिथियों द्वारा विद्यालय के एक्टिविटी बुक एल्बम का भी विमोचन किया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा द्वारा अपने उद्बोधन में उच्च प्राथमिक बीधूपुरा में किए जा रहे कार्यों का अनुसरण करने के लिए सभी को प्रेरित किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा कर शिक्षण कार्य के साथ साथ स्कूल चलो अभियान ,डीबीटी योजना, कायाकल्प कार्यक्रम को पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया।मुख्य अतिथि उद्बोधन में उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा शासन की विभिन्न योजनाएं तथा बेसिक शिक्षा के अपने अनुभवों को सभी के बीच साझा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की विशेष प्रशंसा व सराहना कर भविष्य में विद्यालय परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार जी द्वारा सभी अतिथियों को शॉल, शील्ड ,अंग वस्त्र व एक-एक जीवित पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाइट मेंटर,सभी एस आर जी, एआरपी तथा विकासखंड एवं संकुल के शिक्षक साथी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।श्री मनोज कुमार द्वारा सभी अतिथियों, विभिन्न शिक्षक साथियों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन श्रीमती वीनस सेंगर द्वारा किया गया,कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलदार अली,शीबा नाज,ज्योति वर्मा,अनुपम श्रीवास्तव,अशोक कुमार,नौशाद अली का विशेष सहयोग रहा।

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डा हैनीमैन की 270 जयंती मनायी गईइटावा-होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति के जनक डा हैनीमैन की...
10/04/2025

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डा हैनीमैन की 270 जयंती मनायी गई

इटावा-होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति के जनक डा हैनीमैन की 270 वीं जंयती आज जिला होम्योपैथी कार्यालय मेडिकल केयर यूनिट पचराहा इटावा पर जिला होम्योपैथिक ऐसोसिएशन एंव जिला होम्योपैथी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनायी गई,कार्यक्रम का सर्वप्रथम सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया,सदर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिता स्वंय आयुष विभाग के चिकित्सक थे,आज लाखों लोग होम्योपैथी जैसी सस्ती और सुलभ दवाईयों से लाभ ले रहे हैं।हमारी सरकार भी इस विधा को बढ़ावा दे रही है।जिले भर से आये सरकारी एंव प्राईवेट होम्योपैथी चिकित्सकों नें महात्मा हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा न्जली अर्पित की,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला होम्योपैथक चिकित्सा अधिकारी डा.देवा रानी नें महात्मा हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि महामानव हैनीमैन मानवता के पुजारी थे,गरीबों और असाध्य रोगों को ठीक करनें के लिए इस महान चिकित्सा पद्धति की खोज की,मानव समाज उनका सदैव रिणी रहेगा।इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डा के के सक्सेना, व्यापार मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित,डा उषा चन्द्रनी डा.अम्बरीष अग्रवाल, नीमा के अध्यक्ष डा जयकिशन तिवारी,डा आशीष दीक्षित,डा विनय अग्रवाल,डा सुरेश यादव डा.पीयूष वर्मा ,डॉ. राहुल तिवारी आदि ने भी डा हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन डॉ के के निगम व डॉ ऋषि अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर डा.मीरा संजय, डा.चन्द्र शेखर, डा.शशांक शेखर गुप्ता,डा पीयूष अग्रवाल,डा राजेश मिश्रा,डा बीजी यादव, डा राजकुमार सिंह,डा धर्मेन्द्र,डॉ. सावित्री यादव ,डा एस एन दुबे,डा रघुवीर यादव,डा अंकिता दीक्षित,डा प्रीती शुक्ला ,डा उमेश भटेले,डा सरनाम सिंह, राजेश कुमार बाजपेई आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में प्रतिभा सम्मान सम्पन्नब्यूरो रिपोर्ट -डॉ राहुल तिवारी इटावा-आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक जू...
02/04/2025

ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में प्रतिभा सम्मान सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट -डॉ राहुल तिवारी

इटावा-आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल इटावा मे वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर पुरूस्कार एवं बाल वाटिका में विशिष्ट, प्राथमिक में उत्कृष्ट, एवं जूनियर में विंग टॉपर्स को भी पुरूस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ अध्यापक विजेंद्र नारायण त्रिपाठी जी ने माँ सरस्वती पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होने सभी छात्रों को पुरूस्कार वितरित किये तथा विशिष्ट पुरूस्कार प्रदान किये। अपने सम्बोधन में श्री विजेंद्र नारायण त्रिपाठी जी ने छात्रों एवं अभिभावकों को बहुत ही रोचक एवं प्रेरणाप्रद जीवन प्रसंगो को साझा किया अपने सम्बोधन में बोलते हुए श्री विजेंद्र नारायण जी ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में भी रूचि रखते हैं उसी क्षेत्र में पूरी लगन एवं परिश्रम से जुटें, सफलता आपके कदमों में होगी। योगा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राहुल तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए योग के विषय में बताया और कहा अपनी दिनचर्या को बदलकर शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सकता है और छात्रों को विशेष जानकारियां दी । कार्यक्रम मे प्रबंधक राकेश चौधरी, प्रधानाचार्य स्वाति दुबे, अध्यापिका रंजना आर्य ,मधु रानी झा , रेनू ,मोहिनी भदोरिया ,प्रिया सभी अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे । अन्त में प्रधानाचार्य स्वाति दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रेडवुड ग्लोबल स्कूल में प्रतिभा सम्मान सम्पन्नब्यूरो रिपोर्ट -डॉ राहुल तिवारी इटावा-आज रेडवुड ग्लोबल स्कूल इटावा मे वार्...
29/03/2025

रेडवुड ग्लोबल स्कूल में प्रतिभा सम्मान सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट -डॉ राहुल तिवारी

इटावा-आज रेडवुड ग्लोबल स्कूल इटावा मे वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर पुरूस्कार एवं बाल वाटिका में विशिष्ट, प्राथमिक में उत्कृष्ट, एवं जूनियर में विंग टॉपर्स को भी पुरूस्कार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इटावा, एस0 पी0 क्राइम श्री सुबोध गौतम जी ने माँ सरस्वती पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होने सभी छात्रों को पुरूस्कार वितरित किये तथा विशिष्ट पुरूस्कार प्रदान किये। अपने सम्बोधन में श्री गौतम जी ने छात्रों एवं अभिभावकों को बहुत ही रोचक एवं प्रेरणाप्रद जीवन प्रसंगो को साझा किया अपने सम्बोधन में बोलते हुए श्री गौतम जी ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में भी रूचि रखते हैं उसी क्षेत्र में पूरी लगन एवं परिश्रम से जुटें, सफलता आपके कदमों में होगी। इसी अवसर पर इटावा साइबर सेल के प्रतिनिधि श्री बृजेश गोला ने साइबर सुरक्षा जागरूकता पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे विद्यालय ट्रस्टी श्री राजू वर्मा निदेशिका श्रीमती स्वाती वर्मा, प्रबंधक श्री अज्ञात वर्मा एवं प्रधानाचार्य श्री भास्कर शर्मा एवं यश पटेल उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य श्री भास्कर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सफल छात्रों में जूनियर टॉपर में दृष्टि, सब जूनियर टॉपर में अंकिता राजपूत तथा सीनियर टॉपर में अनुष्का यादव रहे।

बाढंपुरा क्षेत्र के छात्रों ने इटावा डाइट पर लहराया परचमब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारीइटावा-जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस...
26/03/2025

बाढंपुरा क्षेत्र के छात्रों ने इटावा डाइट पर लहराया परचम

ब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी
इटावा-जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान इटावा मे दो दिवसीय जनपदीय विज्ञान और गणित प्रदर्शनी मे बढ़पुरा के छात्रो ने परचम लहराया।गणित प्रदर्शनी में कम्पोजिट विद्यालय नगला पीर जी के छात्र विनय कुमार ने अपने मॉडल वृत्त के क्षेत्रफल साथ प्रतिभाग करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । विज्ञान प्रदर्शनी में भी उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपुरा की छात्रा गुड्डी ने अपने मॉडल स्वचालित अग्निशमन यंत्र के साथ प्रतिभाग करके जनपद मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।दोनों विजेता छात्रों को डायट प्राचार्य श्री प्रेमपाल सिंह द्वारा शील्ड ,मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । दोनों विद्यालय के गणित/विज्ञान शिक्षक आभा पुरवार, ज्योति वर्मा और मनोज कुमार उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता को  इटावा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गयाब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी इटावा-बीजेपी संगठन न...
16/03/2025

वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता को इटावा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट डॉ राहुल तिवारी

इटावा-बीजेपी संगठन नें अन्नू गुप्ता पर विश्वास जताते हुए इटावा जिले की कमान सौंपी हैं।अन्नू गुप्ता बीजेपी से लम्बे वक़्त से जुड़े हुए हैं व प्रत्येक चुनाव में जमीनी स्तर पर अपनी भूमिका अदा कर संगठन व भाजपा की जमीन को सींचते रहे हैं।अन्नू गुप्ता बेहद लग्नशील,कर्मठ व ईमानदार स्वभाव के व्यक्ति हैं व वर्तमान में इटावा भाजपा में जिला महामंत्री पद पर सृजित हैं।अब बीजेपी आलाकमान नें संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता को इटावा जिले का जिलाध्यक्ष घोषित किया हैं।अन्नू गुप्ता बेहद शांतिप्रिय व सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं ओर अब अन्नू गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद इटावा बीजेपी को एक नई ऊर्जा मिलेगी।अन्नू गुप्ता को इटावा का भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में दौड़ी ख़ुशी की लहर।

गैस सब्सिडी वितरण में सदर विधायक सरिता भदौरिया। ब्यूरो रिपोर्टमहिलाएं हर मामले में हो रहीं जागरूकइटावा। पहले की अपेक्षा ...
13/03/2025

गैस सब्सिडी वितरण में सदर विधायक सरिता भदौरिया। ब्यूरो रिपोर्ट
महिलाएं हर मामले में हो रहीं जागरूक

इटावा। पहले की अपेक्षा आने वाले समय में महिलाएं हर क्षेत्र में जागरूक सशक्त हो रही हैं। इनकी सहभागिता दिनोंदिन बढ़ रही है। यह बातें सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहीं। बुधवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में उज्ज्वला लाभार्थियों को निशुल्क सिलिंडर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए। डीएम अवनीश राय, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, डीएसओ सीमा त्रिपाठी, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव समेत कई लोग मौजूद रहे।

शिक्षित नारी ही सभ्य समाज की आधार होती है:ज्योति वर्मारिपोर्ट डॉoराहुल तिवारीइटावा/बढपुरा- विकास खण्ड बढ़पुरा के उच्च प्र...
10/03/2025

शिक्षित नारी ही सभ्य समाज की आधार होती है:ज्योति वर्मा
रिपोर्ट डॉoराहुल तिवारी
इटावा/बढपुरा- विकास खण्ड बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपुरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये ।इस अवसर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत बलिकाओ की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चौपाल ओर महिला सशक्तीकरण सम्मान मनाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थाना बढ़पुरा की महिला कांस्टेबल श्रीमती सन्जू व मन्जू ने महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलाये जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानध्यापक मनोज कुमार ने विद्यालय का कार्यभार मीना मंच की पावर ऐंजल ऊषा को सौपकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।शिक्षिका ज्योति वर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शिक्षित नारी ही सभ्य समाज का आधार होती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती रेनू देवी ने की।इस अवसर पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,पंचायत सहायिका व उपस्थित महिलाओं को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

Address

UP
Etawah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Etawah Local News inshorts इटावा लोकल न्यूज़ इनशॉर्ट्स:

Share